अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
कोशिश
कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
"भूषण" टैग से संबंधित शब्द
"भूषण" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
चक़
(गले का एक ज़ेवर) इस में फटे की बनावट के चौकोर टुकड़े होते थे जिन को स्याह या सुर्ख़ रकंग के फीते पर टांग दिया जाता था और बतौर गुलूबंद पहना जाता था
ज़ेवर
धातु या रत्नों आदि की बनी हुई वह वस्तु जो शोभा के लिये अंगों में पहनी जाती है, गहना, आभूषण, अलंकार, आभरण
नक़ाता
(तिब्ब) वो आला जिस के ज़रीये किसी दवा वग़ैरा के क़तरात टपकाते हैं (Dropper) (मख़ज़न इलजवा हर) । ] ए [
नौ-नगा
बाहों पर पहनने का एक आभूषण जिसमें नौ नग जड़े होते हैं, इसमें नौ दाने होते हैं और प्रत्येक दाने में भिन्न भिन्न रंग के नग जड़े जाते हैं, इस 'नौरतन' भी कहते हैं
परी-बंद
स्त्रियों के कलाई पर पहनने का एक आभूषण जिसमें छिद्रित जालियाँ बनी होती है, भुजबंध, बच्चों के पाँव में पहनाने का एक आभूषण जिसमें घुँघरू होते हैं
बत्तीस-अभरन
औरतों के पहनने के बत्तीस ज़ेवर (जिन के नाम ये हैं) सेस फूल, (सौ का) कहूर, टीका (माथे का), नथ (नाक का), बाली, पता, झूमर, किरण फूल, (कान के), कंठ सिरी, गुलूबंद, जौहर, जुगनू, पचलड़ी, चंपाकली, चन्दनहार, मुकुट हार (गले का) पहुंची, चूड़ियां, पुछेली, (चूड़ीयों के पीछे पहनने के का ज़ेवर) छिन, कन, नूनगा (कलाई के) जौशन, प्रिय, बाज़ू बंद (बाज़ू के) आरसी, अंगूठी (उंगलीयों के) छल्ले (पांकव के), करधनी (कमर का), कड़े, पाज़ेब झांझ छड़े, बिछोे (पिंडली और टख़ने के)
मुलम्मा'
सोना-चाँदी चढ़ा हुआ (गहना या बर्तन इत्यादि), चमकीला, चमकाया हुआ, जिस पर सोने या चाँदी का पानी फेरा गया हो या चढ़ाया गया हो
मसूस
औषधि: मुर्ग-मुसल्लम या कबूतर का बच्चा जो इस तरह से पकाया जाता है कि उसके पेट में मसाला आदि भर कर उसको सिरका में भूना जाता है, मीठे सीख कबाब जो मुर्ग़ी के बच्चे या बड़ी मुर्ग़ी या हलवान के गोश्त में पालक आदि के पत्ते मिलाकर पकाया जाता है, मिठास के लिए उसमें खांड डालते हैं
मोहन-माला
सोने की गुरियों या दानों की पिरोई हुई माला, मूंगे या मोती आदि का एक हार, जिसमें समान संख्या में मोती पिरोए हुए होते हैं, एक प्रकार का गले का आभूषण
संग-ए-आफ़्ताब
(रत्न विज्ञान) एक प्रकार का पत्थर जिसके चारों ओर सूर्य प्रकाश का एक घेरा होता है, आभूषण के अतिरिक्त इस की तांत्रिक और आयुर्वेदिक विशेषता भी है
संगली
(जवाहरात) मर्वारीद, जौहरी हज़रात की मुरत्तिब करदा इक़साम के मुताबिक एक क़िस्म जो ग़ालिबन सिंगल दीप यानी श्रीलंका में दस्तयाब है, मशरिक़ी मोती
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा