खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आँख पर मैल न होना" शब्द से संबंधित परिणाम

आँख पर मैल न होना

त्यौरी पर बल न पड़ना, बिल्कुल नागवार न गुज़रना

दाँतों पर मैल न होना

मुफ़लिस होना, ग़रीब होना, भूखे रहना

दाँत पर मैल न होना

बहुत लाचार होना, बहुत असहाय और मुफ़लिस होना, भूखे मरना

आँख में मैल नहीं

गवारा है, नागवार नहीं

आँख में ज़रा मैल नहीं

ग़लती पर शर्मिंदा होने की बजाय आंखों में आंखें डाल के जवाब देता है

आँख में मैल लाना

माथे पर कबीदगी से शिकन डालना, रंजीदा होना

आँख में मैल है और उस में मैल नहीं

आँख से भी अधिक पारदर्शी, बहुत ही स्वच्छ

आँख में सील न होना

आँख ऊँची न होना

लज्जा से आँख न उठना, शर्म से आँख न उठना

आँख में डर न होना

निर्भीक होना, निर्भय होना, ढीट होना, निडर या बेबाक होना

आँख पर मैल आना

त्यौरी पर बिल पड़ना, माथे पर शिकन पड़ना (अक्सर मजफ़ी हालत में मुस्तामल)

आँख सामने न होना

शर्म एवं लज्जा या पश्चाताप से आँखें न मिलाना

सर पर आँखें न होना

बसारत से आरी होना , बेअक़ल होना

लाखों पर बंद न होना

۔۱۔औरत का आवारा होना। बहुत से लोगों के मुक़ाबले में आजिज़ ना होना

चाँद में मैल होना

चांद में दाग़ होना, ख़ूबसूरती में कमी होना, सुंदरता में कुछ खोट या कमी होना

में मैल होना

दिल में कुदूरत होना, दिल में बुराई होना

छान पर फूँस न होना

मुफ़लिस कलांच, कोड़ी कोड़ी को मुहताज होना, ऐसा मुफ़लिस जो अपने छप्पर पर फूंस भी ना डलवा सके

चंदिया पर बाल न होना

रुक : चन्दया पर बाल ना छोड़ना , कुछ भी पास ना होना

कंधों पर बोझ न होना

बेफ़िकरी होना, ज़िम्मेदारी ना होना, इतमीनान-ओ-सुकून होना, फ़िक्र-ओ-तरद्दुद से आज़ाद होना

दिल में मैल होना

दिल में कुदूरत होना, दिल में बुराई होना

मुँह पर नाक न होना

प्रतीकात्मक: निर्लज होना, बेहया होना, लज्जा, अहम, सम्मान, ख्याति आदि का ख़्याल ना होना

मुँह पर नूर न होना

चेहरे पर तेज न होना, चेहरे का कुरूप होजाना

ज़मीन पर जाए न होना

गुंजाइश या क्षमता न होना, काफ़ी न होना, कहीं ठिकाना न होना

आँख से आँसू न निकला

बहुत बे दर्द है, बहुत संगदिल है , बहुत ज़ाबित-ओ-मुतहम्मिल है

मुँह पर नूर न होना

चेहरे की शादाबी और ताज़गी जाती रहना, चेहरा बेरौनक होना

मुँह पर नाक न होना

बेग़ैरत, बेशरम होना, नंग-ओ-नामूस का ख़्याल ना होना, बेइज़्ज़त होना

आँख में न आना

नज़रों में न जंचना, बेक़ीमत होना

आँख में न ठहरना

-

ज़मीन आसमान पर ठिकाना न होना

बेतुकी बात कहना, बेसर-ओ-पा काम करना

सीधी-आँख न भाना

अधिक नापसंद होना

नंगी-आँख

आँख न नाक बन्नो चाँद सी

उस बदसूरत या कुरूप के लिए व्यंगात्मक तौर पर प्रयुक्त होता है जो अपने को सुंदर जाने

आँख से रूमाल न सरकना

रोते रहना, लगातार आँसू बहाना

मींह की आँख न लगना

लगातार बारिश होना

एक आँख न देख सकना

गवारा ना करना

मींह का आँख न खोलना

लगातार बारिश होना, झड़ी लगना

आँख से कुछ न सूझना

आँखों के सामने अंधेरा छा जाना, कुछ नज़र न आना (किसी विशेष स्थिति की तीव्रता के कारण)

एक आँख सावन और एक आँख भादों होना

सावन भादों के बादलों की तरह आँखों से लगातार आँसूओं का मीना बरसना, आँसूओं की झड़ी लग जाना, फूट फूट कर रोना

नंबर पर क़ाइम होना

आँख बंद होना

बेखबर हो जाना, ध्यान उठा लेना

मैल-मैल

हाथीवान हाथी को तेज़ चलाने के लिए ये शब्द कहते हैं, हाथी को बिठाने की आवाज़

आँख से देखा न कान से सुना

ख़ातिर पे मैल होना

दिल साफ़ ने होना, दिल में कुदूरत होना

सर पर कोई न होना

कोई पुरसान-ए-हाल ना होना, किसी बुज़ुर्ग या सरपरस्त का ज़िंदा ना होना

एक आँख न भाना

पसंद न होना, तिरस्कार, घृणा होना, ज़रा न भाना

छप्पर पर फूस न होना

बहुत ग़रीब होना, पास कौड़ी भी न होना, अति निर्धन होना

आँख में ख़ार होना

स्वभाव पर बोझ गुज़रना, अप्रिय होना, पीड़ादायक होना

दीवाने से आँख न मिलाइए

दीवाने से अलग रहना ही बेहतर है

आँख में लिहाज़ होना

दूसरों का सम्मान या सम्मान करना

आँख ऊँची होना

आँख ऊँची करना का अकर्मक

आँख में मोहिनी होना

आँख पर पट्टी बाँधना

आंखों पर पट्टी बांधना, जानबूझ कर कुछ न देखना

आँख से न देखना

चिंता न करना, आकर्षित न होना, इच्छा न करन

नंगी आँख से देखना

दूरबीन या ख़ुर्दबीन या कोई और आला लगाए बग़ैर देखना

आँख पर चढ़ना

अत्यधिक अच्छा लगना

आँख के इशारे पर

तेवर पर मैल पड़ना

रुक : तीव्र मैले होना

आँख बराबर न कर सकना

आँख न मिला पाना, शर्मिंदा होना

आँख पुर-नम होना

आँखों में आँसू भरे होना, आँसू बहना

एक आँख न मानना

बिलकुल, मुतलक़ (पसंद ना होना), जुमलाॱएॱसालबा में आता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आँख पर मैल न होना के अर्थदेखिए

आँख पर मैल न होना

aa.nkh par mail na honaaآن٘کھ پَر مَیل نَہ ہونا

मुहावरा

आँख पर मैल न होना के हिंदी अर्थ

  • त्यौरी पर बल न पड़ना, बिल्कुल नागवार न गुज़रना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

آن٘کھ پَر مَیل نَہ ہونا کے اردو معانی

  • تیوری پر بل نہ پڑنا، قطعاً ناگوار نہ گزرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आँख पर मैल न होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आँख पर मैल न होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words