अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

ला'नत

धिक्कार, फटकार, भर्त्सना, अभिशाप, शाप

क़हर ढाना

किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी पर कोई आफ़त लाना, ज़ुल्म करना, क़हर तोड़ना

चले न जाए आँगन टेढ़ा

काम में कुशल न होने पर दूसरे पर आरोप मढ़ना

आगे नाथ न पीछे पगा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

साहिर

जादूगर, वह व्यक्ति जो जादू दिखाता हो

कुड़माई

शादी के पूर्व रिश्ता पक्का करने के लिए की जाने वाली रस्म, सगाई, शादी तै करना, रिश्ता करना

नज़र-भर देखना

पूरी तरह से देखना, ध्यान से देखना

ख़्वाजा-ताश

एक स्वामी के दास, जो आपस में ख्वाजःताश कहलाते हैं

"पारिभाषिक" टैग से संबंधित शब्द

"पारिभाषिक" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

जाँकड़ा

झाड़ी, (रुक) झा नुक्कड़ (क़दीम)

आए हो तो घरे चलो

ठगों द्वारा प्रयुक्त शब्दावली अर्थात यात्री को क़त्ल कर दो

आँसू तोड़

(ठगों कि परिभाषिकी) बे मौसम की बारिश जिसे ठग बदशगुनी समझ कर घर से नहीं निकलते

इदराकिया

(शाब्दिक) इदराक (बोध) से संबद्ध, (पारिभाषित) पत्र के वह लेख जो पत्र पावक के विषय से अवगत होने और उस पर सूचना प्राप्त करने की अभिव्यक्ति में लिखा जाए, जैसे: सूचना प्राप्त हुई थी या स्थिति का पता चला था आदि, प्राप्ति सूचना, अभिस्वीकृति, पावती

'इबादत

उपासना, आराधना, पूजा, बंदगी, तप, तपस्या, वंदना, अर्चना, नमाज़ पढ़ना

'उर्फ़

(पारिभाषिक) सामान्य रूप से प्रसिद्ध, अवाम में जाना-पहचाना

ओट भरना

(मज़दूरों की परिभाषा) ठेले या किसी पहीयों वाली गाड़ी को रोकने के बाद ईंट आदि पहीए के निचले भाग में ठोकर लगा देना ताकि वो लुढ़क न जाये

कमर लगाना

(पिनहारों की परिभाषा) चमड़े का थैला कंधे पर रखना, पीटी कसना, नौकरी या पहरे के लिए तैयार होना

कलिमा

मुँह से निकली हुई कोई बात, वचन, शब्द, बात, क़ौल, उक्ति

कादियाना

(सियास्यात) रुक : कादी मानी नंबर २ (इस्तिलाहात सियास्यात

कादी

जलाने वाला

कार-ए-ख़ैर

पुण्य का काम, दूसरों की भलाई का काम, नेक काम

काले-बाल

स्याह बाल

किरातना

(लफ़ज़न) झाड़ना, रगड़ना , (ईस्तलाहन) ढले हुए बर्तन के खुरदुरे पिन को खराद पर चढ़ाने से क़बल सोहन से रगड़ कर कम करना

कीसा-दार

थैलीदार, थैली रखने वाला, (ईस्तलाहन) वो जिन के थैली लगी होती है (उमूमन इन जानवरों के लिए मुस्तामल जो अपने पिचों को थैली में रखते हैं)

ख़त्त-ए-अज़रक़

-जामे जमशेद की रेखाओं में | से चौथी रेखा ।

ख़ुदा का बेटा

अर्थात इंसान

ख़ैफ़ा

(अदब) नस्र या नज़म में एक लफ़्ज़ मनक़ूत और दूसरा ग़ैर मनक़ूत लाना

खराई

सवेरे अधिक देर तक जलपान या भोजन न मिलने पर सरिक के कारण होनेवाले साधारण शारीरिक विकार

खसना

खिसकना, अपनी जगह से धीरे-धीरे हटना, भाग जाना

ख़ालिस-लकीर

(इस्तिलाह इलम साईंस) मेंडल के उसूल के मुताबिक़ बीच के ऊपर पाई जाने वाली वो हद जिस के आगे मज़ीद इंतिख़ाब कोई असर ना डाल सके

ख़ाली-सोतियाँ

(परिभाषा) घोड़े को ख़रीदने और बेचने से संबंधित, पश्तु भाषा में चालीस रुपया

खिल्ली

गिलौरी

खौए लगना

(कुश्ती) अखाड़े की ज़मीन से कंधा छू जाना जो चित हो जाने या पिछड़ जाने का संकेत है, हार जाना

गंदुम-नुमा-जौ-फ़रोश

जो बाह्य हाव-भाव में अच्छा हो लेकिन उसका आंतरिक मन गंदा हो

गुर्ज़-मार

(गदागरी) (लफ़ज़न) ग़रज़ मारने वाला, ग़रज़ से ज़रब लगाने वाला, (ईस्तलाहन) फ़क़ीरों का एक गिरोह, इन फ़क़ीरों के पास ग़रज़ होता है और जब कोई उन को भीक नहीं देता तो वो ग़रज़ से अपने आप को ज़ख़मी करलेते हैं

गाव-पछाड़

कुश्ती का एक पेंच जिसमें विपक्षी को गले से पकड़कर गिरा दिया जाता है

गोल्डन-नाइट

(शाब्दिक) सुनहरी रात (पारिभाषिक) शादी की पहली रात, विवाह की रात

गौने से लिया जाना

(चोरों की शब्दावली) चोर का चोरी की संपत्ति को ले जाते हुए पकड़ा जाना

गौने से होना

(चोरों की भाषा) चोर का चोरी के माल को लिए हुए होना

गौनी

साहित्य में अस्सी प्रकार की लक्षणाओं में से एक जिसमें किसी पद का अर्थ केवल गुण, रूप आदि के सादृश्यवाले (उसके कार्य, कारण या अंगांगी भाववाले संबंध से भिन्न) तत्त्व से निक लता है

गौहर गरजना

मोती में बाल पड़ जाना

घुँघरू बाँधना

नाचने में चेला बनाना

घाई

ओर, तरफ़

घोड़ा बढ़ जाना

घोड़े का सबक़त ले जाना

चम्मच-चोर

चमचा चुराने वाला (लाक्षणिक) अंग्रेज़ों का नौकर या खिदम़तगार

चीसा

(ज़नानों की इस्तिलाह) अच्छा

जुनून

पागलपन, उन्माद, दीवानगी, दीवानापन, बुद्धि भ्रष्ट होना

जमाल

सुंदरता, ख़ूबसूरती, रूप

जलता

आग, जलन, सोजिश, जलना

जहालत-ए-मबी'

(इस्तिलाह) बेची या ख़रीदी हुई का अदम ताय्युन

ज़िंदा-करामात

(परिभाषिक) बादशाहों और बुज़ुर्गों से संबोधन करने का वाक्य

झलका

त्वचा के जलने पर पड़ने वाला सफ़ेद झिल्ली से युक्त वह छाला जिसमें पानी भरा होता है, फफोला

झाईं-झप्पा

जल्दी से झलक दिखाकर छुप जाना, पारिभाषिक शब्द: धोका, छल

झारी

ट्वंटीदार बर्तन जिस की गर्दन लंबी हो, लौटा, बधना

झोल

(ग़ुंडों की इस्तिलाह) झगड़े की बात

टक्कर-बुलंदी

(कहार) पेड़

टाँग

कुश्ती का एक पेंच जिसमें विपक्षी की टाँग में टाँग अड़ाकर उसे चित गिराते हैं

टिल्वा

(बाज़ीगरी) नादान, अहमक़, (बतौर तहक़ीर) छोटा सा पिस्ता क़ुम आदमी

ठड़िया

वह नैचा जिसकी निगाली बिलकुल खड़ी होती है, एक प्रकार का खड़ी निगाली वाला हुक़्क़े का नैचा

ड्योढ़ा

(रियाज़ी) डेढ़ का पहाड़ा

ढामरा

पेट, उदर

त'आरुफ़ी-कार्ड

(परिभाषिक) वह छोटा सा नर्म गत्ते का कार्ड जिस पर किसी का नाम पता, पेशा और बाक़ी की मालूमात दर्ज हों और जो कोई व्यक्ति किसी दफ़्तर आदि में जाने पर अपनी पहचान के लिए पेश करे यानी वह ख़त जो पहचान पत्र के रूप में दिया जाए

तक़्ती'

(चिकित्सा) तोड़ना, टूटना, कटना, फाड़ना, फटना

तख़्ती

छोटा तख़ता

तदाख़ुल

(तारीख़) किसी ज़माना मुद्दत मज़हब या तहज़ीब का दूसरे ज़माना मुद्दत या तहज़ीब से इबतिदाई मिलाप या टुकड़ाऊ

तन्वीम

सम्मोहन , सुझाव या दिशा द्वारा लई गई सोने की स्थिति

तपाँचा

थप्पड़: जड़ना, देना, खाना, लगाना, मारना, पड़ना, लगना के साथ देखो तमाचा। तमांचा। तमांचा। २।(लक्कड़ी फेंकने वालों की इस्तिलाह) देखो पालट। तपांचा आना। तमांचा मारना।

