खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दाँत पर मैल न होना" शब्द से संबंधित परिणाम

दाँत पर मैल न होना

बहुत लाचार होना, बहुत असहाय और मुफ़लिस होना, भूखे मरना

दाँतों पर मैल न होना

मुफ़लिस होना, ग़रीब होना, भूखे रहना

आँख पर मैल न होना

त्यौरी पर बल न पड़ना, बिल्कुल नागवार न गुज़रना

मुँह में दाँत न होना

मुँह में दाँत न होना

पोपला होना

सर पर आँखें न होना

बसारत से आरी होना , बेअक़ल होना

लाखों पर बंद न होना

۔۱۔औरत का आवारा होना। बहुत से लोगों के मुक़ाबले में आजिज़ ना होना

चाँद में मैल होना

चांद में दाग़ होना, ख़ूबसूरती में कमी होना, सुंदरता में कुछ खोट या कमी होना

में मैल होना

दिल में कुदूरत होना, दिल में बुराई होना

छान पर फूँस न होना

मुफ़लिस कलांच, कोड़ी कोड़ी को मुहताज होना, ऐसा मुफ़लिस जो अपने छप्पर पर फूंस भी ना डलवा सके

दाँत पर दाँत बाजना

रुक : दाँत बजना, मानी नबमर १

दाँत पर दाँत बजना

रुक : दाँत बजना, मानी नबमर १

आँख पर मैल आना

त्यौरी पर बिल पड़ना, माथे पर शिकन पड़ना (अक्सर मजफ़ी हालत में मुस्तामल)

चंदिया पर बाल न होना

रुक : चन्दया पर बाल ना छोड़ना , कुछ भी पास ना होना

कंधों पर बोझ न होना

बेफ़िकरी होना, ज़िम्मेदारी ना होना, इतमीनान-ओ-सुकून होना, फ़िक्र-ओ-तरद्दुद से आज़ाद होना

न मुँह में दाँत , न पेट में आँत

निहायत बूढ़ा, उम्र रसीदा, किबरसिनी की वजह से बहुत नहीफ़-ओ-ज़ईफ़

न मुँह में दाँत , न पेट में आँत

दिल में मैल होना

दिल में कुदूरत होना, दिल में बुराई होना

न मुँह में दाँत , न पेट में आँत

मुँह पर नाक न होना

प्रतीकात्मक: निर्लज होना, बेहया होना, लज्जा, अहम, सम्मान, ख्याति आदि का ख़्याल ना होना

मुँह पर नूर न होना

चेहरे पर तेज न होना, चेहरे का कुरूप होजाना

पेट में आँत न मुँह में दाँत

मुँह में दाँत न पेट में आँत

पेट में आँत न मुँह में दाँत

ऐसा बुड्ढा है न पेट में हज़म करने के लिए आँतें हैं और न मुँह में खाना चबाने के लिए दाँत हैं, बूढ़ा-फूँस, बहुत ही बूढ़ा और निर्बल

मूँह में दाँत न पेट में आँत

बहुत बूढ़े की निसबत कहते हैं

मुँह में दाँत न पेट में आँत

ज़मीन पर जाए न होना

गुंजाइश या क्षमता न होना, काफ़ी न होना, कहीं ठिकाना न होना

मुँह पर नूर न होना

चेहरे की शादाबी और ताज़गी जाती रहना, चेहरा बेरौनक होना

मुँह पर नाक न होना

बेग़ैरत, बेशरम होना, नंग-ओ-नामूस का ख़्याल ना होना, बेइज़्ज़त होना

मुँह में दाँत न, पेट में आँत नहीं

कुहनसाल होना, निहायत बुढ़ापे की हद पर होना

मुँह में दाँत होना

दाँत कुंद होना

दाँतों का किसी चीज़ के निगलने, काटने या चबाने के लायक़ न रहना (आम तौर पर खट्टी, मीठी चीज़ें बहुत ज़्यादा खाने से दांत इस लायक़ नहीं रहते कि कोई दूसरी चीज़ खाई जा सके)

मुँह में दाँत होना

साहस होना, शौर्य होना

ज़मीन आसमान पर ठिकाना न होना

बेतुकी बात कहना, बेसर-ओ-पा काम करना

दाँत थे तो चने न थे , चने हुए तो दाँत नहीं

जब जवानी थी तो कुछ मक़दूर ना था और जब मक़दूर हुआ तो जवानी ना रही, बेवक़त मुराद हासिल होने पर बोलते हैं

जब चने थे तब दाँत न थे, जब दाँत हुए तब चने नहीं

जवानी में ग़ुर्बत थी लुत्फ़ न उठाया, पीरी में दौलत मिली अब लुत्फ़ उठाने की ताक़त नहीं

नंबर पर क़ाइम होना

जब चने न थे तो दाँत थे , जब चने हुए तो दाँत नहीं

रुक : जब चुने थे अलख , बेवक़त किसी चीज़ का हासिल होना

मैल-मैल

हाथीवान हाथी को तेज़ चलाने के लिए ये शब्द कहते हैं, हाथी को बिठाने की आवाज़

ख़ातिर पे मैल होना

दिल साफ़ ने होना, दिल में कुदूरत होना

सर पर कोई न होना

कोई पुरसान-ए-हाल ना होना, किसी बुज़ुर्ग या सरपरस्त का ज़िंदा ना होना

छप्पर पर फूस न होना

बहुत ग़रीब होना, पास कौड़ी भी न होना, अति निर्धन होना

पर दाँत होना

ये भी किसी ने न पूछा कि तेरी मुँह में कितने दाँत हैं

जहां किसी की कोई पूछगिछ और ख़ातिर तवाज़ो ना हो वहां ये मुहावरा बोलते हैं

ये तक न पूछा कि तेरे मुँह में कै दाँत

रुक: ये भी किसी ने नहीं पूछा अलख

दाँत पर न रखा जाना

बहुत ज़्यादा खारा और नमकीन होना, खट्टापन की अधिकता के कारण दांतों को अच्छा न लगना

तेवर पर मैल पड़ना

रुक : तीव्र मैले होना

दाँत बुराक़ होना

दांत सफ़ैद होना

दाँत पर छीलन न रहना

बिल्कुल ग़रीब और असहाय हो जाना

कानों पर जूँ न रेंगना

बे-ख़बर और बे-हिस होना, तवज्जा ना देना, ग़ाफ़िल होना

मैल-ए-'अज़ीम

बड़ी ख़राबी; (लाक्षणिक) बड़ा गुनाह

मैल-ए-तब'ई

प्राकृतिक झुकाव, प्राकृतिक प्रवृत्ति, सहज प्रवृत्ति

मैल-सानी

कान पर जूँ न रेंगना

कान पर जूं (तक) न फिरना, बहुत बेपर्वा होना, पूरी तरह से बेखबर या अनजान होना

कानों पर जूँ तक न रेंगना

बे-ख़बर और बे-हिस होना, तवज्जा ना देना, ग़ाफ़िल होना

आँख में मैल है और उस में मैल नहीं

आँख से भी अधिक पारदर्शी, बहुत ही स्वच्छ

मैल-ख़ोरा

मैल-ख़ुर्दा

मैल-तबी'अत

तबीयत का झुकाव, मन की अभिलाषा या ध्यान, अभिरूचि

पासिंग न होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दाँत पर मैल न होना के अर्थदेखिए

दाँत पर मैल न होना

daa.nt par mail na honaaدان٘ت پَر مَیل نَہ ہونا

स्रोत: हिंदी

मुहावरा

दाँत पर मैल न होना के हिंदी अर्थ

यौगिक क्रिया

  • बहुत लाचार होना, बहुत असहाय और मुफ़लिस होना, भूखे मरना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

دان٘ت پَر مَیل نَہ ہونا کے اردو معانی

فعل مرکب

  • نہایت بے مقدور ہونا، نہایت مفلس ہونا، بھوکوں مرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दाँत पर मैल न होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दाँत पर मैल न होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words