अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

ला'नत

धिक्कार, फटकार, भर्त्सना, अभिशाप, शाप

क़हर ढाना

किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी पर कोई आफ़त लाना, ज़ुल्म करना, क़हर तोड़ना

चले न जाए आँगन टेढ़ा

काम में कुशल न होने पर दूसरे पर आरोप मढ़ना

आगे नाथ न पीछे पगा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

साहिर

जादूगर, वह व्यक्ति जो जादू दिखाता हो

कुड़माई

शादी के पूर्व रिश्ता पक्का करने के लिए की जाने वाली रस्म, सगाई, शादी तै करना, रिश्ता करना

नज़र-भर देखना

पूरी तरह से देखना, ध्यान से देखना

ख़्वाजा-ताश

एक स्वामी के दास, जो आपस में ख्वाजःताश कहलाते हैं

"हिंदू धर्म" टैग से संबंधित शब्द

"हिंदू धर्म" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

छूँछा

(हिंदू) हर ख़ाली चीज़; दरिद्र, कंगाल

जनवासा

(हिंदू) वह स्थान जहाँ पर बराती ठहरते या ठहराये जाते हैं

झाँजी

(हिंदू) वो हांडी या आबख़ोरा जिस में सूराख़ कर के ऊपर से रंगीन काग़ज़ चढ़ा कर इस में चिराग़ रोशन कर के लड़कीयां टेसू के दिनों में सर पर लेकर निकलती हैं और मख़सूस गीत गाती और घर घर से आटा या पैसे मांगती हैं

पाँजना

पीतल, लोहा आदि धातुओं के टुकड़ों को जोड़ने के लिए उनमें टाँका लगाना, झालना

अक्रा

जिसकी क़ीमत चढ़ी हुई हो, महँगा, अधिक दाम का, क़ीमती

अगन-कुंड

आग प्रज्वलित करने का गहरा स्थान

अग्नि-पुराण

अठारह पुराणों में से एक जिसने अग्नि और उसके देवता का माहात्म्य वर्णित है।

अग्निहोत्र

हवन की प्रथा जिसमें पवित्र आग का बोग दिया जात है और जिसमें पति की सामने उसकी पत्नी अपनी सतीत्वता की सौगंध लेती है, हिंदू विवाह में अग्नि को साक्षी मान कर हवन करना

अंग-मिलाई

(हिंदू) आरसी मसहफ़ की तरह की एक रस्म जिस में शादी के मौक़ा पर दूल्हा दुल्हन को आईने के सामने खड़ा किया और एक दूसरे को दिखाया जाता है

अगरहार

खेत की उपज का वह भाग जो ब्राह्मण, गुरु आदि के निमित्त पहले ही निकाल दिया जाता है

अगला-जन्म

हिंदुओं के आस्थानुसार पुनर्जन्म

अगली पिछली करनी

(हिंदू) साबिक़ जन्म और मौजूदा जन्म के आमाल

अघोर-पंथी

अघोरपंथ का अनुयायी, अघोरी, औघड़

अच्छी मुहूरत

नक्षत्रों और ग्रहों की गति और चाल के अनुसार मंगलकारी और शुभ समय, शुभ मुहूर्त, शुभ शकुन

अजात

जिसकी कोई जाति न हो

अथर्व-वेद

हिंदुओं के चारों वेदों में से अंतिम या चौथा वेद जिसमें मोहन, उच्चाटन, मारण, जादू-टोने, झाड़-फूंक, ज्योतिष, रोग-निदान आदि के संबंध की बहुत-सी बातें हैं, जिसमें प्रार्थनाएँ और अवलोकन होते हैं

अन्नप्रासन

नोमोलूद बच्चों कोपहिली दफ़ा खाना खिलाने की रस्म जो छुटे महीने होती है, और ख़ैर चटा कर शुरू की जाती है, बोर चटावन, ख़ैर चटाई

अबछर

स्वर्ग की वेश्या, इंद्र की सभा में नाचनेवाली देबागना, परी

अबिद्या

(हिंदू दर्शन) नफ़्स-उल-अमरी के अस्तित्व की अज्ञानता जो पतंजलि के योग शास्त्र के अनुसार मानव दुख और पीड़ा के कारणों में से एक है, बेइल्मी, जहालत

अबीर

अभ्रक का चूर्ण जिसे होली में लोग अपने इष्ट मित्रों के मुख पर मलते हैं, कहीं कहीं इसे भी अबीर कहते हैं, अभ्रक का बुरादा, बुक्का

अमानत

कुछ समय या निश्चित अवधि तक के लिए अपनी वस्तु किसी दूसरे के पास रखना

अर्खा

(हिंदू) देवता पर चढ़ाने के फूल रखने का पियाला

अर्घ

हिंदू उपासना पद्धति के अनुसार वह जल जिसमें फूल,अक्षत, दूब, दूध, दही, सरसों, तिल आदि सामग्री मिलाकर देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है

अर्घा

(हिंदू) नाव जैसा पात्र जिसमें पूजा के दौरान देवताओं पर पानी डाला जाता है

अर्घां

(दे.) अर्घा

अर्ध-कुंभ

छटे साल का मेला जर इलहाबाद में गंगा और जमुना के संगम पर होता है

अर्पण

किसी को आदरपूर्वक कुछ देना या सौंपना, नम्रतापूर्वक भेंट करना

अर्श

वो रक़म या धनराशि जो घायलों या मारे गए लोगों के वारिसों को मुआवज़े के तौर पर दी जाती है, दीयात

अर्श-पर्श होना

(हिंदू) किसी अशुद्ध और अपवित्र चीज़ को छूने से अशुद्ध या अपवित्र हो जाना

अवतार

देवताओं का दुनिया मं बशकल इस्लाह के लिए नुज़ूल या वरूद

अवधी

अंतिम सीमा

अश्नान

स्नान, नहाना, नहाने के धार्मिक अनुष्ठान जो सर्दियों में हिंदू गंगा यमुना आदि पवित्र नदियों में जाकर नहाते हैं, पवित्र स्नान

अश्नान-ध्यान

निर्धारित रूप से नहाने के बाद निर्धारित समय में पूजा और ध्यान करना

अश्वमेध

(संगीत) एक ख़ास तान जिसमें षड्ज स्वर नहीं होता जिसमें षड्ज स्वर को छोड़कर शेष छह स्वर लगते हैं

अस्थी

(हिंदू) मुर्दे की जली हुई राख और हड्डियां जो किसी पवित्र स्थान पर भेजने के लिए जमा की जाएं

असाढ़ी

आषाढ़ माह की पूर्णिमा

आकाश-दिया

(हिंदू) वह दीपक जो कार्तिक में हिंदू लोग कंडील में रहकर एक ऊँचे बाँस के सिरे पर बाँधकर जलाते हैं (उनकी मान्यता है कि ऐसा करने से दूसरा संसार भी प्रकाशमान होता है)

आकाश-बाणी

वह शब्द या वाक्य जो आकाश से देवता लोग बोलें, देववाणी

आकाशवाणी

गगन से सुनाई पड़ने वाली वाणी, वह शब्द या वाक्य जो आकाश से देवता लोग बोलें, देववाणी

आकास-बाणी

वह शब्द या वाक्य जो आकाश से देवता लोग बोलें, देववाणी

आग करना

भड़काना, ग़ुस्सा दिलाना, उत्तेजित करना

आगे डालना

विधवा की सहायता के लिए जितना संभव हो देना

आग बनाना

आग सुलगाना

आगम

प्रवेश

आचमन

पूजा, यज्ञ आदि आरंभ करने से पूर्व शुद्धि के लिए मंत्र पढ़ते हुए जल पीना

आँचल लेना

आदर-सत्कार में अतिथि स्त्री के दुपट्टे का किनारा छूना, आदर के साथ स्वागत करना

आचारी

अच्चारी, अचार मरिया रखने के लिए शीशे या चीनी का बर्तन

आड़

ओट, पर्दा, वो चीज़ जिसके पीछे छुप रहें, रुकावट, बाधा,विघ्न, पीछे, बचने या छुपने के लिए.

आदेस

हिंदू: प्रणाम, नमस्कार, जोगियों के आदाब बजा लाने का ख़ास तरीक़ा

आर्घ

[हिंदू ] चन्दन के पाउडर फूल और सब्ज़ी आदि, जो बुज़ुर्गों की सेवा में दक्षिणा के तौर पर पेश करते हैं

आरती

तश्तरी में निरंजनी,पैसा,सुपाड़ी,अक्षत डालकर मूर्ति या व्यक्ति के सामने चारों ओर घुमाने की रिति, धूप-दीप से पूजा, आरती हिन्दू उपासना की एक विधि, इसमें जलती हुई लौ या इसके समान कुछ खास वस्तुओं से आराध्य के सामाने एक विशेष विधि से घुमाई जाती है

आराधन

पूजा पाट, किसी देवता या देवी की पूजा, आराधना, पूजन, अर्चन

आराधना

इबादत, बंदगी, पूजा, सेवा, उपासना

आसन

बैठने का स्थान, चौकी, तख़्त, फ़र्श, गद्दी, ज़ीन, काठी वग़ैरा

आसन पाटी लेकर पड़ना

(हिंदू) र=क, अटवाटी खटवाई लेकर पड़ना

आसमानी-ज़बान

(हिंदू) संस्कृत

आसुर

देव, भूत, शैतान

आहू-ए-ज़र-निगार

(शाब्दिक) सुनहरा हिरन, (अर्थात) वह सुंदर हिरन जिस पर मुग्ध हो कर सीताजी ने रामचंद्रजी से उसके शिकार की इच्छा प्रकट की थी, हर प्यारी चीज़

इक्का

(मुग़ल शाही दौर में) हिंदूस्तानी फ़ौज का वो ओहदादार जो अपनी मुताल्लिक़ा पलटन को पहराचौकी तक़सीम करने पर मुतय्यन होता था, जमादार

इगारह

ग्यारह, दस और एक, (संख्या में) 11

इंदर-दुवादसी

इंद्र देवता की स्मृति और सम्मान में एक मेला जो भादों की बारहवीं को मनाया जाता है

इंद्रसभा

राजा इंद्र के दरबार का जहाँ परीयों का नाच वग़ैरा जो ड्रामे के तौर पर स्टेज किया जाता है, राजा इंद्र की परंपरागत सभा जहाँ परियां नाचती थीं

इन्दर

वो चंद बने ठने और आरास्ता पैरास्ता ठाकुरों को नहलाने वाले आदमी जो अंत चौदस के दिन किसी पवित्र कुँवें के बाजे गाजे के साथ चांदी के आ बुख़ूरे में पानी लाकर उन को नहलाते हैं (दिल्ली में इस का ख़ास मेला है)

इस्मेद

(हिंदू) घोड़े की बलि जो वैदिक काल में देवता की सेवा में गुज़ारी जाती थी

ईसुर

(हिंदू) रुक : ईशू

उठावनी

राशि का कुछ भाग जो अगली फ़सल की आवश्यक्ता पूरी करने के लिए बचा कर रखा जाए

उतारना

(किसी इबारत को) एक जगह से दूसरे जगह नक़ल या मुंतक़िल करना

उलच

(हिंदू) वो रक़म जो लड़के वाले दुल्हन के घर रात पहुंचने के बाद इस पानी के घड़े में डालते हैं जो एक मुलाज़िम दरवाज़े पर लिए खड़ा होता हैऔर बतौर शगून पानी बहाता है

ऋग्वेद

चार वेदों में से एक जो सबसे प्राचीन और पद्यमय है, चारों वेदों में प्रथम वेद

ऐसे गए जैसे गधे के सर से सींग

जाने के बाद न सूरत दिखाई न ख़ैर-ख़बर भेजी, गायब हो गए, निशान तक न मिला

ओम

(हिंदू) मंत्रोच्चारण के आरंभ एवं अंत में प्रयुक्त होने वाला शब्द, ओंकार, ऊं

कंगना

(हिंदु) कलाई में पहना जाने वाला एक गहना, कलावे का डोरा जो शादी में फेरा के समय दूल्हा की दाहिनी कलाई और दुल्हन की बाईं कलाई में शगून के तौर पर बांधते हैं, इस में लोहे का छल्ला, टूटी कोड़ी, सुपारी की डली और काला दाना आदि भी बंधा होता है, कंगन, कड़ा

कंगना खोलना

(हिंदू) शादी की एक रस्म जिसमें फेरों के बाद दूलहा दुल्हन का और दुल्हन दूल्हा का कंगना खौलती है

कच्ची-रसोई

केवल पानी में पका हुआ भोजन, वह व्यंजन जो दूध या घी या तेल आदि में न पकाया गया हो, जो तल कर न पकाई गई हो, बिन घी की रोटी

कचा कोढ़

त्वचा संबंधी संक्रामक रोग जिसमें शरीर के किसी अंग पर चकते पड़ने लगते हैं, खुजली, उपदंश या आतशक

कुँजड़ा

तरकारी, फल आदि बोने या बेचने वाले लोगों की एक जाति, कुंजड़ा, (इस जाति के लोग प्रायः अब मुसलमान हो गए हैं)

कुजात

नीच जाति का, बुरी जाति का, कमीनी जाति का कमीना

कटोर-दान

ढक्कन के साथ पीतल या तांबे का बर्तन, ढक्कन युक्त कटोरा, डिब्बा

कटौती

किसी काम या बात में किसी रूप में की जाने वाली या होने वाली कमी, लेन देन का काम सरअंजाम देने का हक़, रियायती हक़, छूट, डिस्काउंट, घटोत्तरी, कमी, मैल का वज़न जो कीसी धात की साफ़ करने में वास्तविक भार से अलग कर दिया जाए, करदा

कंठ करना

याद करना, मुँहज़बानी याद करना, कंठस्थ करना

कंठ बैठ जाना

۔मौत के आसार में है। उभरी हुई हड्डी बैठ जाती है। २। (हिंदू) गला पड़ जाना। आवाज़ होजाना।

कंठ सूख जाना

۔(हिंदू) प्यास से हलक़ ख़ुशक होजाना

कठ-फोड़ा

एक प्रकार का छोटा पक्षी जिसकी चोंच नुकीली तथा लंबी होती है, वह अक्सर अपनी चोंच से पेड़ों को छेद कर घर बनाता है, हुदहुद, कठफोड़वा

कुठाली करना

न१।सोने चांदी को कठाली में गलाना। २।(हिंदू) मुरदे को जलाना। ३।(अम) खोखला करना। गढ़ा डाल देना। ४।(अम) पीटना। ज़द वकोब करना

कंठी बाँधना

किसी का चेला होना, भक्त होना, अपना आप किसी संत के चरणों में अर्पित करना, मांस खाने और मधू पीने से बचना, सदाचार अपनाना, भगत बन जाना

कुंड

(तैराकी) तंग और गहिरा गढ़ा जिस में किसी नदी का पानी गिर कर आगे बढ़ता और बीच में चक्कर (भंवर) पैदा करता है, ऐसी जगह तैरना निहायत ख़तरनाक है

कुंडल

(तारकशी) चर्ख़ का पीटा या बीच का गहिरा हिस्सा

कड़ा

(पदार्थ) जिसके कणों, तंतुओं, संयोजक अवयवों आदि की बनावट या संघात इतना घना, ठोस या दृढ़ हो कि उसे काटा, तोड़ा, दबाया या लचाया न जा सके और इसीलिए जिसमें कुछ गड़ाना या घसाना बहुत कठिन हो। कठोर। सख्त। ' कोमल ' या ' मुलायम ' का विपर्याय। जैसे-कड़ी जमीन, कड़ा तख्ता, कड़ा लोहा

कंडी

। पेट से निकलनेवाला बहुत सूखा मल। सुछा।

कुंडी मूँदना

दरवाज़ा बंद करना, ज़ंजीर लगाना, कुंडी लगाना, कुंडी बंद करना

कढ़ाई चढ़ाना

पकवान पकाना

कत्तर

कपड़े के तराशने में जो बेकार टुकड़े कपड़े के छोटे-छोटे निकलते हैं इस को कतर कहते हैं, कपड़े या काग़ज़ का छोटा सा पारचा, कतरण, धज्जी

कुत्ती

कुत्ता (रुक) की तानीस , मादा-ए-सग , कुत्ते की माद्दा , कुतया (बतौर गाली भी मुस्तामल)

कथक

= कथक (जाति)

कथा

(हिंदू) ऋषियों के हालात और वाज़-ओ-पंद जो ब्रहमन बयान करते हैं

कथा बाँचना

(हिंदू) शास्त्र या वेद वग़ैरा पढ़ना, धार्मिक किताब पढ़ना, धार्मि कथाएँ का पढ़ना

कथा बिठाना

शास्त्र या वेद सुनाने या उपदेश देने के लिए किसि पंडित को नियुक्त करना

कन

अनाज का दाना या उसका टुकड़ा।

कन करना

जाँच करना, परख करना, खड़ी और पक्की खेती या फ़स्ल में अनाज का अनुमान लगाना

कन्छेदन

हिंदुओं का एक संस्कार जिसमें छोटे बालक के कान छेदे या बेधे जाते हैं

कन्या-दान

दहेज और वो रुपया पैसा जो बेटी का विवाह करने या दहेज मैं देने के लिए जमा किया जाये, वो रुपया जो बेटी के ब्याहने में या दहेज में देते हैं

कनागत

(खगोल शास्त्र) क्वार के महीने का अँधेरा पाख, (प्रायः यह पक्ष उस समय पड़ता है जब सुर्य कन्या राशि में जाते हैं, इसी से 'कन्यागत' नाम पड़ा) पितृपक्ष

कप्ड़ौटी

= कपड़-मिट्टी

कुपढ

जाहिल, अशिक्षित, अनपढ़

कपूर

एक तरह का गुलाब, गुलाब की एक प्रकार

कृपा

उदारता या सज्जनतापूर्वक किया हुआ ऐसा कार्य जिससे किसी की भलाई होती हो (काइन्डनेस), निःस्वार्थ भाव से किया जाने वाला उपकार, दया, अनुग्रह, मेहरबानी

कपिला

मध्य प्रदेश की एक नदी

कफ़न काठी करना

मुरदे का कफ़न दफ़न करना, तजहीज़-ओ-तकफ़ीन करना, कफ़नाना दफनाना

कुफ़्र-कचहरी

वह संगति जिसमें अशलील और गाली-गलौच सुनी जाती है

कबीर

बड़ा, महान, श्रेष्ठ, उत्तम, आ'ला

कबीरें उड़ाना

(हिन्दू) (नृत्य करके) होली के भजन गाना, उछल कूद करना

कुंभक

हिन्दू: प्राणायाम में नाक-मुँह बंद करके साँस अंदर लेकर रोकने की क्रिया

कमंडल

ताँबे, पीतल आदि का बना ऐसा लोटेनुमा पात्र जिसे साधु-संन्यासी जल भरने के लिए प्रयोग करते हैं, दरियाई नारियल का बना हुआ एक प्रकार का जल-पात्र

कमैड़ा

(हिंदू) मरोड़ , एंठन , (आज़ा में) तशन्नुज , लर्ज़ा , कपकपी , उमालसबयान , पसली का आज़ाद

कुमैड़ा

कपट, छल, धोखा

कुम्डा

(हिंदू) गोल कद्दू, तूंबा

कमल-बाई

कमल या पीलिया नामक रोग

कमली बिछाना

शोक या मातम का संकेत प्रकट करना क्योंकि जिस व्यक्ति का कोई मर जाए उसे क्रियाकर्म तक कमली बिछाकर बैठना पड़ता है

कर लेना

۱. बीवी या ख़ावंद बनाना, शादी कर लेना, ताल्लुक़ पैदा कर लेना

कुर्कुरी उठना

मरोड़ पैदा होना

कर्ता-धर्ता

(सांकेतिक) संप्रभु, व्यवस्थापक, मालिक

करम

'इनायत अर्थात उपकार, मेहरबानी, मुरव्वत

कर्म-काँड

शास्त्रविहित धार्मिक कर्म, वह शास्त्र जिसमें यज्ञ, संस्कार आदि कर्मों का विधान हो, वेद का वह भाग जिसमें नित्य-नैमित्तिक आदि कर्मों का विधान है

कर्म-बोग

(हिंदू) कर्मों के ज़रिया से नर्क से छुटकारा पाने की कोशिश

कर्म-भूमि

कर्म करने का स्थान, कर्म-क्षेत्र, कर्मों या कृत्यों के लिए उपयुक्त भूमि

करम-भोग

(हिंदू) पहले जन्म के किए हुए काम का फल

कर्म-भोग

(हिंदू) पिछले जन्म के किए हुए काम का फल

कुर्मी

कुरमी

कर्वा

जहाज में लगाने की लोहे की कोनिया या घोड़िया (लश०)। पुं० [सं० कर्क केकड़ा] एक प्रकार की मछली।

कराड़

रुक : करारा (२)

करारा

(वस्तु) जो खाने में स्वादिष्ट हो तथा कुरकुर बोले।

कराव

विधवा स्त्री से किया जाने वाला विवाह, विधवा विवाह

क्रिया

(व्याकरण) वह शब्द जिससे किसी कार्य के किए जाने या होने की अवस्था या भाव प्रकट हो

क्रिया-कर्म

(मजाज़न) ख़ातमा, ख़त्म, इतनी सख़्त सज़ा देते थे कि अधमरा कर देते थे

क्रीड़ा

मन बहलाने या मनोरंजन के लिए किया जाने वाला काम, खेलकूद, किलोल, तमाशा

कुरीत

दुराचार, बुरा आचरण

क्रोध

गुस्सा, कोप, रोष, तीक्ष्ण मनोविकार

कुल-उछाल

(हिंदू) अपने ख़ानदान को कलंक लगाने और बदनाम करने वाला आदमी

कलंक चढ़ाना

बदनाम करना, रुसवा करना

कलंकी

(लाक्षणिक) बदनाम, अपमानित

कलजुग

(हिंदू) चौथा जुग जो चार लाख बत्तीस हज़ार वर्ष और पाप का ज़माना माना गया है, पापों का युग, बहुत बुरा समय, बुराई और गुनाह का काल, पापयुग, कलहयुग

कलेजा टोक टोक होना

सख़्त सदमा पहुंचाना, दिल-ए-बेताब या टुकड़े टुकड़े होना, सब्र की ताक़त ना रहना

कलेजा थरथराना

۔ सर्दी से या ख़ौफ़-ओ-वहशत से कलेजा टोॗटा जाता है। (हिंदू।ओ) कलेजा बैठा जाता है। भूक के मारे बुरा हाल हुआ जाता है। भूक के मारे कलेजा टूटा जाता है।

कल्झवाँ

साँवला, वो जिस में कालापन फैल गया हो, जो सँवला गया हो

कुल-देवता

वह देवता जिसकी पूजा किसी कुल या परिवार में परंपरागत रूप से होती आ रही हो, कुलदेव, इष्टदेव, अधिदेव

कुल-देवी

किसी परिवार की देवी, वह देवी जिसकी पूजा किसी परिवार या कुल में परंपरागत रूप से होती आई हो

कुलेन

बंगाली ब्राह्मणों की एक उच्च जाति या उसके व्यक्ति

कल्प

मांगलिक और शुभ कृत्य, नियम तथा विधि-विधान। (विशेषतः वेदों में बतलाये हुए)

कल्यान होना

ब्रह्मलीन होना, मर जाना, मृत्यु हो जाना

कल्वा

स्याह रंग का कुत्ता

क्लेश

कलह, झगड़ा, फ़साद, दुनियादारी झगड़े

कुल्हिया भरना

(हिंदू) दूधिया शर्बत भर कर किसी देवी पर चढ़ाना , दीवाली की पूजा के मौक़ा पर कलहियों पर खेलें डालना

कैलाश

पहाड़ों का एक सिलसिला

कुली बखानना

(हिंदू) किसी के बुज़ुर्गों का ज़िक्र बड़ाई से करना, तारीफ़ करना , (तंज़न) किसी के बाप दादा को गालियां देना , बुराई करना

कलौंस का टीका

कलंक का टीका, बदनामी या अपमान का धब्बा, तिरस्कार एवं अपमान, कलंकित

कलौंस लगाना

(हिंदू) कलंक लगाना, दोष देना, बदनाम करना

कुश

एक प्रकार की प्रसिद्ध घास जो पवित्र मानी जाती है और जिसका उपयोग धार्मिक कृत्यों, यज्ञों आदि में होता है।

कृष्ण

कदम का पेड़

कृष्ण मुरारी

कृष्ण जी की एक उपाधि

क्षत्रिय

हिंदुओं के चार वर्णों में से दूसरा वर्ण

केसर

۔ (ह) मुअन्नस। (हिंदू) ज़ाफ़रान

कसर खाना

(बक़्क़ाल) किसी चीज़ की फ़िरौ कित में नुक़्सान उठाना

काका

बड़ा भाई, बड़ा चचेरा भाई

काकी

۔۱۔काक से रग़बत रखने वाला। २।(हिंदू) चची

काछ

۔(ह) (हिंदू) मुअन्नस। १।धोती का वो हिस्सा जो पीछे घुरसा जाता है। २।ज़ानू के ऊपर का हिस्सा। जांग। ३।जानगया। ४।लिबास। भेस। रूप

काछ खोलना

सहवास के लिए तैय्यार होना, नंगा हो जाना

काज

काम, बटन लगाने वाला छेद

काजी

वह व्यक्ति या अधिकारी जो मुसलमानी धर्म के अनुसार धर्म-अधर्म संबंधी विवादों का निर्णय करता हो

काठ की घोड़ी

۔(हिंदू) जनाज़ा हिंदू का।

काढ़ा

काशीदाकारी, बूटीदार

कात्की

(हिंदू) कातिक (रुक) का अश्नान जिस में तक़रीबन हर जगह गंगा के किनारे मेला लगता है, कातिक में अश्नान का मेला

काँधा

कंधा, शोल्डर, शाना, मूंढा, कान्हा

कामदेव

एक पौराणिक देवता जो काम और वासना के उत्प्रेरक माने जाते हैं, कंदर्प, मदन, अनंग, मन्मथ

कामधें

(हिंदू) इन्द्र की गाय जिसके लिए कहा जाता है कि उससे जो कुछ माँगा जाया सब देती है; (लाक्षणिक) दुधैल गाय

कामार्थी

रतिकर्म में आसक्त

कायथ

इस जाति के लोग प्रायः लिखने-पढ़ने का काम करते है और पंजाब को छोड़ प्रायः सारे उत्तर भारत में पाए जाते हैं, एक लिपिक जाति, कायस्थ

कायस्थ

(शाब्दिक) काय या शरीर में रहने वाला

काया

कायस्थ (जाति)

कार-ए-ख़ैर

पुण्य का काम, दूसरों की भलाई का काम, नेक काम

काल

(मूसीक़ी) सिम और ताल के दरमयान का वक़फ़ा या सुकून

काले मुँह अँधेरे

प्रातः, बहुत सवेरे

कालक का टीका

(लाक्षणिक) बदनामी का दाग़, रुसवाई का धब्बा

काला-नाग

काले रंग का नाग या साँप, जो बहुत विषैला होता है, काले रंग का बड़ा साँप

कालिंदी

 

काली

काल का।

काली निकालना

(हिन्दू धर्म) काली की झाँकी निकालना (जो हिन्दुओं की एक धार्मिक रस्म है)

कालीदह

लोकमान्यता के अनुसार वृंदावन में यमुना का एक कुंड जिसमें कालिया नाग रहता था

किर्पाल

कृपालु

किराड़

गल्ले का व्यापारी, दुकानदार, बनिया

किरिया खाना

सौगंध लेना, क़सम खाना

कीर्तन

(हिंदू) वो गीत जो देवताओं की तारीफ़ में गाया जाता है

कीस

वह थैली जिसमें गर्भ-स्थित होता है

कोका-बेली

नीले फूलों वाली एक वनस्पति जो पुरानी झीलों या तालाबों में उगती है, नीली कुमुदिनी, गुल-ए-नीलोफ़र

कोख शास्त्र

छिपे या मनोगत का विज्ञान, इल्म-ए-ग़ैब, मैं ने कोख शास्त्र नहीं पढ़ा जो पीठ पीछे की बात बता दूँ

कौरव

राजा कुरु के वंशज या संतान; (महाभारत) कुरुवंशी धृतराष्ट्र के सौ पुत्र- दुर्योधन, दुःशासन आदि सामूहिक रूप से इसी नाम से जाने जाते थे

कौल

वचन; वायदा

खै

मेला, गंदगी, गाह, नजासत , ख़ाक, धूल , कूड़ा क्रिकेट

खे खाना

झूट बोलना

खंगर लग जाना

हड्डियाँ बाहर आना, सूख कर काँटा हो जाना, पसलियाँ नज़र आना, पतला हो जाना

खटका

आहट, बिजली का स्विच, आशंका

खट्टा मीठा होना

۱. दिल ललचाना, मुंह में पानी भर आना

खुटले

(हिंदू , अविर) कान के ऊपर के सूराख़ जो ज़ेवर के वास्ते औरतें छिदवाती हैं

खूंटा सा बैठ जाना

मज़बूती के साथ क़ायम हो जाना, मुस्तहकम हो जाना , जिम जाना, ख़ूब जम के बैठना

खटिया

छोटा पलंग, छोटी चारपाई, छोटी खाट, बाध (पतली रस्सी) से बुनी हुई खाट, चारपाई

खटिया निकलना

जनाज़ा निकलना या मृत्यु प्राप्त करना

खुड़ेंचिया

बैरी, दुश्मन, ईर्ष्यालू

खड़वा

हाथ और पांव में पहनने का आभूषण जो कड़े की तरह का होता है

खप्पर

दरियाई नारियल का वह आधा भाग या उसके आकार का कोई पात्र जिसमें कुछ विशिष्ट प्रकार के साधु भिक्षा लेते हैं।

खप्पर भरना

जोगियों को शिव या महादेवजी के नाम की ख़ैरात देना, भिक्षा दोना

खरहा

ख़रगोश

खरा करना

रुपया या अशर्फ़ी परखना, परखना, चुटकी लगाना

खरा-पन बघारना

अपने अच्छे स्वभाव के बारे में शेखी बघारना

खुलना

अलग या जुदा होना, अलैहदा होना

खाज

ख़ुराक, खाना

खाट

पाटियों आदि का बना हुआ तथा रस्सियों आदि से बुना हआ एक प्रसिद्ध चौकोर उपकरण जिस पर लोग बिछौना बिछाकर सोते हैं, वो तख़्ता या पलंग वग़ैरा जिस पर लाश को ले जाते हैं, जनाज़ा

खाट कट जाना

۔ (हिंदू) साहिब फ़िराश होने के सबब बोल-ओ-बराज़ के वास्ते नीचे से चारपाई का काट दिया जाना

खाट निकलना

जनाज़ा उठना, अर्थी निकलना

खाट से उतार लेना

(हिंदूओं के यहां) मरीज़ का नज़ा की हालत में नीचे लुटा देना, मरीज़ का मरने के क़रीब होना

खाट से लग जाना

बीमार हो जाना, बिस्तर तक ही सीमित रहना (बीमारी के कारण), बहुत कमज़ोर, दबला-पतला हो जाना

खाट-खटोला

वह सामग्री जो लेटने और सोने के काम आती है, जैसे: तख़्त और पलंग आदि, घर की सामग्री, सामान, अंगड़-खंगड़, बोरिया-बँधना, माल-असबाब

खांडना

टुकड़े टुकड़े करना, कुचलना, रौंदना, पायमाल करना

खाते पीते लातें मारना

संपन्नता, खुशहाली में शिकायत करना, सुख-शांति के बावजूद शिकायत करना

खान-पान

खाना पीना

खाना पचाना

भोजन पचाने का उपाय करना, व्यायाम आदि के माध्यम से भोजन पचाना

खिज

(ह) मुअन्नस, (हिंदूओ) चढ़, नाराज़ी का सबब (निकालना के साथ)

खिवय्या

नाव चलाने वाला, कश्ती चलाने वाला, मल्लाह

खीस

दांत निकाल कर हंसना, दांत निकालना, बंदर की तरह चिड़ चड़ना, गुस्से में या ख़िसयाने होकर हंसना

खोंट

(बिनोद) देवी देवता पर चढ़ाने की रोटियां

खोट करना

बुराई करना, बुरा काम करना, दूसरे को हानि या दुख पहुंचाना, दोष करना

खोटी सुनना

गाली सुनना

खौरू लाना

ज़मीन पर खुर या सुम दे दे मारना, पाँव पीटना

गऊ-दान

(हिंदू) गायों को दान में देना, गाय दान करना (जो कठिनाइयों या बीमारी आदि के अवसर पर होता है)

गऊ-माता

(हिंदू) सम्मानपूर्वक गाय को गौ माता कहते हैं

गगन

मौज, लहर

गगन खेलना

लहरों का ऊँचा उठना, पानी का तेज़ उछाल मारना, अधिक ऊँचा उछलना, बहते हुए पानी या नदी आदि का उछलना

गंगा उठवाना

(हिन्दू) गंगा की सौगंध खिलवाना, गंगा जल देना

गंगा उठाना

(हिंदू) हाथ में गंगाजल लेकर शपथ लेना, गंगा नदी की शपथ लेना

गंगा का मेला

(हिंदू) एक बड़ा भारी मज़हबी मेला जो दरयाए गंगा के किनारे पर होता है , हरिद्वार का मेला

गंगा जली उठाना

(हिंदू) गंगा जली (रुक) को हाथ पर रखकर क़सम खाना

गंगा नसीब ना होना

(हिंदू) गंगा जी पर मरना, बैंकुंठ होजाना

गंगा बहाना

लाभांवित करना

गंगा में चराग़ बहाना

(हिंदू) मिन्नत मानने या मिन्नत पूरी होने के मौक़ा पर चिराग़ जला कर दरयाए गंगा में बहाना, चिराग़ गंगा की नज़र करना

गंगा लाब होना

(हिंदू) दरयाए गंगा के किनारे जा कर मरना, गंगा पर जाकर दम देना , मुक्त होना, नजात पाना, बैकुंठ को सुधारना

गंगा हाथ पर रखना

(हिंदू) गंगा का पानी हाथ में लेकर क़सम खाना , क़सम खाना

गंगा-अश्नान

दरयाए गंगा में नहाना ख़ुसूसन हरिद्वार या दूसरे तीर्थ उस्तानों के सालाना मैले वग़ैरा के मौक़ा पर

गंगा-जल

(हिंदू) गंगा नदी का जल जो बहुत पवित्र माना जाता है

गंगा-जी

गंगा, एक नदी

गंगा-दुहाई

(हिंदू) गंगा जी की क़सम या दुहाई

गंगा-धर

एक औषधि का नाम

गंगा-पुत्र

(महाभाष्य) भीष्म

गंगा-बासी

(हिन्दू) गंगा नदी के किनारे रहने वाला व्यक्ति जिसे पुनीत माना जाता है

गंगा-यात्रा

मरणासन्न व्यक्ति को मरने के लिए गंगा-तट पर या किसी पवित्र जलाशय के किनारे ले जाने की पुरानी प्रथा, मृत्यु, स्वर्गवास

गज-मुक्ता

एक प्रकार का कल्पित मोती जो हाथी के मस्तक में स्थित माना जाता है

गज-मोती

हिन्दुओं की आस्था है कि सबसे बड़ा मोती हाथी के सर से निकलता है, गज-मुक्ता, बहुत बड़ा मोती

गूझा

गुझिया नामक पकवान, बड़ी गुझिया, बड़ी पिराक, आटे या मैदे का एक पकवान, गुझिया, समोसा

गट्ठी

गाँठ, गठरी, गिरह, जेब

गुटर-गूँ

कबूतरों की आवाज़, कबूतर के बोलने की आवाज़, गु़टरग़ुं (करना के साथ)

गठ-बंधन

(हिंदू) विवाह में वर-वधू के दुपट्टों में गाँठ बाँधने की एक रस्म, कोई धार्मिक कृत्य करते समय उक्त प्रकार से पति-पत्नी के पल्लों में गाँठ लगाने की रीति, विवाह के समय वर के दुपट्टे के एक छोर को कन्या की चादर के एक छोर से गाँठ लगाकर बाँधने की रीति

गड़बड़ी

खलबली, अफ़रातफ़री, हंगामा, बेचैनी

गड़वा

= गाड़ा।

गुड़ियाँ

۔मुअन्नस गुड़िया की जमा२।(हिंदू) साइन के आख़िर में येक रोज़ जिस में हिन्दुओं के लड़के गुड़ियायाँ लेकर निकलते हैं। इस तारीख़ जो मजमा होता है इस को गढ़ियों का मेला कहते हैं। इस रोज़ पहलवानों की कश्तियां भी हैं।

गुण करना

लाभ पहुँचाना, बीमारी से अच्छा करना, स्वास्थ देना, प्रभावित होना, भलाई करना, नेकी करना, अच्छा सुलूक करना

गणेश

(पुराण) एक प्रसिद्ध हिंदू देवता, शिवजी और पार्वतीजी के बेटे का नाम जिसका सर हाथी की शक्ल का है, गणेश, गणनायक।

गणेश-चौथ

हिंदूओं का एक तहवार जो गणेश जी के नाम से चौथी अगहन (आठवाँ महीना) को मनाया जाता है, इस रोज़ बरत रखना बड़ा पुण समझा जाता है, गणेश चतुर्थी

गत

ज़द-ओ-कोब

गत करना

बुरी हालत करना, ख़राब कर देना

गत होना

۳. मालूम होना

गंदौड़ा

सफ़ैद खांड की कलचे नुमा टिकिया जो बताशे की जगह शादी ब्याह के मौक़ा पर तक़सीम करते हैं

गंधर्व

आपसी सहमति से होने वाला विवाह

गुप्तदान

वह दान जिसका दाता प्रकट न हो, वह दान जो ख़ुफ़िया तौर पर की जाए, छिपा कर दिया जाने वाला दान, वह दान जिसे देने वाले के सिवा और कोई न जान सके

गुर्गा

घुटने का जोड़

गर्दनी

(हिंदू) गले में डालने का चांदी का हार

गर्भ

स्तनपायी (मादा) प्राणियों के शरीर का वह भीतरी भाग जिसमें शुक्र और रज के संयोग से नये प्राणी उत्पन्न होते, बढ़ते, पनपते और अंत में जन्म लेते हैं। गर्भाशय।

गूलर का फूल

(हिंदू) कहते हैं कि गूलर का फूल दीवाली की रात निकलता है जिसे रातों पर पर या ले ले जाती हैं, जिस मर्द को दिखाई दे जाता है राजा या बादशाह हो जाता है , (मजाज़न) निहायत कमयाब हलका नायाब या नापैद चीज़ नीज़ अजीब-ओ-ग़रीब चीज़

ग़ल्ला डालना

अनाज भरना, अनाज का भंडार जमा करना; (हिंदू) थोड़ा-थोड़ा या एक एक मुट्ठी अनाज प्रतिदिन निकाल कर देवी-देवता के लिए इकट्ठा करते रहना; नगद इकट्ठा करना, चक्की के गड्ढे में मुट्ठी-मुट्ठी अनाज डालना

गुसाईं

۔(ह) मुज़क्कर। (हिंदू) गोसाईं का मुख़फ़्फ़फ़ ।गाइयों का मालिक २। स्वामी। मालिक ३।ज़ाहिद ।जोगी एक क़ुम के हिंदू फ़क़ीर ४। महंत। साईं ।बुज़ुर्ग

गृह लगाना

मज़बूत करना

गहनी

चौपायों का एक रोग जिसमें उनके दाँत हिलने लगते हैं

गृहस्त

गृहस्थ

गाँठ करना

अपनी जेब में रखना, ईकठ्ठा करना, जोड़ना

गाँठ जोड़ना

(हिंदू) फेरों के समय दूल्हा और दुल्हन के दुपट्टे में मिला कर गाँठ लगाना, गठ-जोड़ लगाना, ब्याह करना

गाँठ बाँधना

गिरह लगाना, गांठ बांधना, जोड़ लगाना, याद रखना, ख्याल रखना

गाढ़ा वक़्त

कठिन समय और परेशानी का ज़माना, संकट के दिन, तंगी के दिन

गात से होना

गर्भवती होना

गांधर्व

सामवेद का उपवेद जिसमें सामगान के स्वर, ताल आदि का वर्णन है, गंधर्व विद्या, गंधर्व वेद

गाभ

किसी चीज का मध्य भाग।

गायत्री

उक्त छंद में रचित एक वैदिक मंत्र, एक प्रकार का वैदिक छंद, एक छंद का नाम जिस के हर एक पद (लफ़्ज़) में छे छे अक्षर होते हैं

गाव-ए-ज़मीं

(हिंदू) वो गाय जिस के सींग पर ज़मीन खड़ी है और जब थक कर ज़मीन को एक सींग से दूसरे सींग पर बदलती है तो भूंचाल आता है, गाव-ए-सिरा

गियाभ

जानवर का गर्भ, मवेशियों का गर्भ, गाय, भैंस और बकरी वग़ैरा के पेट में बच्चा होने की हालत, गाभ

गिरह देखना

जन्मपत्री देखना, जन्म कुंडली देखना

गोद खिलाना

बच्चे की माँ बनना

गोद बिठाना

किसी को घुटनों पर बिठाना, दत्तक पुत्र बनाना

गोरख

गोरखनाथ (योगी)

गोला धार बरसना

۔ (हिंदू) मूसलाधार मुंह बरसना। निहायत ज़ोर से बारिश होना

गौना

विवाह के बाद की एक रसम जिसमें वर अपनी ससुराल से वधू को पहले-पहल अपने साथ अपने घर लाता है

गौरय्या

चिड़िया

गौरा

गोरे रंग की स्त्री

गौरी

(सोसीक़ी) माल्कोस की दूसरी रागिनी का नाम गोरा

गौरी-शंकर

शिव का वह रूप जिसमें उनके साथ गौरी अर्थात् पार्वती भी रहती हैं

घट

ख़्याल

घंटे मोरछल से उठाना

घंटे बजाते और मूरछल करते और रुपया पैसा वग़ैरा किसी बुड्ढे मुर्दे पर से बिखेरते हुए, जलाने के लिए ले जाना, धूम धाम के साथ वृद्ध मुर्दे का अंतिम संस्कार करना

घुन्नी साधना

जानबूझ कर चुप रहना, सुनी अनसुनी कर देना, चुप रहना, जान कर चुप हो जाना, जानबूझ कर जवाब न देना, मक्कारी करना

घपला

गड़बड़, गड्डमड्ड, गोलमाल, ख़लत-मलत, ग़लती, हेरफेर, धांदली, अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिना क्रम की मिलावट, ऐसी मिलावट या व्यवस्था जिसमें कोई क्रम न हो, ठीक प्रकार से कोई काम न करने के कारण होने वाली अव्यवस्था या गड़बड़ी, दो परस्पर भिन्न वस्तुओं की ऐसी मिलावट जिसमें एक से दूसरे को अलग करना कठिन हो

घूस

एक किस्म का बड़ा चूहा जो ज़मीनों को खोखला कर देता है

घाट

(बाजा साज़ी) तबले की आठ तनाबों में से हर एक तनाब जो इस के गुर्दे को चारों तरफ़ से घेरे रहती है

घाटिया

घाट का स्वामी

घात चलाना

वार करना

घाब्रा

۔ (ह) सिफ़त। मुज़क्कर। (हिंदू) घबराया हुआ

घाल मेल कर देना

गड्डमड्ड करना, अव्यवस्थित करना, मिला जुला देना, बेतरतीब कर देना

घाल-मेल

विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की ऐसी मिलावट जो देखने अथवा सुनने में अच्छी न लगे, गड्ड-मड्ड

घोड़ी चढ़ना

ٰघोड़ी चढ़ाना को अकर्मक

चक्के

(हिंदू) हिंदूओं का एक तयोहार जिस में चक्की की पिसी हुई कोई चीज़ नहीं खाई जाती

चंद्रबंसी

(हिंदू) आर्यों के एक प्रसिद्ध परिवार का नाम जिसमें पांडव और कौरव हुए जो स्वयं को चन्द्र देव का वंशज मानते हैं, चंद्रवंश का, जो क्षत्रियों के चंद्रवेश में उत्पन्न हुआ हो

चपोटी

एक प्रकार की छोटी टोपी

चर्ख़-पूजा

(हिंदी) एक अनुष्ठान जिसमें जमीन पर एक खंभा खड़ा किया जाता है और उस पर एक रस्सी लटका दी जाती है और पुजारी की पीठ पर एक लोहे का हुक लगाया जाता है और उसी रस्सी से बांध दिया जाता है और उसका चेहरा ऊपर उठाया जाता है और अच्छी तरह से घुमाया जाता है जब सूर्य मेष राशि में जाता है तो यह अनुष्ठान समाप्त होता है

चर्चा

चर्चा

चरणामृत

वह पानी जिससे किसी देवता या महात्मा के चरण धोए गए हों और इसीलिए जो अमृत के समान पूज्य समझ कर पिया जाता हो, वो पानी जिससे किसी देवता या भगवान से डरने वाले के पैर धुलाए गए हों

चरती

(हिंदू) बरती का नक़ीज़, बरत ना रखने वाला, बरत कर दिन बरत ना रखने वाला

चलना

प्रक्रिया में आना, प्रचलित होना

चाचा जी

(हिंदू) ससुरे का भाई, पीतसरा, सास का देवर

चादर उढ़ाना

शरीर पर ढकने वाला कपड़ा या चादर डालना

चादर डालना

विधवा (की देख-रेख के लिए) उसके साथ शादी करना या उसकी शादी कर देना (सिखों में एक प्रकार का ब्याह है)

चाब

(हिंदू) एक रस्म का नाम जिस में बच्चा पैदा होने पर अज़ीज़-ओ-अका़रिब की औरतें गाती बजाती पोतड़े लेकर आती

चारों आश्रम

हिंदूओं के चार बड़े संप्रदाय

चित्रनी

बुद्धिमान, चतुर एवंं होशियार औरत

चिता

(ज्योतिष) चंद्रमा के गंतव्यों (मंज़िलों) में से वह मंज़िल जिसमें एक सितारा होता है

चिता पर चढ़ना

(हिंदू) चिता में जलना, सती होना

चिता-पिंड

(हिंदू) चावल और दूध का पंडा या बड़ा लड्डू जिसे तोशा-ए-आख़िरत ख़्याल करके तेजी़ के दिन दरिया में बहाते हैं नीज़ जो के आटे की पेंडी जो अर्थी पर रखते और दरिया बुरद करते हैं, वो लड्डू या पेंडी जो मुर्दा जलाते वक़्त बुज़ुर्गों की रूहों के नाम पर तक़सीम किया जाये

चोटी

किसी चीज़ के ऊपर का सिरा

चौक

कोई ऐसी चौकोर जमीन जो ऊपर से बिलकुल खुली हो

चौकड़ी

चार घोड़ों की बग्घी

चौका

(सैफ बाज़ी) हरीफ़ पर एक ही वार में चार ज़रबें लगाने का तरीक़ा ये ज़रबें दाएं बाएं कनपटी और दोनों पिंडुलीयों पर लगाई जाती हैं

चौगड़ा

खरगोश, खरहा (वि.) चार पैरोंवाला (पशु)

चौदिस

(हिंदू) चारों तरफ़ , रुक : चू का तहती चौदस, चौदश, चौदशा

छता

(हिंदू) ऐसा व्यक्ति जिसका बाप शूद्र और माँ खत्री हो

छन

घुन्गरू की आवाज़

छाक

छकने की क्रिया या भाव।

छींकते गए छींकते आए

(हिंदू) बदशगुनी का बुरा ही नतीजा होता है, जैसी बदशगुनी से गए थे, वैसे ही पछताए

छीता

(हिंदू, औरत) बाप या पति के घर जाने की तारीख़

जई

उक्त अन्न का पौधा

जुग-जुग

अनेक युगों अर्थात् बहुत दिनों तक, हमेशा

जगन-नाथ

(लफ़्ज़ा) दुनिया का आक़ा, (हिंदू) एक मशहूर बुत का नाम जो पूरी के एक मंदिर में है

जंगल जाना

जंगल जाना, शौचालय जाना, एकांत में जाना

जुगाली

जानवरों का अपने चारे को पेट से निकाल कर मुँह में चबाना, पागुर, जुगालना

जच्छि

(हिंदू) एक तरह की मख़लूक़ जो कुबेर की मुलाज़िम है और देवताओं से कमतर और राछसों से अफ़ज़ल है, यक्ष

जूझना

डटकर मुकाबला करना, युद्ध करना, जंग करना, लड़ाई लड़ना

ज्ञान

= ज्ञान

ज्ञान-चर्चा

इलमी ज़िक्र-ओ-अज़कार , (हिंदू) धर्मशास्त्र का बखान, इलमी या मज़हबी मुबाहिसा

ज्ञानी

ज्ञानवान व्यक्ति; समझदार; योग्य

जड़भरत

आंगरिस गोत्री एक ब्राह्मण जो संसार की आसक्ति से बचने के लिए जड़वत रहते थे, इसलिए जड़भरत कहलाते

जून पूरी करना

(हिंदू) उम्र तीर करना, ज़िंदगी के दिन पूरे करना

जनम

पैदाइश, विलादत

जनम जनम में

हर जन्म में, एक जन्म से लेकर दूसरे तक, हमेशा हमेशा

जनम में थूकना

ज़ात बुनियाद पर लानत मलामत करना, ऐब लगाना

जनम लेना

हिंदू मान्यताओं के अनुसार कर्मों के लिए दंडित किए जाने के लिए किसी घर या किसी अन्य रूप में पुनर्जन्म होना

जनम-कुंडली

ज्योतिष में वह चक्र जिसमें जन्मकाल के ग्रहों की स्थिति बताई जाती है, जन्मपत्री

जन्म-घुट्टी

ऐसी चीज़ जिसे शुरू से या उम्र भर खाया पिया हो और इस की आदत हो गई हो

जनम-चक्कर

(हिंदू) आवागवन, तनासुख़

जनम-जनम

हमेशा, सदा, सदैव

जन्म-पत्र

किसी के जन्म-काल के समय के ग्रहों की स्थिति, दशा, अंतर्दशा आदि का विस्तार से उल्लेख करने वाला पत्र, जन्मपत्रिका, ज़ाइचा, लगन कुंडली

जन्माष्टमी

कृष्ण के जन्म की याद में मनाया जाने वाला पर्व, भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी का त्योहार, कृष्ण-जन्माष्टमी

जन्मी

जन्म का, जन्म से, जन्मजात

जनालोका

(हिंदू) बलिहाज़ सतह ज़मीं के चौदह हिस्सों में से सात बालाई हिस्सों में से चौथा हिस्सा

जप

जपने या जाप करने की क्रिया या भाव।

जप करना

(हिंदू) इबादत करना, जप कराना (रुक) का लाज़िम पूजा करना, मंत्र करना

जप कराना

उपासना, किसी बीमारी से अच्छा होने के लिए पूजापाट कराना या मंत्र पढ़वाना

जपना

याद करना, स्मरण करना, दोहराना

जंबू-दीप

पुराणानुसार सात द्वीपों में से एक जिसमें भारतवर्ष की भी स्थिति मानी गई है, जंबूद्वीप

ज़ुबान चढ़ाना

(हिंदू) किसी देवी की यह संकल्‍प लेना कि अगर मेरा वह कार्य होजाए तो अपनी ज़बान काट कर फ़लां स्थान पर चढ़ा दुंगा, देवी की मूर्ति के सामने अपनी ज़बान काट कर चढ़ाना

जम का दिया

यम देवता के नाम का एक दीपक जो दीवाली से दो दिन पहले जलाया जाता है

जम हो जाना

पीछा न छोड़ना, भूत की तरह लिपटना

जम'-ख़र्च

(व्यापार) वो काग़ज़ जिसमें आय-व्यय इकट्ठा एक जगह लिखा जाए, आय एवं व्यय का हिसाब, आय-व्यय मद

जमी

यम की बीवी

जमोगा

(हिंदू) बच्चों की एक बीमारी, मसान, उम्मुस्बि्यान

जल

[ष० त०] वरुण।

जल जाना

(मुजाज़ा) रशक करना,हसद करना

जलहरी

जलधरी, शिवलिंग स्थापित करने का पात्र, धातु,पत्थर आदि का बना हुआ वह आधान जिसके बीच में शिंवलिंग स्थापित किया जाता है और जो तीन ओर से गोलाकार होता है औ एक ओर से लंबोतरा अर्घा

जवारा

जौ के नये निकले हुए अंकुर।

ज्वाला

आग की लपट या लौ। अग्नि शिखा।

जश्न-ए-चराग़ाँ

दिवाली का जश्न, दीपावली, दीपोत्सव

जाक

] यक्ष

जाचक

माँगने वाला, वह जो माँगता हो, भिक्षुक, मंगन, भिखारी

ज़ात

(हिंदू) हिंदुओं में मनुष्य समाज का वह विभाग जो पहले पहल कर्मानुसार किया गया था, पर पीछे से स्वभावत: जन्मानुसार हो गया, हिंदुओं के चार सामाजिक जातियों में से एक ब्रह्मण, क्षत्री, वैश्य, शूद्र में से कोई एक समूह या संप्रदाय

जात-धर्म

ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र का अपना अपना अथवा अपनी अपनी जाति के प्रति होनेवाला विशिष्ट कर्त्तव्य।

जात्रा

(हिंदू) दर्शनार्थ देवस्थानों को जाना, धार्मिक उद्देश्य से किया जाने वाला सैर-सपाटा, तीर्थ को जाना, तीर्थाटन, तीर्थ (पवित्र स्थानों को)

जातरी

यात्री

जादू डालना

टोना करना, जादू करना, सम्मोहन करना

जादू मारना

सम्मोहन करना, टोना करना, जादू करना, मंत्र मारना

जिधर-तिधर

जहां तहां, यहां वहां, इधर-उधर, जगह जगह, हर जगह

जिमाना

भोजन कराना

जिस ने दिया उस ने पाया

जो ईश्नर के नाम पर देता है उसे लाभ होता है, जो दूसरों को देता है उसे मिलता भी है

जीगड़ भरना

(हिंदू) जेठ के महीने में प्याऊँ या ब्रह्मणों के घर जा कर बतौर पुन्य हिंदू औरतों का पानी भरना

जीजा

बड़ी बहन का पति, बहनोई

जोग

तारों का योग, मिलाप

जोग आसन

तपस्या का विशेष ढंग जो योगा या ध्यान की मुद्रा के लिए जोगी लोग अपनाते हैं

जोग माया जी का पंखा

(हिंदू) जोग माया जी (रुक) के मंदिर (वाक़्य क़ुतुब दिल्ली) पर चढ़ाने के लिए जलूस की शक्ल में ले जाया जाने वाला आरास्ता पंखा

जोगिया

गेरू के रंग की तरह का एक प्रकार का लाल रंग जो कुछ मटमैला पन लिये हुए रहता है

जोत जगाना

देवी देवता की मूर्ती के आगे ध्यान ज्ञान में मशग़ूल होना

जोधा

कुश्तीबाज़, सिपाही, लश्करी, पहलवान

जौ-ज़न

फफुंदी

जौना

(हिंदू) दावत, ज़याफ़त , सुहानी , शादी , ज़मीन जो बीच डालने के लिए तैय्यार हो

झूला

(सैफ बाज़ी) हरीफ़ पर ज़रब लगाने से क़बल तलवार या ख़ंजर का साधने यानी तवाज़ुन क़ायम करने के लिए ढीले हाथ की एक आज़ाद हरकत

झाड़

एक किस्म की आतिशबाज़ी जो छूटने पर दरख़्त की शक्ल इख़तियार कर लेती है

झाड़ना

झटकना

झाड़-बाक़ी

पूरी बेबाकी कल बेबाक, जो बाक़ी, बचा हो उसकी अदाई, बचा-खुचा, रहा-सहा, हिसाब की सफ़ाई

झाड़ा

मल आदि

झोंपड़ा

घास-फूस से छाया हुआ छोटा कच्चा घर, मिट्टी से बना हुआ घर

झोल

(ग़ुंडों की इस्तिलाह) झगड़े की बात

टंकार

धनुष की प्रत्यंचा (डोरी) को तानकर सहसा ढीला छोड़ने पर टन-टन होनेवाली कर्कश ध्वनि।

टट्टी जाना

पाख़ाने जाना, मल त्यागने जाना

टट्री

चन्दया, खोपड़ी का बालाई हिस्सा, चांद

टूटा

कटने, टूटने आदि पर निकला हुआ अंश या भाग। खंड।

टपकना

(क़तरा फल आंसू ख़ून या बूंद वीरा का) गिरना

टहलनी

टहल करने वाली, दासी, सेवा करने वाली, सेविका, मज़दूरनी, लौंड़ी, नौकरानी, चाकरानी

टाँक

पांच सैर वज़न से कमान की कोत जांचने का तरीक़ा (आम तौर पर कमान के चले में एक मुईन वज़न लटका दिया जाता है अगर वज़न से कमान के सिरे मर्कज़ की तरफ़ झुक जाएं तो का मान कमज़ोर तड़प की समझी जाती है, मामूली कमान के लिए पाँच सैर वज़न उस की जांच का मयार समझा जाता है और एक टांक कमान वग़ैरा कहलाता है)

टाँका लगाना

किसी चीज़ को जोड़ देना, सी देना

टाँडा-भाँडा

۔(ह) मुज़क्कर। (हिंदू) अस्बाब

टाबर

(हिंदू) छोटा घर, झोंपड़ा, टब्बर

टीका

घोड़े के दोनों आँखों के बीच माथे का मध्य भाग जहाँ भँवरी होती है

टीका करना

राज तिलक की रस्म अदा करना, गद्दी पर बिठाना

टीका भेजना

मँगनी के वक़्त मिठाई भेजना, निशान भेजना, निशान चढ़ाना, सगाई करना

टीपना

उँगलियों या हथेलियों से दबाना। जैसे-किसी के पैर या हाथ टीपना।

टोहना

थाह लेना, टटोलना, हाथ लगाना, छूना

ठेंगा बाजना

अपमान होना, हँसी उड़ना, फ़साद होना

ठूट

तत्वहीन।

ठंडी कढ़ाई करना

(हिंदू) शादी के आख़िर में हलवा पक्का कर भट्टी बंद कर देना, शादी के खाने पकाने का काम ख़त्म करना

ठण्डाई

ठंडक

ठन-ठन गोपाल

ख़ाली, तुच्छ, ठूठ

ठा

۔(ह) मुअन्नस। १।(हिंदू) जगह। मकान। मुक़ाम। २।मद्ध्াम आवाज़। मतोसि्इत आवाज़। गवैए दोॗन से निस्फ़ आवाज़ को 'ठा' हैं।

ठाकुर

स्वामी, मालिक, सरदार

ठाकुरद्वारा

किसी देवता विशेषतः विष्णु का मंदिर, देवालय, देवस्थान

ठाकुर-सेवा

देवता का पूजन और सेवा, देवता की ख़िदमत और पूजा

ठाल

पत्तों वाली शाख़, डाल

ठाला

(व्यवित) जो कुछ भी काम-धंधा न करता हो। निठल्ला। मुहा०-ठाला बताना या ठाली देना = (वास्तविक काम न करके) व्यर्थ इधर-उधर की बातें करना या बताना। पुं०१. व्यापार की ऐसी स्थिति जिसमें विशेष बिक्री-बट्टा न होता हो। जैसे-आज तो बाजार में ठाला है।

ठिकाने चुकाना

हिंदू: वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु पर, नौकरों को हमेशा की तरह रुपये वितरित करना

ठीक-ठाक

सहारा, नौकरी, रोज़गार

ठीक्रा फोड़ना

(हिंदू) आरोप लगाना, इल्ज़ाम देना, दोष लगना, कलंक लगाना

ठोंठा

रुक : टंडा

ठौर

(मजाज़न) सुराग़, पता, निशान

डंडवत

(हिंदू) सजदा, पूजा, माथा टेकना

डंडीर

सीधी लकीर

डोमनी

डोम जाति की स्त्री, डोम की स्त्री

डोरी खींचना

(हिंदू) याद करना, बुलाना, तलब करना

ढाबा

ओलती

तक्वा

(लाक्षणिक) दिखने में सीधा, लेकिन दर्दनाक और कष्टप्रद

तेका

तीखा

तचना

मन ही मन बहुत दुःखी या संतप्त होना, जलना

तचाना

तपाना, जलाना, तप्त करना, गर्म करना

तेज

सोना, स्वर्ण

तन की तपत बुझाना

(हिंदू फ़क़ीरों की सदा) इशतिहा बुझाना, भूक में खाना खिलाना

तनया

पिण्वन नाम की लता

तनया

(हिंदू) बेटा, पुत्र, संतान, औलाद

तनी

कुरती, चोली, मिरजई आदि में लगी हुई वह डोरी जिससे पहनी हुई कुरती या चोली या मिरजई कसी जाती है।

तनी में गाँठ देना

निसबत करना, नामित करना

तप

तपस्या; वह व्रत या नियम जिनसे शरीर या चित्त को कष्टप्रद दशाओं में रखकर शुद्ध या निर्मल तथा विषयों से निवृत्त किया जाता है

तपना

अधिक ताप से युक्त होना, तप्त होना, गर्म होना, जलना

तप-लोक

= तपोलोक

तपास

कम खाने कम सोने की पीड़ा सहन करना

तंबालू

ताँबे के रंग जैसा

तंबोल बाँटना

(हिंदू) बहन जब भांजी या भांजे की शादी के मौक़ा पर भाई के घर से जाती है तो भाई बहन की ससुराली औरतों को नक़दी पान खाने को देते हैं

तम्बूल

पान का पत्ता, विदाई के समय रिश्तेदारों द्वारा दी जाने वाली धनराशि

त्याग

किसी वस्तु के प्रति अपनेपन का भाव छोड़ देना अथवा उस वस्तु के प्रति मोह न रखना, ग्रहण के विपरीत कर्म, उत्सर्ग, वैराग्य, विराग, स्वार्थ की उपेक्षा,समर्पण, उदारतापूर्वक दान-देना, मोह-माया का त्याग

त्यागना

त्याग करना, छोड़ना,तर्क करना, छोड़ देना, पृथक करना

त्यागी

त्यागने या छोड़ने वाला, साधू, जोगी, बनबासी, विरक्त, संसार की झंझटों से विरक्त होकर वैभव या सुख-भोग के सब साधनों या सामग्री का त्याग करनेवाला

तुर्कन

तुर्क जाति की स्त्री।

तुर्का

(मन्हयारी) चूड़ीयों पर जमाने के लिए पुनी की हसब ज़रूरत पुतली या चौड़ी कतरी हुई पड़ी

तरकारी

वह पौधा जिसकी पत्तियाँ, डंठल, फल, फूल आदि पकाकर खाने के काम आते हैं

तरकारी चढ़ाना

तरकारी को छैल काट कर पकाने के लिए चूल्हे पर रखना

तरनी

हिंदू: मोक्ष का कारण, वो प्रक्रिया जिससे मोक्ष प्राप्त होने की आशा हो

तेरहवीं

(हिंदू धर्म) किसी के मरने की तिथि से तेरहवें दिन किया जाने वाला पिंडदान संस्कार; तेरही; त्र्योदशी; उठावनी; रस्म-पगड़ी।

त्रिजगत्

त्रिलोक

त्रिमूर्ति

(हिंदू) तीन देवता (ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश) के चेहरे रखने वाला, ब्रह्रा, विष्णु और शिव ये तीनों देवता

त्रिलोक

(पुराण) तीनों लोक अर्थात पृथ्वी, स्वर्ग और पाताल, स्वर्ग, मर्त्य और पाताल ये तीनों लोक, सारा ब्रह्माण्ड

त्रिलोक-नाथ

तीनों लोकों का मालिक ईश्वर, राम, कृष्ण, विष्णु का कोई अवतार

त्रिलोक-पति

तीनों लोकों का मालिक ईश्वर, राम, कृष्ण, विष्णु का कोई अवतार

त्रिलोकेश

ईश्वर

त्रिलोकी

तीन लोक अर्थात पृथ्वी, स्वर्ग और पाताल में रहने वाला; तीनों लोकों में व्याप्त, त्रिलोक

त्रिलोकी-नाथ

= त्रिलोकनाथ

तेल चढ़ना

तेल चढ़ाना का अकर्मक

तले पड़ना

नीचे लेटना, आगे पड़ना, ज़मीन पर सोना

तेल पान करना

रुक : तेल चढ़ाना

तल्तलाना

(हिंदू) हिलाना, खड़खड़ाना, तड़तड़ाना

तेल-फल

हिंदू: तेल और नारीयल वग़ैरा जो शादी से कुछ दिन पहले उपहारस्वरूप दूलहा के हाँ से दुल्हन के वास्ते भेजा जाता है

तुल्सी-दल

तुलसी के पौधे का पत्ता, तुलसीपत्र, तुलसी का पता

तलातल

पुराणानुसार सात पाताल लोकों में से एक

तुला-परीक्षा

प्राचीन काल में होनेवाली एक तरह की परीक्षा जिससे यह जाना जाता था कि अभियुक्त दोषी है या निर्दोष, उसका तरीक़ा यह था कि अभियुक्त को पहले तौलते हैं फिर मंत्र पढ़ कर दुबारा तौलते हैं अगर वज़न कम हो जाए तो निर्दोष वरना दोषी

ता'ज़िया बनाना

बाँस की कमाचियो पर रंग-बिरंगे काग़ज़, पन्नी आदि चिपका कर मक़बरे के आकार का वह मंडप बनाना जो मुहर्रम के दिनों में मुसलमान लोग हज़रत इमाम हुसैन की क़ब्र के प्रतीक रूप में बनाते है, और जिसके आगे बैठकर मातम करते और मरसिये पढ़ते हैं, ताजि़या का ढाँचा वगै़रा तैयार करना

ताँडौ

वह बहुत ही उग्र और विकट नृत्य जो शिवजी प्रलय या ऐसे ही दूसरे महत्वपूर्ण अवसरों पर करते हैं

तान भरना

संगीत: सातों सुरों को तान में अदा करके सम पर आना, गाने में सुंदर और लुभावने ढंग से कुछ सुरों को मुंह से बार-बार निकालना

ताना

۔(ह। फ़ारसी में ताना मानी नंबर १। में है) १।मुज़क्कर। सोॗत के तागे जो कपड़ा बुनने में लंबाई की तरफ़ हूँ। (तनना के साथ) ।२चांदी सोने को आग में रख कर इस के ख़ालिस और ग़ैर ख़ालिस होने का इमतिहान करना। ताऊ देना। तपाना। ३। जांचना। आज़माना। ४। (हिंदू) गर्म पिघलाना।नू

तायस

(हिंदू) ससुर के बड़े भाई की पत्नी, पत्नी की ताई या पति की ताई

ताया

संबंध के विचार से पिता का बड़ा भाई

तार निकालना

कपड़ा कढ़ाई के कार्य के लिए कपड़े में से तागे निकालना

ताला-कुंजी

किवाड़, संदूक़ आदि बंद करने का ताला और उसे खोलने-बंद करने की कुंजी या ताली

ताव

ग़ुस्सा, गर्मी, ताप, काग़ज़ का पूरा शीट

तिया पाँचा करना

किसी चीज़ के टुकड़े करना, तक़सीम करना, बाँटना, बेच डालना

तिर्खा

तल्ख़ बात, तेज़-ओ-तुंद कलाम

तिरेता

(हिंदू) दूसरा जुग जिसकी अवधि बारह लाख छियानवे हज़ार वर्ष थी, इसको चाँदी का पहरा कहते हैं

तिरदश

त्रिदश

तिरन चढ़ाना

(हिन्दू धर्म) महादेव इत्यादि की मूर्ति या सूर्य की पूजा करते समय चुल्लू या लोटे में पानी ले कर सिर से ऊँचा करना और फिर मंत्र पढ़ते हुए मूर्ति या सूर्य की तरफ़ मुख कर के पानी गिराना

तिरन-दान

(हिंदू) ख़ैरात,मर्दे के लिए ख़ैरात या दाना पानी बतौर ख़ैरात

तिर्बेदी

तीन वेदों का जानने वाला, ब्रह्मणों का एक संप्रदाय, त्रिवेदी

तिर्सूल

(इंजीनियरिंग) सहि शाख़ा आला, अंग: फारुक केसिंग (Fork Casing)

तिरसूल खींचना

(हिंदू) त्रिशूल बनाना, क़श्क़ा खींचना, त्रिशूल तिलक लगाना

तिरिया

(संकेतात्मक) बछिया

तिलक करना

۔(हिंदू) गद्दी नशीन करना। तख़्त पर बिठाना। शादी करना। ब्याह करना। रुख़स्त करना। विदा करना

तिलैंडी

(हिंदू) होली का तीसरा दिन जो दो लेंडी के बाद आता है

तिलान्जली

(हिन्दू) प्रतिष्ठित लोगों की आत्मा को जल और तिल देने का विधान

तिवई

(हिंदू) औरत, स्त्री

तिहायत

सालस, हुक्म, पंच, तिस, तिसरात, तसराएत

तीज

(हिंदू) क़मरी महिने के हर पंधरवाड़े की तीसरी तारीख़

तीतरी

۔(ह। हाय अव़्वल मारूफ़) मुअन्नस। १।तीतर की मादा। २।(हिंदू) एक किस्म की भीनीरी। तितली

तीन-त्रिलोक दिखाई देना

पृथ्वी और आकाश की सात-सात परतों का रौशन हो जाना, पूर्ण ब्रह्माण्ड का रौशन हो जाना, अर्थात अत्यधिक परेशान होना

तीन-त्रिलोक नज़र आना

पृथ्वी और आकाश की सात-सात परतों का रौशन हो जाना, पूर्ण ब्रह्माण्ड का रौशन हो जाना, अर्थात अत्यधिक परेशान होना

तीन-थान

(हिंदू) आला-ए-तनासुल

तीनों-तिलोक नज़र आ जाना

पृथ्वी और आकाश की सात-सात परतों का रौशन हो जाना, पूर्ण ब्रह्माण्ड का रौशन हो जाना, अर्थात अत्यधिक परेशान होना

तीनों-दुख

(हिंदू) तीन प्रकार की पीड़ा, दैतिक अर्थात जो शरीर से प्रकट हों, भौतिक जो सांसारिक प्रपंच का परिणाम हों और दैविक जो आकाशीय हो

तीरथ

तीर्थ

तीरथ-गाह

(हिंदू) पवित्र स्थान जहाँ लोग यात्रा के लिए जाते हैं तीर्थयात्रा

तीर्थ-जात्रा

۔(ह) मुअन्नस (हिंदू) ज़यारत

तोड़

दफ़ईया

तौली

एक प्रकार की मिट्टी की छोटी प्याली।

थू थू होना

बदनामी होना, रुसवाई होना, थुड़ी-थुड़ी होना

थापना

कोई चीज़ कहीं बैठाना, लगाना या स्थित करना।

थापा

(हिंदू) शादी ब्याह या मूंडन के मौक़ा की एक रस्म जिस में घर की दीवार पर हल्दी में अपने हाथ रंग कर छापे लगाते और उन्हें पूजते हैं

थाली पर से भूका नहीं उठा जाता

(हिंदू) खाना सामने हो तो आदमी बगै़र भर पेट खाए नहीं उठता

थिर

जिसमें चंचलता न हो, थिर और शांत, धीर, जो चलता या हिलता-डूलता न हो, ठहरा हुआ, स्थिर, एक ही अवस्था में रहने वाला, स्थायी

थोतरा

۔(ह) सिफ़त। (हिंदू) १।घुतरा हुआ, चोॗहों का काटा हुआ। २।(कनाएन) निकम्मा। ख़राब

थोत्ला

कुंद, रुक : थोत्रा

थोथे तीरों से उड़ाना

۔(ओ। हिंदू) कुनद तीरों से उड़ाना ताकि सख़्त तकलीफ़ हो। सज़ाए सख़्त देना। कुनद छुरी से हलाल करना

थोथा

तोतेह, तोतेा, रुक : नीला थोथा

थोथी-बात

बेतुकी बात, मुहमल बात, बेमानी बात, बेहूदा बात

थोपी

वह हलकी चपत या धौल जो प्रायः बच्चे खेलते समय आपस में एक दूसरे के सिर पर लगाते हैं, चपेट, थोपड़ी

दूध-पिलाई

दूध पिलाने वाली दाई को दी जाने वाली मजदूरी

देबी

(तंज़न) वो चीज़ जो कोई क़ुर्बानी या भेंट चाहे, जो बाइस-ए-तख़रीब हो, जो दरपे नुक़्सान हो

दुर्गा

बदसूरत औरत

दुर्गा-नवमी

कार्तिक-शुक्ल नवमी जिस दिन दुर्गा के पूजन का विधान है

दुर्गा-पूजा

दुर्गा का पूजन, नवरात्र की पूजा, उत्तर भारत में चैत्र और आश्विन शुक्ल की प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिनों में दुर्गा की स्थापना के बाद होने वाली पूजा-अर्चना, चैत्र और आश्विन के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिन जिनमें लोग दुर्गा या देवी की प्रतिमा स्थापित करके उसका पूजन करते हैं

दलवाल

सेनापति, दल का मुखिया, सरदार, कप्तान, प्रमुख कमांडर

देव-उठान

विषणु भगवान का सो कर उठना, इस दिन विष्णु भगवान सो कर उठते हैं इससे इसका माहात्म्य बहुत माना जाता है, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी, कार्तिक शुक्ला एकादशी, देवोत्थान

देव-जगन

(हिंदू) एक रसम जिसमें कन्यादान की रस्म अदा की जाती है, रत-जगा

देवठाना

विषणु भगवान का सो कर उठना, इस दिन विष्णु भगवान सो कर उठते हैं इससे इसका माहात्म्य बहुत माना जाता है, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी, कार्तिक शुक्ला एकादशी, देवोत्थान

देवता सीधे होना

(हिंदू धर्म) भाग्य का साथ होना, काम बन जाना

देवदासी

प्रतीकात्मक: प्रेमिका, प्रिय, दिलपसंद

देव-नागरी

भारत की बहुप्रचलित लिपि जिसमें संस्कृत, हिंदी, मराठी, कोंकणी, डोगरी, नेपाली आदि भाषाएँ लिखी जाती हैं, इसे राष्ट्रीय लिपि भी कहा जाता है

देव-बानी

(हिंदू) देवताओं की पवित्र भाषा, दिव्य भाषा, संस्कृत, (लाक्षणिक) दृष्टिकोण, विचार

देव-माला

पुराण, पौराणिक कथा

देव-लोक

इंद्रलोक, देवताओं का निवास स्थल, तपस्वियों का निवास, स्वर्गलोक, स्वर्ग, एक कल्पित लोक

द्वापर

(हिंदू धर्म) संसार की आयु के चार युगों में से तीसरा युग जो दो हज़ार चार सौ वर्ष का होता है

द्वि-जन्मा

जिसका दो बार जन्म हुआ हो, दो बार जन्म लेने वाला, द्विज

देह

(लाक्षणिक) हृदय

देहरा

नरशरीर, नरदेह

देहांत

देह का अंत, मृत्यु

दाइजा

महर

दाग़ देना

कलंक का टीका लगाना

दादस

ददिया सास, सास की सास

दादसरा

(हिंदू) दाद सुसरा, ददिया ख़ुसर, सुसर का बाप

दादा

पितामह, पिता का पिता, आजा, बड़ा भाई, बड़े बूढ़ों के लिये आदरसूचक संबोधन, बड़ी उम्र वाला आदमी, गुरूओं, गुरुजन, उस्ताद, बदमाशों और ग़ुंडों का सरदार, दबंग, गुंडा

दामासाही

बिंदु) एक व्यापारी, दामाशाह, जो दिवालिएपन से मर गया और उसके माल को लेनदारों के बीच वितरित किया गया, रस्सी का वितरण, लेनदारों के बीच संपत्ति का वितरण, किसी दिवालिए महाजन की संपत्ति का लहनदारों के बीच में होने वाला बँटवारा

दामासाही चुकाना

(बन्दू) देनदारों को कुल संपत्ति हिस्से के अनुसार वितरित करना, कुल ऋण चुकता कर देना

दाह देना

(हिंदू) चिता या मुर्दे को जलाना

दाह-सर

मुर्दा जलाने का स्थान, श्मशान, मरघट

दिग-गज

(हिंदू) वो हाथी जिसके सरों पर तमाम धर्ती थमी होती है

दीदी

बड़ी बहन के लिए आदरसूचक संबोधन, जीजी, आपा

दीबी खेलना

(हिन्दू) देबी की आत्मा का किसी पर क़ब्ज़ा होना, देबी का सिर पर आ जाना, शैतानी प्रभाव होना

दीवाली

(हिंदू) हर्ष, उल्लास, दीपोत्सव और सफ़ाई-सुथराई

दो-जन्मा

(हिंदू) दोहरी ज़ात का, दो ज़ात रखने वाला

दो-ज़रबी

दो कुंडों का (ताला), दो ज़रब या ज़ख़म लगाने वाला (आला या हथियार)

दोसी

दोषी

धूकना

किसी ओर बढ़ना या झुकना।

धनतेरस

कार्तिक मास में कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाने वाला एक त्योहार, प्राचीन आयुर्वेदिक आचार्य धन्वंतरि के नाम पर प्रसिद्ध धन्वंतरि त्रयोदशी, वर्तमान समय में ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना,चाँदी और बर्तन खरीदना शुभ होता है

धूनी

सुगंधित सामग्री जला कर वातावरण को सुगंधित करना

धूनी जमाना

(हिंदू) साधुओं का आग के सामने बैठ कर तप करना, रमना, बसना

धूनी लगना

(हिंदू) पूओजा पाट होना, कीर्तन करना

धूप जलाना

(हिंदू) सुगंध को पूजा के समय मूर्तियों के आगे सुलगाना

धूप दीप देना

(हिंदू) पूजा करते समय मूर्तियों के आगे सुगंध या धूनी देना

धर्म-शाला

वह स्थान जहाँ नियमपूर्वक धर्मार्थ के विचार से दीन-दुखियों को दान दिया जाता हो, धार्मिक दृष्टिकोण से भोजन बाँटने का स्थान, सदावर्त

धा के देना

(हिन्दू धर्म) अन्ना को सौंपना

धार चढ़ाना

(हिंदू) किसी देवी देवता या मुक़द्दस नदी वग़ैरा पर (मिन्नत मान कर) दूध की धार डालना

धाँसना

खाँसना, घोड़े का खाँसना

नंदकुमार

नंद के पुत्र, नंदकिशोर, श्रीकृष्ण की उपाधि

नंदन

आनंद देने या प्रसन्न करने वाला

नंदन-बन

राजा इंद्र का बाग़ यानि देवताओं का छोटा सा ख़ुशगवार जंगल या कुंज

नंद-लाल

नवजात शिशु के लिए प्यार का एक शब्द

नंदी-बैल

(हिंदू) शिवजी की सवारी का बैल

नूनिया

वो हिंदू जाति जो नमक बनाती या बेचती है

नमस्कार

(Hindu) आदरपूर्वक हाथ जोड़कर किया गया अभिवादन, प्रणाम,

नमस्कार है

(हिंदू) नमस्ते, सलाम है, प्रणाम है, आदाब करते हैं

नमस्कार करना

(हिन्दू धर्म) (सर झुकाकर और हाथ जोड़कर) राम-राम कहना, सलाम करना कोर्निश या आदाब बजा लाना

नमस्कार कहना

(हिंदू)नमस्ते कहना, परिणाम करना, सलाम करना, आदाब बजा लाना

नमस्ते

(हींदू) प्रणाम, नमस्कार, अभिवादन

नमस्ते करना

(हिंदू) पर नाम करना, सलाम करना, आदाब बजा लाना

न्यारा

विलक्षण

न्याव

न्याय

नर्क

दुर्दशा, यमलोक, दोज़ख, अधोलोक

नवदुर्गा

(हिंदू) देवी दुर्गा के नौ भिन्न-भिन्न रूप, जिनकी नवरात्रों में प्रतिदिन एक-एक कर पूजा-अर्चना होती है

नवनीत

नवनी, ताज़ा मक्खन, मक्खन

नवाना

किसी को नम्र या विनीत होने में प्रवृत्त करना।

नहान

नहाने की क्रिया या भाव, नहाने का शुभ अवसर या पर्व, जैसे-छठी का नहान, नवजात शिशु का स्नान जो छट्टी या चलसे को होता है तथा इस अवसर पर हर्षो-उल्लास का उत्सव

नाग-पंचमी

श्रावण-शुक्ल पंचमी जिस दिन सनातनी हिंदू नाग-देवता की पूजा करते और दूध पिलाते हैं

नाग-लोक

(पुराण) पृथ्वी के नीचे स्थित सात पाताल-लोकों में से एक

नागेसर

(हिंदू) एक प्रकार का सुगंधित फूल और उसका पौधा जिसे हिंदू शुभ समझते हैं और जिससे सुगंधित इत्र बनते हैं, नाग-चम्पा की कली, नाग-मुश्क, नाग-केसर

नाजी

मोक्ष प्राप्त करने वाला; मुक्ति पाने वाला; नजातयाफ़्ता; मुक्त।

नाड़ा

एक साँप जिस की माद्दा में ज़हर नहीं होता अलबत्ता नर का डसा हुआ सिवा दो रोज़ में मिर्जाता है

नादिर-शाह

पारस (फारस) देश का एक कुख्यात क्रूर राजा जिसने मुहम्मद शाह रंगीले के समय में भारत पर आक्रमण किया था

ना-ना

नहीं नहीं (किसी बात से रोकने के मौक़ा पर मुस्तामल नीज़ तंज़न

नारद-मुनि

नारद, ब्रहम्मा चार बेटों में से एक

नाराइन

हमेशा रहने वाला, अमर, प्राचीन

नाल चलना

(बंदूक़ की) नाल का बारूद वग़ैरा से भर जाने के बाद दाग़ा जाना, बंदूक़ का सर होना

नासी

नास से संबंधित, सत्यानाशी, नष्ट करने वाला

निकाला

किसी स्थान से बाहर निकाले जाने का दंड या सजा, निष्कासन, निर्वासन, बहिष्कार

निठल्ला

(व्यक्ति) जिसके हाथ में कोई काम-धंधा या रोजगार न हो, प्रायः खाली बैठा रहने वाला, जिसके पास कोई काम-धंधा न हो, बेरोज़गार, खाली, बेकार

निंदासा

जिसकी आँखें नींद से भरी हों, ऊँघता हुआ, अलसाया हुआ, उनींदा

निभाव

निभने या निभाने की क्रिया या भाव, कठिनाई से सहनशीलता-पूर्वक किया जाने वाला निर्वाह, निबाह, गुज़र-बसर, अनुपालन

नियोग

इस्तिमाल

निर्मल

उजला, रोशन, चमकीला, (व्यक्ति) जिसके चरित्र पर कोई धब्बा न लगा हो।

निरास

۔(ह। नर। आस) (हिंदू) मुअन्नस। मायूसी। नाउम्मीदी

निरासा

निराशा, मायूसी, हताशा

निरी

۔मुअन्नस१। बिक्री या भीड़ कारणगा हुआ चमड़ा जिस से जूतीयां बनाते हैं।(क़स्बात की ज़बान है) ये जादा जालीना लेना जाने ना पाए। निरी के जूते का चोर है २। (हिंदू) गले की नली

निस्तारा

(संकेतात्मक) कृपा की बढ़ोतरी

निस्तारा करना

रिहाई दिलाना, रिहा करना , (हिंदू) आवागवन के सिलसिले से आज़ादी दिलाना, क़र्ज़ अदा करना , बदला देना

निहोरा मानना

एहसानमंद होना, आभारी होना, शुक्रगुज़ार होना

नीराजन

बुतों के आगे दीप फिराना, एक प्रकार की पूजा, दीपदान, आरती उतारना

नीरात

(हिंदू) रुक : नोरात

नौ-खंड

पुराणानुसार या प्राचीन भारतीय मान्यता के अनुसार पृथ्वी के नौ खंड- भरत, किंपुरुष, भद्र, हरि, हिरण्य, केतुमाल, इलावर्त, कुरु और रम्यक

नौटंकी

एक प्रसिद्ध लोक-नाट्य जिसमें संवाद और गीत-संगीत की प्रधानता होती है, इसमें पद्यात्मक संवादों के साथ-साथ कथानक में वीर तथा शृंगार रस पर ज़ोर दिया जाता है

नौ-रतन

एक क़िस्म (उमूमन नौ जवाहर)का ज़ेवर जो ख़ुसूसन बाज़ूओं पर पहना जाता है नीज़ क़ीमती हार

नौ-रस

(क़दीम) राग नीज़ गीत

नौ-रोज़ होना

नौरोज़ का पर्व होना तथा नए साल के आगमन पर उत्सव मनाया जाना, (हिंदूओं में) बैसाखी का त्यौहार होना, ऐश होना

नौहा-गर

नोहा या मर्सिया पढ़ने वाला, करबला के शहीदों का नौहः पढ़ने वाला, शोक वाली कविता का पाठ करने वाला या लिखने वाला

पक्का

आवे या पिज़्ज़ा वे वग़ैरा में इतनी देर तक आंच खाया हुआ कि सुर्ख़ हो जाये (मिट्टी का बर्तन या एण्ट वग़ैरा)

पक्का-खाना

(हिंदू) पकवान (तेल या घी में तला हुआ); हिंदुओं में बिरादरी को जो खाना दिया जाता है वह दो तरह का होता है कच्चा और पक्का, पक्के में पकवान और मिठाइयाँ शामिल हैं और कच्चे में रोटी चावल आदि

पंख पसारना

पर या बाज़ू फैलाना, उड़ने का इरादा करना, उड़ना

पूँगी-फल

छालिया, सुपारी

पंच-अमृत

एक प्रकार का स्वादिष्ट पेय द्रव्य जो दूध, दही, घी, चीनी और मधु मिलाकर तैयार किया जाता है, पुराण, तंत्रादि के अनुसार यह देवताओं को स्नान कराने और चढ़ाने के काम में आता है औरश्रद्धालू स्वयं प्रसाद स्वरूप इसका सेवन भी करते हैं

पंचरंग

(कपड़ा) जो पाँच रंगों से रँगा या पाँच रंगों के सूतों से बुना हुआ हो

पंच-रतन

पाँच प्रकार के रत्नों- नीलम, हीरा, पद्मराग मणि, मोती और मूँगा का समूह

पंचाली

एक प्रकार का गीत, पांचाली

पछाड़ी

अगाड़ी के विरुद्ध, वो रस्सी जो चौपायों के पिछले पांव में बांधते हैं, अधिकतर उस रस्सी को कहते हैं जो घोड़े के पिछले पांव में बांधते हैं