तूमार

(लाक्षणिक) लंबा-चौड़ा विवरण, विस्तार

तमास-शिकन

हारिज होने वाअला, ख़ललअंदाज़ होने वाला, तसलसुल मियां ख़लल डालने वाला, (ईस्तलाहन) (ऐटम वग़ैरा का) तोड़ने वाला

तयम्मुम

पवित्र होने का आशय करना, पानी से वज़ू या गुस्ल करने के बजाए मुंह और हाथों का पाक पिट्टी से मासह करना

तर्क-ए-मुवालात

मिल-जुलकर काम करना छोड़ देना, असहयोग

तरक़्क़ी-पसंद

(पारिभाषिक रूप में) कलाकारों (विशेष रूप से लेखकों) का एक समूह जो प्राचीन परंपराओं (साहित्य, कला, आदि) के बजाय आधुनिक विचारों और मानवता के अग्रणी हैं, एक साहित्यिक दल जो साम्यवादी विचारों का प्रचारक और देश में साम्यवाद का हामी है

तरकीब-बंद

नज्म की एक किस्म, जिसमें कई बंद होते हैं, हर बंद अलग-अलग रदीफ़ क़ाफ़िए में होता है और हर बंद के खतम पर एक नया शे’र लाते, हैं जो अलग रदीफ़ क़ाफ़िए का होता है, इसमें और ‘तर्जी बंद’ में यही भेद है कि उसमें टीप का शेर एक ही होता है, जो बार-बार आता है और इसमें टीप के सब शेर अलग-अलग होते हैं

तर्जी'

(नुजूम) सितारों का अपनी हरकत यानी मग़रिब से मशरिक़ की तरफ़ जाने में रजत करना

तरश जाना

(इस्तलाहा) चिराग़ का गुल कतर जाना

तराई

ढलाई

तलमीह

इशारा, संकेत अथवा कोई गूढ़ बात अथवा संकेत

तलींचा

रुक : तलीचा

तवाफ़ुक़

(हयातयात) मुवाफ़िक़त या मुताबिक़त का वो इंतिख़ाबी अमल जिस का इन्हिसार कश्मकश हयात पर होता है जिस में हर नसल में बैरूनी हालात का असर कमज़ोर को नीस्त वनाबूद करके गोया लाशऊरी तौर पर इन अफ़राद को मुंतख़ब कर लेता है जो किसी मुफ़ीद तग़य्युर की वजह से ज़िंदा रहने के ज़्यादा अहल होते हैं

तवारुद

परस्पर एक जगह उतरना, दो शाइरों के किसी शेर का मज्मून एक हो जाना भावसाम्य

तश्बीब

अग्नि प्रजव्लित करना, जवानी के ज़माने का वर्णन करना, जवानी या इशक़ के ज़माने का ज़िक्र करना, कसीदे में शुरू के शे’र जिनमें कोई दृश्य या किसी घटना का वर्णन होता है.

तशरीफ़ अर्ज़ानी फ़रमाना

बुजु़र्गी बख्शना, प्रतीकात्मक: किसी अमीर या बुज़ुर्ग का आना

तस्कीन

(सूफ़ीवाद) उस विनम्र दिल का नाम है, जो बहुत परेशानी और चिंता के बाद मालिक पर ईश्वर की ओर से प्रकट होती है और सुकून प्रदान करती है

तस्तीर

लकीरें खींचना रेखांकन

तस्मिया

(फ़िक़्ह) (नमाज़ वग़ैरा में) 'बिस् उल़्ला-ए-अलर्रह॒मान-ए-अलरहीम' पढ़ना

तसलसुल

श्रृंखलाबद्ध

तसव्वुफ़

ऊनी वस्त्र पहननेवाला, साफ, पवित्र, निरपराध, निर्दोंष

तसव्वुर

(तर्क) किसी वस्तु का आकार आदेश के बिना ध्यान में आना, वह सोच जिस पर कोई आदेश न लगाया गया हो

तसहीहा

वो रजिस्टर जिस में मुलाज़मीन की फ़हरिस्त और हुल्या लिखा जाता है

तहरीक

वरग़्लाना, बहकाना

तहविया

(शाब्दिक) हवा देना, (परिभाषिक) ताज़ा हवा देना, घर में ताज़ा हवा की आने जाने की तर्तीब करना

ता'क़ीद

इस तरह पर्दे में बात करना कि समझ में न आये, बहुत सी गाँठे डाल देना, किसी वाक्य में शब्दों का ऐसा उलट-फेर कर देना कि अर्थ समझने में कठिनाई हो

तानीस-ए-मा'नवी

व्याकरण: एक संज्ञा जिसमें कोई स्त्रीलिंग चिन्ह नहीं होता है लेकिन भाषाविद् इसे स्त्रीलिंग कहते हैं

ताबि'ईन

मुसलमानों का वह समुह जिसने पैगंबर मुहम्मद के किसी साथी (निकट जन) को देखा हो और उसकी एक मुसलमान के रूप में मृत्यु हो गई हो

तारा डूबना

तारे का डूबना, किसी नक्षत्र का अस्त होना

तारों की गिरा

ज्योतिष की भाषा में: कुछ सितारों के एक जगह जमा हो जाने का प्रभाव

ता'लील

(क़वाइद) हर्फ़-ए-इल्लत को ज़ाइल करना या बदल देना या किसी लफ़्ज़ के हर्फ़-ए-इल्लत को साकन या हज़फ़ करके इस में तख़फ़ीफ़ करना और तबदीली की वजह बयान करना

तासीस

(उरूज़) वो साकन अलिफ़ जिस के और हर्फ़ रवी के दरमयान एक मुतहर्रिक हर्फ़ वास्ता हो जैसे ख़ावर और बावर का अलिफ़

तिपाना

(ठगों की भाषा) अर्थात देबी (देवी) की पूजा करना

तिर्कुना

(लफ़ज़न) तीन कोनों या गोशों वाला, (ईस्तलाहन) पन घड़ी का एक पुर्ज़ा

तौबा

पश्चाताप, पछतावा, ख़ुदा से क्षमा मांगना, पाप न करने की प्रतिज्ञा

दरख़्त-सवार

दरख़्त पर सवार होने वाला , (इस्तिला हिन्) वो मज़र्रत रसाँ बेलें जैसे आकास बैल या अमरबेल वग़ैरा जो दरख़्त पर छा जाती हैं और इस की नशव-ओ-नुमा को मुतास्सिर करती हैं

नक़्द

(परिभाषिकी) आलोचना, तन्क़ीद, समीक्षा, वाक्यांश को परखना, साहित्यिक लेखनी का मुल्यांकन करना, किसी साहित्यिक लेखनी पर परामर्श देना

नत्थी-शुदा

नत्थी किया हुआ, जो नत्थी हो, शामिल (कार्यालय आदि में प्रयुक्त)

नथुनी उतरना

۱۔ नथुनी उतारना (रुक)का लाज़िम

नफ़्स-ए-अम्मारा

(पारिभाषिक) वह मानसिक शक्ति जो बुरे कामों की ओर प्रवृत्त करती है

नवाई

किसी के आगे नम्र या विनीत होना। स्त्री० [सं० नव नया] नयापन। नवीनता। वि० = नवा (नया)।

नुस्ख़ा

डाक्टर द्वारा लिखा गया दवाई का पर्चा, बनाने या पकाने की विधि

नसीब

वो कविता जिसमें सौंदर्य और प्रेम का उल्लेख हो (परिभाषित) कसीदे की भूमिका जिसमें प्रेम या सौन्दर्य और युवा अवस्ता के शीर्षक बयान किए जाते हैं, तशबीब

ना-कर्दनी

न करने के लायक़, (पारिभाषिक रूप से) जिस का करना नैतिक रूप से उचित और वैध, क़ानूनी और धार्मिक रूप से जायज़ और सही न हो, जो करने के योग्य न हो, जिसका करना उचित न हो, अकरणीय

नाड़ी

नली।

नाम रखना

۔ नामज़द करना। २। बच्चे का कोई नाम मुईन करना। ३। ऐब गेरी करना। बुरा भला कहना। ताना देना। बदनाम करना। इल्ज़ाम रखना। ५। (दूकानदारों की इस्तिलाह) मूल कहना। क़ीमत लगाना

निकाल

किसी चीज़ को हटाना या हाथ से बराबर या हमवार करना

नियारन

(ज़नानों की इस्तिलाह) औरत

नीमचा

छोटी तलवार, खड्गपुत्री

नौ'

(तर्कशास्त्र) वह व्यक्ति या वे वस्तुएँ जिनके गुण आपस में मिलते हों

पेच पड़ना

एक पतंग की डोर का दूसरी पतंग की डोर पर पड़ना।

पंजा फेरना

प्रभुत्व प्राप्त करना, दबा लेना, ग़लबा हासिल करना

पदम-नाग

(सपेरों की भाषा) एक ख़ास किस्म का अधिक ज़हरीला साँप जो पतला एक हाथ लंबा और बहुत तेज़ रफ़्तार होता है

परत

किसी प्रकार के तल या स्तर का ऐसा विस्तार जो किसी दूसरी चीज के तल या स्तर पर कुछ मोटे रूप में चढ़ा, पड़ा या फैला हुआ हो, तह, जैसे-सफाई न होने के कारण पुस्तकों पर धूल की एक परत चढ़ चुकी थी, क्रि० प्र०-चढ़ना, पड़ना

पर्दा

(थियटर) वो कपड़ा जिस पर तसावीर या नक़्श-ओ-निगार बने होते हैं और जिसे स्टेज पर लगाया जाता है

पूरा करना

(ठग्गों की भाषा में) ठग्गों का ज़मीन पर पांव से निशान बना देना

पूरा-'अर्ज़ा

(पारिभाषिक) भवन के एक दीवार की पूरी चौड़ाई

पान बाँधना

(चिकित्सकीय शब्दावली) किसी फोड़े फुंसी पर पान का पत्ता बाँधना

पानी देना

मौत के बाद मरे हुए का नाम लेकर इस के वारिस का मुक़र्ररा रस्म के मुताबिक़ ज़मीन पर पानी बहाना

पानी हारना

(मुर्ग़बाज़ी) मुर्ग़ या बसीर वग़ैरा का शिकस्त खा जाना

पानी हो जाना

۔ ۱۔ पुतला होजाना। पिघल जाना। २। कुंद होजाना। ३। नरम होजाना। मुलाइम होजाना। ४। सर्द होजाना। तेज़ी जाती रहना ५। दुशवार काम का आसान होजाना। (फ़िक़रा) आप के वास्ते मुश्किल से मुश्किल काम पानी है। ६। ग़ुस्सा जाता रहना। नरम पड़ जाना। धीमा होना। श्रम से पसीने पसीने होजाना। शर्मा जाना। इस जगह बेशतर पानी पानी होना बोलते हैं।७। ख़राब होजाना। (मुर्ग़ बाज़ों की इस्तिलाह) मुर्गों का बाहम लड़ जाना। झड़प होजाना।

पार्गी

दे. ‘पारगी', दोनों शुद्ध है।

पार्चा

(नबातीयात) पावना (रुक) का एक हिस्सा

पारस

आधुनिक ईरान देश (फ़ारस) का प्राचीन नाम।

पालट

पाला हुआ लड़का।

पाँव

पिंडली, रान, टाँग

पोंचना

(इस्तिलाह वर्क़ साज़ी) वर्क़ कूटने की सेल खरी की थैली

फड़क खाना

फड़कना, थक-हार कर चौकन्ना होना

फ़त्ह बोलना

मनोरथ हासिल करना, कार्य सिद्ध करना; (सिखों की शब्दावली में) प्रणाम करना; हो चुकना, खत्म हो जाना

फुरैली

(महिलाओं की बोलचाल) प्यास

फेरा

परिक्रमा; चक्कर, तवाफ़, गश्त करना, गशत, चक्कर, फेरा, हेराफेरी, हलक़ा, दायरा, अहाता घेरा, घर घर जा कर सामान बेचना, देवी-देवता आदि की की जाने वाली परिक्रमा, प्रदक्षिणा

फूल

सूजन

फ़लक-ताज़

आकाश पर धावा बोलने वाला, बहुत बड़ा साहसी, लाक्षणिक: भांग

फुलकी

बेसिन या पिसी हुई दाल वग़ैरा का पानी में घोल कर नमक मिर्च और ज़ीरा और हरा धन्य वग़ैरा मिला कर तेल या घी में तिला जाने वाला नमकीन पकवान जो तलने से फूल जाता है, पकौड़ी

फसकड़ा मारना

ज़मीन पर बैठना इस तरह कि दोनों घुटने मुड़े हूँ और एड़ीयों पर जिस्म का बोझ हो

बे-पर

जिसके पर न हो, उड़ने के योग्य, विवश, लाचार, निःसहाय, बेमदद, बेकस

बराबर छूटना

(विशेषकर मुर्ग़बाज़ी एवं बटेरबाज़ी की परिभाषिकी) प्रतिस्पर्धा का हार-जीत के बिना समाप्त का होना

बाक

खड़ी खेती के उत्पाद्न का आकलन, अनुमान

बाब-ए-'आली

हुकूमत, रियासत, (तर्कों की इस्तिलाह)

भगा ले जाना

(ईस्तलाहन) नाबालिग़ बच्चे को वली जायज़ के क़बज़े से बगै़र उस की इजाज़त या रजामंदी के लिए जाना किसी शख़्स को बगै़र उस की मर्ज़ी के ब्रिटिश इंडिया या किसी और मुलक से बाहर ले जाना

भगोड़ा

मैदान छोड़ कर भागने वाला, सेना की नौकरी बिना बताये छोड़ने वाला

भरना

(रिक्त पद का) ख़ाली न रहना

मु'अद्दिलुन्नहार

(भुगोल) वह वृत्त जिस पर सूर्य के पहुँचने से दिन-रात बराबर होते हैं, नाडीवृत्तं

मक्तूब

प्रकाशित चिट्ठी

मुक़ल्लिदा

मुक़ल्लिद (रुक)की तानीस (ईस्तलाहन) नाचने वाली, नक़्क़ाल, रक़ासा

मुक़व्वा

शाब्दिक: मजबूत किया गया, परिभाषित: गत्ते या दफ़्ती का बना हुआ बक्स या फोल्डर जिस में काग़ज़ात रखते हैं, तबलक़

मुकस्सिर

इकट्ठा करने वाला, संग्रह करने वाला, संग्रहिता, संपादक, (पारिभाषिक) हदीस का इकट्ठा करने वाला, बहुत अधिक या प्रचुर मात्रा में हदीसों का संकलन करने वाला

मुक़िर

(क़ानून) लेख्य का लेखक, इकरार या प्रतिज्ञा करनेवाला, वचन देने वाला

मुजर्रब

आज़माया हुआ, परीक्षित, अनुभूत: जैसे: मुजर्रब दवा, वह दवा जो परीक्षित हो

मुज़ाहफ़

(उरूज़) वो (रुकन) जो सालिम ना रहा हो और इस में ज़हाफ़ि वाक़्य हो, वो कि जो अपनी असली हालत में ना रहा हो और इस में तग़य्युर किया गया हो, वो मिसरा या शेअर जिस में ज़हाफ़ि वाक़्य हुआ हो

मुजीब

जवाब देने वाला, स्वीकार करने वाला

मटौलना

(ज़नानों की इस्तिलाह) हुक़्क़ा

मूठ

किसी उपकरण, यंत्र, शस्त्र आदि का वह भाग जहां से उसे पकड़ा या उठाया जाता है, जैसे-छाता, चक्की या तलवार की मूठ

मुठिया

(ज़रदोज़ों की इस्तिलाह) वो क़लम नुमा चीज़ या शैय जिस में आरी की सोई लगाई जाती है

मुतक़र्रिब

क़ुरबत रखने वाला, करीब, करीबी

मुतबादिला

रुक : मुतबादिल , (उक़्लीदस) दो ख़ुतूत-ए-मुतवाज़ी पर गिरे हुए तीसरे ख़त के दोनों तरफ़ के दाख़िली ज़ावीए बशर्तिके वो मतसला ना हूँ

मतला'

आकाश पर जहाँ सूरज चाँद उभरते हैं

मुतवत्तिन

किसी विशेष क्षेत्र में रहने या पाया जाने वाला (जानवर या पौदा)

मुताबिक़

के समान, एक जैसा, समान, अनुकूल, बराबर, समान आकार अथवा रूप-रंग वाला, एक जैसे रंग वाला

मुताशाबिहात

(पारिभाषिक) क़ुरआन के वह छंद जिसका वास्तविक अर्थ केवल ईश्वर के सिवाय कोई नहीं जानता है, कुरान के वे वाक्य जिनका अर्थ स्पष्ट न हो, प्रत्युत ‘मुकमात'

मद्धम

(मूसीक़ी) सात सुरों में से चौथे सुर का नाम

मदलूल

(मुजाज़ा) मानी, मफ़हूम , मुराद : दलालत की हुई बात या चीज़

मैदान

ऐसा विस्तृत क्षेत्र या भूखंड जो प्रायः समतल हो और जिस पर किसी प्रकार की वास्तु-रचना आदि न हो। दूर तक फैली। WEIG हुई सपाट जमीन। मुहा०-मैदान करना या छोड़ना = किसी काम के लिए बीच में कुछ जगह खाली छोड़ना। मैदान जाना-शौच आदि के लिए, विशेषतः बस्ती के बाहर उक्त प्रकार के स्थान में जाना। पद-खुले मैदान सब के सामने।

मुनक़्क़ा

एक प्रकार की बड़ी किशमिश

मुबालग़ा

(बदी) मदह या हजव में इतनी ज़्यादती जो फे़अल या आदत या दोनों की रोओ से मुम्किन ना हो

मुल्तवी

स्थगित,किसी अन्य तिथि के लिए आगे बढ़ाना, टालना

मुलम्मे'

(ए। बरोज़न मुसद्दस।चमकता हुआ दरहशां)सत१। गिलट क्या हुआ।सोना चांदी चढ़ाया हुआ।ख़ासदान पर चांदी का मुलम्मा था।३। क़लई ।तरह दिखावा। ज़ाहिरी टेप टाप। बनावट।(इस्तिलाह इलम-ए-अरूज़) एक ज़बान की पूरी नज़म में दूसरी ज़बान का एक मिसरा। या एक बैत या ज़्यादा मिला देना

मुशम्मा'

मोम की तरह मुलायम हो जाना, गंधक आदि का प्लास्टर (चिकित्सा)

मशल-ची

रुक : मशाल ची, मकान-ओ-इमारत की रोशनी का इंतिज़ाम करने वाला पेशावर शख़्स

मुस्तलह

वो शब्द जो किसी विशेष साहित्यिक या कलात्मक अभिप्राय को अदा करने के लिए बनाया जाए, अपने असली के अतिरिक्त परिभाषित अर्थों में प्रचलित (शब्द, परिभाषित)

मुस्तसना

(मंतिक़) ऐसी बात जिस पर क़ायदा कुल्लिया का इतलाक़ ना हो सके

मुस्तहसन

वह इबादत या प्रार्थना जो पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने उत्तम या श्रेष्ठ बताया हो

मुसद्दस

शायरी में 6 पक्तियों वाला काव्य

मसनद

आसन, गद्दी

मसादिर

निकलने की जगहें, निकलने के स्थान, स्रोत, साधन, कारण, आधार, जड़े

मुँह का कच्चा

(मुर्ग़बाज़ों की शब्दावली) असील मुर्ग़

महव

(तसव्वुफ़) नाबूद होने और आदात-ओ-औसाफ़ बशरी के ज़ाइल करने को और अपने अफ़आल फे़अल हक़ में फ़ना कर देने को कहते हैं

मेहवरिया

महवर से मंसूब या मुताल्लिक़ (इस्तलाहा) एक लंबा एसबी रेशा जिस के ज़रीये उमूमन एसबी ख़लीए से इशारात या तहरीकों की तरसील होती है (अंग : Axon

मुहिम्मा-दफ़्तरी

(लफ़ज़न) अहम उमूर (ईस्तलाहन) उमूर इआमा का दफ़्तर

मुहीत

(तशरीह) किसी उज़ू को घेरने वाला अज़ला

मारना

पिटाई करना, दबाना, कूटना

मिल्लत-फ़रोश

ईमान-धर्म बेचने वाला, सांसारिक लालच में धार्मिक कार्यों से दूर हो जाने वाला, धर्म और संप्रदाय से ग़द्दारी करने वाला

मिस्सी

माजूफल, लोहचून, तूतिया आदि के योग से तैयार किया जाने वाला एक तरह का मंजन जिससे स्त्रियाँ अपने दांत और होंठ रंगती हैं, लेपन करने वाली प्रसाधन सामग्री, दाँत साफ़ करने का मंजन

मिस्सी करना

नोची के सर ढके जाने अर्थात सुहागन होने की ख़ुशी में बिरादरी की दावत देना और नाच करना, (व्यश्याओं की परिभाषा) कसबियों में नथ उतरवाई की रस्म, नोची का कूँवारापन मिटाना

मौक़ूफ़

(व्याकरण) हर्फ़-ए-साकिन जिसका पहले वाला भी साकिन हो, जैसे दोस्त और गोश्त में त

मौज़ू'

(लाक्षणिक) (किसी काम के लिए) बना हुआ, ठहराया हुआ

रेत

वह गाद जो मूत्राशय या गुर्दे इत्यादि में पैदा हो जाए जो गुर्दों के ख़राब हो जाने का चिह्न है

राजा

सब से बड़ा हिंदूस्तानी ख़िताब

रातिब लगाना

कुत्ते बिल्ली वग़ैरा की ख़ुराक मुक़र्रर करना

रास

(वनस्पति विज्ञान) पौधे आदि का ऊपरी एवं आख़िरी सिरा, ऊपर का भाग

लुपोट

(शहदों की इस्तिलाह) बातें बनाने वाला, बातों का चोर, बातें उड़ाने वाला

ला-मकानिय्यत

बेघर होना (ईस्तलाहन) लामकां होने की हालत या कैफ़ीयत

लोट-पोट

۔(ह। लूथ कपोथ। थक कर। चोॗर। बेहोश। बदहवास) सिफ़त। १।आशिक़। फ़रेफ़्ता। वो जाली लूट के रूमाल जिन पर दिल लोटपोट है। २।मुज़्तरिब। बेक़रार। (बहनसी से या रंजोग़म से) वो अपनी जगह पर जा कर तो मारे हंसी के लोटपोट होगए होंगे

लोरा

(डोमनियों की इस्तिलाह) आवारा मर्द

लोहा

(ईस्तलाहन) इस्त्री जो दर्ज़ी और धोबी वग़ैरा इस्तिमाल करते हैं

वज़'-ए-हमल

(लफ़ज़ा) बोझ उतारना, (असतलाहा) बच्चा पैदा होना, औरत का जनने से फ़ारिग़ होना

वज़्न रखना

۳۔ जिस्म के बोझ को एक हालत पर क़ायम रखना

वज्ह-ए-ख़ासा

(परिभाषा) वह जागीर जो किसी अमीर या सरदार को विशेष तौर पर उसके ख़र्च के लिए भेंट की गई हो

वफ़ा बिल-'अहद

(शाब्दिक) वचन का पूरा करना

वरा'

चित्रकला

वह्दत-ए-वुजूद

रुक : वहदत उल-वजूद जो ज़्यादा मारूफ़ है

वाजिब

ईश्वर, प्रभु

वाजिबुल-'अर्ज़

कहने योग्य, प्रार्थना करने योग्य, किसान और ज़मींदार के बीच मे ते शुदा | अधिकार।।

वादी-ए-ऐमन

शाब्दिक: सीधे हाथ की घाटी, वह घाटी जहाँ पैग़म्बर मूसा ने ईश्वर की आवाज़ को सूना था और उनको दिव्य की प्राप्ति हुई थी, तूर पहाड़ के आसपास का क्षेत्र

वाफ़र

۔(ए। बक्सर सोम) सिफ़त। बत्ता ।कसीर। बाफ़रात। कसरत से अलग़ारों २।(इस्तिलाह इलम उरूज)मुअन्नस। दायर।मुतल्लिफ़ा की पहली बहर का नाम

सत्र

पर्दा डालना, ढकना, छुपाना

सरकार

सेवा, दरबार, सदन, बादशाह या शासक का दरबार, सजी-सजाई महफ़िल इत्यादि (धनवानों और सुल्तानों इत्यादि की)

सापन

सिर के बाल के झड़ने का एक रोग

साबित

अपनी जगह या अवस्था में यथास्थिति बना हुआ, बाक़ी, क़ायम

सिकंदरी

परिभाषित: घोड़े का ठोकर खा कर गिर पड़ना, सिकंदर का, सिकंदर से सम्बन्धित, घोड़े की ठोकर

हक़्क़-उल-यक़ीन

भगवान को दिल की दृष्टि से देखना, पूर्ण विश्वास, अटल विश्वास

हुंडी खड़ी रखना

हण्डी को किसी सबब से मुल्तवी रखना

हद करना

۔۱۔ऐसी बात करना कि इस से आगे नामुमकिन हो। २।(क़स्साबों की इस्तिलाह) बहुत ज़्यादा ज़बह कर डालना

हदीस

बात, बयान, कहानी, पुराने युग की कथा, वर्णन

हदीस-ए-नातिक़

(परिभाषिक) पैग़ंबर मोहम्मद

हफ़्ते गाँठना

(पहलवानों परिभाषिकी)अपने हाथों को प्रतिद्वंद्वी के दोनों काँख से बाहर निकालकर उसकी गर्दन दोनों हाथों से जकड़ लेना

हम-रिश्ता

(सांकेतिक) संलग्न, साथ

हरी

(कहारों की इस्तिलाह) गाय भैंस का रास्ते में पड़ा हुआ गोबर (सवारी ले जाने में उगला कहार पीछे आने वाले कहार को आगाह करने के लिए ये कलिमा बोलता है

हरोला

(ज़नानों की इस्तिलाह) पान

हवाई-डाक

वह डाक या चिट्ठियाँ जो हवाई जहाज़ के द्वारा भेजी जाती हैं

हाथ

(फ़ीलबारी) हाथी की सूंड

हाथ घुमाना

(बांक पट्टे वालों की इस्तिलाह) हाथ को चक्कर दे कर दांव मारना

हाथ डालना

(कमर या गर्दन में) हाथ हमायल करना

हाथ रौशन होना

(मीरासियों की इस्तिलाह) तबला बजने में बोलूँ का बहुत वाज़िह तौर से कटना

हाथ लाना

(पहलवानों की इस्तिलाह) क्षति से पहले पहलवानों का हाथ मिलाना

हाद्दा

(शाब्दिक) सिकुड़ा हुआ, तंग, संकुचित

हालन-झूलन

(कहारों की भाषा) बहंगी, जो कहार काँधे पर ले चलते हैं

हिल्ला

कीचड़

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone