खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बरात" शब्द से संबंधित परिणाम

बरात

शादी का जलूस (दूल्हा के साथ), दूल्हा की शादी का जुलूस, विवाह के समय वर के साथ वधू पक्ष के यहाँ जाने वाले लोगों का समूह, शोभा यात्रा

बरातें

बरात-नामा

वेतन या वज़ीफ़े आदि का आदेशपत्र

बरातियों

बरात में जाना

बरात के समारोह में शामिल होना

बरात-ए-'आशिक़ाँ बर शाख़-ए-आहू

झूटा वादा, वो बात जो विश्वास के योग्य न हों

बरात चढ़ना

बरात के जलूस का धूम धाम से दुल्हन के घर रवाना होना

बरात चढ़ाना

बराती

विवाह में वर पक्ष की ओर से शामिल होने वाले लोग

बरात पीछे धौंसा 'ईद के पीछे टर

वह काम जो समय निकल जाने के बाद हो, असमय काम, अनुचित अवसर पर काम

बरात की शोभा बाजा अरथी की शोभा रोना

विवाह में गाने-बजाने से शोभा होती है और मृत्यु में रोने से, गाना-बजाना ख़ुशी के अवसर पर शोभा देता है और विलाप दुख के अवसर पर

बरात का छैला सावन का खैला

बरात की ख़ुशी उतनी ही सामान्य है जतबी सावन की घास

बराती तो खा पी कर अलग हो जाते हैं , काम दूल्हा दुल्हन से पड़ता है

बरातियों को खाने की चाह, दूल्हा को दुल्हन की चाह

हर एक की अपनी अपनी पसंद एवं इच्छा होती है

बरात आना

शादी के जलूस का दुल्हन के घर पहुंचना

बरात जाना

शादी के जलूस का दूल्हा के घर से दुल्हन के घर की तरफ़ रवाना होना

बरात करना

बरात में शामिल होने के लिए जाना, बरात में भाग लेना

बरात उठना

शादी के जलूस का अपने स्थान से प्रस्थान होना

बरात बनाना

बारात की व्यवस्था करना

बरात उतरना

बरात का ठहरना, बरात का किसी जगह ठहरना

बरात निकलना

बारात का अपने स्थान से प्रस्थान करना

बरात उठाना

(लाक्षणिक) शादी करना, ब्याह रचाना

बरात फिराना

शादी के जलूस को मार्गों से गुज़ार कर ले जाना

बरात ले जाना

बरातियों को दूल्हन के घर ले जाना

शब-बरात

(लोकमान्यता) उक्त रात को देवदूत लोगों को जीविका देते हैं, इसी ख़ुशी में लोगों द्वारा विशेष रूप से मुसलमानों द्वारा नमाज़, मज़ार का दर्शन, मिठाई बाँटना और आतिशबाज़ी आदि करते हैं तथा इसी रात में लोग मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं, हिज्री पंचांग के शाबान महीने की पंद्रहवीं रात

काग़ज़-ए-बरात

रिहाई का आज्ञापत्र, आज़ादी का परवाना

तज्वीज़-ए-बरात

बरी करने का प्रस्ताव, अपराध-मुक्त करने का प्रस्ताव

ब्याह-बरात

लैल-ए-बरात

शब-ए-बरात अधिक प्रचलन में है

कौव्वों की बरात

(बच्चे) कौव्वों की भीड़, बच्चे कौव्वों की भीड़ को कहते हैं

लैलत-उल-बरात

शबेबरात, शबरात, शा’बान मास की चौदहवीं रात्रि।।

रात शब-ए-बरात

भुस पर बरात

(लाक्षणिक) मुफ़्त में कोई काम निकालना, ऐसा काम जिसमें कोई उद्देश्य पूरा न हो

जहाँ दूल्हा तहाँ बरात

लोग अपने सरदार के साथ रहते हैं, जब तक शख़्स की ज़ात है बड़ा कारख़ाना मुताल्लिक़ है

शब-बरात का चाँद

अरबी कैलेंडर का आठवां महीना (भारतीय उपमहाद्वीप की महीलाओं में प्रचलित

जहाँ दूल्हा वहाँ बरात

आदमी अपने सरदार के साथ रहता है

बे-दूल्हा की बरात

अर्थहीन सभा या भीड़

शब-बरात का घड़ा

मुस्लमानों में यह प्रथा प्रचलित है कि शब्ब-बरात के दिन मृतकों का फ़ातिहा पढ़ कर भिक्षुकों को खाना खिलाते हैं

झाईं माईं कौव्वे की बरात

बच्चों का एक खेल जिसमें चकफेरी फिरते जाते हैं और झाईं-माईं (माई) कौव्वों की बरात आई, कहते जाते हैं

बाप की बरात बेटा जाए

स्वभाव के विपरीत बात करने पर कहते हैं

नाई की बरात में ठाकुर

वहां मुस्तामल है जहां हर शख़्स काम करने को अपनी इमतियाज़ी हैसियत से पस्त समझता हो, अपने घर या क़ौम में सब इज़्ज़तदार होते हैं

जस दूलहा तस बनी बरात

जैसा दूलहा वैसी बरात, रुक : जस्सी रूह वैसे फ़रिश्ते

गोंडे आई बरात बहू को लगी हगास

दिन 'ईद रात शब-ए-बरात

हर समय ख़ुशी और विलासिता के लिए प्रयोग किया जाता है, रात-दिन कि विलासिता

नाऊ की बरात में सभी ठाकुर

जहां सब लोग उच्च श्रेणी से हों और काम करने वाला कोई न हो वहां बोलते हैं

'ईद पीछे टर, बरात पीछे धौंसा

तेहवार गुज़र जाने के पश्चात उतसव और शादि के बाद संगीत का आनंद लेना

माँगे का तांगा बुढ़िया की बरात

पराई चीज़ पर शेखी मारने वाले के लिए बोलते हैं

नाई की बरात में भी ठाकुर

अपने समाज हर कोई सम्मानित है

दिन रोज़-ए-'ईद रात शब-ए-बरात

हर समय ख़ुशी और विलासिता के लिए प्रयोग किया जाता है, रात-दिन कि विलासिता

ब्याह नहीं किया बरात तो देखी हैं

ख़ुद किसी काम को नहीं किया, मगर दूसरों के हाँ होते तो देखा है जिस की बना पर इस का तजुर्बा है

नाई की बरात में सब ही ठकुर

वहां मुस्तामल है जहां हर शख़्स काम करने को अपनी इमतियाज़ी हैसियत से पस्त समझता हो, अपने घर या क़ौम में सब इज़्ज़तदार होते हैं

पंचों मिल मर गए गोया गई बरात

सब के साथ में मुसीबत भी राहत है, आम प्रकार की मुसीबत भी एक प्रकार का उतसव है

नाइयों की बरात में सब ठाकुर ही ठाकुर

रुक : नाई की बरात में सब ही ठाकुर

माँगे पर ताँगा और बुढ़िया की बरात

ख़ुद मुहताज हैं और इधर उधर से काम निकाल लेते हैं, जब कोई शख़्स एक चीज़ कूद मांग कर लाया हो और दूसरा इस से वही चीज़ मांग कर काम निकाले तो उस वक़्त कहते हैं, जो मांग कर लाया हो इस से माँगना फ़ुज़ूल है

माँगे का ताँगा और बुढ़िया की बरात

ख़ुद मुहताज हैं और इधर उधर से काम निकाल लेते हैं, जब कोई शख़्स एक चीज़ कूद मांग कर लाया हो और दूसरा इस से वही चीज़ मांग कर काम निकाले तो उस वक़्त कहते हैं, जो मांग कर लाया हो इस से माँगना फ़ुज़ूल है

हर दिन 'ईद हर रात शब-ए-बरात

रुक : हर शब शब-ए-बरात अलख

ब्याह नहीं किया बरात तो देखी है

ख़ुद किसी काम को नहीं किया, मगर दूसरों के हाँ होते तो देखा है जिस की बना पर इस का तजुर्बा है

हर रोज़ रोज़-ए-'ईद हर शब शब-ए-बरात

दूल्हा के दुम के साथ सारी बरात है

घर की रौनक आक़ा से या साहब-ए-ख़ाना से होती है, मातहत सरदार के असर और हुकूमत ही की वजह से काम करते हैं

दूल्हा के पीछे सारी बरात है

इंसान का वजूद, ज़िंदगी

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बरात के अर्थदेखिए

बरात

baraatبَرات

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 121

बरात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शादी का जलूस (दूल्हा के साथ), दूल्हा की शादी का जुलूस, विवाह के समय वर के साथ वधू पक्ष के यहाँ जाने वाले लोगों का समूह, शोभा यात्रा
  • पक्षियों विशेषतः कौओं का झुंड और शोर
  • विवाह के समय वर के साथ कन्या पक्ष वालों के यहाँ जाने वाले लोगों का दल या समूह जिसके साथ शोभा के लिए बाजे, हाथी, घोड़े आदि भी रहते हैं, जनेत

    उदाहरण - पै दर पै ख़ुशियाँ उसके हिस्से में आई थींं गोया ख़ुसियों की बरात थी जो उसके घर पर उतर रही थी

  • शादी का जलूस (दूल्हा के साथ), दूल्हा की शादी का जुलूस, विवाह के समय वर के साथ वधू पक्ष के यहाँ जाने वाले लोगों का समूह, शोभा यात्रा, बारात
  • एक साथ मिलकर या दल बाँधकर कहीं जाने वालों का समूह, मजमा, भीड़-भाड़, (विशेषतः उतस्व या जश्न के अवसर पर )
  • गंजीफ़ा (एक खेल जो आठ रंग के ९६ पत्तों से खेला जाता है) के एक खेल का नाम

English meaning of baraat

Noun, Feminine

  • a trick in the game of cards, a suit at cards
  • procession of the bridegroom (to the house of the bride), a marriage procession, the company or attendants at a marriage

    Example - Pai-dar-pai khushiyan uske hisse men aayi thin goya khushiyon ki barat jo uske ghar par utar rahi thi

  • flock or assemblage, crowd, multitude, concourse

بَرات کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • شادی کا جلوس (دولھا کے ساتھ)

    مثال - پے در پے خوشیاں اس کے حصے میں آئی تھیں گویا خوشیوں کی برات تھی جو اس کے گھر پر اتر رہی تھی

  • (مجازاً) بھیڑ بھار، مجمع (بیشتر خوشی یا جشن سے متعلق)
  • پرندوں خصوصاً کووں کا ہجوم اور شور و غل
  • گنجفہ کی ایک بازی کا نام

बरात के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बरात)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बरात

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words