पैजन

एक प्रकार का पाँव का आभूषण, जो झाजन और पायल के समान होता है

पंजेरा

बरतन झालने का काम करनेवाला, बरतन में टाँके आदि देकर जोड़ लगानेवाला

पंजीरी

(हिंदू) पंजीरी प्रसूता स्त्री कि लिये भी बनती है ओर पठावे में भी भेजी जाती है, जिसे घी में भुनी हुई सूजी, चीनी, पिसी हुई सोंठ, छुहारे, भुनी हुई गोंद और मखाने आदि मिला कर तैय्यार की जाती है, इस से दूध बढ़ता है

पट

किसी चीज़ के गिरने की आवाज़

पेट जारी होना

۔ (हिंदू) पुतले पुतले पानी से दस्त आना

पुटकी

एकाएक होने वाली मृत्यु

पट्टा

एक रस्म जिस में ज़च्चा के मैके वाले पट्टा और शीरीनी लाते हैं एक ज़च्चा की पेशानी और दूसरा बच्चे के सर पर बांधते हैं ये पट्टा सलमा सितारे या ज़रदोज़ी के काम से भी तैय्यार किया जाता है

पट्टा चुकाना

(हिंदू) लड़की की शादी में नाई धोबी वग़ैरा सेवा करने वालों को समधियों से उन की सेवा के हक़ दिलाना, हिंदू में रिवाज है कि लड़की की जन्म के समय से उस की शादी तक उस की सेवा करने वालों को मज़दूरी नहीं दी जाती और इस के बदले शादी के अवसर पर दूल्हा वालों से उचित धनरा

पट्टा फेरना

पट्टा फेर की प्रथा निभाना, हिंदूओं की एक प्रथा जो फेरों के समय होती है, दूल्हा का पड़ा दुल्हन के नीचे और दुल्हन का पड़ा दूल्हा के नीचे बिछा देते हैं

पट्टा-फेर

(हिंदू) शादी की एक रस्म जिस में दूल्हा और दुल्हन के बैठने के पटरे इस तरह बदल देते हैं कि दुल्हन उठ कर दूल्हा की जगह और दूल्हा दुल्हन की जगह बैठ जाता है

पैंठ

स्थान विशेष पर किसी ख़ास दिन लगने वाला बाज़ार, हाट

पंडित

ब्राह्मणों के नाम के पहले लगने वाला एक आदरसूचक शब्द, कश्मीरी ब्राह्मणों में प्रचलित एक कुलनाम या सरनेम

पंडितानी

पंडित का स्त्रीलिंग

पुण्यात्मा

जिसकी प्रवृत्ति पुण्य करने की हो, प्रायः पुण्यकर्म करने वाला, धर्मात्मा, पुण्यशील

पतंगी

पक्षी, चिड़िया

पत्तल

(हिंदू) एक आदमी की ख़ुराक जो ब्याह या दूसरी तक़रीबात में तक़सीम की जाती है

पत्ती-दार

(व्यक्ति) जिसकी किसी व्यापार या संपत्ति में पत्ती (भाग या हिस्सा हो) या साझेदारी हो, साझीदार, हिस्सेदार

पूतना

एक योगी का नाम

पतरे खोलना

भेद प्रकट करना, राज़ खोलना, दोष प्रकट करना

पुत्रिका

पुत्र न होने की दशा में वह पुत्री या लड़की जो पुत्र के समान मानकर ही रखी गई हो, ऐसी कन्या का पुत्र अपने नाना को पिंडदान देने और उसकी संपत्ति पाने का अधिकारी होता है

पुत्रिका-पुत्र

(हिंदू धर्म) बेटी का बेटा, पोता, नवासा जो पुत्र की अनुपस्थिति में शास्त्र के अनुसार से पोते के समान अधिकारी होता है

पति

= पति

पतोह

पुत्र की स्त्री

पंथ

आचार-व्यवहार या रहन-सहन का ढंग

पन्ना

(खटोमर और अचार साज़ी) पक्की अमली या अमचूर और हड़ को भिगो कर नथारा और हसब स्रोत गर्म मसाले मिला कर ख़ुशज़ायका बनाया हुआ पानी, खटोमर, जल ज़ीरा

पुनर्भू

(हिंदू धर्म) दोबारा जीवन अथवा अस्तित्व, आवागवन, पुनर्जन्म

पैना

गले बाण ला लठ्ठ या लाठी जिस से वो गले की निगहबानी और हांकने का काम करता है

परेखा

परखने की योग्यता या शक्ति। परख।

प्रणाम

बड़ों के आगे नत मस्तक होकर उनका अभिवादन करने का एक ढंग या प्रकार, (हिंदू) सलाम, आदाब, डन्डोत, वो सलाम जो देवताओं और बुज़ुर्गों को किया जाये, श्रद्धायुक्त होकर किसी के सामने नत होना, नमस्कार, अभिवादन

प्रद्युम्न

कामदेव की उपाधि

पुर-देवता

वह देवता जो नगर (बस्ती) का संरक्षक है

प्रभू

(स) मुज़क्कर। (हिंदू) मालिक, ख़ुदावंद। ख़ुदा, मुरक्कबात में भी मुस्तामल है, जैसे प्रभु दयाल

प्रयाग

हिंदुओं का एक प्रसिद्ध तीर्थ जो गंगा और यमुना के संगम पर बसा हुआ है, प्रयाग ( इलाहाबाद)

पर्विनी

(हिंदू) एक तहवार

पर-शहर

रुक : परदेस

प्राण

शक्ति, ताकत

प्राण छोड़ देना

जान देना, मर जाना, हिम्मत हार जाना

पैरी

दौनी या फ़सल मड़ाई की क्रिया

पैरी पौना करना

(हिंदू) पैर छूना (बतौर इज़हार अक़ीदत)

पैरों पड़ना

(हिंदू) ताज़ीमन ससुराल के रिश्तेदारों का आदाब बजा लाना, गोडे छूना, क़दम लेना

पैरों फिरना

(हिन्दू) घूँघट में रहने वाली महिला को बिना सवारी के बाहर ले जाना

प्रोक्षण

जल छिड़ककर पवित्र करना, मार्जन

परोसा

प्रायः एक आदमी के खाने भर का वह भोजन जो उसे अपने साथ ले जाने के लिए दिया अथवा उसके यहाँ भेजा जाता है या निमंत्रण में शामिल न होने वाले के पास भिजवाई जाती है

पुस्तक

हाथ से लिखे हुए या छपे हुए पन्नों का जिल्द बँधा हुआ रूप, (पत्रिका से भिन्न), ग्रंथ, पोथी, किताब, हस्तलेख

पाए पर खींचना

(बंदूक़ वग़ैरा के घोड़े को) खींचने की हद तक खींचना

पाख

एक चंद्र मास के पहले या आख़िरी पंद्रह दिनों की अवधि, पखवाड़ा

पाखंड

स्वार्थसिद्धि के लिए अपनाई गई धार्मिकता, आडंबर, ढोंग, समाज के विरुद्ध किया जाने वाला धूर्ततापूर्ण व्यवहार, छल-कपट, शरारत, दुष्टता, नीचता

पाग

वह खाद्य पदार्थ जो चाशनी या शीरे में पकाकर तैयार किया गया हो

पाठ

पढ़ने की क्रिया या भाव, पढ़ाई, वाचन

पातक

पानी का एक बड़ा जानवर, जलीय हाथी

पातंजल

पतंजलि द्वारा रचित 'योगशास्त्र', पतंजलिकृत 'योगसूत्र' के अनुसार योग आचरण या योगसाधना करने वाला व्यक्ति

पातंजलि

पतंजलि-संबंधी, पतंजलिकृत, (हिंदू) एक दार्शनिक जिसने योग की तालीम दी, योगदर्शन

पान-खिलाई

(स्त्री) पान का टुकड़ा जिसमें चूना, कत्था और डली मिली हुई हो

पाना

कुछ प्राप्त करना; ग्रहण करना

पानी उतारना

घमंड को मिट्टी में मिलाना, लज्जित करना

पानी देना

मौत के बाद मरे हुए का नाम लेकर इस के वारिस का मुक़र्ररा रस्म के मुताबिक़ ज़मीन पर पानी बहाना

पानी पड़ना

ज़ाए होना, इक्का रुत जाना, ख़ाक में मिल जाना(''पर'' के साथ)

पार्वण

वह श्राद्ध जो किसी पर्व में किया जाए, पर्व या अमावस्या के दिन किया जाने या होने वाला

पारिजात

परजाता या हरसिंगार नामक पेड़ या उसका फूल

पाँव पसारना

मरना

पिछौत

ऐसी फ़सल जिसकी बोआई उपयुक्त ऋतु के अंत में या ठीक समय के बाद हुई हो

पिटा

एक रस्म जिस में ज़च्चा के मैके वाले पट्टा और शीरीनी लाते हैं एक ज़च्चा की पेशानी और दूसरा बच्चे के सर पर बांधते हैं ये पट्टा सलमा सितारे या ज़रदोज़ी के काम से भी तैय्यार किया जाता है

पिटाना

ऐसा काम करना जिससे कोई अत्यंत दुःखी तथा विकल हो।

पिटारू

हिंदू साधूओं का एक समूदाय, अघोरी पंथ, अघोरी

पिंड

(रियाज़ी) लंबाई चौड़ाई गहराई माटाई

पिंड पड़ना

पीछे पड़ना, पीछा करना

पिंडी

पंडा नम्ब २ (रुक) की तसग़ीर

पित्तर-पक्श

आश्विन के महीने का पहला पखवाड़ा जबकि हिंदू श्राद्ध करते हैं

पित्तर-पख

आश्विन के महीने का पहला पखवाड़ा जब कि हिंदू श्राद्ध करते हैं

पिता

बाप, संबंध के विचार से वह पुरुष जिसने किसी को जन्म दिया और उसका पालन-पोषण किया हो

पिनाकी

प्राचीन काल का एक प्रकार का बाजा जिसमें बजाने के लिए तार लगा रहता था

पिरोता

۔ (ह) मुज़क्कर। पोते का बेटा।१। (हिंदू) आटा। गड़। हल्दी। पान वग़ैरा जो किसी तक़रीब के मौक़ा पर ख़िदमती को देते हैं

पीछा

किसी चीज के पीछे की ओर का विस्तार। मुहा०-(किसी का) पोछा करना = (क) किसी को पकड़ने, भागने, मारने-पीटने आदि के लिए अथवा उसका पता लगाने या भेद लेने के लिए उसके पीछे-पीछे तेजी से चलना या दौड़ना। जैसे-अपराधी, चोर या शिकार का पीछा करना। (घ) किसी का भेद या रहस्य जानने के लिए छिपकर उसके पीछे-पीछे चलना। जैसे-वह जहाँ जाता था, वहीं पुलिस उसका पीछा करती थी। (ग) दे० नीचे ' पीछा पकड़ना '। (किसी काम या बात से) पीछा छुड़ाना अपने साथ होनेवाली किसी अनिष्ट या अप्रिय बात से अपना सम्बन्ध छुड़ाना। पिंड छुड़ाना। जैसे-अफीम या शराब की लत से पीछा छुड़ाना। (किसी व्यक्ति से) पोछा छुड़ाना-जो व्यक्ति किसी काम या बात के लिए पीछे पड़कर बहुत तंग कर रहा हो, उससे किसी प्रकार छुटकारा पाना। पीछा छूटना = (क) पीछा करनेवाले या पीछे पड़े हुए व्यक्ति से छुटकारा मिलना। पिंड छूटना। जान छूटना। (ख) अनिष्ट अथवा अप्रिय काम या बात से छुटकारा मिलना (ग)। किसी प्रकार का या किसी रूप में छुटकारा मिलना। बचाव या रक्षा होना। जैसे-महीनों बाद बुखार से पीछा छटा है। (किसी व्यक्ति का) पीछा छटना = किसी का पीछा करने का काम बंद करना। किसी आशा या प्रयोजन से किसी के साथ लगे फिरने या उसके पीछे-पीछे दौड़ने या उसे तंग करने का काम बंद करना। (किसी काम या बात का) पीछा छोड़ना = जिस काम या बात में बहुत अधिक उत्साह या तन्मयता से लगे रहे हों, उससे विरत होना अथवा उसका आसंग या ध्यान छोड़ना। पीछा दिखाना = (क) सम्मुख या साथ न रहकर अलग या दूर हो जाना। पीठ दिखाना। जैसे-संकट के समय संगी साथियों ने भी पीछा दिखाया। (ख) प्रतियोगिता, लड़ाई-झगड़े आदि में डर या हारकर भाग जाना। पीठ दिखाना। पीछा देना = (दे० ऊपर पीछा दिखाना '। (किसी का) पीछा पकड़ना = किसी आशा से या अपने कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किसी का अनुचर या साथी बनना। किसी के आश्रय या सहायता का आकांक्षी बनकर प्रायः उसके साथ लगे रहना। जैसे-किसी रईस का पीछा पकड़ना। (किसी काम या बात का) पीछा भारी होना = (क) पीछे की ओर शत्रु या संकट की आशंका या भय होना। (ख) अधिक उपयोगी या सहायक अंश का पीछे की ओर आधिक्य होना। (ग) किसी काम के अंतिम या शेष अंश का अधिक कठिन या अधिक कष्टसाध्य होना। पिछला अंश ऐसा होना कि सँभलना कठिन हो।

पीलक

संगीत: तारदान, टेक, घोड़ी

पीली-चिट्ठी

विवाह आदि शुभ कृत्यों का निमंत्रण-पत्र जो प्रायः पीले रंग के कागज पर छपा या लिखा रहता है अथवा जिस पर केसर आदि छिड़का रहता है

फेंक

(हिंदू) बिखेर

फूकना

(हिंदू) अर्थी में आग लगाना

फकनी

फांकने वाली दवा

फगुवा

= फगुआ (फाग)

फटक

जाल

फेंटी

छोटी पगड़ी, रूमाल या कपड़ा जो सर पर लपेट लिया जाये

फंद

मकर, फ़रेब, तरकीब, छंद

फंद कटना

नजात पाना, मुसीबत से नजात पाना, छुटकारा पाना, पाप कटना, पीछा छूटना, कर्जे़ से आज़ाद होना

फपोले वाली

चेचक वाली

फबदना

पास-पास और प्रचूर मात्रा में शरीर पर फोड़े-फुंसीयों का निकल जाना, शरीर का फलना, फबकना

फेरे

फेरा (रुक) की जमा या मुग़ीरह हालत तो अक़ीब में मुस्तामल

फेरे डालना

ग़रीबामऊ (कंगाली) ब्याह या निकाह कर देना, हाथ पीले कर देना

फेरे पड़ जाना

(हिंदू) गरीबा मऊ ब्याह या निकाह हो जाना, भाँवरें पड़ना हाथ पेल होजाना

फेरे पड़ना

(हिंदू धर्म) विवाह होना, विवाह की रस्म होना

फेरे फिरवाना

(हिंदू) शादी या विवाह की रस्म अदा कराना

फरफंदी

नख़रा करने वाला, नख़रेबाज़, चोचलेबाज़

फेरा

परिक्रमा; चक्कर, तवाफ़, गश्त करना, गशत, चक्कर, फेरा, हेराफेरी, हलक़ा, दायरा, अहाता घेरा, घर घर जा कर सामान बेचना, देवी-देवता आदि की की जाने वाली परिक्रमा, प्रदक्षिणा

फेरों में पड़ना

(हिंदू) गरीबा मऊ ब्याह या निकाह होजाना, भाँवरें पड़ना, हाथ पीले हो जाना

फूल

सूजन

फूल के कर जाना

(हिन्दू) मृतकों की दाह संस्कारित हड्डियों को गंगा तक ले जाना

फूल खिंडना

(हिंदू धर्म) शादी-ब्याह होना, शादी-ब्याह का फैलना

फूल चुनना

गुलचीनी करना, हिन्दुओं में एक रिवाज है कि मृतक की जली हडीयों को बीन कर नदी में डाल देते हैं और इस रिवाज को 'फूल चुनना' कहते हैं

फुलका

छोटा कढ़ाव जो चीनी के कारख़ाने में काम आता है

फलत

(नुजूम) सितारों की चाल का असर

फलाँग

एक प्रकार की भांग

फलाहार

फल या कंद का आहार, फलभोजन

फूलों का गहना

फूलों का ज़ेवर जो शादी में दूलहा दुल्हन को पहनाया जाता है इस में बध्धी तरह कंगन हार वग़ैरा ये चीज़ें होती हैं

फसकना

घिसने, खिंचने, दबने आदि के फलस्वरूप कपड़े का कहीं से कुछ फट जाना। मसकना।

फाटक

कारख़ानों, बाड़ों, बड़े मकानों, महलों आदि का बड़ा और मुख्य द्वार। बड़ा दरवाजा। तोरण। मुहा०-(किसी व्यक्ति को) फाटक में देना कारागार या जेल में बंद करना। (किसी पशु को) फाटक में देना-कांजीहौस या मवेशीखाने में बंद करना।

फान

रुक : फंदा

बैकुंठ

जन्नत, बहिश्त, स्वर्ग, वो राहत-ओ-आराम का मुक़ाम जिस के लिए कहा जाता है कि मरने के बाद नेक आमाल की जज़ा में मिलेगा

बैजन्ती-माला

विशन जी का हार जिस में पान जवाहरात हैं जो पान उंसरों से पैदा हुए हैं (नीलम ज़मीन से, मोती पानी से, याक़ूत आग से, पुखराज हुआ से और हीरा पत्थर से

बज्र-अंग

वो बहादुर जिस का बदन मज़बूत हो

बज्र-बली

वो बहादुर जिस का बदन मज़बूत हो

बड़वामुख

कूर्म के दक्षिण कुक्षि में स्थित एक जनपद

बेड़ा उठाना

किसी मुश्किल काम को पूरा करने की जिम्मेदारी लेना, निश्चय करना, पक्का इरादा करना, करने की ठान लेना, (हिन्दुवों की एक अनुष्ठान से व्युत्पन्न है कि जब वो किसी कठिन अभियान को हल करने के निमंत्रण पर पान का बीड़ा उठा कर वचन देते हैं तो ज़रूर पूरा कर दिखाते हैं)

बड़ा-जानवर

(हिंदू) गाय बैल भैंस इत्यादि

बढार

(हिंदू) शादी के बाद दूसरे दिन बारात को ठहराने और न्योता देने का काम

बैद

आयुर्वेदिक चिकित्साशास्त्र को जानने वाला पुरुष, वैद्य

बेद-अंग

वेद के छः उप अनुभाग: (2) कल्पा, (3) व्याकरण, (4) छंद, (5) निरुक्ति, (6) ज्योतिष

बदरिका

बेर का पेड़ और उसका फल, बदरि

बन-खंडी

छोटा जंगल या वन, वन या जंगल में रहने या होनेवाला

बनमाल

जंगली फूलों की माला, जंगली फूलों को पिरों कर बनाई हई माला

बन-माल

जंगली फूलों की माला, जंगली फूलों को पिरों कर बनाई हई माला

बनमाली

जो बनमाला धारण करता या धारण किये हुए हो

ब्यवस्था

(हिंदू) शास्त्र के अनुसार निर्णय, धार्मिक आदेश

ब्याध

नीच और अनैतिक आदमी

बरगद

गूलर आदि की जाति का एक बड़ा वृक्ष जो भारत में अधिकता से पाया जता है, बड़ का दरख़्त जिस में लंबे लंबे बालों के गफ्फे से लटके रहते हैं, भारत में पवित्र माना जानेवाला एक पेड़

बर्जोरन

विवाह के समय वर और वधू के पल्लों में गाँठ बाँधा जाना, गठबंधन

बरन-माला

वर्णमाला

बर्मन

ब्रह्मण

बर्मान

हिंदू धार्मिक विद्वान, ब्रह्मण

बरसायत

बरसायत

ब्रह्म-घात

ब्रह्मन का क़त्ल

बरही

मयूर, मोर

बेल-पत्तर

(शाब्दिक) बेल (वृक्ष) के पत्ते

बलराज

माह का तक के छः त्योहारों में से एक तीव्यार जिस में ख़ुद को और गाय भैंस को आरास्ता करते हैं

बैशनवी

विष्णु जी का भक्त, प्रशंसक, पूजा करनेवाला, बैष्ण्वी, विष्णु भगवान का पुजारी

बसंत

एक ऋतु जब शीतकाल समाप्त होता है और ग्रीष्म आरंभ नहीं होता; मधुमास; ऋतुराज, वसंत ऋतु

बसंदर

अग्नि, आग, आग का देवता

बैसंदर

अग्नि, आग

बसना

आबाद होना,रहना; स्थित होना,टिकना; ठहरना,पड़ाव करना, डेरा डालना,किसी जगह जाकर अस्थायी रूप से ठहरना या रहना

बसेरा देना

(हिन्दू) मृतक के शरीर को नदी तक ले जाते समय बीच-बीच में कंधे से उतारकर ज़मीन पर रखना और गठरी देना

बैसाखी

(बक़्क़ाल) बेवक़ूफ़, मूर्ख, अज्ञानी

बहू

बेटे की बीवी, पतोह, पतोहू, पुत्र की पत्नी, पुत्रवधू

बाग-पकड़ाई

वह अधिकार या नेग जो बारात के चलने के समय दूल्हा के घोड़े की बाग पकड़ने पर उसके बहनोई को दिया जाता है

बागा

वह कपड़ा जो शादी-विवाह के अवसर पर नौकरों आदि को दिया जाता है (अधिकांश जोड़ों के साथ प्रयुक्त)

बाज़ हाथ पर बैठना

(हिंदू) दसहरे की तक़रीब में बाज़ को हाथ पर बिठाने की रस्म अदा करना

बान-प्रस्थ

वह ब्रह्मण जो हिंदू शास्त्रानुसार जीवन के तृतीय श्रेणी में हो, जो ब्रह्मण विद्या ग्रहण काल और गृहस्ती की अवधि व्यतीत करके अब साधू या सन्यासी बन कर जंगल में निकल गया हो

बापू

पिता तुल्य कोई वृद्ध पुरुष

बामनी

बामण की जोरू

बाल-भोग

(हिंदू) बच्चों के नाम की भेंट जो कृष्ण जी को सुबह के वक़्त दी जाती है, देवताओं के आगे सुबह रखा जाने वाला नैवेद्य या प्रसाद, कलेवा, मोहन भोग

बाल-लीला

कृष्णजी की लड़कपन की बालक्रीड़ा

बावटा

झंडा, फुरेरा, बैनर

बासा करना

(हिन्दू साधु) रात भर रुकना, विश्राम करना

बिचार

विचार, चिंतन, सोच, गौर

बिचारना

(हिंदू) ग़ीबत या बदगोई करना

बिछिप्त

(हिंदू फ़लसफ़ा) वो शख़्स जो सत के ग़लबे से मक़सद हासिल कर ले लेकिन फिर रज का ग़लबा हो जाने की वजह से महरूम हो जाये

बिजार

मोटा-ताजा स्वस्थ बैल जिसे प्रजनन के लिए आज़ाद छोड़ दिया जाता है, साँड

बिद्दियिा

(हिंदू रवायात) गोली या गुटका जिसे मूंह में रखने से आसमान पर जाने की ताक़त आ जाती है

बियारी

रात का भोजन, ब्यालू

बिर्कुला

उपलों का वो हार जो होली माता पर जलाने के लिए चढ़ाया जाता है

बिरज

भारत में आगरा मथुरा और उन के नवाह का इलाक़ा जिस में गोकुल बिंद्राबन वग़ैरा शामिल हैं और जो सिरी कृष्ण कन्हया (हिंदू के अवतार) की पैदाइश और उन की लीला को वाक़ियात और ज़बान की फ़साहत और सलामत के बाइस बहुत मशहूर और अदबीयात में तलमेह के तौर पर मुस्तामल है

बिरंभ

(हिंदू रवायात के मुताबिक़) मर्दे को ज़िंदा करने वाला साधू या देवता

बिरला

अनेक या बहुतों में से ऐसा ही कोई जिसमें किसी विशिष्ट काम को करने की समर्थता तथा साहस होता है, जैसे-कलियुग में परोपकारी कोई विरला ही होता है, विशेष-इसके साथ ' ही ' का प्रयोग होता है

बिलाप

आह-ओ-ज़ारी, रोने पीटने की कैफ़ीयत

बिवस्ता

(हिंदू) फ़तवा, किसी धार्मिक नेता या पुस्तक का आदेश

बिवान

(हिंदू) रुक : बिमान

बिवाह

ब्याह, विवाह, शादी

बिशूचिका

(हिंदू देवमाला) एक राक्षसनी जिसने बड़ी तपस्या के बाद बद किरदारों को खा जाने का वरदान प्राप्त किया था

बिश्नू

(हिंदू) रुक: बिशन

बिहाई

एक देवी जो ख़ुशी और ग़म की बातें कि कर दूध पीते बच्चों को सोते जागते हंसाती और रुलाती है, इस देवी की शक्ल बना कर ज़च्चा ख़ाने में रख देते हैं ताकि वो बच्चे के कान मान उर्फ़ ख़ुशी की बातें कहती रहे , , आम ख़्याल के मुताबिक़ वो ख़ाब जिसे देख कर नौज़ाईदा बच्चे सोते बी हुस्ने य रोने लगते हैं

बीसती

(हिंदूस्तान की मुग़ल हुकूमत में) बीस सवारों का अफ़्सर जिस की फ़ौज और अख़राजात के लिए हुकूमत की तरफ़ से जागीर दी जाती थी

बीस-हज़ारी

(हिंदूस्तान की मुग़ल हुकूमत में) एक मंसब नीज़ मंसबदार जो बीस हज़ार फ़ौज का सालार और चार करोड़ का तनख़वाहदार होता था, बस्त हज़ारी (रुक)

बोलना

नाम रखना, मौसूम करना

भगवान

ऐश्वर्यशाली, पूज्य, मान्य, सम्मानित

भज्री

उक्त को प्रवाह के लिए ले जाने के समय गाये जानेवाले विशिष्ट प्रकार के गीत।

भेड़िया-भेड़ी का खेल

(मजाज़न) चालाकी, होशयारी

भूत

अस्तित्व में आ चुका या बन चुका हो, बना हुआ

भन्डर्या

(हिंदू) ग्रहण के मौक़ा पर अनाज की ख़ैरात या दान पन मांगने या लेने वाला

भरना

(रिक्त पद का) ख़ाली न रहना

भुवा

(हिंदू) बोह, फपी, फुव्वा, फूफी

भैंसा-सर

(हिंदू) भैंसे की शक्ल का एक देव जिसे दुर्गा ने क़त्ल किया था (लाक्षणिक) भदेसल, मोटा ताज़ा या हट्टा कट्टा व्यक्ति

भागीर्ती

हिमालया की एक चोटी, गंगा नदी की एक शाखा जो बंगाल में है

भात

खाने के लिए उबाले हुए चावल।

भात लगना

(हिंदू)ग़ैर बिरादरी या नीची ज़ात में शादी करने पर बतौर डंड बिरादरी को खाना खिलाना या डंड भरना

भापा

(पंजाबी, हिंदू) भाई, बिरादर

भोल

वैश्य पिता और नटी माता से उत्पन्न संतान

भौंरी फिरना

(हिंदू) शादी के फेरे फिरना, शादी होना

मूए की रोटी देना

(हिंदू) मौत में कुन्बे वालों को खाना खिलाना

मक्खन-लाल

(हिंदू) कृष्ण जी की उपाधि

मुकुट

श्रेष्ठता का सूचक एक प्रकार का प्रसिद्ध अर्ध गोलाकार शिरोभूषण जो पहले राजा लोग पहनते थे, और जो प्रायः देवी-देवताओं की मूर्तियों के सिर पर बाँधा जाता है, अवतंस, मौलि, ताज, सिरमौर

मुक्टा

पूजा करने की रेशमी धोती

मुक्त

जो किसी प्रकार के बंधन से छूट गया हो। छूटा हुआ।

मुक्ती

मोक्ष, ब्रह्मस्वरूप की प्राप्ति

मकद

(हिंदू) एक प्रकार के लड्डू, बेसन के लड्डू, मेवे के लड्डू

मुक्लावा

दुल्हन की विदाई जो विवाह के बाद हो, शादी के बाद दूल्हा का पहली बार दुल्हन को अपने घर ले जाना, तथा शादी के बाद मैके आ कर दूसरी बार दुल्हन का ससुराल जाना, चाला

मक़ाम देना

स्थान देना, ऊँचा स्थान देना, सम्मान करना

मृग-चर्म

आसन के रूप में बिछाई जाने वाली हिरन की खाल, मृगासन, मृगछाला

मृग-छाला

हिरण की खाल जो बिछाई या ओढ़ी जाती है जो पवित्र मानी जाती है, आसन के रूप में बिछाई जाने वाली हिरन की खाल, मृगासन, मृगछाला, मृगचर्म

मगन

लीन, डूबा हुआ, बहुत अधिक आनन्द या प्रसन्नता में लीन, मस्त, आनंदित, प्रसन्न, अवशोषित, शोषित, सोखा हुआ

मंगल

(सालो तिरी) घोड़ों का एक रंग

मंगल आचार करना

(हिन्दू) उत्सव मनाना, धम्मा चौकड़ी मचाना, बधाई देना, विवाह का गीत गाना, शादी या किसी उत्सव में भाग लेना

मंगल-कलस

(हिंदू) नेक फ़ाल की सुराही वग़ैरा, एक प्रकार का बर्तन जिसमें शादी के दिन दिया जला कर दुल्हन के दरवाज़े पर इस के लिए शुगून के तौर पर सुहागनों के सर पर रखते हैं

मंगल-कार्य

(हिंदू) किसी उत्सव या त्योहार का अवसर, रसम (आमतौर पर शादी, आदि की) एक मुबारक और धन्य समारोह

मंगल-चंडी

(हिंदू) एक देवी का नाम, दुरगाजी

मंगलद्वार

मुख्य दरवाज़ा, प्रधान द्वार, उत्सव-समारोहों आदि में बनाया जाने वाला द्वार या दरवाज़ा, महल या दुर्ग का मुख्य द्वार

मंगल-रूप

(हिंदू) मुराद : दिलकश, ख़ूबसूरत

मंगल-रासी

(हिंदू) सौभाग्य, कुशल-क्षेम या शांति होना

मंगलसुत्र

(प्रायः) वह धागा जो ब्याह के समय (दूल्हा) दुल्हन के गले में मंत्र पढ़ कर बाँधा जाता है, वह धागा या सकड़ी जो (सुहागन) स्त्रियाँ गले में पहनती हैं (उसकी अनुपस्थिति वैधव्य का सूचक होती है)

मंगल-समाचार

अच्छी ख़बरें, ख़ुशख़बरी, बशारत, शुभ समाचा

मंगला

नर्तकी

मंगला-मुखी

शादि विवाह आदि में नृत्य एवं गाने वाली स्त्री, नर्तकी, वेश्या

मेघ

आकाश में घनीभूत जलवाष्प जिससे वर्षा होती है, बादल

मेघ-पति

बादलों का राजा या स्वामी, इंद्र

मेघ-राज

मेघों का राजा, बारिश बरसाने वाला देवता, इंद्र

मच्का

अंतर, तफ़ावुत, वक़फ़ा, ढील

मच्छ

बहुत बड़ी मछली, मत्स्य

मंजा लेना

चारपाई से उतारा जाना (हिंदू जब मरने के क़रीब होता है तो उसे ज़मीन पर लिटा देते हैं)

मूँडन

सिर के बाल उस्तरे से मूँड़ने की क्रिया, एक संस्कार जिसमें बालक के बाल पहली बार उस्तरे से मूँड़े जाते हैं, उस्तरे से सर के बाल साफ़ करना, आज बच्चे का मूंडन है, अक़ीक़ा

मुंडन

द्विजातियों के १६ संस्कारों में से एक जो बाल्यावस्था में यज्ञोपवीत से पहले होता है जिसमें बालक का सिर मूँड़ा जाता है, बालक के सिर के बाल पहली बार मूँड़ने की रस्म, नामकरण

मुंड-माला

काटे हुए सिर खोपड़ियों की माला जो शिव या काली देवी के गले में होती है, कटे हुए सिरों या खोपड़ियों की माला

मुंडी का

रुक : मुंडो का, वो जो माँ के रांड हो जाने पर हराम से पैदा हुआ हो , (हिंदू) बैरागन का बेटा

मत देना

۔(हिंदू)नसीहत करना।राय देना।अक़ल की बात बताना

मंतर

भारतीय वैदिक साहित्य में देवता से की जानेवाली वह प्रार्थना जिसमें उसकी स्तुति भी हो। विशेष वैदिक काल में मंत्र तीन प्रकार के होते थे। जो छंदोबद्ध या पद्य के रूप में होते थे और जिनका उच्चारण उच्च स्वर से किया जाता था, उन्हें ' ऋचा ' कहते थे। गद्य रूप में होनेवाले और मंद स्वर से कहे जानेवाले मंत्रों को ' यजु ' कहते थे, और पद्य रूप में गाये जानेवाले मंत्रों को ' साम ' कहते थे। इसके सिवा निरुक्त में मंत्रों के तीन और भेद बतलाये गये हैं। जिन मंत्रों में देवता को परोक्ष में मान कर प्रथम पुरुष में उनकी स्तुति की जाती है, वे परोक्ष-कृत ' कहलाते हैं। जिनमें देवताओं को प्रत्यक्ष मान कर मध्यम पुरुष में उनकी स्तति की जाती है. उन्हें ' प्रत्यक्षकृत ' कहते हैं। और जिन मंत्रों में स्वयं अपने आप में आरोप करके और उत्तम पुरुष में स्तुति की जाती है, वे ' आध्यात्मिक ' कहलाते हैं। वैदिक मंत्रों में प्रायःप्रार्थना और स्तुति के सिवा अभिशाप, आशीर्वाद, निंदा, शपथ आदि की भी बहुत सी बातें पाई जाती हैं। वैदिक काल में इसी प्रकार के मंत्रों के द्वारा यज्ञ-संबंधी सब कृत्य किये जाते थे।

मधुसूदन

मधु नामक दैत्य को मारने वाले

मन

एक सोने का सिक्का जो शहनशाह अकबर ने राइज किया था और इलाही और जलाली सकूं का ४ १ हिस्सा होता था

मनू

ब्रह्मा का बेटा मनु, आदम , सृष्टि का पहला मानव

मन अटकना

दिल आना, प्यार होना, दिल लग जाना, दिल आना, प्रेम होना, किसी पर मोहित हो जाना

मन उकताना

जी भर जाना, दिल ऊबना, दिल घबराना, दिल भर जाना, थक जाना, तंग आना

मन करना

दिल चाहना, जी चाहना, कामना, ख़्वाहिश करना, इच्छा करना

मन का मारा

۔सिफ़त। मुज़क्कर।(ओ। हिंदू) मुर्दादिल

मन की मारी

मुर्दा दिल, उदास दिल, उदास स्वभाव

मन चलना

۔(हिंदू)१। दिल चाहना।किसी चीज़ की तरफ़ दिल का रग़बत करना२। दिल क़ाबू में ना रहना।दीवाना होजाना। मानी नंबर२ में मन चल जाना मुस्तामल है

