अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"औषधि" टैग से संबंधित शब्द
"औषधि" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
रेवंद
रेबास की जड़, हिमालय पर ग्यारह-बारह हजार फुट की ऊंचाई पर होने वाला एक तरह का पेड़, एक दस्तआवर दवा, रेवंदखताई
अछवानी
जन्म के बाद मांँ को दी जाने वाली छह दवाएंँ हैं, अजवाइन, अदरक, सूखे मेवे, घी और चीनी आदि जो मांँ को दी जाती हैं
अज़्फ़ार-उल-क़ित
(वनस्पतिविज्ञान) बिल्ली का पंजा, एक वन क्षेत्रों में पेदा होने वाली जड़ी बूटी है, जिसकी बेल बिल्ली के पंजे जैसी दिखती है
अजमोद
अजवायन की तरह का एक पौधा जिसके फल जो मसाले के काम आते हैं, बड़ा अजवाइन, अजमोदा, अजमोद, ( इसके बीज या दाने मसाले और ओषधि के काम आते हैं, यह अजीर्ण, संग्रहणी तथा शरीर की पीड़ा दूर करने के लिये प्रसिद्ध है)
अजमोद-ए-हिंदी
अजवाइन की तरह का एक पेड़ और उसका फल, भारत में पाया जाता है, इसके बीज या दाने मसाले और ओषधि के काम आते हैं, यह अजीर्ण, संग्रहणी तथा शरीर की पीड़ा दूर करने के लिये प्रसिद्ध हैं, बड़ी अजवाइन
अजमोदा
अजवाइन की तरह का एक पेड़ और उसका फल, भारत में पाया जाता है, इसके बीज या दाने मसाले और ओषधि के काम आते हैं, यह अजीर्ण, संग्रहणी तथा शरीर की पीड़ा दूर करने के लिये प्रसिद्ध हैं, बड़ी अजवाइन
अंजरूत
काहू और कासनी की तरह का एक काँटेदार पौधे का गोंद जो राख के रंग लालिमे पीले पर होता है (प्रायः हब्शा और सूडान में पाया जाता है) सरकोकोला
अजवाइनी
आटा, शकर, मेवा और घी से बना हुआ पतला मीठा पेय जो प्रसूता अर्थात जननी को दिया जाता है, अछवानी
अजवान
इसके बीज जिनमें एक विशेष प्रकार की महक होती है और जो स्वाद में तीक्ष्ण होते हैं, मसाले और दवा के काम आते हैं । भभके पर उतारने से बीज में से अर्क (प्रायः का पानी) और तेल निकलता है इसका प्रयोग हैजा, पेट का दर्द, बात की पीड़ा आदि में किया जाता है, उक्त पौधे के बीज, अजवाइन, जवायन, यवानी
अजवानी
अजवाइन, सोंठ तथा गेवों को पीसकर घृत में पकाया हुआ मसाला जो प्रसूता स्त्रियों को पिलाय जाता है, अछवानी
अतीस
अतिविषा,अतीस, दो चार फुट ऊँचा क्षुप, काण्ड सरल और शाखाएं चपटी होती हैं पत्ते चार इंच लम्बे अण्डाकार या हृदयाकार होते हैं, पुष्प पीले कुछ नीलिमा युक्त होते हैं, जड़ दवाई के काम आती है
अर्क़ीतून
(वनस्पतिविज्ञान) बरडॉक, इस की जड़ें लंबी और सफेद रंग की सफेद होती हैं, दिखने में आकर्षक नहीं होती, गोखुरु की भांती का कांटॆदार पौधा
अरनी-छोटी
(वनस्पतिविज्ञान) छोटेअग्निमन्थ का झाड़, 2-3 गज ऊंचा, जड़ मोटी, कड़वी और भूरे रंग की, पत्ते 1 से 2 इंच तक लंबे जिन पर सुगंध युक्त सफेद रंग के फूल लगते हैं, इसके फल काले रंग के होते हैं जिनमें चार-चार बीज निकलते हैं
अर्माल
पोए के साग के समान एक ख़ुशबूदार लकड़ी, जिसका पौधा एक गज़ का, पत्ते ख़ाकी और मोटे और फूल का रंग आसमानी होता है (दवाओं में प्रयुक्त)
अरूसा
(वनस्पतिविज्ञान) वसाका, अडूसा एक द्विबीजपत्री झाड़ीदार पौधा है. यह एकेन्थेसिया परिवार का पौधा है, इसकी पत्तियाँ लम्बी होती हैं और तनों की पर्वसन्धियों पर सम्मुख क्रम में सजी रहती हैं, इसके फूल का रंग सफेद एवं पुष्पमंजरी गुच्छेदार होती है, यह एक औषधिय पौधा है
अरिनी
मुझे (अपना जमाल) दिखा दे (हज़रत मूसा अलैहि अस्सलाम ने कोह तौर पर ख़ुदए ताला से दरख़ास्त की थी : रब अर्नी अन्ज़र इलेक् (= ऐ ख़ुदा में तुझे देखना चाहता हूँ मुझे अपना जमाल देखा दे), जवाब में एक दरख़्त से आवाज़ आई 'लनतरानी' (= तुम मुझे देखने की ताब नहीं लासकते) इस के बाद मूसा अलैहि अस्सलाम के इसरार पर एक बिजली चमकी, जिस की जलालत से हज़रत मूसा बेहोश हो गए)
आलू-बालू
फ़ुंदुक़ के समान एक लाल रंग का मेवा जो मीठा खट्टा मीठ्ठा तुर्श या कसैला चार प्रकार का होता है (दवा के तौर पर प्रयुक्त है औरा उसका मुरब्बा भी डाला जाता है)
ऊपरी
ऊपर का, फ़ुज़ूल, बेकार, औपचारिक, दिखावे का, जैसे-ऊपरी शिष्टाचार, सरसरी, रस्मी, दिखावटी, छोटा-मोटा काम, तनख़्वाह के अतिरिक्त मिला हुआ धन
काली-ज़ीरी
ज़ीरे के समान और काले-ज़ीरे से दुगना लंबा और थोड़ा मोटा काले रंग का बीज जिसका स्वाद कड़वा और तेज़ होता है चौपायों विशेषतः घोड़े के लिए उपयुक्त है
ख़रामक़ान
(औषधि) एक घास है जो रूप और सुगंध में बालछड़ की तरह है मगर इसका रंग हरियाले पर होता है, स्वाद में इसमें थोड़े सी मिठास होती है
चाय
कुछ विशिष्ट पदार्थों का एक प्रकार से तैयार किया हुआ पेय, उक्त पौधे को सुगंधित और सुखाई हुई पत्तियाँ जिन्हें उबालकर पीने की चाल अब संसार भर में फैल गई है, चाह
चिर्चिटा
एक प्रकार की बहुत ऊँची या बड़ी घास जो चौपाये या बहुत ग़रीब लोग खाते हैं, इसके फूलों में कांटे होते हैं जो कपड़ों में चिमटते हैं; चिंचड़ा, चिटचिटा
ज़िंजार
ताँबे का कसाव, जिस पर सिरका छिड़का गया हो, एक दवा जो ताँबे के मैल से तैयार की जाती है ये एक प्रकार का ज़हर है जिससे मरहम बनाया जाता है, नीला थोथा, मंडूर, ज़ंग, ज़ंग से बनी हुई एक औषधि, हरा, सब्ज़
तकमीद
(दवाओं की पोटली या गर्म पानी की बोतल से) सेंकना, ख़ारिजी तौर पर मुक़ाम दर्द को गर्मी पहुंचाना, टकोर करना
बुटना
वह सुगंधित मसाला जो वर-वधू के शरीर को कोमल और स्वच्छ बनाने के लिए लगाया जाता है, उबटन, बटना, अभ्यंग
बुटनी
वह सुगंधित मसाला जो वर-वधू के शरीर को कोमल और स्वच्छ बनाने के लिए लगाया जाता है, उबटन, बटना, अभ्यंग
मुख़द्दिर
चिकित्सा: सुन्न कर देने वाली दवा, जो सुन्न हो गया हो, सुन्न किया हुआ, सुलाया हुआ, सुस्त और सुन्न शरीर, नींद लाने वाली औषधि
मुजम्मिद
जमा देने वाला , (तिब्ब) जमा देने वाली (दवा), वो दवा जो अपनी बुरूदत और क़ुव्वत क़बज़ से अख़्लात-ए-रक़ीक़ह-ए-साइला को मुंजमिद और बस्ता कर दे
मुरख़्ख़ी
(तिब्ब) वो (दवा) जो अपनी क़ुव्वत हरारत-ओ-रतूबत से जल्द को नरम और मुसामात को फ़राख़ कर दे ताकि फ़ज़ूलात आसानी से ख़ारिज हो सकीं (जैसे गर्म पानी और बज़र कताँ वग़ैरा
मवीज़ज
एक प्रकार की काली खनिज गोली जो मिश्र मे होती है समुंदरों और पहाड़ों से निकलती है (औषधी में प्रयुक्त)
रूमी-टोपी
सुरख़ या उन्नाबी रंग के नमदे से बनी हुई ऊंची बाड़ की टोपी जिस का बालाई हिस्सा (चंदवा) नीचे के हिस्से से निस्बतन होता है उमूमन इसमें फुंदना लगा होता है बगै़र हहुनदने के भी इस्तामाल होती है, तुर्की तूपी
रेशा-ख़त्मी
खत्मी की जड़ जो औषधि आदि में प्रयोग होती है, एक प्रकार की वनस्पति, जिसका प्रयोग हकीमी दवाओं में होता है
लेई
घुला हुआ आटा या मैदा (प्रायः चियाँ का आटा) जिसे आग पर पकाकर गाढ़ा और लसदार बना लिया जाता है और कागज आदि चिपकाने के काम में आता है
हरमल
एक झाड़ी जिसकी पत्तियाँ दवा बनाने के काम आती हैं और जिसके बीजों से लाल रंग भी निकलता है, एक प्रसिद्ध घास है इस को फ़ारसी में स़्पंद कहते हैं
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा