खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कहीं का नहीं रहना" शब्द से संबंधित परिणाम

कहीं का नहीं रहना

۲. फ़ना हो जाना, मर जाना

कहीं का नहीं

आवारा है, बे ठिकाना है, बर्बाद, नामुराद है

कहीं का नहीं रखा

किसी काम का ना छोड़ा, तबाह कर दिया, बर्बाद कर दिया

कहीं का कहीं

इधर उधर, बहुत दूर

कहीं का कहीं पहुँचाना

बहुत ज़्यादा बढ़ जाना, बहुत दूर तक चला जाना

कहीं नहीं गया

अवश्य ऐसा होगा, ज़रूर ऐसा होगा, निश्चित ऐसा ही होगा, ज़रूर मिलेगा, अनिवार्य है

कहीं गया नहीं

ज़ाए नहीं हुआ, बे कार नहीं गया

कहीं नहीं गई

कहाँ गए थे , कहीं नहीं , कहाँ से आए , कहीं से नहीं

करना ना करना सब बेकार हो गया, ना कहीं आए और ना कहीं गए, वहीं के वहीं रहे

कहीं रास्ता तो नहीं भूल गए

बवक़्त मुलाक़ात दोस्त से इज़हार-ए-इश्तियाक़-ओ-शकाएतके लिए इसी किस्म की इबारत मुस्तामल

कहीं रस्ता तो नहीं भूल गए

बवक़्त मुलाक़ात दोस्त से इज़हार-ए-इश्तियाक़-ओ-शकाएतके लिए इसी किस्म की इबारत मुस्तामल

कहीं-नहीं

किसी जगह नहीं, बिलकुल पता नहीं

कहीं-का

जी कहीं लगता नहीं जब दिल कहीं लग जाए है

जब इंसान को (किसी से) मुहब्बत हो जाये तो की काम में तबीयत नहीं लगती

लहू की छींट तक कहीं नहीं

चेहरे पर लाली का निशान तक नहीं यानी चेहरे का रंग सफ़ैद पड़ गया

आप कहीं रस्ता तो नहीं भूल गए

आप से हम नहीं बोलते

कहीं का न रहना

۱. तबाह-ओ-बर्बाद हो जाना, किसी गों का ना होना, किसी काम या जगह के लायक़ ना होना, ज़लील-ओ-रुस्वा हो जाना , मक़सद को ना पहुंचना

कहीं का हो रहना

अपना उल्लू कहीं नहीं गया

उद्देश्य हर प्रकार से पूरा है, बात यूँ भी बनती है

क़दम कहीं का कहीं पड़ना

ज़ोफ़ या नशे की हालत में पांव का बहक के बे-जगह पड़ना

कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुंबा जोड़ा

अनमिल, बेजोड़, बेमेल रिश्ता, अप्रासंगिक बातों का एक स्थान पर इकट्ठा होना, विभिन्न वस्तुओं का एक संयोजन

भानमती ने कुंबा जोड़ा, कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा

आवारा, लुच्चा या विभिन्न प्रकार के लोगों के मिश्रित समूह के लिए उपयोग किया जाता है

पत्थर को जोंक नहीं लगती कहीं पत्थर में भी जोंग लगी है

कहीं तिल धरने की जगह नहीं

बिलकुल जगह नहीं यानी बड़ी कशमकश और हुजूम है

पुलाव की रिकाबी कहीं नहीं गई

कहीं तिल धरने को जगह नहीं

कहीं से कहीं

उम्मीद से परे स्थान पर, ग़लत जगह, बे ठिकाना, जगह से बे जगह, बहुत दूर

कहीं गरजें कहीं बरसें

कहीं न कहीं

किसी न किसी जगह, किसी न किसी स्थान पर

रस्ते का हिसाब रस्ते में रहना

ख़ाहिश पूरी ना होना, हसरत रह जाना, दिल की दिल में रहना

क़ा'इदे का पाबंद रहना

नियाम या संविधान का पालन करना, क़ानून पर चलना

आया बड़ा कहीं का

रुक : आए बड़े कहीं के

तुम कहीं मैं कहीं

मैं कहीं तुम कहीं

रुक : में कहाँ तुम कहाँ

कहीं से कहीं पहुँचना

बहुत तरक़्क़ी कर जाना, आगे बढ़ जाना, बहुत ज़्यादा बढ़ जाना

दीन-ओ-दुनिया कहीं का न रखना

हर प्रकार से अपमानित होना

नान-ए-शबीना का मुहताज रहना

निहायत मुफ़लिस होना, सख़्त तंग-दस्त रहना, कंगाल होना

ज़ीस्त का ए'तिबार नहीं

ज़िंदगी का भरोसा नहीं, जीवन अस्थिर है

कहीं से कहीं होना

तितर बितर हो जाना, बिखर जाना, इधर से उधर होना, तलपट होना

सोते का सोता रहना

बेख़बर सोते रहना

कहीं तोला, कहीं माशा

रुक : कभी तौला, कभी माशा नीज़ घड़ी तौला घड़ी माशा

ज़बरदस्त का ठेंगा सर पर रहना

रुक : ज़बरदस्त का ठेंगा सर पर

कहीं-कहीं

यहाँ वहाँ, ख़ाल-ख़ाल, बहुत कम, कुछ जगह, बाज़ जगह

किसी का मुँह नहीं

किसी का हौसला नहीं, किसी की हिम्मत नहीं, किसी मजाल नहीं

वहीं का हो रहना

۔ बहुत देर लगा देना। जाकर बैठ रहना। मर रहना

पैग़म्बर अपने घर के सिवा कहीं बे क़द्र नहीं होता

साहिब कमाल की मुख़ालिफ़त सब से ज़्यादा घर वाले ही करते हैं

आँखें कहीं दिल कहीं होना

दृष्टि एक ओर और ध्यान दूसरी ओर होना, ध्यान न देना, तवज्जो न देना

अपना ठीक नहीं और का नीक नहीं

ना ख़ुद अक़ल से काम लेते हैं ना दूसरे की रए पर अमल करते हैं

सर पाँव का होश न रहना

बिलकुल बेहोश और ग़ाफ़िल होजाना, होशोहवास बजा ना रहना

सर पाँव का सुध न रहना

बिलकुल बेहोश और ग़ाफ़िल होजाना, होशोहवास बजा ना रहना

सास मेरी घर नहीं मुझे किसी का डर नहीं

काटे का मंतर नहीं

इसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी के उत्पीड़न को रोकने या ठीक करने का कोई तरीक़ा नहीं होता है या जब किसी दुष्ट व्यक्ति के प्रभाव से सुरक्षित नहीं रहा जा सके

मियाँ मेरा घर नहीं , मुझे किसी का डर नहीं

रुक : मियां घर नहीं बीवी को डर नहीं, जो चाहे करूं जो चाहे ना करूं (औरतों में मुस्तामल)

सास मेरी घर नहीं , मुझे किसी का डर नहीं

जब कोई निगरां नहीं तो में आज़ाद हूँ, सर धरे का सब को ख़ौफ़ होता है

झूटों का घर नहीं बस्ता

झूठ पनप नहीं पाता

झोंपड़ों का रहना और महलों का ख़्वाब

रुक : झून में रह मह के ख़ाब देखना

मन का मन में रहना

जी का जी में रहना

दिल की कोई ख़ाहिश दिल ही में रह जाना और इस का पूरा ना होना

होंटों का दूध नहीं सूखा

बच्चों की सी बातें करता है, ना तजुर्बा कार है, नादान है

मसरफ़ का न रहना

इस्तिमाल का ना रहना, काम का ना रहना, काबिल-ए-इस्तेमाल ना होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कहीं का नहीं रहना के अर्थदेखिए

कहीं का नहीं रहना

kahii.n kaa nahii.n rahnaaکَہِیں کا نَہِیں رَہْنا

कहीं का नहीं रहना के हिंदी अर्थ

  • ۲. फ़ना हो जाना, मर जाना
  • ۱. तबाह-ओ-बर्बाद हो जाना, किसी गों का ना होना, किसी काम या जगह के लायक़ ना होना, ज़लील-ओ-रुस्वा हो जाना , मक़सद को ना पहुंचना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

کَہِیں کا نَہِیں رَہْنا کے اردو معانی

  • فنا ہو جانا ، مر جانا.
  • تباہ و برباد ہو جانا ، کسی گوں کا نہ ہونا ، کسی کام یا جگہ کے لایق نہ ہونا ، ذلیل و رسوا ہو جانا ؛ مقصد کو نہ پہنچنا.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कहीं का नहीं रहना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कहीं का नहीं रहना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words