अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"बर्तन" टैग से संबंधित शब्द
"बर्तन" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
अमृतबान
लाख का रोग़न किया हुआ चीनी-मिट्टी का एक प्रकार का ढक्कनदार बरतन जिसमें अचार, घी आदि रखते हैं, मर्तबान
आफ़्ताबा
एक प्रकार का गड़ुआ जिसके पीछे दस्ती और मुँह पर ढक्कन लगा रहता है। यह हाथ मुँह धुलाने के काम आता है, लोटा
इकवाही
: (घुड़सवारी) खोड़े घोड़े की एक नुमाइशी चाल जिस में वो उगला एक पैर उठा कर तीन पैरों पर कूदता हुआ चलता है
कूंडा
(आब-ए-पाशी) बर्राओं (नालीयों) में पानी छोड़ने का नाले या नलिया के किनारे पुख़्ता बना हुआ छोटा चौबचा (जल हुदा)
केतली
एक प्रकार का टोंटीदार बरतन जिसमें पानी गरम करते हैं, चाय बनाने का बर्तन, अंग्रेज़ी शब्द केटल का बिगड़ा हुआ शब्द
कुप्पा
۔(ह) मुज़क्कर। १।चमड़े का फोॗला हुआ छोटे मुनह का ज़र्फ़ जिस में घी या तेल रखते हैं। २।सिफ़त। मोटा। फ़र्बा। ३।सिफ़त। सूजा हुआ। फोॗला हुआ
कमंडल
ताँबे, पीतल आदि का बना ऐसा लोटेनुमा पात्र जिसे साधु-संन्यासी जल भरने के लिए प्रयोग करते हैं, दरियाई नारियल का बना हुआ एक प्रकार का जल-पात्र
कर्छुली
लंबी डंडी वाला बड़े चम्मच के आकार का एक पात्र जिससे व्यंजन चलाए एवं निकाले जाते हैं, कलछी, कर्छी
कुल्ल्हड़
मिट्टी का पकाया हुआ छोटा पात्र या चुक्कड़ जिसमें चाय, दूध आदि पिया जाता हैं, कसोरा, प्याला, पुरवा
घेरा
किसी वस्तु या वस्तुओं का वह मंडला कार रूप या समूह जो किसी दूसरी वस्तु को चारों ओर से घेरे हुए हो। जैसे-दीवार या बाँसों का घेरा।
चेनक
चायदानी, धात या तामचीनी की छोटी केतली जो छोटी छोटी प्यालियों के साथ (आमतौर पर) होटलों में इस्तिमाल होती है
चमचा
कलछी की तरह का एक प्रसिद्ध छोटा उपकरण जिसमें अंडाकार छोटी कटोरी में लंबी डाँडी लगी होती है, और जिससे कोई चीज उठाकर खाई पापी जाती है
चोटी-दार
बहुत अधिक भरा हुआ (बर्तन) जिसमें और कोई चीज़ रखने की गुंजाइश न हो, ऊपर तक भरा हुआ कि गुमटी या टीला सा बन जाये
डलिया
कमूंज या खजूर के पत्तों की बनी हुई छोटी टोरी, पतली टहनियों से बनी हुई टोकरी, बाँस का बना एक पात्र, बेद, चंगेरी, चंगेर
थाल
भोजन आदि परोसने का धातु का बना हुआ चौड़ा, छिछला तथा गोल बर्तन, पीतल या स्टील का चौड़ा और छिछला पात्र जिसमें भोजन परोसा जाता है, बड़ी थाली
देग
खाना पकाने का बड़े आकार का धातु-निर्मित बरतन जिसका मुँह चौड़ा और पेंदा गोलाकार होता है तथा जिसे बड़े चूल्हे या भट्ठी पर चढ़ाने-उतारने के लिए उसमें अमूमन कड़ेदार हत्थे लगे होते हैं
नैचा
(भंडे-बरदारी) हुक्के की दोनों नलियां इकट्ठी बंधी हुई, हुक्के पर लगाने की पानी की नली आदि का पूर्ण ढांचा, हुक्के का साज़
पथरौटा
पत्थर का बना हुआ कटोरे की तरह का एक प्रकार का बड़ा पात्र जिसमें मसाला एवं जड़ी बुटी इत्यादि कूटी जाती है
प्याला
कटोरा, प्याला, भीक का कटोरा, भिक्षापात्र, कंस, शराब पीने का प्याला, साग़र, चषक, खुले मुंह का गोल और गहरा खाने पीने की गाढ़ी या तरल पदार्थ के इस्तेमाल का बर्तन, चीनी मिट्टी, धातु आदि का बना हुआ कटोरी के आकार का एक प्रसिद्धि बरतन जिसका ऊपरी भाग या मुंह नीचेवाले भाग या पेंदे की अपेक्षा कुछ अधिक चौड़ा होता है और जिसका व्यवहार साधारणतः चाय, शराब आदि पीने में होता है, तोप या बंदूक़ में रंजक रखने की जगह
भोजपत्र
ऊँचे पर्वतों पर होने वाला मझोले आकार के एक वृक्ष की छाल जो प्राचीन काल में ग्रंथ और लेख आदि लिखने के काम आती थी, जिसे हुक़्क़े की नाल पर लपेटा जाता था
मक़ूलात-ए-'अशर
(मंतिक़) मुम्किन-उल-वुजूद की दस किस़्में (१) जौहर, (२) कैफ़ (= कैफ़ीयत या हालत), (३) कम (= मिक़दार या तादाद), (४) इन (= महल या ज़र्फ़), (५) मता (= ज़माना), (६) इज़ाफ़त (= निसबत), (७) वज़ा (= जगह), (८) फे़अल (= तासीर), (९) इन्फ़िआल (= तास्सुर), (०१) मुलक (आख़िर के नौ मक़ूले आराज़ कहलाते हैं
मिजमर
वो बर्तन जिस में ख़ुशबू फैलाने वाली या धूनी देने वाली चीज़ें जलाते हैं, धूपदानी, अगरदानी, अंगीठी, अंगारधानी, गोरसी
मोढ़ा
बाँस या बेंत का बना आसन, सरकंडे की बनी हुई कुरसी, सरकंडों से बनाई और बानों से बुनी हुई बिना-तकीए की या तकीएदार कुर्सी जिसकी बैठक का घेरा भी बानों से बुना होता है तथा इस तरह की किसी और चीज़ से बुनी हुई गद्दी आदि, मूंढा
मोरी
(ज़रूफ़ साज़ी) छोटे मुँह और बड़े पेट के औसत दर्जे के टोकरे (जिस में फल या तरकारी हिफ़ाज़त के लिए रखते हैं) का मुँह या दहाना
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा