खोजे गए परिणाम
"آنکھ" शब्द से संबंधित परिणाम
आँख
वह अंग जिससे देखते हैं, देखने का अंग
आँख बहना
निरंतर रोना, लगातार आंँसू बहते रहना, आंँखों से पानी बहा करना
आँख बहाना
निरंतर रोना, लगातार आँसू बहते रहना, आँखों से पानी बहा करना
आँख ठहरना
निगाह जमना, दृष्टि का एक बिंदु या केंद्र पर स्थिर रहना
आँख न मिला
शर्म करो, अपने गले में मुँह डालो
आँख का नशा
एक प्रकार का साटन जैसा रेशमी कपड़ा जिस पर बनावट में इसी रंग के फूल बुने होते हैं
आँख में मुरव्वत होना
दया होना, लज्जा एवं स्वाभिमान होना
आँख पहचानना
तेवर से ये समझ लेना कि क्या बीमारी है
आँख कड़वी करना
त्यौरी पर बल डालना, चिड़चिड़ा स्वभाव होना
आँख न रखना
नज़र न आना, समझदार न होना
आँख न उठाना
शर्माना, झेंपना, लज्जित या शर्मिन्दा होना
आँख न ठेरना
तीव्र अथवा बहुत उज्ज्वल प्रकाश और चमक-दमक आदि के कारण किसी पर निगाह न टिकना
आँख न ठहरना
तीव्र अथवा बहुत उज्ज्वल प्रकाश और चमक-दमक आदि के कारण किसी पर निगाह न टिकना
आँख बंद होना
आँख बंद करना, आँख मूँद लेना, सो जाना
आँख न नाक बन्नो चाँद सी
उस बदसूरत या कुरूप के लिए व्यंगात्मक तौर पर प्रयुक्त होता है जो अपने को सुंदर जाने
आँख की सियाही
پتلی کا سیاہ رن٘گ ، پتلی.
आँख मैली होना
त्योरी पर बल डालना, गवारा न करना, बेरुख़ी बरतना, क्रोधित होना
आँख ख़ीरा होना
बहुत ज़्यादा प्रकाश के कारण आँखों का चकाचौंध या बंद होना, आँखों का चुंधियाना
आँख में न आना
नज़रों में न जंचना, बेक़ीमत होना, तुच्छ होना, रुसवा होना
आँख सीधी होना
रीति-रिवाज और सहमति का तरीक़ा बरक़रार रखना, दयालुता की दृष्टि होना, दयालु होना
आँख में ठहरना
प्रतिष्ठित होना, नज़रों में जमना, आँखों पर चढ़ना
आँख गुलाबी होना
आँख या आँखों में हल्की-हल्की लाली पैदा होना (अधिकतर जागने, नशे या बीमारी के कारण)
आँख होना
बसीरत होना, आँख किसी तरफ़ होना, परख होना, नज़र होना, रग़बत होना
आँख ऊपर न उठना
आँख उपर न उठाना का अकर्मक
आँख चार न होना
लज्जित होना, लजाना, लाज या शर्म से सिर नीचा होना
आँख से न देखना
परवाह न करना, आकर्षित न होना, रुचि न होना
आँख से दूर होना
आँखों के सामने न होना, अलग होना
आँख से जुदा होना
नज़रों से ग़ायब होना, पेशे नज़र ना होना
आँखों पे
बड़ी प्रसन्नता से, सर आंखों पर
आँख में जगह करना
दृष्टी में समान और प्रापत करना, दिल में घर करना
आँख पुर-नम होना
आँखों में आँसू भरे होना, आँसू बहना
आँख ओट पहाड़ ओट
जो वस्तु आँख के सामने न हो यदि वह निकट हो तब भी दूर है
आँख सामने न होना
शर्म एवं लज्जा या पश्चाताप से आँखें न मिलाना
आँख ऊपर न उठाना
अत्यधिक व्यस्तता के कारण से काम के अतिरिक्त किसी और दिशा में ध्यान न देना
आँख-मिचव्वा
बच्चों का एक खेल (जिसमें सभी बच्चे एक बच्चे की आँखें बंद करके छिप जाते हैं, फिर वह अपनी आँखें खोलकर अपने दोस्तों की तलाश में इधर-उधर हो जाता है और वह जिसे पाकर छू लेता है वह उसके स्थान पर चोर बन जाता है)
आँख-मटक्का
flirtation, exchanging amorous looks
आँख का पर्दा उठना
ज्ञानचक्षु का खुलना, अज्ञान या भ्रम का दूर होना, चेत होना
आँख का पर्दा उठाना
लज्जा छूट जाना, लाज शर्म का जाता रहना