खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मुँह पे नूर न होना" शब्द से संबंधित परिणाम

मुँह पे नूर न होना

चेहरे की शादाबी और ताज़गी जाती रहना, चेहरा बेरौनक होना

मुँह पर नूर न होना

चेहरे पर तेज न होना, चेहरे का कुरूप होजाना

मुँह पे ख़ुशामद न करना

लगी-लिपटी ना कहना, रास्त बाज़ और साफ़ गो होना, पासदारी ना करना

मुँह पर नूर न होना

चेहरे की शादाबी और ताज़गी जाती रहना, चेहरा बेरौनक होना

मुँह पे नाक न होना

बेग़ैरत, बेशरम होना, नंग-ओ-नामूस का ख़्याल ना होना, बेइज़्ज़त होना

मुँह पे नूर आना

चेहरे पर रौनक आना, चेहरा खिल उठना

मुँह में दाँत न होना

मुँह में दाँत न होना

पोपला होना

ज़बान मुँह में न होना

यह उस व्यक्ति के बारे में कहा जाता है, जो कड़ी बोली और कठोर शब्दों का जवाब नहीं देता है और ख़ामोश रहता है

मुँह में ज़बान न होना

मुँह में लगाम न होना

ज़बान दराज़ होना, जो चाहना अव्वल फ़ूल बिक देना, बलालहाज़ मर्तबा बातें करना, बदकलाम होना

मुँह में ज़बान न होना

۱۔ गूँगा होना , ख़ामोश होना, बोल ना सकना, बात ना कर सकना, बोलने के काबिल ना होना, बेज़बान होना

मुँह पे मुँह रखना

۲۔ दहन पर दहन रखना, होंट से होंट मिलाना, बोसा लेना

मुँह पे न थूकना

बहुत नफ़रत करना, निहायत हक़ीर और नाक़ाबिल इअलतफ़ात समझना

मुँह पे न रखना

۱۔ सामने ना कहना, रूबरू ना कहना

मुँह पे फेंक मारना

मुँह पे बरसना

सूरत से ज़ाहिर होना, ज़ाहिर-ओ-आश्कारा होना

साफ़ मुँह पे रखना

बरमला कहना, खुल्लम खुल्ला खन्ना

आँखें बे-नूर होना

आँखों की रौशनी कम होना, अंधा होना, नाबीना हो जाना

मुँह पे खील उड़ के न जाना

कुछ ना खाना, बिलकुल ना खाना, मुँह तक खाने की कोई चीज़ ना जाना

गांड़ में लंगोटी, न सर पे टोपी

अत्यन्त ग़रीब है, कुछ पहनने तक को प्रयाप्त नहीं है

मुँह पर नूर होना

चेहरा ुपररोनक़ होना

पाँव आँखों पे होना

कम अक़्ल होना, आँखों पे पर्दा पड़ा होना

होंटों पे हँसी होना

मुँह पे कुछ न रखना

۱۔ कुछ ना खाना

मुँह पे दाना न रखना

बिलकुल ना खाना, ज़रा ना खाना, नाम को ना खाना

बिल्ली की आँखों पे पंजा न रखा जाना

मुँह दिखाने की सूरत न होना

शर्मिंदगी होना, शर्मिंदगी से सामना ना कर सकना, नदामत होना

मुँह पे लिखा होना

۱۔ कोई ज़ाहिरी ख़ास निशानी होना

मुँह पे नमक होना

चेहरे पर जाज़िबीयत होना, चेहरा ुपरकशश होना, जाज़िबीयत होना

मुँह पे मीठा होना

सामने शीरीं कलाम होना, मुँह देखे की मुरव्वत होना

मुँह पे से उतारना

सोहबत से निकाल देना, धुतकारना, पास ना आने देना

मुँह पे सिपर लेना

मुँह पे ज़र्दी खंड जाना

ख़ून का दौरान बंद हो कर मुँह ज़र्द पड़ जाना, मुर्दनी छाना, आसार मर्ग ज़ाहिर होना

मुँह पे जूती भी न मारना

किसी तरह भी कोई वास्ता ना रखना

पा-पोश पे होना

(किसी शैय का किसी की नज़र में) निहायत हक़ीर और कम हैसियत होना

मुँह पे शफ़क़ फूलना

ख़ुशी के मारे मुँह सुर्ख़ हो जाना , निहायत ख़ुश-ओ-ख़ुर्रम नज़र आना

नूर से मा'मूर होना

नूर से पर होना, किसी जगह का बहुत नूरानी और मुनव्वर होना

मुँह पे चढ़ना

۲۔ बे-तकल्लुफ़ होना, गुस्ताख-ओ-बे-अदब होना, मुँह लगना

मुँह पे प्यार बग़ल में तलवार

रुक : मुँह पर भाई दिल में कसाई

मुँह पे जूती सी लगना

निहायत शर्मिंदगी और ख़िफ़्फ़त हासिल होना

सूली पे बसर होना

निहायत इज़तिराब और बेचैनी में गुज़रना

सीने पे सिल होना

होंटों पे जान होना

रुक : होंटों पर जान आना

मुँह पे ख़ाक मली है

मुफ़लिसी को ज़ाहिर किया और दौलत को छुपाया है

वो शाख़ ही न रही जिस पे आशियाना था

वो चीज़ ही बाक़ी ना रही जिस के लिए सब वलवले थे, मायूसी की हालत का इज़हार

मुँह पे रखी हुई होना

ज़बान की नोक पर होना, मौजूद होना, बिलकुल होने के क़रीब होना

होंटों पे दम होना

नज़ा का आलम होना, आख़िरी वक़्त होना , हालत निहायत ख़राब होना

मुँह पे सितारे छूट जाना

(ख़ौफ़ या श्रम से) चेहरे का रंग फीका पड़ जाना, मुँह फ़क़ होना, मुँह पर हवाई छुटना

तबी'अत जोश पे होना

तबीयत में जोलानी होना, मिज़ाज में शोख़ी या वलवला होना, तबीयत में तरंग होना, लहर या उमनग होना

मुँह दिखाने के क़ाबिल न होना

निहायत शर्मिंदा होना , निहायत ज़लील-ओ-रुस्वा होना

दम होंटों पे होना

जांबलब होना, नज़ा की हालत में होना, दम लबों पर होना, जां कन्नी होना

मुँह पे ज़र्दी फिरना

(श्रम, नदामत या ख़ौफ़ वग़ैरा से) मुँह फ़क़ होजाना नीज़ चेहरा मुरझाना, मुर्दनी सी छा जाना

मुँह पे क़ुफ़्ल लगाना

कुछ कहने से रोकना, कहने या बोलने ना देना, ख़ामोश कर देना

न मुँह से बोले न सर से खेले

सर पे क़यामत होना

हंगामा होना , निहायत ज़ुलम होना , हश्र बरपा होना

न मुँह से बोले, न सर से खेले

वो शख़्स जो बिलकुल ख़ामोश रहता हो उस की बाबत कहते हैं

मुँह का नूर उड़ना

चेहरे पर ताज़गी और आब-ओ-ताब ना रहना, बेरुप हो जाना, चेहरे की सुर्ख़ी उड़जाना

मुँह पे

न मुँह में दाँत , न पेट में आँत

निहायत बूढ़ा, उम्र रसीदा, किबरसिनी की वजह से बहुत नहीफ़-ओ-ज़ईफ़

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मुँह पे नूर न होना के अर्थदेखिए

मुँह पे नूर न होना

mu.nh pe nuur na honaaمُن٘ہ پَہ نُور نَہ ہونا

मुँह पे नूर न होना के हिंदी अर्थ

  • चेहरे की शादाबी और ताज़गी जाती रहना, चेहरा बेरौनक होना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

مُن٘ہ پَہ نُور نَہ ہونا کے اردو معانی

  • چہرے کی شادابی اور تازگی جاتی رہنا ، چہرہ بے رونق ہونا ۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मुँह पे नूर न होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मुँह पे नूर न होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words