मन फट जाना

(किसी से) अप्रसन्न होना, नफ़रत हो जाना, घृणा होना, अन-बन होना, दिल में किसी के लिए जगह ना रहना

मन बसना

दिल में लगातार याद रहना, किसी के साथ हर समय दिल लगे रहना, ध्यान लगना

मन में आना

जी में आना, ख़याल में आना

मन मैला करना

उदास होना, रंजीदा होना, जी मेला करना

मन मार के बैठ रहना

जी मार के बैठ रहना, सब्र कर के बैठना, मायूस हो कर रह जाना, कबीदाख़ातिर हो कर बैठ रहना, बेकसी और बेबसी के आलम में हो बैठना

मन मिलना

प्रेम होना, अनुराग होना

मन लेना

दिल लेना, मोहित कर लेना, प्रमी बना लेना

मन लुभाना

दूसरे के दिल को लुभाना या आकर्षित करना

मन ललचाना

दिल चाहना, दिल का ख़ाहिश करना

मन्दा

۔सिफ़त। मुज़क्कर। मुअन्नस के लिए मंदी (हिंदू अम) सस्ता। २।बेरौनक। ३सुस्त

मन-भर

जी भर कर, ख़ातिरख़वाह, सैर होकर

मन-मस्त

अपने आप में मस्त रहने वाला, ज़िंदा-दिल, हँसमुख, प्रसन्न

मन-मोहन

मन को मोह लेने वाला, मोहित करने वाला

मन-मौजी

प्रसन्नचित्त, आनंदित, मन-मग्न

मुनेश

हिंदू: मुनियों में श्रेष्ठ, बड़ा ऋषि, गौतम बुद्ध का एक नाम, मुनीश्वर, विशद

मनु-शास्त्र

(हिंदू) मनु द्वारा संकलित एक पवित्र पुस्तक

मनसा

बुद्धी, ख़्याल, विचार, चिंतन

मनसा-देवी

(हिंदू) वो देवी जो साँप के काटे के वास्ते बनाई जाती है और हिंदू रवायात के मुताबिक़ उस की कुर्बा से ज़हर नहीं चढ़ता

मनहरन

पन्द्रह अक्षरों का एक वर्णिक छंद जिसके प्रत्येक चरण में पाँच सगण होते हैं, इसे नलिनी और भ्रमरावली भी कहते हैं

मुनाजात

(हिंदू धर्म) भजन इत्यादि

मुनाजात गाना

(हिंदू) भजन गाना, प्रार्थना गीत सुनाना

मूर्ख

'मूर्ख'

मर्तबान

एक किस्म का केला

मूर्ती-स्थापन

किसी मूर्ति की स्थापना किया जाना, मंदिर में मूर्ती की स्थापना करना

मुर्दे जलाना

(हिंदू) मुर्दे को लकड़ियों के ढेर पर रख कर जलाना

मुर्दनी

= मुरदनी

मुर्दा जलाना

(हिंदू) मर्दे को लकड़ियों पर रख कर आग लगा कर राख करना (यूरोप में इलेक्ट्रिक मशीनों के द्वारा इस कार्य का समापन किया जाता है)

मराठा

महाराष्ट्र (हिंदूस्तान) में रहने वाली एक वीर जाति का नाम, महाराष्ट्र देश का निवासी, महाराष्ट्र देश का अब्राह्मण निवासी, मरहट्टा,

मुराद-आबादी-क़ल'ई

(मुलम्माकारी) पारे की क़लई जो मुरादाबाद (हिंदूस्तान) में उम्दा की जाती है

मल

दोग़ला खत्री

म्लेछ

असभ्य, जंगली, जंगली मनुष्य, असभ्य आदमी, वह जो अच्छे और बुरे के बीच अंतर न कर सकें

मलमलाहट

मलमले होने की अवस्था या भाव, उदासी, अफ़सोस, खिन्नता, अफ पछतावा, बेचैनी, घबराहट

मलमास

प्रति तीसरे वर्ष पड़ने वाला वह बढ़ा हुआ या अधिक चंद्र मास जो दो संक्रांतियों के बीच में पड़ता है (चंद्रगणना के अनुसार प्रायः तीसरे या चौथे वर्ष बारह की जगह तेरह महीने भी होते हैं। यही तेरहवाँ महीना, जो वर्ष के बीच में पड़ता है, इस मास में कोई शुभ काम करने का विधान नहीं है इस महीने को अपशगुन अर्थात अशुभ भी माना जाता है, अधिक मास, पुरुषोत्तम, मलिम्लुच, अधिमास, असंक्रांत मास, नपुसंक मास भी कहलता है

मुश्त

पंजे की उँगलियाँ जब बंद हों, मुट्ठी

मशल-ची

रुक : मशाल ची, मकान-ओ-इमारत की रोशनी का इंतिज़ाम करने वाला पेशावर शख़्स

मुसलमंटा

(हिंदू, व्यंगात्मक) मुस्लमान

मुसलमाननी

हिंदू: मुस्लमान का स्त्रीलिंग, मुस्लमान औरत

मुसलमानी

मुसल्मान का धर्म, मुसल्मान का कर्तव्य, खत्ना, सुन्नत, मुस्लमान होना, इस्लामीयत

मूसलों ढोल बजाना

मुनादी करना, पुकार पुकार कर किसी बात की प्रचार करते फिरना, ढिंढोरा पीटना, पुकार पुकार के कहते फिरना

मूसा-कनी

एक किस्म की ख़ुशबूदार घास जिस के पत्ते चूहे के कान से मुशाबेह होते हैं नीज़ एक सब्ज़ी जो ज़मीन पर बिछी होती है, फूल इस का बनफ़्शे के रंग का और शाख़ें बारीक होती हैं, पते इस के छोटे और चूहे के कान से मुशाबेह होते हैं, मोज़नगोश, इज़न अलफ़ार, चूहा कन्नी (Salvinia cueallata)

मुँह उजला हो जाना

۔ (हिंदू) चेहरा का रंग निखर जाना। इज़्ज़त रह जाना। सुरख़रोई होना

महतारी

माँ, अम्मां, माता, माई

मुहन्नद

हिंद का अर्थात भारत का, हिन्दी बनाया हुआ तथा उर्दू बनाया हुआ, (प्रायः शब्द), वह शब्द जो किसी दूसरी भाषा का हो, परन्तु उसे हिंदी कर लिया गया हो जैसे, ‘जारूब' से झाडू, ‘आबखोरह' का अमखोरा आदि,

मुहूरत करना

अच्छे समय पर काम को हाथ लगाना, उद्घाटन करना या शुरू करना, शुभ मुहूर्त पर काम शुरू करना

महर्षि

(हिंदू) बड़ा ऋषि या अवतार, महाऋषि

महवियत

तल्लीनता, इनहिमाक, ब्रह्मलीनता, खुदा में इस्तिग्राक़

महेशरी

(हिंदू)महेश (रुक) से मुताल्लिक़ या मंसूब, एक फ़िर्क़ा जो महेश की प्रसतिश करता है नीज़ इस फ़िरक़े का कोई फ़र्द , महेश का पुजारी

महाँ

= पहं

महा-काली

(पुराण) महाकाल स्वरूप शिव की पत्नी जिनके पाँच मुख और आठ भुजाएँ मानी गई हैं, दुर्गा का एक भयानक रूप, रुद्राणी, शक्ति की एक अनुचरी, महाकाल स्वरूप शिव की पत्नी जिसके पाँच मुख और आठ भुजाएँ मानी जाती हैं, दुर्गा की एक प्रसिद्ध मूर्ति या रूप

महा-गंगा

एक प्राचीन नदी

महातम

(मुजाज़ा) आओ भगत

महादेवी

राजा की प्रधान पत्नी, पटरानी

महादान

पुराणानुसार तुला पुरुष, सोने की गौ या घोड़ा आदि तथा पृथ्वी, हाथी, रथ, कन्या आदि पदार्थों का दान जिससे स्वर्ग की प्राप्ति होती है, उन सोलह दानों में से कोई एक जिनसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है, बहुत बड़ा दान

महाप्रभु

ईश्वर

महा-पुरुश

(हिंदु) नारायण

महाप्रसाद

(हिंदू) मुतबर्रक(बरकत वाला), भोग, जगन्नाथ का प्रसाद,

महा-पाप

(हिंदु) बहुत बड़ा पाप, महापातक, बहुत बड़ा गुनाह, बड़ा भारी गुनाह

महा-भगवान

(हिंदू) बड़ा देवता; अर्थात : ब्रह्मा

महामाई

चेचक की सात देवियों में से एक, (पुराण) दुर्गा, काली, चंडिका, महामाया

महामाया

(शाब्दिक) बहुत बड़ा भ्रम

महा-युग

सत्य, त्रेता, द्वापर और कलि इन चारों युगों का समूह जो देवताओं का एक युग माना जाता है

महा-यात्रा

(हिंदू) बनारस की यात्रा, दर्शन उद्देश्य या शरीर त्यागने की कामना से हिमालय या वाराणसी जाना अर्थात दीर्घ यात्रा पर जाना, मरण-दीक्षा-पूर्वक उत्तर की ओर अभिगमन, महाप्रस्थान, महाप्रयाण

महा-रामायन

(हिंदू) वालमीकी की रामायन

महावीर

विष्णु का एक नाम

महिमा

महत्वपूर्ण या महान होने की अवस्था अथवा भाव, महानता

मही

एक प्रकार का संस्कृत छंद

महीने से होना

(अविर) हैज़ से होना, अलिफ़ याम से होना, मैले सर या कपड़ों से होना

माखन-चोर

मक्खन चुराने वाला

माँग खुलना

मंगेतर लड़की या लड़के के मर जाने से रिश्ता बाक़ी न रहना, बियाही औरत का मर जाना

माँग भरना

माँग को मोती या सिंदूर से भर देना

माता

(हिंदू) देवी शीतला, दुर्गा और लक्षमी का उपनाम

माता का मुंढ

छोटा सा मठ या गुंबद जो सीतला देवी के नाम का बना दिया जाता है

माता जी

(हिंदू) गाय जिस की पूओजा की जाती है

माता-पिता

माँ-बाप, वालिदैन, माई बाप

मातिर्का

(हिंदू) तांत्रिकों की मात देवियाँ, ब्राह्मी, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वाराही, इंद्राणी और चामुंडा

माथे की बिंदी

(हिंदू) पेशानी पर लगाया जाने वाला निशान जो औरतें ख़ूबसूरती के लिए पेशानी के ऐन दरमयान में लगाती हैं

माथे रोली चावल चढ़ाना

(हिंदू) तिलक लगाना, क़श्क़ा खींचना, शादी या विवाह होना, गद्दी पर बिठाना, मस्नद नशीन करना

माथा पीटन करना

۔(अम)ज़ाहिरदारी से सलाम करता।माथा पेटी।(ह)सिफ़त मुअन्नस(हिंदू।हो)वो औरत जिस का माथा चपटा और बदनुमा हो

मान रहना

बात बनी रहना, सम्मान बना रहना

मानी

बारह मन के बक़दर वज़न

मा'मूल-ए-दसहरा

(हिंदू) दसहरे के मौक़ा पर हमेशा दी जाने वाली इमदादी रक़म, बतौर मामूल मुक़र्रर

मामा

संबंध के विचार से माँ का भाई, मामू, मातुल

मामी

ममानी, मामूं की बीवी, मामा की पत्नी, अपने ऊपर लगाया हुआ आरोप या दोष न मानने की अवस्था, क्रिया या भाव, माँ की सी तरफदारी, हिमायत, जानिबदारी, मादराना हिमायत

मार

चोट, आघात

मारूत

(हिंदू धर्म) हवा और आँधी का देवता

मारना

पिटाई करना, दबाना, कूटना

मालती

उक्त लता का फूल।

माही-ज़मीं

(हिंदू) वह मछली जिसके संबंध में माना जाता था कि इसकी पीठ पर एक गाय और गाय के सींग पर ज़मीन खड़ी है; अर्थात : पाताल

मिती

तारीख़, तिथि

मियाँ

स्त्री का पति, स्वामी, मालिक सादात यानी सय्यद बिरादरी के पुरुषों के नाम के बाद लगाया जानेवाला आदरसूचक शब्द

मियाँ-भाई

बड़ा भाई

मिलनी

(हिंदू धर्म) पेशवाई, अभिनंदन, मुलाक़ात, दर्शन

मिशर

(हिंदू) हकीम, तबीब

मिसिर

सम्मानजनक शब्द जो विद्वान या चिकित्सक के नाम के साथ प्रयोग किया जाता है

मिहरारू

जूरू, पत्नी, बीवी

मीजना

(हिंदू) मिलना, मसलना; मिलाना, मिश्रण करना

मींजना

हाथों से मसलना, रगड़ना, गूँधना, बचोरना या मलीदा बनाना

मींडना

(आँखें) मलना

मीन

मछली, राशि का नाम, ऐब, त्रुटी

मोच्री

जूती, जूता

मोदा

तौलने का एक भार

मोरी छूटना

दस्त आना, पेट चलना

मोहन

अपमान करनेवाला, तिरस्कर्ता, बेइज्ज़ती करनेवाला, तौहीन करनेवाला।

मौड़

(हिंदू)ताज, कुलाह, मुकुट , दूल्हा का ताज

मौत का फ़रिश्ता

यमराज, यमदूत, प्राण हर लेने वाला फ़रिश्ता, इज्राईल दूत जो आत्मा हर लेने पर नियुक्त है

मौता की रस्म

(हिंदू) राजपूतों में एक सज़ा जो गुस्ताख और कलंकी को दी जाती है जिस में मुजरिम को स्याह रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं और कमर में काली तलवार लगा कर मुश्की घोड़े पर सवार किया जाता है और फिर उस को इलाक़े की हद से बाहर निकल जाने का हुक्म दे दिया जाता है

मौना-रानी

चुप चाप रहने वाली औरत, बेज़बान, मतीन और संजीदा बीबी (हिंदू औरतों में मुस्तामल

मौनी

मुनि, वनवासी, तपस्वी

मौसम-ए-बहार

(लाक्षणिक) सुख या समृद्धि का समय

मौसेरा

मौसी के द्वारा संबद्ध, माँ की बहन का बेटा, ख़ालाज़ाद भाई

यम्दूत

कौआ

यातायात

एक स्थान से दूसरे स्थान पर आते-जाते रहने की क्रिया या भाव। आना-जाना, आवागमन, आना-जाना; गमनागमन

योग

फलित ज्योतिष के अनुसार कुछ विशिष्ट तिथियों, वारों और नक्षत्रों आदि का एक साथ या किसी निश्चित नियम के अनुसार पड़ना, जैसे: अमृत योग, सिद्धि योग

योग-आसन

(हिन्दू) तपस्या की एक विशेष विधि जो उपासना, विसर्जन या ध्यान के लिए योगी लोग धारण करते हैं

रक्षा

सुरक्षा; हिफ़ाज़त, ऐसा काम जो आक्रमण, आघात, आपद, नाश आदि से बचने या बचाने के लिए किया जाता हो

रेदास

एक भक्त जो जाति के चमार थे तथा रामदास के शिष्यों में से थे, चमार

रमता-जोगी

हिंदू: फ़क़ीर जो मारा-मारा फिरता है और कहीं नहीं ठहरता

रसा

पहुँच रखने वाला

राख सर पर डालना

(हिंदू धर्म) कठिन दुख की स्थिति में या पति के मरने पर महिलाएँ ऐसा करती हैं

राखी

राशि जो रक्षा करने के बदले दी जाए, वह पृथ्वी जो चौकीदार के गुज़ारे के लिए निर्धारित की जाए

राज-हंस

वर्षाऋतु में हिमालय पर स्थित मानसरोवर झील की ओर प्रवास करने वाली हंस की एक प्रजाति, जिसे सोना पक्षी भी कहते हैं

राजा-पति

(हिंदू) शादी का एक ढंग जिसके अनुसार औरत और मर्द को एकजा करके पति-पत्नी के रिश्ते से नामित कर देते हैं

राधा

वृषभानु गोप की कन्या जो पुराणानुसार श्रीकृष्ण की बाल्यावस्था की सबसे अधिक प्रिय सखी और प्रेयसी थी

राम

(हिंदू धर्म) ईश्वर, परमेश्वर, ख़ुदा

राम की दया से

(हिंदू) ईश्वर की कृपा से, ख़ुदा की मेहरबानी से, ख़ुदा के फ़ज़ल से

राम जाने

(हिंदू) ख़ुदा जाने, ख़ुदा मालूम, ख़ुदा को ख़बर है

राम रौला करना

(हिंदू) भजन गाना

राम-जनी

(साहित्यिक) मनभावन या आकर्षक महिला

राम-डोल

(हिंदू) राम और लछमन की सवारी का जलूस जो दसहरे के मौक़ा पर निकलता है

राम-भगत

(हिंदू) राम चन्द्र जी का पुजारी, राम चन्द्र जी का विश्वासी

राम-राम करना

हिंदू: सलाम करना, अभिवादन करना

राम-राम होना

(हिन्दू) संबंध होना, जुड़ा रहना, परिचित होना

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone