खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आँख से दूर होना" शब्द से संबंधित परिणाम

आँख से दूर होना

आँखों के सामने न होना, अलग होना

आँख में से तिनका दूर करना

मामूली या बड़ी ख़राबी को सुधारना

जो आँख से दूर वो दिल से दूर

आदमी जब तक सामने रहता है, तभी तक उस से प्रेम भी रहता है अर्थात मुँह-देखे का प्रेम होता है, अनुपस्थिति में आदमी याद भी नहीं रहता

नज़रों से दूर होना

क़दमों से दूर होना

रुक : क़दमों से जुदा होना

फ़हम-ओ-फ़िरासत से दूर होना

बेवक़ूफ़ी की बातें करना, बने अक़ल होना, अहमक़ होना

ज़ंग-ए-कुफ़्र आईना-ए-दिल से दूर होना

ईमान लाना, मुस्लमान होना

दूर से सलाम होना

कन्नी काटना, मिलने से भागना

नज़र से दूर होना

आँखों से ओझल होना, सामने ना होना, पास ना होना

आँख से जुदा होना

नज़रों से ग़ायब होना, पेशे नज़र ना होना

आँख से आँख मिलना

आँखें चार होना

आँख से आँख मिलाना

आँखें चार होना

साए से दूर दूर रहना

संगत से नफ़रत होना

दूर-दूर शोहरा होना

बहुत प्रसिद्ध होना, बहुत ज़्यादा मशहूर होना; विस्तृत क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करना

आँख से आँख लड़ना

आँखें चार होना, एक का दूसरे को आँखों में आँखें डाल कर देखना

पहुँच से दूर

नींद दूर-दूर न होना

बिलकुल नींद के आसार ना होना , बहुत बे-ख़्वाबी की हालत होना (उमूमन आँखों में के साथ मुस्तामल)

दूर-दूर होना

बेताल्लुक़ होना, नज़दीक ना होना

कोसों दूर होना

बहुत दूर होना, बड़ी दूरी पर होना, अलग-थलग होना

हँसिये दूर पड़ोसी से ना

हमसाए से हंसी मज़ाक़ नहीं करना चाहिए

बंदगी दूर से करना

परहेज़ करना, अहितराज़ करना

'अक़्ल से दूर

साए से दूर रहना

सहब से मुतनफ़इर होना

नज़रों से दूर रहना

साया-ए-दौलत से दूर रहना

शराबियों से दूर ही भले

शराब पीने वालों के पास भी नहीं जाना चाहिए

दूर से सलाम

शरीक होने से इजतिनाब, ताल्लुक़ से परहेज़

दूर से तरसाना

दूर से कोई चीज़ दिखा कर लालच दिलाना और ना देना

जान से दूर सात समंदर पार

ऐसे मौक़ा पर बोलते हैं जब किसी की आफ़ियत-ओ-ख़ैरीयत की तमन्ना हो

मंज़िल दूर होना

मंज़िल की मुसाफ़त ज़्यादा होना

आँख से चिंगारियाँ उड़ना

क्रोध में आँखें लाल हो जाना

झंझट दूर होना

दुख दूर होना, चिंताएँ समाप्त होना, बखेड़ा ख़त्म होना, झगड़ा ख़त्म होना

दिल से रंज दूर करना

परछावीं से दूर भागना

किसी की सोहबत से तनफ़्फ़ुर होना, नफ़रत करना या डरना

चोर को पिंहाई दूर से सूझे

चोर जानता है कि जब पकड़ा गया तो जूते लगेंगे

नंगी आँख से देखना

दूरबीन या ख़ुर्दबीन या कोई और आला लगाए बग़ैर देखना

नज़रों से दूर हो जाओ

(ग़ुस्से और नफ़रत के इज़हार के महल पर कहते हैं) भाग जाओ, सामने से चले जाओ, दफ़ान हो जाओ

दूर-दूर का वास्ता न होना

मुतलक़ ताल्लुक़ ना होना, क़तअन बेताल्लुक़ होना

आँख से गंगा बहाना

अधिक रोना

आँख से शो'ले निकलना

क्रोध से आँखें लाल हो जाना

जीने से दूर मरने से नज़्दीक

वृद्ध आदमी मरने के समीप होता है, जीवित रहते हुए भी मरे हुए के बराबर है

नज़र सूँ दूर होना

नज़र से दूर होना, आँखों से दूर होना, सामने से हट जाना

ज़मीन सख़्त आसमाँ दूर होना

जान से तंग होना, बेचारगी और लाचारगी के आलम में होना , बहुत मुश्किल में होना कि मरना भी चाहे तो ना मर सके

नर्गिस की आँख से

दूर से सलाम करना

बेताल्लुक़ रहना, संबंध न रखना, दूर दूर रहना

आँख से आँसू न निकला

बहुत बे दर्द है, बहुत संगदिल है , बहुत ज़ाबित-ओ-मुतहम्मिल है

आँख से सलाम लेना

आंख के इशारे से सलाम या अभिवादन का जवाब देना

आँख चौपट अंधेरे से नफ़रत

आँख है ही नहीं और कहते हैं हमें अंधेरे से नफ़रत है

एक आँख सावन और एक आँख भादों होना

सावन भादों के बादलों की तरह आँखों से लगातार आँसूओं का मीना बरसना, आँसूओं की झड़ी लग जाना, फूट फूट कर रोना

दूर देस से बालम आए ऊँची अटरिया पलंग बिछाए

ये मिसल कभी तो ग़ायत शौक़ में बोली जाती है और कभी निखट्टूओ की शान में कही जाती है

आँख नाक से दुरुस्त

जिस इंसान के अंगों में खुला हुआ ऐब न हो, न बहुत ख़ूबसूरत न बदसूरत, साधारण रंग रूप वाला

आँख कान से दुरुस्त

बेऐब जानवर, जिस के तमाम आज़ा मर्ज़ या नुक़्स से पाक हूँ

आँख से सुर्मा चुराना

अंतिम श्रेणी की चतुराई करना, धूर्तता

एक आँख से देखना

रुक: एक आँख देखना

आँख का गिला भौं से

किसी के दोष या बुराई की चर्चा या उसकी उलाहना उसके प्रिय या मित्र के सामने करने की क्रिया

सब से बेहतर है मियाँ साहिब सलामती दूर की

दूर-दूर रहना ही अच्छा है, घनिष्ठता अच्छी नहीं

आँख से देखा न कान से सुना

आँख सेंकना

सुंदरियों को घूरना

आँख बंद होना

बेखबर हो जाना, ध्यान उठा लेना

घूँघट दूर होना

पर्दा हटना, पर्दा ना रहना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आँख से दूर होना के अर्थदेखिए

आँख से दूर होना

aa.nkh se duur honaaآن٘کھ سے دُور ہونا

मुहावरा

आँख से दूर होना के हिंदी अर्थ

  • आँखों के सामने न होना, अलग होना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

آن٘کھ سے دُور ہونا کے اردو معانی

  • پیش نظر نہ ہونا، جدا ہونا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आँख से दूर होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आँख से दूर होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words