खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"अंदर-अंदर" शब्द से संबंधित परिणाम

अंदर-अंदर

अंदर जिसकी यह पुनरावृत्ति है

अंदर ही अंदर

चुपके चुपके, पर्दे पर्दे में, छुपे रूप में

नेक अंदर बद, बद अंदर नेक

अच्छे आदमी में भी कुछ न कुछ बुराई और बुरे में भी कुछ न कुछ अच्छाई होती है

अंदर से

हंडिया अंदर ही अंदर पकना

किसी मामले पर गुप्त रूप से विचार विमर्श होना, अंदर ही अंदर योजना बनाना

अंदर-आसन

अंदर-ख़ाने

(शाब्दिक) घर में

अंदर-ख़ाना

(शाब्दिक) घर में

अंदर वालियाँ

सफ़र-अंदर-वतन

(सूफ़ीवाद) उस अवस्था को कहते हैं जब कोई व्यक्ति ईश्वर की विशेषताओं में विलीन होकर वैयक्तिक गुणों से अलग हो जाता है

ख़म-अंदर-ख़म

साँस अंदर का अंदर बाहर का बाहर

बड़े आतंक की स्थिति में

ग़ुर्बत-अंदर-वतन

(सूफ़ीवाद) वह स्थिति जब व्यक्ति दैवीय गुणों में खो कर व्यक्तिगत गुणों से अलग हो जाता है

अंदर-बाहर

आंतरिक और बाहरी हर भाग में, भीतर और बाहर, चारों तरफ़, हर जगह

अंदर-वार

भीतर की तरफ़, अंदर की ओर

बरादर-ए-अंदर

सौतेला भाई

अंदर

अंतर्गत, भीतर

क़तार-अंदर-क़तार

अंदर की साँस अंदर और बाहर की साँस बाहर

ख़ौफ़ तहीर या सुकूत की हालत में सांस लेना दुशवार होने की सूरत-ए-हाल, दमबख़ुद नीज़ हैरतज़दा या सहमा हुआ होने की कैफ़ीयत

आँखें अंदर बैठ जाना

नेत्रगोलक का हलक़े में बैठ जाना (प्रायः बीमारी के कारण)

निक़ाब अंदर निक़ाब

सत्तर पर्दों के अंदर

बहुत ज़्यादा छिपा कर, छिपे तौर पर

पाँव अंदर एक पाँव बाहर

काम की ज़्यादती या ग़ायत इज़तिराब से बराबर दौड़ धूप

सात पर्दों के अंदर रखना

छुपा कर रखना , कमाल निगहबानी

कलेजे के अंदर फाँस लगना

अंदरूनी सदमा, रंज या तकलीफ़ पहुंचना, नागवार होना, रुक : कलेजे के बार होना

अंदर का

अंदर की

क़ल्ब अंदर से साफ़ होना

सच्चा होना, हृदय का बैर और शत्रुता से मुक्त होना, निश्छल होना

चीं झप थेले के अंदर

(ओ) किसी मुतकल्लिम की बातों को समाअत ना करने और मज़ाक़ उड़ाने के मौक़ा पर मुस्तामल

हद अंदर

बहन अंदर तो भाई सिकन्दर

जब बहन किसी महत्वपूर्ण स्थान पर हो तो अपने संबंध के कारण भाई भी शक्तिशाली हो जाता है

सर क अंदर मग़्ज़ रखना

अक़लमंद होना, दाना होना, आगाह होना

लौड़े के अंदर मिलाना

ख़त्म कर देना, ख़ाक कर देना

धड़ के अंदर लेना

हज़म कर जाना, पचा लेना

जी अंदर से बैठा जाना

तबीयत का गिरा जाना, दिल घबराना, घबराहट होना

सूई के नाके के अंदर ऊँट समाना

अनहोनी बात होना, कठिन और असंभव काम होना

अंदर छूत नहीं, बाहर कहें दूर-दूर

बहुत पाखंडी हैं, मन में तो संयम नहीं, पर बाहर से सफ़ाई रखे

निकले हुए दाँत फिर अंदर नहीं बैठते

राज़ एक दफ़ा ज़ाहिर हो जाये तो फिर नहीं छप सकता , जो आदमी एक दफ़ा कहीं से निकाल दिया जाये तो फिर मुश्किल से दख़ल पाता है , किसी बात का मज़ा पड़ जाये तो फिर नहीं छूटता

निकले हुए दाँत फिर अंदर नहीं जाते

राज़ एक दफ़ा ज़ाहिर हो जाये तो फिर नहीं छप सकता , जो आदमी एक दफ़ा कहीं से निकाल दिया जाये तो फिर मुश्किल से दख़ल पाता है , किसी बात का मज़ा पड़ जाये तो फिर नहीं छूटता

बदन अंदर से फोड़ा होना

रग-रग एवं शरीर के अंग-अंग में दर्द होना

अंदर करना

अंदर धकेलना, दाख़िल करना, घुसेड़ना, किसी जगह या चीज़ में रखना

अंदर वाली

मामा, सेविका (साधारणतया बहुवचन में प्रयुक्त

अंदर वाला

हृदय

जिस की जोरू अंदर, उस का नसीबा सिकंदर

रुक : जिस की बढ़िया महल के अंदर इस का नसीबा बड़ा सिकन्दर

हद के अंदर

नेक अंदर बद

रुक : नेक अन्दर बद बद अंदर नेक

हाथी के दाँत निकले पीछे अंदर नहीं जाते

रुक : हाथी के निकले हुए दाँत (भी कहीं बैठे हैं) बैठने मुश्किल हैं

कलेजा अंदर से उमडा चला आता है

कलेजा अंदर से उमडा चला आता है

(अविर) सख़्त बेचैनी या घबराहट है, दिल सँभाले नहीं सँभलता

कलेजा अंदर से उमडा चला आता है

(अविर) सख़्त बेचैनी या घबराहट है, दिल सँभाले नहीं सँभलता

कैसी मस्जिद कैसा मंदिर जो देखो वो दिल के अंदर

ये वहदत वजूद वालों का क़ौल है यानी दिल में सब कुछ मौजूद है

अंदर की बात

अंदर बाहर का

दोस्त दुश्मन, अपना पराया

ढोल के अंदर पोल

ऊपरी दिखावा बहुत हो और वास्तव में कुछ न हो तो कहते हैं

जो गिरा खाई के अंदर सो पड़ा फेर में

जिस ने बईए की उच्चा पत् उठाई इस से पीछा छुड़ाना मुश्किल है

जिस की बुढ़िया महल के अंदर, उस का नसीबा बड़ा सिकंदर

जो औरत किसी अमीर के घर मुलाज़िम होती है इस के अहल-ओ-अयाल बड़ी आसश से रहते हैं

तिश्ना रा मी नुमायद अंदर ख़्वाब, हमा 'आलम ब-चश्म चश्म-ए-आब

लफ़ज़न प्यासे को ख़ाब में सारी दुनिया चश्मा-ए-आब नज़र आती है आदमी को जोशे मर्ग़ूब होती है वो ही हर दम पेशे नज़र रहती है

हर कि दारद तानी अंदर कार, ब मुरादत-ए-दिल रसद नाचार

हद के अंदर रहना

हद में रहना, तजावुज़ से बचना, एतिदाल या किफ़ायत से काम लेना

गोली अंदर, दम बाहर

नियम हकीमों की दवाओं के मुताल्लिक़ कहते हैं , नीम हकीम या अनाड़ी की दवा इंसान को मार सकती है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में अंदर-अंदर के अर्थदेखिए

अंदर-अंदर

andar-andarاَنْدَر اَندَر

वज़्न : 2222

मुहावरा

देखिए: अंदर

अंदर-अंदर के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अंदर जिसकी यह पुनरावृत्ति है
  • समय समाप्त होने से पहले

English meaning of andar-andar

Adverb

  • within a specific period of time
  • on the sly, surreptitiously, covertly, secretly

اَنْدَر اَندَر کے اردو معانی

فعل متعلق

  • اندر جس کی یہ تکرار ہے
  • مدت گزرنے سے پہلے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (अंदर-अंदर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

अंदर-अंदर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words