खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नहीं नहीं कर के" शब्द से संबंधित परिणाम

नहीं नहीं कर के

माँ के पेट से सीख कर कोई नहीं आता

सीखा सिखाया कोई नहीं पैदा होता, काम सीखने ही से आता है

मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता

लाइक़ क़ुबूल के नहीं

मानने के क़ाबिल नहीं

मुँह के लाइक़ नहीं

इस योग्य नहीं कि उससे बात की जाये, आप की हैसियत के मुताबिक़ नहीं

कर तो कर नहीं तो ख़ुदा के ग़ज़ब से डर

मुँह के आगे ख़ंदक़ नहीं

मुँह के आगे ख़ंदक़ नहीं

बहुत बकबक करता है, बोलने लगे तो रुकता ही नहीं, बड़ा बिकी है, ज़बान रुकती नहीं

कर तो कर , नहीं तो ख़ुदा के ग़ज़ब से डर

रुक : कर तो डरना तो डर

सूरदास जनम के नहीं आँधर

सूरदास अंधा पैदा नहीं हुआ था

साँप नहीं जो मिट्टी कर रहें

हर शख़्स अपनी ही ख़ुराक खा सकता है, इस में सर्फ़ा नामुमकिन है

आँख उठा कर नहीं देखता

शर्मीला है, हयादार है

बंद के जाए बंद में नहीं रहते

दुख सदैव नहीं रहता, क़ैदी आज़ाद भी हो जाते हैं

ज़बान के आगे ख़ंदक़ नहीं

कोई किसी की ज़बान बंद नहीं कर सकता, नहीं पकड़ सकता

मा के पेट से ले कर कोई नहीं आता

सीखा सिखाया कोई पैदा नहीं होता (कम शौक़ की तवज्जा, दिलचस्पी और हौसलाअफ़्ज़ाई के लिए कहा जाता है)

कर तो डर नहीं , ख़ुदा के ग़ज़ब से डर

रुक : कर तो डर ना कर तो डर

राँड से बढ़ कर कोसना नहीं

रुक : रांड से प्रिय अलख

साईं के भण्डार में कमी नहीं

ईश्वर या अल्लाह के ख़ज़ाने में कोई कमी नहीं

चील के घोंसले में मास नहीं

फ़ुज़ूलखर्च के पास रुपया मिलना दुशवार है, मुस्रिफ़ हमेशा तंगदस्त रहता है

मैं उस के जूती भी नहीं मारता

मैं उसकी परवाह नहीं करता, मैं उसका ज़रा लिहाज़ नहीं करता

कोई भी माँ के पेट से तो ले कर नहीं निकलता है

हर व्यक्ति को सीखना पड़ता है, जन्मजात विद्वान कोई नहीं होता, काम करने से ही आता है, कोई माँ के पेट से सीख कर नहीं आता

बे-भेदी के चोरी नहीं

दवा के लिए मयस्सर नहीं

घुस कर लगाने को नहीं

झूट के पाँव नहीं होते

झूट बहुत जल्द खुल जाता है, झूट बहरहाल खुल कर रहता है

झूट के पाँव नहीं होते

झूटे के पाँव नहीं होते

झूटे आदमी में दिलेरी नहीं होती, झूटा आदमी जल्द घबरा जाता है

कुँवाँ प्यासे के पास नहीं जाता

जनम के साथी हैं कर्म के साथी नहीं

गो एक ही वक़्त पैदा होने हैं मगर क़िस्मत एक जैसी नहीं

पैसा नहीं पास, चले नवाब के साथ

निर्धन हो कर धनवानों का साथ अपनाना

चमारों के कोसे ढोर नहीं मरते

श्राप देने से किसी की हानि नहीं होती

जिस के काटे का मंतर नहीं

वह समस्या जिस का समाधान न हो, एक ऐसा प्रभाव जो लागू न हो सके, ऐसी चीज़ जिस के बराबर कुछ न हो

लात का आदमी बातों से नहीं मानता، लातों के भूत बातों से नहीं मानते

उसके बारे में कहा जाता है कि जिसकी दुष्टता और अवज्ञा बिना सख़्ती के न जाए, दुष्ट आदमी जूते या मार से ही ठीक रहता है

लाला के नौकर हैं भाँड के नौकर नहीं

आक़ा के कलाम की ताईद और फ़र्मांबरदारी मुक़द्दम है

कोढ़ी के जूँ नहीं होती

मरे हुए को कोई नहीं मारता, जो स्वयं दुखियारा है उस पर क्या आपदा या आफ़त आएगी

आसमान ज़मीन के पर्दे में नहीं

दुर्लभ है, नायाब है, अनुपल्ब्ध है, कहीं निशान नहीं

दूध के दाँत नहीं टूटे

कमउमर है, नादान है

वक़्त जा कर नहीं आता

वक़्त जा कर नहीं आता

मौक़ा हाथ से निकल जाए तो फिर नहीं मिलता, जो समय या घड़ी गुज़र जाती है फिर नहीं आती

यहाँ तुम्हारे टिक्के नहीं लगने के

यहाँ तुम्हारी बात नहीं चलेगी, यहाँ तुम्हारी मुराद नहीं पूरी होगी, आपके इरादे यहाँ पूरे नहीं होंगे

शम' ले कर ढूँढिए तो पता नहीं

कमाल जुस्तजू के बाद भी दस्तयाब नहीं होता, कमयाब चीज़ या शख़्स की निसबत कहते हैं

वित्र के आगे सज्दा नहीं

हर चीज़ की एक हद होती है, इस से आगे नहीं बढ़ना चाहिए (किसी चीज़ या फे़अल के हद से तजावुज़ करने के मौक़ा पर मुस्तामल

ज़बान के आगे लगाम नहीं

पूर्णतया अनियंत्रित है बकता रहता है

लातों के भूत बातों से नहीं मनते

जूती ख़ौरा ज़बानी समझाने से नहीं समझता, बद आदमी पट्टे बगै़र नहीं मानता, शरीर या सरकश मार पीट ही दरुस्त होता है

ख़ुदा के घर में क्या इंसाफ़ नहीं

ख़ुदा इंसाफ़ करता है वो ज़ुल्म की सज़ा ज़रूर देता है

पागल के सर पे सींग नहीं होते

पागलों की कोई बाह्य पहचान की निशानी नहीं होती, वह तो अपनी हरकतों और बातों से पहचाने जाते हैं

कौओं के कोसे से बैल नहीं मरते

किसी के बुरा चाहने से किसी को नुक़्सान नहीं पहुंचता

कौओं के कोसे से ढोर नहीं मरते

किसी के बुरा चाहने से किसी को नुक़्सान नहीं पहुंचता

लातों के देव बातों से नहीं मनते

जूती ख़ौरा ज़बानी समझाने से नहीं समझता, बद आदमी पट्टे बगै़र नहीं मानता, शरीर या सरकश मार पीट ही दरुस्त होता है

पैसा नहीं पास तो क्यों कर सूँघें बास

बगै़र पैसे के कोई चीज़ मयस्सर नहीं होती

ख़ुदा के घर में कौनसी शय नहीं

अल्लाह हर चीज़ पर क़ादिर है

माँ बाप जनम के साथी हैं, कर्म के नहीं

माँ बाप ज़िंदगी में साथ देते हैं आख़िरत में कोई काम नहीं आता

शामत कह के नहीं आती

मुसीबत या आफ़त यकायक नाज़िल हो जाती है

वित्र के आगे सज्दा नहीं

ज़मीन पाँव के नीचे नहीं ठहरती

बुरा ज़माना है, कोई किसी का नहीं, अधिक घबराहट है

ज़मीन पाँव के नीचे नहीं थमती

बुरा ज़माना है, कोई किसी का नहीं, बहुत घबराहट है

कोई किसी का कुछ नहीं कर सकता

कोई किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता

मन के लड्डुओं से भूक नहीं मिटती

मीठी मीठी बातों का कोई फ़ायदा नहीं, उन से ज़रूरत पूरी नहीं होती

कुत्ते के भौंकने से हाथी नहीं डरता

अपमानित एवं कमीने लोगों की धमकी से शरीफ़ एवं दिलेर नहीं डरते

जान कर देखे नहीं उस से अंधा कौन

(ओ) जो दीदा-ओ-दानिस्ता ग़लती करे बड़ा बे-ओ-क्विफ है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में नहीं नहीं कर के के अर्थदेखिए

नहीं नहीं कर के

nahii.n nahii.n kar keنَہِیں نَہِیں کَر کے

نَہِیں نَہِیں کَر کے کے اردو معانی

فعل متعلق

  • تھوڑا تھوڑا کر کے ، کم کرتے کرتے نیز بڑی مشکل سے ، بہت انکار کے بعد

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (नहीं नहीं कर के)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

नहीं नहीं कर के

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words