अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

ला'नत

धिक्कार, फटकार, भर्त्सना, अभिशाप, शाप

क़हर ढाना

किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी पर कोई आफ़त लाना, ज़ुल्म करना, क़हर तोड़ना

चले न जाए आँगन टेढ़ा

काम में कुशल न होने पर दूसरे पर आरोप मढ़ना

आगे नाथ न पीछे पगा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

साहिर

जादूगर, वह व्यक्ति जो जादू दिखाता हो

कुड़माई

शादी के पूर्व रिश्ता पक्का करने के लिए की जाने वाली रस्म, सगाई, शादी तै करना, रिश्ता करना

नज़र-भर देखना

पूरी तरह से देखना, ध्यान से देखना

ख़्वाजा-ताश

एक स्वामी के दास, जो आपस में ख्वाजःताश कहलाते हैं

"गणित" टैग से संबंधित शब्द

"गणित" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

अक़्तार

किनारे, अतराफ़

अक़ल्ल

बहुत थोड़ा, अत्यल्प

अगली मिती रखना

(हिसाबात) हिसाब किताब क्या काग़ज़ात में कोई कज़शता तारीख़ डालना

अज्ज़ा

भाग, अंग, हिस्से, टुकड़े

'अदद

संख्या, अंक, तादाद, मात्रा, गिनती

'अदद-ए-ज़ाती

(गणित) किसी श्रंखला से संबंधित क्रम या दर्जा प्रकट करने वाली संख्या, जैसे: दोसरा, दस्वाँ

'अदद-ए-मक़रून

(रियाज़ी) वो अदद जिस के आगे इस का मादूद मज़कूर हो मसलन पाँच घंटे, छः गज़, सात घोड़े वग़ैरा

'अदद-ए-मजहूल

(रियाज़ी) नामालूम अदद, हिसाब-ए-तनासुब में तरफ़ैन का हासिल-ए-ज़रब

'अदद-ए-मुतलक़

(गणित) धनात्मक संख्याएँ जैसे एक, दो, तीन, इत्यादि

'अदद-ए-मुरक्कब

(गणित) दो या दो से अधिक संख्याओं का गुणन

'अददी-फ़ौक़ियत

गिनती की वरियता, अपेक्षाकृत दूसरों से संख्या में अधिक होना, संख्यात्मक वरियता या श्रेष्ठता

'अददी-बरतरी

गिनती की वरियता, अपेक्षाकृत दूसरों से संख्या में अधिक होना, संख्यात्मक वरियता या श्रेष्ठता

अरब'आ-ए-मुतनासिबा

(गणित) तीन संख्याओं या राशियों की सहायता से चौथी अज्ञात संख्या या राशि प्राप्त करने की विधि

अर्बा'

(गणित) तीन संख्याओं या राशियों की सहायता से चौथी अज्ञात संख्या या राशि प्राप्त करने की विधि

'अलामत-ए-तसावी

(गणित) दो सीधी रेखा जो ऊपर-तले खिंची होन, बराबर होने का निशान, बराबरी का निशान (=)

अलिफ़

उर्दू वर्णमाला का पहला अक्षर, जो अ, इ और उ का काम देता है, चिह्न ।

अंस

आकर्षित र्और प्राभावित करने की विशेषता, अपना आज्ञाकारी बनाने की योग्यता

असम

रजब का महीना

'आद

एक क़ौम जिसके मार्गदर्शन के लिए हज़रत हूद अलैहिस्सलाम को भेजा गया, जब उसने अवज्ञा की तो तूफ़ान का अज़ाब उतर आया और वह मिट गया

'आद-ए-आ'ज़म

(रियाज़ी) वो बड़े से बड़ा अदद जो दो या दो से ज़्यादा आदाद को पूरा पूरा तक़सीम करदे मसलन १५, २० और २५ का आद-ए-आज़म ५ है जो तीनों अददों को पूरा पूरा तक़सीम कर देता है

आ'दाद-ए-सहीह

पूर्ण संख्याएं, पूर्णांक

आ'दाद-ए-सिहाह

पूर्ण संख्याएं, पूर्णांक

आ'शारिया

गणित में वह बिंदु जो किसी इकाई, का दसवें, सौवें आदि के बीच का कोई अंश सूचित करने के लिए उससे पहले लगाया जाता है, जैसे: ६ (६/१॰ भाग), ॰६ (६/१॰॰ भाग)

आ'शारी-मक़ाम

वह संख्या जो दश्मलव के दाहिनी दिशा में हो

इकाई

(हिसाब) एक से नौ तक का अदद, हिंदुस्ों में दहाई से पहले के आदाद, अहाद

इख़्तिसार

अपेक्षाकृत कम शब्दों में मतलब का अदा होना, संक्षिप्त, कम लफ़्ज़ों में ज़्यादा मतलब अदा कर देना

'इल्म-ए-हिंदसा

गणितशास्त्र, अंकशास्त्र

इहसा

(चीज़ या मफ़हूम के) कल जज़ईआत और मुताल्लिक़ात को (बयान वग़ैरा में) घेर लेने का अमल, हसर, अहाता

उलझना

लड़ना झगड़ना, मुक़ाबला करना, बहस, तकरार या हुज्जत करना, टोकना

उल्टी-लॉग

(हिसाब) निसबत माकूस Anti lo

उसूल

आदर्श, जड़ें, आधार

उसूल-ए-ख़मसा

तौहीद, अदल, नबुव्वत, इमामत, मुआद

क़ुत्र

किनारा, सिम्त, दिशा

क़ुदरती-आ'दाद

(गणित) संख्याएँ जो पूर्ण विभाज्य हों

कस्र

जेर की मात्रा, टूट, शिकस्तगी, वह संख्या जो एक से कम हो, भिन्न, जैसे, १, ३, ३, ।।

कसर ग़ैर वाजिब

(रियाज़ी) वो कसर जिस का शुमार कनुंदा नसब नुमा से बड़ा या बराबर हो, जैसे: ४/४ और ४/३

कस्र-ए-'आम

(रियाज़ी) वो कसर जिस का नसब नुमा आम हो इस से कि दस या दस की कोई क़ो्वत हो या इस के सिवा कुछ और हो

कस्र-ए-मुज़ाफ़

(रियाज़ी) वो कसर जिस में कसर की कसर हो, जैसे : ५/६ का २/३, कसर अलक़सर

कस्र-ए-मुफ़रद

(रियाज़ी) वो कसर जिस का शुमार कनुंदा और नसब नुमा अदद सहीह हो, जैसे : २/५, सादी कसर

कस्र-ए-वाजिब

(रियाज़ी) वो कसर जिस का शुमार कनुंदा नसब नुमा से छोटा हो, जैसे: ३/४

कस्र-मुरक्कब

इकाई का वह हिस्सा और हिस्से जिस में हर तरह की संख्याएँ हों जैसे ३/४ ७।

काग़ज़

अख़बार

काट-छाँट

ऐसी चीज की बनावट या रचना का ढंग अथवा प्रकार जिसमें प्रायः फालतू अंश काट या छाँटकर अलग किये जाते हों अथवा आवश्यक तथा उपयोगी अंश बचा लिये जाते हों। जैसे-कमीज, कुरते या मति को काट-छाँट।

का'ब

(गणित) किसी संख्या को उसी की तीसरी संख्या से तीन बार गुणा करने की प्रक्रिया जैसे 5x5x5=125 अर्थात एक यह योग पाँच का काब है

क़ासिम-ए-कामिल

(रियाज़ी) एक अदद का दूसरे अदद का पूरा पूरा तक़सीम कर देना, वो अदद जिस पर कोई रक़म पूरी पूरी तक़सीम हो जाये

क़िर्तास-ए-तर्सीम

रुक : क़िरतास मानी नंबर२ (अंग : Graph Paper) एक क़िर्तास-ए-तरसीम पर इस की तरसीम की जाये कि इस के एक महवर पर ख़लीयों की तादाद का अलखवा रज़्म हो

क़िस्मत

किस्मत (भाग्य)

ख़त्त-ए-फ़ासिल

विभाजन रेखा, दो वाक्यों में अंतराल के तौर पर लगाया जाने वाला निशान, डैश, वो लकीर जो दो चीज़ों के बीच में आकर एक दूसरे को जुदा करे

ख़त्त-ए-मुन्हनी

टेढ़ी रेखा, टेढ़ी लकीर, बारीक या सुक्ष्म रेखा

ख़त्ती-अब'आद

(रियाज़ी) दूरी की लकीरें, फ़ासले की लकीर

ख़त्ती-मुसावात

(रियाज़ी) इस मुसावात की ख़ुसूसीयत ये है कि इस में तफ़रक़ी सुरों की एक से बड़ी क़ुव्वत शरीक नहीं होती

ख़ता

किसी काम से रोकना, फल देना।

ख़ता-ए-अव्वल

(गणित) अंतर, कमी-बेशी

ख़तायन

(रियाज़ी) इलम हिसाब का एक क़ायदा जिस की रोओ से सवाल का जवाब निकालने के लिए एक या दो अदद जवाब फ़र्ज़ कर लिए जाते हैं

ख़याली-ख़त

(रियाज़ी) फ़र्ज़ी लकीर जो बतौर मिसाल खींची जाये

ख़याली-दाएरा

(रियाज़ी) वो दायरा जिस का निस्फ़ क़ुतर ख़्याली हो ख़्याली दायरा कहलाता है

ख़ाना-ए-अव्वल

(फ़लकियात) फ़लक का वो हिस्सा जिस में किसी सितारे की मौजूदगी तेज़ असरात मुरत्तिब करती है

ख़ारिज-क़िस्मत

वह संख्या जो भाग देने से प्राप्त हो, लब्धि, भजनफल, भागफल

ख़िह

(रियाज़ी) जमा-ओ-तफ़रीक़ में अदद की आख़िरी अलामत

गुण

(हिंदसा) क़ौस का वित्र

गुनिया

(गणित) वह संख्या जिसका गुणन करना हो अथवा किया जा सकता हो

घटाओ

लम्बाई में छोटा होना, दरिया का उतार, कमी, शमन, अस्त

घटाना

(रियाज़ी) तफ़रीक़ करना

घपला

गड़बड़, गड्डमड्ड, गोलमाल, ख़लत-मलत, ग़लती, हेरफेर, धांदली, अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिना क्रम की मिलावट, ऐसी मिलावट या व्यवस्था जिसमें कोई क्रम न हो, ठीक प्रकार से कोई काम न करने के कारण होने वाली अव्यवस्था या गड़बड़ी, दो परस्पर भिन्न वस्तुओं की ऐसी मिलावट जिसमें एक से दूसरे को अलग करना कठिन हो

घात

५. वह स्थान या स्थिति जिसमें कोई व्यक्ति, किसी पर शारी रिक आघात या प्रहार करने के लिए छिपकर और ताक लगाये बैठा रहता है

चक्कर

(मुर्ग़बाज़ी) आन के कोने पर गोल निशान जिसे अक्सर मिल दिल कर या आहिस्ता आहिस्ता मॉल्स करके दवाओं से ठीक किया जाता है बसूरत-ए-दीगर ये मुर्ग़ का एक ऐब शुमार होता है

चुकता

अदा (ऋण या रूपए पैसे के हिसाब किताब के संबंध में इसे बोलते हैं) जैसे: एक महीने में हम तुम्हारा सब रूपया चुकता कर देंगे, जो चुका दिया गया हो, चुकाया हुआ, भुगतान

चढ़ाओ

तुग़यानी, जोश

चलेपा

फा. वि. सलीब, क्रास।।

छोटा बाँटने वाला

(रियाज़ी) वो अदा जो कई अददों पर पूरा पूरा तक़सीम हो और ए से छोटा कोई अदद ना हो की इन अददों पर पूरा पूरा तक़सीम होता हो, ज़ौ इज़आफ़ अक़ल्ल

ज़ू-अज़'आफ़

(गणित) वह संख्या जिसमें पूरे समय दूसरी संख्या होती है

ज़ू-अज़'आफ़-ए-अक़ल

(रियाज़ी) जो अदद कई अददों पर पूरा तक़सीम हो सके और इस से कोई छोटा अदद ऐसा ना हो कि इन अददों पर पूरा तक़सीम होता हो इस अदद को इन अददों का ज़ौ इज़आफ़ अक़ल्ल कहते हैं वो छोटे से छोटा मुश्तर्क अदद जो दिए हुए अददों को पूरा तक़सीम करसके

जज़्र

(नबातीयात) दरख़्त का तना जो ज़मीन के अंदर (चला गया) हो

जज़्र निकालना

वर्गमूल पता करना, दूसरे दर्जे का उतार मालूम करना

जज़र-उल-माल

वो संख्या जो किसी संख्या को आपस में चार बार गुणा करने से हासिल हो, जैसे 2x2x2x2=16, तो २, १६ का जज़रालमाल हुआ, चौथे दर्जे का उतार

जज़्र-नातिक़

अदद नातिक़ (९, १६ वग़ैरा) का जज़र "जज़र असम" की ज़िद (प्लेटसी)

जुज़्व-ए-ज़र्बी

(गणित) किसी संख्या के गुणन के घटकों में से एक

जुज़वी-मुश्तक़

(गणित) एक संख्या से कोई दूसरी बनाई हुई संख्या

जेब

वह थैली जो कुर्ता या अचकन आदि में रुपया आदि रखने की होती है, पाकेट

जब्र-ओ-मुक़ाबला

मुक़ाबला ज़्यादा करना

जबरी

अनिवार्य, ज़बरदस्ती, उग्र, हिंसक, प्रचंड, जबर की तरफ़ मंसूब, लाज़िमी, ज़बरदस्ती का, मुसलमानों का पंथ जो यह सिद्धान्त मानता है कि मनुष्य बिलकुल विवश है

जैबी

जेब (रुक) से मंसूब या मुताल्लिक़, जेब, जेबा,(रियाज़ी तबीअयात) निस्फ़ वित्र का या इस से मुताल्लिक़

जम'

कुल, तमाम, सब, सारा

जम'-मुरक्कब

(गणित) यौगिक जोड़, मिश्रयोग

जमा' करना

इकट्ठा करना, एक जगह करना

जमा'अत

नमाज़ पढ़ने वालों की पंकति या क़तार, जमा'अत की नमाज़, साथ में नमाज़ पढ़ना

ज़र्ब

मारपीट, मारना

ज़र्ब करना

۲. (हिसाब) रुक : ज़रब देना

ज़र्ब देना

हानि या सदमा पहुँचाना, चोट लगाना

ज़र्ब-ए-बसीत

(हसअब) वो ज़रब जिस में मज़रूब अदद-ए-मुजर्रिद हो या अदद मकरों एक नाम का हो, ज़रब-ए-मुफ़रद, ज़रब सादा

ज़र्ब-ए-मुरक्कब

(हिसाब) एक किस्म की ज़रब जिस में नक़दी या किसी जिन्स वग़ैरा को मुख़्तलिफ़ हिसस में ज़रब देते हैं जैसे रुपय आने पाई को किसी ख़ास अदद में ज़रब दे कर एक मजमूआ मालूम करना, मुतअद्दिद सालिम या क़सरी आदाद को एक या मुतअद्दिद आदाद से ज़रब देने का अमल जैसे ४/५ x ३/४ (२/१ - २/३), ज़रब-ए-मख़लूत

ज़र्ब-ओ-क़िस्मत

(गणित) गुणा और भाग

ज़ारिब

(गणित) गुणा करने वाला, एक संख्या को दूसरी संख्या से गुणा करना

ज़िला'-अक़्सर

(अंकशास्त्र) वो कोण जिसका तूल कम हो, ज़्यादा छोटा कोना

जिंस

प्रकार, क़िस्म, तरह

जोड़

जुफ्त, दो जो उमूमन हम रन या हम सिलसिला हूँ या एक दूसरे के लिए ज़रूरी या एक दूसरे का जवाब हूँ

टिकना

इस्तिक़लाल दिखाना, मुस्तक़िल रहना

ठीक बैठना

(हिसाब वग़ैरा का) पूरा होना, सही होना, मीज़ान दरुस्त होना

ड्योढ़ा

(रियाज़ी) डेढ़ का पहाड़ा

ढौंचा

(गणित) साढे़ चार का पहाड़ा, साढ़े चार गुना करते हुए पढ़ा जाने वाला पहाड़ा

तक़दीर

भाग्य, प्रारब्ध, अदृश्य, अदृष्ट, दैव, क़िस्मत

तकम्मुल

(रियाज़ी) एक क़ायदा का नाम (तफ़र्रुक़ के मुक़ाबिल), अमल कमल, मिक़दार सालिम का जुज़ु

तकमिला

कमाल

तक़र्रुब

नज़दीक होने की कोशिश करना

तकवीनी-ख़त

(रियाज़ी) वो ख़त जो मख़रूत के रास को क़ाअदे के दायरे के मुहीत के किसी नुक़्ते से मिलाना है

तकस्सुर

(तिब्ब) टूट जाना (हड्डी वग़ैरा का)

तक़सीम

बाँटने की क्रिया या भाव, बँटवारा, बाँटना, विभाजन, वितरण, टुकड़े-टुकड़े करना

तक़्सीम-ए-मुकम्मल

(क़ानून) वो तक़सीम जो पूरे पूरे हिस्सों में हो और हर एक हिस्सा से बिलकुल अलैहदा अलैहदा हो और उन को अलैहदा अलैहदा जायदादें बना देवी

तक़्सीम-ए-मुख़्तसर

(रियाज़ी) मामूली किस्म की तक़सीम, छोटी तक़सीम

तक़्सीम-ए-मुरक्कब

(रियाज़ी) वो तक़सीम जिस में मक़सूम कोई रक़म या माप हो

तक्सीर

(तावीज़ नवीसी) किसी इस्म के अदद को नक़्श के ख़ानों पर इस तरह तक़सीम करना कि हर तरफ़ से बराबर उतरें जिधर से शुमार करें

तज्नीस

संख्या को एक अंश में ले आना

तनासुब

पारस्परिक संबंध, अनुरूपता

तनासुब-ए-मुसलसल

(रियाज़ी) मुक़ादीर में एक ही तनासुब का तसलसुल से होना

तफ़र्रुक़

भाग करना, एक संख्या का दूसरे संख्या को पूरा पूरा भाग कर देना

तफ़र्रुक़ी-'अमल

(रियाज़ी) तक़सीम का अमल, तफ़रीक़ का अमल, मुसावात में फ़र्क़ मालूम करने का तरीक़ा

तफ़र्रुक़ी-इहसा

(गणित) अंतर गणना का ज्ञान

तफ़र्रुक़ी-मुसावात

अंतर समीकरण, व्युत्पन्न से जुड़े समीकरण

तफ़र्रुक़ी-सर

(रियाज़ी) हासिल फ़र्क़

तफ़रीक़

तलाक़, ख़ुला इत्यादि

तफ़रीत

۔(ए।'फ़र्त, माद्दा। परेशान करना।) मुअन्नस। १।जुदाई। अलैहदगी। फ़र्क़। २।(हिसाब) किसी बड़े अदद से छोटे अदद को घटाना। मिनहाई

तफ़ा'उल

(मंतिक़) क़ज़ीया का वो हिस्सा जो मौज़ू से मुतय्यन हो

तब'ई-आ'दाद

(गणित) निर्नतर संख्या जो १, २, ३, ४ हैं

तबायुन

तबाईन उस को कहते हैं कि दो कलीयों के मिस्दाक़ दोनों के अफ़राद अलैहदा अलैहदा हूँ

तूमार

(लाक्षणिक) लंबा-चौड़ा विवरण, विस्तार

तमास

एक दूसरे के जिस्मों का मिल जाना, मिलाप, सहवास

तमासुल

(रियाज़ी) दो अददों में बराबरी की निसबत जैसे २ और २ या ४ और

तय करना

मोड़ना

तरतीब

नियमानुकूलता, नियमबद्धता

तरफ़ैन

दोनों पक्ष, दोनों पार्टियाँ, उभय पक्ष, हर दो जानिब, हर दो दिशा, दोनों फ़रीक़ मुकद्दमा आदि में

तरेसठ

बासठ के बाद का अदद, हिंदुस्ों में ६३

तराज़ू

 

तरीक़

अंदाज़, तौर, शैली, रविश, तर्ज़, ढंग

तवाज़ुन

(विचार या दिमाग़ वग़ैरा की) समतलता

तवातुर

(लफ़ज़न) किसी बात या वाक़िया को बहुत से लोगों का नक़ल करना या कसरत और तसलसुल से नक़ल किया जाना कि बाइस यक़ीन हो

तवाफ़ुक़

(हयातयात) मुवाफ़िक़त या मुताबिक़त का वो इंतिख़ाबी अमल जिस का इन्हिसार कश्मकश हयात पर होता है जिस में हर नसल में बैरूनी हालात का असर कमज़ोर को नीस्त वनाबूद करके गोया लाशऊरी तौर पर इन अफ़राद को मुंतख़ब कर लेता है जो किसी मुफ़ीद तग़य्युर की वजह से ज़िंदा रहने के ज़्यादा अहल होते हैं

तवाली

(रियाज़ी) रुक: तवातर, अददी सिलसिले से मुताल्लिक़

तंसीफ़

(इलम-उल-मिसाहत) मुक़र्ररा क़ाअदे से नाप कर आधा आधा करना

तहवील

अमानत। धरोहर।

ता

(रियाज़ी) यूनानी हर्फ़ थीटा (Theta) का उर्दू बोल

ता'दियत

(रियाज़ी) मुतअद्दी होना, ताद्दुद (Transitinity)

तीन रक़्मी क़ानून

(रियाज़ी) अर्बा मुतफ़ासबा

तोड़ना

टुकड़े करना, शिकस्ता करना

दक़ीक़ा

राज़, मर्म

दुनिया

जगत, संसार, विश्व, पृथ्वी

दूनी

रुक : दोऊना

दफ़्'अ

क़ानून या संविधान वग़ैरा की अनुच्छेद या संख्या, संहिता

दर-कटी

किसी चीज की दर या भाव में की जाने या होने वाली कमी

दश

(रियाज़ी) इकाई एक अदद से नौ तक हैं, दहाई (इकाई की ज़िद), दस

दूसरा-उतार

(रियाज़ी) जज़र, वो अदद जिस का जज़र मुरब्बा है

दहा

दस दिन का समय, महीने के दस दिन को भी दहा कहते हैं

दहाई

दस का मान या भाव

दाख़िली-तक़्सीम

(रियाज़ी) कसर के आदाद-ओ-मिक़दार की बाहमी तक़सीम

दौरियत

(विज्ञान एवं गणित) गति या क्रिया का निश्चित क्रम, बार-बार दोहराव की विशेषता

दौरी-तरतीब

(गणित) ऐसा क्रम जो वृत्त के आकार में हो

नुक़्ता

(तसव्वुफ़) ज़ात इबहत और मर्तबा-ए- सल्ब इसफ़ात को कहते हैं जो मुनक़ते अलाशारा है और इस को नुक्ता-ए-ज़ात कहते हैं कि नुक्ता-ए- बाइ बिसमिल्लाह से ज़ात मुराद लेते हैं

नुक़्ता-ए-आ'शारिया

(गणित) वह बिंदु जो दश्मलव संख्या के प्रारंभ में यह प्रकट करने के लिए लगाया जाता है कि यह एक दश्मलव है, उर्दू में (.) के स्थान पर (ء) की चिह्न प्रयोग होता है

नुक़्ता-ए-रमी

(गणित) ऊँचाई का निशान, ऊँचाई का बिंदु

नुज़ूली-तर्तीब

(रियाज़ी) ऐसी तर्तीब जिस में कोई दर्जा अपने ऊपर के दर्जे के मुक़ाबले में मग़्लूब हो यानी कम हो, नुज़ूली पैमाना, बड़े अदद से छोटे अदद की तरफ़ रुजू

नुज़ूली-तवातुर

(रियाज़ी) एक मुसबत सही मुतग़य्यर तफ़ाउल या अददों की तर्तीब का किसी क़ीमत में शामिल होना

नफ़ी

स्वीकार न करना (इस्बात का विलोम)

नुस्ख़ा-ए-साबित

(रियाज़ी) वो मजमूआ जिस को लोगों ने तस्लीम क्या हो

नसब

वंश, पुरखे, वंशावली, नस्ल, पिता की ओर से पारिवारिक सिलसिला, वंशावली, कुल, गोत्र, खानदान

नसब-नुमा

अदद किसरा, मकसूर रकमों का अदद कसर, बांटने वाला अदद, क़दर नुमा, ख़त-ए-तक़सीस के नीचे का अदद या रक़म

ना-गुज़ार

रुक : ना (४) का तहती

नातिक़

बोलने वाला, बुद्धिमान, अटल, अंतिम

नासिफ़

(लफ़ज़न) आधा आधा करने वाला, दो अद्ध्াों में बांटने वाला (Bisector) , (रियाज़ी) तंसीफ़ करने वाला

निज़्दात

सौंपने की प्रक्रिया, सौंपना

नित

अस्वीकृत किया हुआ।

निस्बत

लगाव, संबंध, वास्ता, प्रयोजन

निस्बत निकालना

(गणित) दो चीजों के बीच तुलना करके अनुपात देखना, तुलना करना

निस्बत-नुमा

दो चीज़ों के दरमयान तनासुब या ताल्लुक़ ज़ाहिर करने वाला

निहादा

रखा हुआ।

पुख़्ता

पक्का हुआ या भुना हुआ (खाना वग़ैरा)

पुतली

आतशबाज़ी की एक क़िस्म जो पुत्ली की शक्ल की होती और आग लगाने पर नाचती और चक्कर है

पदम

एक प्रकार का आसन - पद्मासन

प्रथम

क्रम, गणना या पंक्ति में जो सबसे पहले हो, पहला, अव्वल

पूरन

पूरा, सारा, तमाम

पहाड़ा

किसी अंक के गुणनफलों के क्रमात् आगे बढ़ती चलनेवाली संख्याओं को स्थिति, उक्त प्रकार को क्रमात् बढ़ती रहनेवाली संख्याओं को सूची। गुणन-सारणी। (मल्टिप्लिकेशन टेबुल) जैसे-पहाड़े की पुस्तक

पिंड

(रियाज़ी) लंबाई चौड़ाई गहराई माटाई

फ़र्क़-ए-'आम

(रियाज़ी) वो रक़म जो रक़म माक़बल पर एक मुस्तक़िल मिक़दार (ख़ाह ये मिक़दार मुसबत हो या मनफ़ी) ज़्यादा करने से हासिल होती है

फल

आल-ओ-औलाद

बट

ओझड़ी का वो मोटा हिस्सा जिस में ख़ार नहीं होते

बटा

वह पड़ी पाई जो भिन्न का स्वरूप सूचित करने के लिए अंश या हर के बीच में लगाई जाती है, जैसे- 3/4 में 3 और 4 के बीच में; भिन्नांक; चिह्न, जैसे- ⅔

बड़ा बाँटने वाला

(रियाज़ी) वो बड़े से बड़ा अदद जो दो से ज़्यादा आदाद को पूरा पूरा तक़सीम करदे, आद आज़म, मक़ूम अलैहि आज़म

बताती-लकीर

(गणित) रेखा का सीमा-निर्धारण

बर-आना

बन पड़ना, प्राप्त होना, मिलना, मकसद पूरा होना, दायित्व आदि से मुक्त होना, प्रभुत्व जमाना, शेष बचना, प्रकट होना, ज़ाहिर होना, निकल कर उठना, बाहर आना,

बर्ग

रुक : बर्क, पत्ता, पत्ती, पात

बस्त

विवरण, स्पष्ट करना, सविस्तार विवरण (अधिकतर व्याख्या के साथ)

बाक़ी

बचना, रहना, शेष, बचा हुआ, बचा-खुचा, रहा-सहा, शेष, अतिरिक्त, अधिक, अदत्त, अप्राप्त, बकाया, ऋणशेष

बाक़ी आना

(हिसाब) बड़े अदद में से छोटा अदद घटाने के बाद बचना, जैसे: सतरह में से बारह घटा दिए बाक़ी आए पाँच

बाँट

दूध देने वाले जानवरों को खिलाने का एक चारा जिस में खली बतोला वग़ैरा शामिल होता है और जिस के खाने से जानवर का दूध बढ़ जाता है

बाँटना

संपत्ति आदि के संबंध में उसके हिस्सेवार कई विभाग करके उसे उनके अधिकारियों को देना या सौंपना, संपत्ति आदि के हिस्से करके उसके हिस्सेदारों को देना

बाँटा

कटी हुई फ़सल की ढेरी

बाँटो

बांटने वाला तक़सीम करने वाला

बाद-बाक़ी

रोकड़, तहवील

बारम

बारह का

बा'स

ख़ाब या ग़शी से उठने का अमल, मायूसी वग़ैरा में एक बार बैठ जाने के बाद दुबारा किसी अमल के लिए उठ खड़े होने की सूरत-ए-हाल

बाहरी

जो अपने देश, वर्ग या समाज का न हो, पराया और भिन्न, जैसे-बाहरी आदमी, अजनबी, ग़ैर मुल्की, गैर, परदेसी

बिशम

नाहमवार, खुदरा, जिस तक पहन मुश्किल हो , मुश्किल, सख़्त , नागवार, तकलीफ़देह , ग़ैर मुतवाज़िन , ख़राब, बुरा, मनहूस , (रियाज़ी) वो अदद जो किसी से कट ना सके, अदद ताक़

भेद

रहस्य, छिपी हुई बात

भाग

किसी चीज़ के कई खंडों, टुकड़ों या विभागों में से हर एक हिस्सा। (पाट) जैसे- पस्तक का पहला और दूसरा भाग छप गया है, तीसरा और चौथा अभी छपना बाकी है।

भाग देना

तसल्ली देना

भाग-फल

वह संख्या जो भाज्य को भाजक से भाग देने पर प्राप्त हो

भाग-हार

(गणित) बांटने की क्रिया

भाजक

विभाग करने वाला, बाँटने वाला

भाजन

आधार।

भाज्या

तक़सीम होने वाला, काबिल-ए-तक़सीम , हिस्साबख़्रा, विरसा , (रियाज़ी) मक़सूम

भिन

मक्खी आदि के बोलने का शब्द

भोग

एक भजन और रागिनी का नाम जो सुबह के वक़्त कृष्ण जी के भोग की तारीफ़ में गाते हैं

मु'अय्यन-मु'अय्यनात

۔ ۲ ۔ (रियाज़ी) ऐसी मिक़दारों का ताय्युन करने वाला जिन्हें अनासिर कहा जाता है, इन अनासिर के मख़सूस हासिल-ए-ज़र्ब के मजमुए को ज़ाहिर करने की सफ़ बंदी है

मुकम्मल-'अदद

(रियाज़ी) ऐसा अदद जिस के तमाम अजज़ाए-ए-ज़रबी का मजमूआ किसी अदद के बराबर हो, मुकम्मल अदद कहलाता है

मक़रून

गणित: वो संख्या जिसके साथ उसका संयुग्म भी हो

मुकर्रर करना

दुबारा करना, फिर से करना, दुहराना, (गणित) दूना करना, गुणा दे कर संख्या को दुगुणा करना

मंक़ूस

जिसमें नक़्श हो، जिसका कोई भाग कम किया जाये, घटाया हुआ

मक़्सूम

(रियाज़ी) वो अदद जिस को तक़सीम किया जाये

मक़्सूम-'अलैह

वह संख्या जिससे किसी संख्या में भाग दें, भाजक, हारक

मक्सूर

व्याकरण: वो अक्षर जिसके नीचे ज़ेर की हरकत या अलामत हो, ज़ेर दिया हुआ, ज़ेर से पढ़ा जाने वाला

मुका'अब

वो मुजस्सम शक्ल जिस की छः मुरब्बा-ओ-मुतवाज़ी सतुवा हूँ

मक़ामी-क़ीमत

(रियाज़ी) हिन्दसे की वो क़ीमत जो तर्तीब मुक़ाम मसलन इकाई, दहाई वग़ैरा के लिहाज़ से होती है

मख़रज

अक्षर के उच्चारण का स्थान, कंठ आदि

मख़्लूत-कस्र

जटिल, मिश्रित अंश, यौगिक अंश

मज्ज़ूर

वह संख्या जो दो समान संख्याओं के गुणन से प्राप्त हो, घात, गुणनफल, हासिले जर्ब

मुज़दवज

(मुजाज़ा) आपस में हमनशीं, क़रीन या जुफ्त होने वाला , बग़लगीर या हमबिसतर

मुज्रई

= मुजराई

मज़रूब

जिस संख्या को गुणा किया गया हो

मज़रूब-फ़ीह

वह संख्या जिसमें गुणा किया गया हो, गुण्य, जैसे—बीस को पाँच से गुणा किया हो तो 'बीस' ‘मन्नवफ़ीह' है

मुतग़य्यर

अस्त-व्यस्त

मुतदाख़िलैन

(रियाज़ी) दो छोटे बड़े अदद जिन में बड़ा, छोटे पर पूरा पूरा तक़सीम हो जाये

मुतफ़र्रिक़

अनेक या कई प्रकार के, विविध, भिन्न-भिन्न, विभिन्न, पृथक्अ, अस्त-व्यस्त, लग-अलग, जुदा-जुदा, तितर्रबितर, परागंदा, बिखरा हुआ, कई एक, मुख़्तलिफ़, मुंतशिर

मुतबाइन

(गणित) संख्याएँ जिनके घटक गुणा नहीं किए जा सकते हैं

मतवाली

एक दूसरे के बाद आने वाला, बारबार आनेवाला, निरंतर आने वाला, लगातार होने वाला

मंतिक़

वाक्य-शक्ति, वार्ता, बातचीत, बोलचाल

मध्या

मध्यस्थ

मफ़रूक़-मिन्हु

वो जो किसी से तफ़रीक़ किया गया हो , (रियाज़ी) वो बड़ा अदद जिस में से छोटा अदद मिनहा किया जाये

मफ़रूज़

काल्पनिक, फ़र्जी, माना गया

मुफ़रद-'अदद

(गणित) वह संख्या जिस पर कोई अन्य संख्या विभाज्य न हो

मंफ़ी

उल्टा, विपरीत अथवा विपरीत दिशा वाला (छवि, प्रतिक्रिया इत्यादि)

मुमय्यज़

(फ़िक़्ह) रहन रखी जाने वाली चीज़ जो दूसरी चीज़ से हो मगर वो रहन ना हो मसला फल रहन रखे जाएं दरख़्त रहन ना हो

मुमय्यज़-नुमा

(रियाज़ी) फ़र्क़ ज़ाहिर करने वाला, इमतियाज़ कनुंदा

मे'यारी 'अदद

(गणित) वह संख्या जिसमें कोई अंश न हो, अर्थात अखंड हो, जैसे: पाँच, सही संख्या, किसी गणितीय समस्या की निर्दिष्ट की गई संख्या जिसे मानक बनाया गया हो

मुरक्कब-'अदद

एक संख्या जो दो संख्याओं से बनी होती है या जिसमें दो से अधिक विभाजक होते हैं (जैसे 4, 6, 8, 9, 10 और 12, आदि)

मुरक्कब-आ'दाद

(रियाज़ी) वो आदाद जिन को तक़सीम करने वाले आदाद की तादाद दो से ज़्यादा हो

मुरब्बा' करना

चौकोर बनाना , (रियाज़ी) किसी अदद को इसी अदद से ज़रब देना

मूल

(शकारयात) शिकार के लिए घात में बैठने की ज़मीन दोज़ बनाई हुई जगह या घूंगटदार बनाई हुई आड़

मुश्तरक

ऐसा शब्द जिसके कई अर्थ हों

मुस्तक़िल

(रियाज़ी) एक मिक़दार जिस के मुताल्लिक़ ये फ़र्ज़ कर लिया जाये कि वो जब तक ज़ेर-ए-बहस रहेगी इस में कोई तबदीली नहीं आएगी

मंसूब

जिससे या जिसकी संबंध या मंगनी हुई हो, मंगेतर

मंसूब-'आम

(रियाज़ी) ख़ारिज क़िसमत से निकाला हुआ जज़र (जैसे १६ का ४ होता है)

मुसल्लस-क़ाइमुज़्ज़ाविया

(उक़्लीदस) वो मसल्स जिस का एक ज़ावीया क़ायमा हो

मुसल्लस-मुंफ़रिजुज़-ज़ाविया

(उक़्लीदस) वो मसल्स जिस में एक ज़ावीया क़ायमा से बड़ा हो

मसाहत

(जबर-ओ-मुक़ाबला) अबआद

महती

नारद की वीणा का नाम, बृहती, बन-भंटा

मा'कूस-शबीह

(रियाज़ी) उलटी शक्ल, नौईयत और असर में मुतज़ाद शक्ल

माल-उल-माल

(रियाज़ी) अलजबरा में किसी अदद की चौथी ज़रबी क़ुव्वत, जज़र का जज़र, मसला २५६- x ४ x ४ x ४ x ४ का माल अलमाल है

मिक़दार

शक्ति, हैसियत, सम्मान

मिला देना

(गंजिंफ़ा) हार मान कर गंजिंफ़ा के औराक़ अबतर कर देना

मीज़ान

तराज़ू, कुल योग, तादाद, टोटल, संख्याओं या अंकों आदि का जोड़ या योगफल, पैमाइश, नाप, सतह की जांच, उर्दू कविता का अक्षर योग, बहार, काफिया, तुला राशि, आसमान के सातवें बुरज का नाम

मीज़ानी

मीज़ान (रुक) से मंसूब

मीज़ानी-मिक़्दार

(रियाज़ी / तबीअयात) वो ज़ात जो मिक़दार बलासमत की नुमाइंदगी करे (अंग : scalar)

यक-क़ीमती-तफ़ा'उल

(रियाज़ी) वो तफ़ाउल जिस की क़ीमत दूसरे तफ़ाउल के मुक़ाबले में सिर्फ़ एक हो, वहीद अलक़ीमत

रक

कबूतर के पेट (ओझड़ी) का एक रोग जिससे उसका दाना-खाना छूट जाता है, कष्ट होना

रुक्न-ए-अक़िल

(रियाज़ी) छोटा हिस्सा, छोटी मिक़दार

रुक्न-ए-आ'ज़म

बड़ा खंड

रंग

लोन के चूर्ण जो विभिन्न रंग के होते हैं और कपड़ा आदि रंगने के काम आते हैं

रुत्बा

(रियाज़ी) निसबत दर्जा, मुक़ाम

रफ़ीक़

साथ रहने वाला, सहानुभूति रखने वाला, साथ बैठने वाला, सह-यात्री, हमसफ़र, संगी-साथी, मित्र

रियाज़ियात

गणित विज्ञान (गणित, रेखागणित, बीजगणित, अंकशास्त्र, अलजब्रा, यंत्रविद्या, ज्योतिषविद्या, संगीत आदि सब 'रियाज़ी' अर्थात गणित में शामिल हैं)

लड़ाना

(कनाएन) दो चीज़ों को बाहम टकराना

लफ़ करना

(गणित) एक लकीर का दूसरी लकीर को छूना, लपेटना

ला-तसावियात

(गणित) समानता का अभाव होना, असमानताएँ

ला-शय

सस्ता, तुच्छता, अस्तित्वहीन

लिफ़ाफ़

मुर्दे के सबसे ऊपरवाला कपड़ा, क़फ़न ।।

वतर-तमास

(रियाज़ी) वो ख़त जो दो नक़ात को मिलाता या गुज़रता है (अंग : Contact Chord)

वतरी-त'अल्लुक़

(रियाज़ी) ज़रबी ताल्लुक़, तिरछी ज़रब का रिश्ता

वफ़क़

(रियाज़ी) वफ़क़ उस कसर को कहते हैं जिस का मख़रज अदद फ़ना कनुंदा हो मसलन ४ और ६ का फ़ना कनुंदा २ है

वहीद-उल-क़ीमत

(तबीअयात-ओ-रियाज़ी) एक क़ीमत या क़दर का

वाजिब

ईश्वर, प्रभु

वाजिब-ए-कस्र

(रियाज़ी) ऐसी कसर जिस का मख़रज या नसब नुमा अपने शुमार कनुंदा से बड़ा हो , जैसे : ६/२ और ११/५ वग़ैरा कसर ग़ैर वाजिब की ज़िद, कसर वाजिब

वास्ता

रिश्ता, नाता, संबंध, संबंधित अर्थात, सरोकार, उद्देश्य, कार्य

विभाग

किसी वस्तु के कई भाग या हिस्से करना, बाँटने को क्रिया या भाव

विशेष

' अपादान कारक

शक्ल-ए-बैज़वी

(गणित) अंडे की तरह का कोई ख़ाका

शक्ल-ए-मुंहरिफ़

(रियाज़ी वग़ैरा) ये एक शक्ल मुनहरिफ़ यानी ज़वारबाৃ अलाज़लाअ है

शुमार-कुनंदा

(रियाज़ी) कसर में दो अदद होते हैं एक ख़त खींच कर एक अदद ऊपर लिखा जाता है दूसरा नीचे ऊपर के अदद को शुमार कनुंदा और नीचे के अदद को नसब नुमा कहते हैं जैसे २/५ में २ के अदद को शुमार कनुंदा और ५ के अदद को नसब निंबा कहेंगे

शस-चंद

(हिसाब) छः गुना

शिकस्ता-रक़म

(रियाज़ी) वो रक़म जो ताक़ अदद में हो, वो अदद जो दो पर तक़सीम ना हो

से

(साईंस) कसाफ़त का मुख़फ़्फ़फ़ या क़ाइम मक़ाम

सु'ऊद

उँचाई, बलंदी, यातना, पीड़ा, अज़ाब, ऊपर चढ़नेवाला

संख

(तब) वो कीड़ा जो सीपी या घो नग्गे या संख् में रहता है ये चक्कर की सूरत में सीपी या घो नग्गे में लिपटा होता है

संख्या

गिनती, तादाद |

सत्तान्वे

जो नब्बे से सात अधिक हो 97

सत्ह-ए-'आकिस

(गणित) प्रथम प्रारूप के रूप में ''अलिफ़, बे'' एक तख़्ता है जिसको सतह-ए-आकिस कहते हैं

सत्ह-ए-मुस्तदीर

(गणित) कुर्रे में हर दिशा का ऊपरी भाग जो गोलाई लिए हो, वृत्ताकार, गोलाकार, गोल, अंडाकार तल

सत्ही-मुक़अर्री

(गणित) गहराई लिए हुए सतह, धँसी हुई सतह, गड्ढे दार सतह

सत्ही-महद्दबी

(रियाज़ी) सतह की हद बरक़रार रखते हुए उभार के साथ, उभरी हुई या उभरवां सतह

संतालीस

(गणित) सैंतालीस, सात और चालीस का जोड़

सूद-दर-सूद

(गणित) वह नियम जिस में ब्याज पर ब्याज लगाने का क़ायदा और उसकी क़ीमत व क़ानून बनाया जाए

सदी

(गणित) सौ का, सौ रुपया का

सुनाई

(गणित) दो संख्या वाला

समानिय्या

अष्ट, आठ

समानी

आठ

सुवर-ए-हिसाबिय्या

(गणित) संख्या का आकार

सवाल हल करना

गणित: अवयवों को अलग-अलग करना, टुकड़े-टुकड़े करना, अर्थात: गणित के सिद्धांत का अनुसरण करके गणित के प्रश्न का उत्तर निकालना

सहीह

जिसमें किसी प्रकार का झूठ या मिथ्यात्व न हो, यथार्थ, वास्तविक, सच, सत्य, ठीक, उचित, त्रुटि रहित, निर्दोष, चंगा, अच्छा, सेहत मंद, स्वस्थ, पूर्ण, पूरा, साबित, समूचा

सहीह-'अदद

(गणित) पूर्णांक, पूरी संख्या

सिफ़्र

बिन्दु, नुक़्ता, शून्य, ज़ीरो

सिलसिला-ए-मौसीक़िय्या

(रियाज़ी) अगर पहली मिक़दार को तीसरी मिक़दार से वही निसबत हो जो पहली और दूसरी के हासिल-ए-तफ़रीक़ को दूसरी और तीसरी के हासिल-ए-तफ़रीक़ से है तो ये सिलसिला मुक़ादीर सिलसिला-ए-मूसीक़ीया कहलाता है

सिलसिला-ए-हिसाबिय्या

(रियाज़ी) आदाद का एक सिलसिला जिस में मुक़र्ररा मिक़दार से कमी बेशी होती है जैसे, १, २, ३, ४, वग़ैरा और ९, ७, ५, ३ वग़ैरा

सों

सरसों

हनन

आघात या प्रहार करना। चोट लगाना।

हफ़्त-गोशा

सात कोने वाला , (रियाज़ी) शक्ल जिस में सात ज़िले और सात ज़ावीए हूँ, मुसब्बा

हमज़ा

उर्दू भाषा का 52 वाँ अक्षर, अरबी भाषा के अक्षर 'अलिफ़' जिसको खींच कर पढ़ा जाए, आरंभ में आकर हम्ज़ा अलिफ़ हो जाता है

हाइल-फासिला

(गणित) रेखा का वह भाग जो दूसरे रेखाओं के साथ प्रतिच्छेदन के दो बिंदुओं के बीच स्थित हो

हाज़िर-मुसावात

(रियाज़ी) ठीक ठीक मुसावात, अंग : Exact Equation Staticऊपर के मसला इबतिदाई या तमहीद ये की मदद से हम अक्सर जल्दी देख सकते हैं कि मुसावात मालूमा हाज़िर मुसावात है या नहीं

हाथ में रखना

۱۔ पकड़े रखना, मुट्ठी में रखना, पास रखना, मौजूद रखना

हार

(रियाज़ी) नसब नुमा नीज़ अदद जिस पर कोई रक़म पूरी पूरी तक़सीम हो जाये

हाशिया

मत्न-ए-किताब के किसी अंश से संबंधित व्याख्या, याददाश्त या नोट जो किताब में उसके हाशिए पर या किसी और जगह दर्ज किया जाए, फ़ुट नोट

हासिल

फ़ायदा, लाभ, नतीजा

हासिल-ए-जमा'

जोड़, योगफल, कुल योग

हासिल-ए-ज़र्ब

(गणित) दो संख्याओं को परस्पर गुणा करने से प्राप्त संख्या, घात, गुणनफल

हासिल-ए-तक़सीम

बड़ी संख्या को छोटी संख्या में भाग देने से प्राप्त संख्या, लब्धांक, भजनफल, भागफल, लब्धि

हासिल-ए-तफ़रीक़

(गणित) बड़े अदद में से छोटे अदद को घटाने से प्राप्त अदद, शेष

हासिल-ए-तफ़ा'उल

(रियाज़ी) तफ़ाउल मानी नंबर २. (रुक) का नतीजा या असर

हासिल-गुरूप

(गणित) भागफल समूह

हिंदिसा

अंक, आंकड़ा, अदद, गिनती

हिमारी

गणित: उक़्लीदस की एक शक्ल

हिसाबी-औसत

(रियाज़ी) सिलसिला हिस्सा बया में इन तीन मिक़दारों का औसत जिन के आख़िरी जोड़े का फ़र्क़ पहले जोड़े के फ़र्क़ की मुसावी हो हिसाब के तरीक़े से निकाला हुआ औसत

हीत

(रियाज़ी) एक अदद का नाम जो किसी दायरे के मुहीत और क़ुतर की मुस्तक़िल निसबत के इज़हार के लिए इस्तिमाल होता है

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone