अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"खाना" टैग से संबंधित शब्द
"खाना" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
अमहार
आम की बहुत कच्ची कैरी के गूदे का कच्चा अचार जो सिर्फ़ हल्दी और नमक मिर्च मिला कर वक़्ती तौर पर तैय्यार कर लिया जाये
कचौरी
ऐसी पूरी, जिसके अन्दर उरद आदि की पीठी भरी हो, ऐसी चीज जिसके अन्दर कोई दूसरी चीज दबी पड़ी हो, जैसे-कचौरीदार कड़ा, ऐसा कड़ा, जिसके अंदर चाँदी और सोना हो
कंद-मूल
ज़मीन के अंदर पैदा होने वाले फल या पौधे की जड़ जो खाने के काम आती हो, जैसे: मूली, शकरक़ंद, गाजर आदि
कुलचा
आटा, दूध और मक्खन आदि मिलाकर बनाई जाने वाली एक प्रकार की ख़मीरी रोटी, जो तंदूर में पकती है, ख़मीरी टिकिया
क़ोरमा
घी में भूना या पकाया हुआ बिना शोबा का मांस, जिसमें तरकारी आदि न हो, शुद्ध उच्चारण यही है, पर उर्दू में, कोर्मः’ बोलते हैं
ख़ुराक
भोजन की उतनी मात्रा जितनी एक बार अथवा एक दिन में खाई जाय, वह जो कुछ खाया जाय, खाद्य पदार्थ भोजन, भोजन, खाना, खाद्य, खाने की वस्तु, ग़िज़ा
गज़क
गुड़ या चीनी का पाग बनाकर और उसमें अन्न के दाने, सूखे मेवे आदि डालकर जमाई जानेवाली एक प्रकार की पपड़ी।
गुड़-अंबा
एक किस्म का खट-मिट्ठा जिसे गुड़ और आम को मिला कर पकाते हैं, चीनी या गुड़ के शीरे में पकाई हुई कच्चे आम की फाँकें
गपा-गप
झट से निगलने की क्रिया, शीघ्रता से या जल्दी-जल्दी गप-गप शब्द करते हुए, जल्द जलद खाने और निगलने की आवाज़
चटाख़-पटाख़
जल्दी से, फुर्ती के साथ, एक के बाद एक और निरंतर (प्रायः ऐसे काम के साथ प्रयोगित जिसमें चटाख़े की आवाज़ निकले), तड़ातड़, तड़ाक पड़ाक
चिकनाई
तेल, घी, चर्बी, रोगन, स्निग्धता, मन या आचरण की सरसता, घी तेल वग़ैरा चिकनी चीज़ें, चिकनापन, चिकनाहट, बेहयाई, शोख़ी, बेवफ़ाई, बेशर्मी
चिलड़ा
पिसी हुई दाल, बेसन आदि की बनी हुई पूरी या रोटी के आकार का पकवान, तली हुई पूरी या बेसनी रोटी, रोटी के आकार का एक व्यंजन, चीला
जलना
आग का संयोग या संपर्क होने पर किसो वस्तु का ऐसी स्थिति में होना कि उसमें से (क) लपट (जैसे-कोयला जलना) (ख) प्रकाश (जैसे-दीया जलना) (ग) ताप (जैसे- कड़ाही या तावा जलना) (घ) धूआँ (जैसे-गीली लकड़ी जलने पर) आदि उत्पन्न होने या निकलने लगे। विशेष-प्रयोग की दृष्टि से ' जलना ' का क्षेत्र बहुत व्यापक है। हमारे यहाँ स्वयं आग भी जलती है, आग की भट्ठी या चूल्हा भी जलता है, भट्ठी या चूल्हे में का ईंधन भी जलता है, इस ईंधन पर पकाई जानेवाली वस्तु भी जलती है और स्वयं वह पात्र भी जलता है जिसमें कोई चीज पकाई जाती है। इसी प्रकार दीया भी जलता है, उसमें का तेल भी जलता है और उसमें की बत्ती भी जलती है। पद-जलती आग भयावह या संकट-पूर्ण वातावरण या स्थिति। मुहा०-जलती आग में कूदना-जान-बूझकर अपनी जान जोखिम में या विशेष संकट की स्थिति में डालना।
नर्गिसी-कोफ़्ता
अंडे को उबाल कर क़ीमे में लपेट कर पकाया हुआ और बाद में बीच से काटा हुआ कोफ़ता जिस की वजह से वो आँख की शक्ल का बिन जाता है इसी कैफ़ीयत से उसे नर्गिसी कोफ़ता कहते हैं
नर्गिसी-पुलाव
वो पुलाव जिस में गोश्त के इलावा उबले हुए अंडों पर क़ीमा चढ़ा कर कोफ्ते डाले जाते हैं फिर दरमयान में से काट देते हैं जिस से वो आँख के मशाबहा हो जाते हैं, नर्गिसी पुलाव
पक्का
आवे या पिज़्ज़ा वे वग़ैरा में इतनी देर तक आंच खाया हुआ कि सुर्ख़ हो जाये (मिट्टी का बर्तन या एण्ट वग़ैरा)
पकना
अनाज के दाने या फ़सल का कटाई के लिए तैयार हो जाना,कच्ची मिट्टी से निर्मित वस्तुओं का आँच पर इस प्रकार पकना कि वह सहजता से टूट न सके.
परिपकिवा
पूरा पका हुआ; हज़म किया हुआ, वह जो कारोबार में होशियार हो, चालक, ज़हीन, तैयार;(ईंट की तरह) पका हुआ; (खाना) पका हुआ, अच्छी शिक्षा और संस्कार का मालिक, अच्छी राय देने वाला, पक्का पान, सठियाया हुआ, मरने के क़रीब
बूकना
अनावश्यक और हास्यास्पद रूप में अपने किसी मुण, योग्यता आदि का प्रदर्शन करना। बवारना। जैसे-अंगरेजी या संस्कृत बूकना, कानून या कारी गरी बूकना।
बूफ़े
(शाब्दिक) होटल आदि में वह जगह जहाँ बरतन आदि रखने की अलमारियाँ होती हैं, (अर्थात) वह निमंत्रण जिसमें कपड़े पहनने का कोई विशेष नियम न हो और इसमें खाना खड़े हो कर खाया जाए (खाने वाले 'अपनी मदद स्वयं' के आधार पर मेज़ पर रखे हुए व्यंजनों में से खाना अपनी प्लेट मे
बासी
एक या कई दिन पहले का बना हुआ खाद्य पदार्थ, जैसे-बासी रोटी, रात का बचा हुआ खाना, पहले से पका कर रखा हुआ, विशेष-बासी अन्न जिसमें बास आगई हो, पद-बासी-तिबासी।
भारी
अधिक भारवाला। जो आसानी से न उठाया या वहन किया जा सके अथवा जिसे उठाने या वहन करने में अधिक सामर्थ्य या शक्ति व्यय होती हो। जैसे-भारी पत्थर।
मन्न-ओ-सल्वा
(लाक्षणिक) स्वादिष्ट या लज़ीज़ भोजन की विशाल थाली (जो ईश्वर की ओर से मूसा के अनुयायियों के लिए स्वर्ग से भेजा गया था)
मलीदा
रोटी के छोटे छोटे टुकड़े जो चीनी और घी में मिला कर हलवा सा बनाते हैं, तेरहीं, चालीसा या या फातिहा के लिए बनने वाला लीडा, चूरमे जैसा एक पकवान, चूरमा
मुँह झूटा करना
۔(खाने के बाद कली करना ज़रूरी है। तो गोया कुछ खाने से मुनह झूटा हौजता है) कुछ थोड़ा सा खाना
रहम
कच्चे चावलों को दूध में गूँध कर खांड और मेवा डाल कर बनाया हुआ मुरक्कब, जो औरतें ख़ुशी की तक़रीब में बनाती और इस के लड्डू या पेड़े बना कर अल्लाह रहमान-ओ-रहीम की नज़र दिलाती या इस के नाम पर मस्जिद का ताक़ भर्ती हैं
वामाँदा
पीछे छूटा हुआ, थका हुआ, हारा हुआ, निढाल, पसमाँदा, दीन, दुखी, परेशान, लाचार, थक जाने के कारण रास्ते में पीछे छूटा हुआ
शकर-क़ंदी
एक तरकारी जो बैलदार बूटी की जड़ है, सुर्ख़ और ज़रदी माइल सफ़ैद दो तरह की होती है ज़्यादा तर उबाल कर या भोभल में भवन कर खाते हैं, शीरीं और लज़ीज़ होती है, इस की ख़ैर भी पकाई जाती है
शाही-टुकड़े
डबल रोटी के टुकड़े जो घी में तल कर दूध में भिगोए जाते हैं, इस के बाद चीनी (शुक्र) का शेरा बना कर (जिस में ज़ाफ़रान या रंग भी मिलाया जाता है) इन को शेरे में डुबो देते हैं और ऊओपर से ख़ुशक मेवा डाल देते हैं
शोला
फ़ारसी लफ़्ज़ शिला का उर्दू तलफ़्फ़ुज़ जो मसालेदार पतली पक्की हुई खिचड़ी के लिए बोला जाता है ज़्यादा पर तकल्लुफ़ बनाने के लिए इस में गोश्त भी शरीक करदेते हैं, आम तौर से मूंग की दाल वर चाँवल या बाजरा मिला कर पकाया जाता है
सूजी
चूर्ण से भिन्न कणों के रूप में होने वाला गेहूँ का पिसा हुआ रूप, गेहूँ का दरदरा आटा जो हलुआ, लड्डू तथा दूसरे पकवान बनाने के काम में आता है
सुहाल
एक प्रकार का नमकीन पकवान जिसे मैदे और घी से बनाया जाता है और जिसका आकार तिकोना तथा परतदार होता है
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा