खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सौ के सवा सौ" शब्द से संबंधित परिणाम

सौ के सवा सौ

जहाँ सौ, वहाँ सवा सौ

बेकार में रुपया ख़र्च करने वाला व्यक्ति कम और अधिक नहीं देखता, जहाँ बहुत हानि हुआ, थोड़ा और सही

काँड़े के ब्याह के सौ सौ जोखों

ऐबदार शैय के लिए हर जगह मुश्किल होती है

सौ के सवाए

काने के ब्याह को सौ सौ जोखों

काने की शादी बड़ी मुश्किल से होती है

सौ सौ मन के पाँव हो जाना

घबराहट या डर से चल न सकना

पाँव सौ सौ मन के हो जाना

बस्त के सौ गुन

सौ के सवाए करना

सौ के सूआ सौ बनाना, नफ़ा हासिल करना

दिल्ली के बाँके जिन की जूती में सौ सौ टाँके

दिल्ली के बांके चाहे कैसे ग़रीब हूँ बिन ठन के निकलते हैं

नानी तो कवारी ही मर गई नवासी के सौ सौ बान

बस्त के सौ भाव

नानी तो कुवारी ही मर गई, नवासी के सौ सौ बान

(बाण शादी से पहले नहाने को कहते हैं) नव दौलत आदमी के मुताल्लिक़ कहा जाता है जो एक दम शेखी आ जाए

मेरे लाल के सौ सौ यार , धनिया , जुलाहे और मिनहार

मेरे बेटे के दोस्त तो बहुत हैं मगर हैं सब निकम्मे और कमीने, जिस के दोस्त नालायक़ हूँ इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

सौ बार मर के ज़िंदा होना

मदतोन कोशिशें करते रहना या बेशुमार मुश्किलात से गुज़र कर कामयाब होना, सैंकड़ों मुसीबतें झील कर सुरख़रो होना, हर इमकानी कोशिश से गुज़रना, सर तोड़ कोशिश करना

दुख का एक , सुख के सौ

मुसीबत में एक आदमी भी मुश्किल से साथ देता है ज़माना-ए-आसाइश में सैकड़ों दोस्त बिन जाते हैं

आज के आज और सौ बरस में

जो बात होने वाली है ज़रूर होगी, आज ना हो सौ बरस में हो लेकिन होगी ज़रूर

पाँव सौ मन के हो जाना

चलने की ताब-ओ-ताक़त ना रहना, चलना दूभर हो जाना

नौ सौ मुक्की बंदी के डंड पर लिखी

रुक : नौ सौ मक्के मेरे डनटर पर लिखे

एक दिन के तीन सौ साठ दिन

बदला लेने के लिए बहुत समय है

सौ घर गिरा के एक महल ऊठाना

अपने मतलब के लिए सब कुछ कर गुज़रना, अपने ऐश-ओ-आराम के लिए सैकड़ों ग़रीबों को बर्बाद करदेना

सौ दिन चोर के एक दिन साध का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

सौ दिन चोर के एक दिन शाह का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

सौ दिन सुनार के, तो एक दिन लोहार का

रुक : सौ सुनार की एक लुहार की

बनी के सौ साले हैं और बिगड़ी का एक बहनोई नहीं होता

अच्छे समय में सब अपना मतलब निकालते हैं और बुरे समय में कोई काम नहीं आता

दाता के दस हाथ और देने के सौ बहाने

ईश्वर जब देने पर आता है तो सौ तरह से देता है, उसके देने के असंख्य रास्ते हैं

घर वाले का एक घर, निघरे के सौ घर

लुच्चों का हर जगह ठिकाना हो जाता है, निश्चिंत और भिक्षुक जहां भी ठहर जाए वही उस का घर है, जिस के पास घर न हो वह पथिक है

सौ के बराबरा

बहुत ज़्यादा, सब पर भारी, सब से ऊँचा

सौ दिन चोर के ऐक दिन साह का

झूटे का झूट, मकअर् की मक्कारी और चोर की चोरी एक ना एक दिन पकरी जाती है

सय्याँ गए लदनी लदाएँ झड़ा-झड़, सौ के पचास किये चले आए घर

जब कोई घाटा खा कर वापस आए तो कहते हैं कि आधा गंवा कर वापस गए

सात सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली

बहुत से बुरे काम करके नेक काम का इरादा करना, कसरत से गुनाह करके तौबा पर आमादा होने के मौक़ा पर बोलते हैं

सौ दिन चोर के तो एक दिन कोतवाल का

चोर एक न एक दिन अवश्य पकड़ा जाता है

सौ बरस बा'द कूड़े घूरे के दिन भी बहोरते फिरते हैं

कोई शैय सदा एक हाल पर नहीं रहती, बुरे दिनों के बाद भले दिन भी आते हैं

सौ दिल्ली उजड़ गई तो भी सवा लाख हाथी

इतनी बार बर्बाद होने के बाद भी दिल्ली में अभी भी बहुत दौलत है

बिन मतलब के सौ मतलब के दो

अपनी पसंद और ज़रूरत की थोड़ी चीज़ बगै़र पसंद या ज़रूरत की ज़्यादा चीज़ से बेहतर होती है

सौ के रहे सठ अधे गए नट, दस देंगे दस दिला देंगे दस का देना ही क्या

सौ के रह गए सठ अधे गए नट, दस देंगे दस दिला देंगे दस का देना ही क्या

नौ सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली

यह कहावत ऐसे व्यक्ति के संबंधित कहते हैं जो जीवन भर पाप करे और अंततः पवित्र बन जाए

सौंफ़ के नुक़्ल

मूरख को मत सौंप तू चतुराई का काम, गधा बिकत मिलते नहीं बध घोड़े के दाम

मूर्ख को बुद्धि का काम नहीं सौंपना चाहिए, गधे का मूल्य बड़े घोड़े के बराबर नहीं मिलता

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में सौ के सवा सौ के अर्थदेखिए

सौ के सवा सौ

sau ke savaa sauسَو کے سَوا سَو

English meaning of sau ke savaa sau

  • Twenty five percent.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (सौ के सवा सौ)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

सौ के सवा सौ

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words