खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"जान नहीं तो जहान नहीं" शब्द से संबंधित परिणाम

जान नहीं तो जहान नहीं

सारा मज़ा जिंदगी के साथ है

नहीं-तो

वर्ना, यदि, अन्यथा, बसूरत-ए-दीगर

नहीं तो नहीं

इनकार सही, नहीं सही, कुछ डर नहीं, क्या डर है

ये तो नहीं

۔ये अमर वाक़िया नहीं।

करो तो सवाब नहीं, न करो तो 'अज़ाब नहीं

ऐसा काम जिसके करने या न करने से न कुछ भलाई हो न बुराई

आया तो नोश नहीं तो फ़रामोश

बहुत आत्मसंतोषी होना

बदन में जान नहीं

(शरीर में) पूर्ण रुप से कमज़ोरी और शारीरिक निर्बलता है

मछलियाँ तो नहीं कि सरा जाएँगी

ऐसी क्या जल्दी है, आमतौर पर बेटी की शादी के संबंध में कहते हैं

भंग तो नहीं खाई

होश में तो हो, कुछ बावले तो नहीं हो गए

प्रजा नहीं तो राजा कहाँ

जनता नहीं तो हाकिम भी नहीं

आई तो नोश नहीं तो फ़रामोश

कुछ मिला तो अच्छी बात नहीं तो सब्र के सिवा कोई चारा नहीं, आई तो रोज़ी नहीं तो रोज़ा

कमबख़्ती तो नहीं आई

क्या शामत आई है, खोए दिन तो नहीं आए, पिटने को तो जी नहीं चाह रहा

काटो तो ख़ून नहीं

बहुत भयभीत था, बहुत अधिक सदमे में था

सर तो नहीं फिरा

(व्यंग्य) बुरा समय तो नहीं आया, बुद्धि भ्रष्ट तो नहीं हो गया

सर तो नहीं कुझाता

(तंज़न) शामत आई है, मार खाने को जी चाहता है

रूपया तो शैख़, नहीं तो जुलाहा

रुपया से आदमी की इज़्ज़त होती है, ज़र है तो नर है वर्ना ख़र है

रूपया तो शैख़, नहीं तो जुलाहा

रुपया से आदमी की सम्मान होता है

रोज़ी नहीं तो रोज़ा

रोज़गार की तदबीर ना निकली तो फ़ाक़ा, मुआमला आर या पार होने या किसी हतमी नतीजा के लिए ती्यार होने के मौक़ा पर मुस्तामल

आया तो नोश नहीं फ़रामोश

कुछ मिल गया तो खा लिया अन्यथा उपवास ही से पड़ रहे

खाए तो घी से, नहीं तो जाए जी से

ऐसे लोगों पर व्यंग है जो अपने स्वाभिमान के आगे जान की हानि गवारा करें

बसे तो गूजर , नहीं तो ऊजड़

वो बस्ती जो वीरान पड़ी रहे या निचले तबक़े के लोगों से आबाद होजाए (निज़ाम उद्दीन औलिया की बददुआ जो उन्हों ने फ़िरोज़ तुग़ल्लुक़ से नाराज़ होकर इस के क़िले को दी थी अब ज़रब-उल-मसल

काया किश्त है जान जोखों नहीं

बदन की तकलीफ़ है जान का ख़तरा नहीं

मुँह माँगी मौत तो मिलती ही नहीं

इच्छा के अनुसार काम नहीं होता, जो ईश्वर चाहे वही होता है

कहीं रास्ता तो नहीं भूल गए

बवक़्त मुलाक़ात दोस्त से इज़हार-ए-इश्तियाक़-ओ-शकाएतके लिए इसी किस्म की इबारत मुस्तामल

कहीं रस्ता तो नहीं भूल गए

बवक़्त मुलाक़ात दोस्त से इज़हार-ए-इश्तियाक़-ओ-शकाएतके लिए इसी किस्म की इबारत मुस्तामल

मुँह का निवाला तो नहीं है

सहज कार्य नहीं है

बाल जंजाल पले तो पाल, नहीं तो मूँछों को टाल

बालों को यदि अच्छी तरह रख सकते हो तो रक्खो नहीं तो मुंडवाओ

कहे तो कहे नहीं जाता, कहे बिन रहे नहीं जाता

बड़ी मुश्किल में फन॒से हैं, गोहम मुश्किल-ओ-गिरना गोयम मुश्किल, जान अज़ाब में है

बुझना तो रोज़ी , नहीं तो रोज़ा

इंतिहाई इफ़लास ज़ाहिर करने के लिए मुस्तामल

लगी तो रोज़ी, नहीं तो रोज़ा

मिल गया तो खा लिया वर्ना उपवास रख लिया अर्थात मिला तो खा लिया नहीं तो व्रत समझो, अत्यधिक निर्धनता की ओर इशारा

बोलो तो बोलो, नहीं पिंजरा ख़ाली करो

तोते को कहा जाता है कि यदि बातें न करोगे तो निकाल देंगे

मानो तो देव नहीं तो भेंट कालियो

रुक : मानव तो देवता अलख

कमबख़्ती ने तो नहीं घेरा

रुक : कमबख़्ती तो नहीं आई

पढ़े तो हैं पर गुणी नहीं

ज्ञान तो प्राप्त कर लिया है परंतु अनुभव नहीं

खाएँ तो घी से नहीं तो जाएँ जी से

ज़िद्दी और हटीले आदमी के मुताल्लिक़ कहते हैं, हो तो अच्छा हो नहीं तो भूका मरना मंज़ूर

ये तो कुछ बात नहीं

यह ग़लत है, यह ठीक नहीं, ऐसी बात नहीं है, ऐसा नहीं हो सकता

आप को तो मैं नहीं पहचानता

किसी निःसंकोच मित्र या साथी के बहुत दिन में सूरत दिखाने के अवसर पर उलाहना देने के लिए प्रयुक्त

पैसा नहीं पास तो कैसे सूँघें बास

बगै़र पैसे के कोई चीज़ मयस्सर नहीं होती

रूठे को मनाए नहीं , फटे को सिलाए नहीं तो काम कैसे चले

रूओठे को मनाना और फटे को सुलाना चाहीए वर्ना दुनिया में गुज़ारा नहीं

बिल्ली खाएगी नहीं तो फैलाएगी

बुरे स्वभाव का व्यक्ति बिना लाभ भी नुक़्सान पहुँचाता है

घर मिलता है तो बर नहीं मिलता, बर मिलता है तो घर नहीं मिलता

बेटियों के लिए अच्छा रिश्ता न मिलने पर कहती हैं अर्थात अमीर है तो लड़का अच्छा नहीं, लड़का अच्छा है तो ग़रीबी है

अपनी तो ये देह भी नहीं

मनुष्य का अपने शरीर पर भी अधिकार नहीं यह ईश्वर का है

आया तो नोश नहीं वर्ना ख़ामोश

बहुत आत्मसंतोषी होना

बनी तो बनी, नहीं तो दाऊद ख़ाँ पनी

अगर ज़्यादा फ़ायदा हुआ तो हुआ नहीं तो क़दीमी मआश कहीं नहीं गई, या जब फ़ायदा जाता रहेगा अलग हो जाऐंगे

कातना तो आता नहीं पोनियाँ तो बनाने लगी

चर्ख़ा कातना आसान है पूनी बनाना मुश्किल है, ऐसी औरतों की निसबत बोलते हैं जिन को आसान सा काम नहीं आता लेकिन मुश्किल काम करने का दावा करती हैं

आई रोज़ी नहीं तो रोज़ा

कुछ मिल गया तो खा पी लिया नहीं तो भूखा रह गया, भरोसे और संतोष पर गुज़र बसर है

शम' ले कर ढूँढिए तो पता नहीं

कमाल जुस्तजू के बाद भी दस्तयाब नहीं होता, कमयाब चीज़ या शख़्स की निसबत कहते हैं

आप कहीं रस्ता तो नहीं भूल गए

किसी निःसंकोच मित्र या साथी के बहुत दिन में सूरत दिखाने के अवसर पर उलाहना देने के लिए प्रयुक्त

कूटो तो चूना, नहीं तो ख़ाक से दूना

चूना जितना अदिक कूटा जाएगा उतना ही मज़बूत होगा, इसी तरह जितनी मेहनत की जाए मेहनत से उतना ही लाभ हो सकता है

जब पर्जा नहीं तो राजा कहाँ

हाकिम को ज़ुलम नहीं करना चाहिए, अगर रईयत ना रहे तो हाकिम कहाँ रह सकता है

मेंहदी तो पाँव में नहीं लगी है

आते क्यों नहीं बहाने बनाते हो

आई तो रमाई नहीं तो फ़क़त चारपाई

मिल गई तो मज़ा लिए अन्यथा चारपाई पर अकेले सोकर समय बिताया, काम बना तो बना नहीं तो कोई बात नहीं

घर से लड़कर तो नहीं चले

कोई ज़बरदस्ती बिगड़ता और जघड़ता है और ख़्वाहमख़्वाह किसी के सर होता है तो ये जुमला कहते हैं

मुँह पर आई तो नहीं रुकती

ख़्याल में आई हुई या सच्ची बात इंसान कह ही देता है

बनी तो भाई नहीं तो दुश्मनाई

फ़ायदे के लिए दोस्त बनते हैं नहीं तो दुश्मन हैं

'औरत रहे तो आप से नहीं तो सगे बाप से

स्त्री किसी के वश में नहीं रह सकती, अगर दुश्चरित्र हो जाए तो बाप की भी परवाह नहीं करती

छुरी पाता हूँ तो आप को नहीं पाता, आप को पाता हूँ तो छुरी नहीं पाता

किसी के प्रति अपना तीव्र रोष और विद्वेष प्रकट करना

जान कर देखे नहीं उस से अंधा कौन

(ओ) जो दीदा-ओ-दानिस्ता ग़लती करे बड़ा बे-ओ-क्विफ है

पैसा नहीं पास तो क्यों कर सूँघें बास

बगै़र पैसे के कोई चीज़ मयस्सर नहीं होती

खाएँ तो घी से नहीं जाएँ जी से

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में जान नहीं तो जहान नहीं के अर्थदेखिए

जान नहीं तो जहान नहीं

jaan nahii.n to jahaan nahii.nجان نَہِیں تو جَہان نَہِیں

कहावत

जान नहीं तो जहान नहीं के हिंदी अर्थ

  • सारा मज़ा जिंदगी के साथ है

جان نَہِیں تو جَہان نَہِیں کے اردو معانی

  • تمام لطف زندگی کے ساتھ ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (जान नहीं तो जहान नहीं)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

जान नहीं तो जहान नहीं

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words