खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"घूरे के दिन फिरना" शब्द से संबंधित परिणाम

कभी घूरे के दिन भी फिरते हैं

ज़माना बदलता रहता है, कभी ग़रीबों और कमज़ोरों का ज़माना भी बदल जाता है, उन के भी अच्छे दिन आ जाते हैं, ग़रीब और कमज़ोर हमेशा ग़रीब कमज़ोर नहीं रहते, बारह बरस में घूरे के भी दिन फिर जाते हैं

बारह बरस के बा'द घूरे के भी दिन फिरते हैं

बारह बरस के बा'द घूरे के भी दिन फिरे हैं

तंगदस्ती या परेशांहाली हमेशा नहीं रहती

डाँवाँ-डोल फिरना

मारा मारा फिरना, भटकते रहना

सौ बरस बा'द कूड़े घूरे के दिन भी बहोरते फिरते हैं

कोई शैय सदा एक हाल पर नहीं रहती, बुरे दिनों के बाद भले दिन भी आते हैं

घूरे के दिन फिरना

ख़स्ता-हाली का ख़ुशहाली में बदल जाना, हालात का साज़गार हो जाना, बुरे दिनों के बाद अच्छे दिन आना, हालात बेहतर हरना

कूड़े के दिन फिरना

बेक़दर चीज़ की क़दर होना, कमतर का इज़्ज़त पाना, नाकारा चीज़ का कार-आमद होजाना

दिन दोपहर नंगे फिरना

अलानिया बद अतवारी या बेशरमी पर कमर बांध लेना

आँखों के आगे फिरना

तसव्वुर में किसी की तस्वीर रहना,ख़्याल में गर्दिश करना या होना

आँखों के नीचे फिरना

रुक : आंखों तले फिरना

तस्वीर आँखों के सामने फिरना

रुक : आंखों में तसव्वुर (- तस्वीर) फिरना, किसी का बार बार ध्यान आना

तस्वीर आँखों के तले फिरना

उमंगों के दिन

जवानी के दिन, आशाओं और इच्छाओं के दिन

रंग के दिन

सब दिन चंगा 'ईद के दिन नंगा

जब कोई वक़्त के मुनासिब और इस के मुताबक़ काम नहीं करता तो इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

मौत आँखों के आगे फिरना

मौत को अपने बहुत क़रीब महसूस करना, मौत का ध्यान पेशे नज़र होना

सब दिन चंगा तेहवार के दिन नंगा

जब कोई वक़्त के मुनासिब और इस के मुताबक़ काम नहीं करता तो इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

दिन के तीन सो साठ दिन हैं

आज बदला न ले सके तो उम्र पड़ी है कभी न कभी बदला लेने का अवसर मिल ही जाएगा, आज नहीं, तो फिर देखा जाएगा, हम बदला लेकर रहेंगे

एक दिन के तीन सौ साठ दिन

बदला लेने के लिए बहुत समय है

बरस के बरस दिन

सालाना त्योहार या जश्न के अवसर पर

'अक़्ल के पीछे सोंटा लिए फिरना

अक़ल काम दुश्मन होना, बे अकली की बातें करना

दूसरों के पीछे भागे फिरना

ख़ुद पर भरोसा करने के बजाय दूसरों की ख़ुशामद में लगे रहना

मुरादों के दिन

इच्छा के दिन, ख़्वाहिशों के दिन, जवानी के दिन, अय्याम-ए-जवानी, शबाब का ज़माना, बहार के दिन

मेंह बूँदी के दिन

बारिश का ज़माना, बरसात के दिन

मौत के मुँह से फिरना

मौत से दो-चार हो कर जान बच जाना

गधों के हल फिरना

ये दिन सब के लिये है

मरना सब को है, ये दिन लाज़िमी है , रुक : ये दिन सब को धरा है

सौ दिन चोर के एक दिन साध का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

सब दिन ख़ुदा के हैं

जब सौभाग्य और दुर्भाग्य को किसी विशेष दिन से निर्धारित करते हैं तब कहते हैं

सख़्त-मुसीबत के दिन होना

ज़िंदगी के दिन काटना

ज़िन्दगी बसर करना, जीना, अपनी ज़िन्दगी के दिन गुज़ारना

ज़िंदगी के दिन भरना

ख़ुशी या ना ख़ुशी के साथ ज़िंदगी के दिन गुज़ारना, ज़िंदगी के दिन पूरे करना

सौ दिन सुनार के, तो एक दिन लोहार का

रुक : सौ सुनार की एक लुहार की

अंधे के हिसाब दिन-रात बराबर

मूर्ख भले-बुरे में अंतर नहीं कर सकता, मंद-बुद्धि को अच्छे-बुरे के अंतर का ज्ञान नहीं होता

आँख के नीचे फिरना

कल्पना में आना, आँखों में काल्पनिक रूप दिखाई देना

सौ दिन चोर के एक दिन शाह का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

ज़िंदगी के दिन गिनती के होना

ज़िंदगी के चंद दिन बाक़ी रहना

'उम्र के दिन भरना

ज़िंदगी गुज़ारना, बुरी भली तरह ज़िंदगी बताना

'उम्र के दिन काटना

ये दिन सब के वास्ते है

۔मरना सब को ज़रूर है

ज़िंदगी के दिन गिनना

मौत का मुंतज़र होना मरने का इंतिज़ार करना, मौत के क़रीब होना

ख़ुदा के घर से फिरना

मुश्किल से बच आना

ज़िंदगी के दिन गुज़ारना

ज़िंदगी के दिन काटना, ज़िन्दगी बसर करना, जीना, अपने जीवन के दिन गुज़ारना

ज़िंदगी के दिन तैर करना

गुज़ारना, बसर करना, रहना, ज़िंदगी के दिन काटना

ज़िंदगी के दिन पूरे करना

रंज और तकलीफ़ में जीवन बिताना, अवांछित ज़िंदगी गुज़ारना, बिना दिलचस्पी के दिन गुज़ारना, इच्छा अनुसार जीवन न गुज़ार पाना

धन के पंद्रह मगर पचीस, चिल्ले के दिन हैं चालीस

धन इस बुरज का नाम है जिस को क़ौस कहते हैं और मगर कोई हिदी बोलते हैं, जब आफ़ताब इन बुर्जों में आता है तो हिंद में मौसिम-ए-सर्मा होता है पस कोई काम वक़्त मसना पर ना होसके तो ये फ़िक़रा बोलते हैं

जवानी की रातें मुर्दों के दिन

अह्द जवानी (जिसे ऐश-ओ-इशरत का ज़माना समझा जाता है

ज़ीस्त के दिन भरना

ज़िंदगी के दिन पूओरे करना, तकलीफ़ और रंज में ज़िंदगी बसर करना

ज़िंदगी के दिन भारी होना

ज़िंदगी का कष्टदायक होना, दुख दर्द से भरी ज़िंदगी होना

जब च्यूँटी के मरने के दिन क़रीब आते हैं तो उस के पर निकलते हैं

आदमी ख़ुद अपनी मुसीबत को दावत देता है, ऐसा काम करने के मौक़ा पर बोलते हैं जिस का अंजाम ख़राबी हो

क़त्ब के दिन

दिल्ली में क़ुतुब साहिब के मेले के दिन

'उम्र के दिन पूरे होना

'उम्र के दिन पूरे करना

सौ दिन चोर के ऐक दिन साह का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

सौ दिन चोर के तो एक दिन कोतवाल का

चोर एक न एक दिन अवश्य पकड़ा जाता है

कमबख़्ती के दिन

नुहूसत के दिन

दर-आमद बर-आमद के दिन

हल्वा खाने के दिन हैं

दाँत टूट चुके ही, बुढ़ापा आगया है बहुत बूढ़े आदमी की निसबत कहते हैं

पक्के पान के दिन टिकेंगे

बूढ़े आदमी की ज़िंदगी चंद दिन की होती है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में घूरे के दिन फिरना के अर्थदेखिए

घूरे के दिन फिरना

ghuure ke din phirnaaگُھورے کے دِن پِھرنا

मुहावरा

घूरे के दिन फिरना के हिंदी अर्थ

  • ख़स्ता-हाली का ख़ुशहाली में बदल जाना, हालात का साज़गार हो जाना, बुरे दिनों के बाद अच्छे दिन आना, हालात बेहतर हरना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

گُھورے کے دِن پِھرنا کے اردو معانی

  • خستہ حالی کا خوشحالی میں بدل جانا ، حالات کا سازگار ہو جانا ، بُرے دِنوں کے بعد اچھے دن آنا ، حالات بہتر ہرنا .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (घूरे के दिन फिरना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

घूरे के दिन फिरना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words