खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मरे" शब्द से संबंधित परिणाम

मरे

मरे दिल से

मरे सो हम

मुसीबत सिर्फ़ हमारे लिए है

मरे जाएँ मलहारें गाएँ

पेट से फ़ाक़ा मगर कोई पर्वा नहीं

मरे जाएँ मलहार गाएँ

पेट से फ़ाक़ा मगर कोई पर्वा नहीं

मरे के बा'द

मरने के बाद, मौत के बाद

मरे को मारें शाह मँदार

ग़रीब के सब बदख़वाह होते हैं या मुसीबतज़दा पर एक और मुसीबत

मरे माँ , जीवे मासी

अगर माँ मर जाये और ख़ाला जीती रहे तो बच्चे पुल जाते हैं क्योंकि उस की मुहब्बत भी माँ के बराबर होती है

मरे का कोई नहीं, जीते जी के सब लागू हैं

मित्रता और संबंध सब जीवन के साथ है, मृत्यु के पश्चात कोई साथ नहीं देता

मरे हुए होना

फ़िदा होना, मोहित होना, आशिक़ होना

मरे न जिए बकर बकर करे

रुक : मरे ना पीछा छोड़े, जो आदमी हरवक़त तंग करे उसे भी कहते हैं, जब तक ज़िंदा है तंग करेगा

मरे न जिए हकर हकर करे

रुक : मरे ना पीछा छोड़े, जो आदमी हरवक़त तंग करे इस के मुताल्लिक़ कहते हैं, जब तक ज़िंदा है तंग करेगा

मरेच

काली मिर्च, मिर्च, मिर्च का पौधा

मरे को मारें शाह मदार

मरे पर

मरने पर, मरने के बाद

मरे को मारे शामत-ज़दा

रुक : मरे को मारें शाह मदार जो ज़्यादा मुस्तामल है

मरे हुओं पर मत रोओ बल्कि बेवक़ूफ़ों पर गिर्या करो

(तुर्की कहावत उर्दू में मुस्तामल) । मुरदे को रोने से बेहतर है बेवक़ूफ़ की बेवक़ूफ़ी का मातम करें

मरे की ख़बर लाना

मृत्यु का संदेश लाना, मौत का पैग़ाम लाना, मरने की ख़बर देना

मरेचा

मरे चोर पराए धन

जो दूसरों का माल ताके चोर है

मरे पटे

एक अभिशाप वाक्यांश, एक कोसना, गाली

मरे पर सौ दुर्रे

मरे को सब मारते हैं

मरे होते

मरेलिया

मरेह-उल-फ़ुवाद

मरे चोर पराए धन पर

पराए माल की ख़ातिर जान देना हमाक़त है, बेगाना माल मारना आसान नहीं, चोर पराए माल पर अपनी जान खो देता है

मरेजाना

मरे मुर्दे उखेड़ना

मरे मुर्दे उखाड़ना

अगली पिछली बातों को छेड़ना

मरे घोड़े का ना'ल नफ़ा'

जाती चीज़ में से जो हासिल हो जाये वही सही

मरे को मारे शाह मदार

निर्धन का सब बुरा चाहने वाले होते हैं या दुखी एवं पीड़ित पर एक और मुसीबत

मरे बावा की बड़ी बड़ी आँखें

बाद इवफ़ात बुज़ुर्ग की बज़रगदाशत ज़्यादा करना

मरे तो शहीद, मारे तो ग़ाज़ी

हर हालत में अच्छाई है

मरे पे बेद

वक़्त गुज़र जाने पर कोशिश करने के मौके़ पर कहते हैं

मरे न पीछा छोड़े

वृद्ध व्यक्ति के संबंध में कहते हैं जो बीमार हो और मरे नहीं

मरे जाना

۱۔ मुज़्तरिब होना, फ़िक्रमंद होना नीज़ जल्दी करना

मरे पीछे

मरने के बाद

मरे बैठना

(किसी बात के लिए) तैयार और राज़ी होना

मरे को मारना

दुखी को और कष्ट देना

मरे हुए बैल के बड़े बड़े दीदे

रुक : मरे बावा की बड़ी बड़ी आँखें

मरे पार या भरे पार

जो चाहे करे

मरे को मर जाने दे, हल्वा पूरी खाने दे

स्वार्थी अपना ही लाभ चाहता है

माँ मरे

सौगंध के रूप में प्रयोग किया जाता है, अर्थात मेरी सलामती नहीं, मेरी बख़्शिश नहीं

ढोर-मरे

कोसना, बद्दुआ, श्राप, बदगोई

पड़ न मरे लड़ मरे

जाहिल झगड़ालू की निसबत कहते हैं, बे शग़ली से बेकारी बेहतर है

तुम्हारे मरे देस पाक , हमारे मरे देस ख़ाक

शेखी भगारने के मौक़ा पर कहते हैं

तुम्हारे मरे देस ख़ाक , हमारे मरे देस पाक

फ़िरोतनी और आजिज़ी ज़ाहिर करने को कहते हैं

भूमियाँ तो भूमी पे मरे, तू क्यों मरे बुटेर

भुमिहार तो भुमि के लिए लड़ता है तो ए बटेर क्यों लड़ती है, जहाँ कोई चाहे न चाहे में लड़ाई मोल ले वहाँ कहते हैं

लीपूँ ओटा मरे मोटा

आचार्य जी ब्रह्मनों के संबंध में कहते हैं

आप मरे संसार नास

अपना सुख एवं लाभ सर्वप्रथम है

माँ मरे मौसी जिये

माँ और मौसी की मोहब्बत में कोई अंतर नहीं, माँ मर जाए तो मौसी बच्चों की देखभाल करती है

आसा जैसे निरासा मरे

आशावान आशा के आधार पर जीता है और निराश मरता है

आसा मरे निरासा जिए

प्रतीक्षा करने वाले का जीवन प्रतीक्षा के सदमे से कड़वा हो जाता है इस से तो प्रतीक्षा ना करने वाला अच्छा कि उस को प्रतीक्षा का सदमा नहीं उठाना पड़ता

जिए आसा मरे निरासा

उम्मीद पर जहां क़ायम है

कोसा जिए असीसी मरे

मरना जीना किसी की ख़ाहिश से नहीं बल्कि मुक़द्दर से होता है जिसे मरने की बददुआ दी जाये वो नहीं मरता जिस को जीने की दुआ दी जाये वो मर जाता है

मर्द मरे नाम को, ना-मर्द मरे नान को

जवाँ-मर्द आदमी नेकनामी के लिए जान से गुज़र जाता है लेकिन कमीना आदमी रोटी के टुकड़ों पर मरता है

मा मरे माैसी जिये

यानी मा मर जाएगी तो ख़ाला पाल लेगी यानी मा और ख़ाला में कुछ फ़र्क़ नहीं है

जीते आसा मरे निरासा

उम्मीद पर दुनिया की टिकी है

कोढ़ी मरे, संगती चाहे

कष्टग्रस्त दूसरों को भी कष्ट में देखना चाहता है

क्यों मरे जाते हो

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मरे के अर्थदेखिए

मरे

mareمَرے

वज़्न : 12

English meaning of mare

Adjective

  • die

مَرے کے اردو معانی

صفت

  • مرا کی جمع نیز مغیرہ حالت، تراکیب میں مستعمل

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मरे)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मरे

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone