अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
कोशिश
कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
"परिंदे" टैग से संबंधित शब्द
"परिंदे" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
पेंगुइन
एक न उड़ने वाला समुद्री पक्षी जो दक्षिणी ध्रुव के निकट के शीत-समुद्र और बरफ़ीले क्षेत्र में रहता है, उसके बाज़ू पंखेदार होते हैं जिनकी सहायता से यह पानी के नीचे तैर सकता है, यह ज़मीन पर मनुष्य के सामान पैरों पर खड़ा हो कर चलता है, पेंगुइन
उल्लू
बहुत ही निर्बुद्धि और मूर्ख व्यक्ति, निरा मूर्ख, नासमझ या बेवकूफ, उलूक पक्षी जो प्रायः उजाड़ जगहों में रहता है तथा जिसे दिन में दिखाई नहीं देता, मनहूस और अशुभ माना जाता है, धन की देवी लक्ष्मी का वाहन
क़ुक़्नुस
एक काल्पनिक पक्षी, एक बहुत ही मधुरस्वर चिड़िया जिससे यूनानियों ने गानविद्या सीखी, इसके गाने से आग लग जाती है
कूँज
जलाशयों के किनारे रहने वाला बगले के आकार का एक प्रसिद्ध पक्षी जो सर्दी के मौसम में भारत और पाकिस्तान में आता है और पंक्ति बना कर उड़ता है, कराँकुल, क्रौच पक्षी, हंस
कठ-फोड़ा
एक प्रकार का छोटा पक्षी जिसकी चोंच नुकीली तथा लंबी होती है, वह अक्सर अपनी चोंच से पेड़ों को छेद कर घर बनाता है, हुदहुद, कठफोड़वा
कबूतर-ए-पर-पा
एक प्रकार का कबूतर जिसके पाँव में पर होते हैं और वह अच्छी तरह उड़ नहीं सकता, वह उड़ने में बहुत कमज़ोर होता है
क़र्क़रा
एक आबी परिंदा जो बगुले से मुशाबेह और इस से बड़ा होता है इस के पांव बड़े बड़े और आँखें सुर्ख़ और उन के आस पास स्याही होती है बदन का रंग दिखानी होता है
क़ाज़
हंस की जाति का एक पक्षी जो दूसरे ठंडे देशों से जाड़ों में भारत आ जाता है और जाड़ों के बाद लौट जाता है, प्रवासी पक्षी, सारस
ख़ुफ़्फ़ाश
चमगादड़, चर्मचटक, वातुल, एक परिंदा जिसे सिर्फ़ रात की तारीकी में नज़र आता है और दिन में कुछ दिखाई नहीं देता
ग़ोता-ख़ोर
डुबकी लगाने वाला, पानी के नीचे जाकर ऊपर आ जाने वाला, दुबकया, समुंद्र से मोती निकालने वाला
चक
गांव की पड़ती अराज़ी का कोई हिस्सा जिस को सरकार गांव के रक़बे से ख़ारिज कर के किसी दूसरे शख़्स को सनद के ज़रीये काशत और आबादी के लिए दे कर मालिक बनादे
चकोर
यूनानी अलासल एक ख़ुशनुमा परिंद जिस की चोंच और पंजे सुर्ख़ ऊपर का हिस्सा स्याह इस पर सफ़ैद चित्तियां और गले में क़ुदरती तविक पेट का रंग सफेदी माइल होता है (मशहूर है कि ये चांद का आशिक़ है और आग की चिनगारियां चांद की किरणें समझ कर खा जाता है), लात : Perdix Rufa या Tetrao Rufu
चमगादड़
केवल रात के समय उड़नेवाला एक प्रसिद्ध छोटा जन्तु जिसके चारों पैर झिल्ली दार होते हैं और जो दिन में वृक्षों की डालों आदि में लटका रहता है, इसकी छोटी बड़ी अनेक जातियाँ होती हैं और इसे दिन में दिखाई नहीं देता
चर्ख़ी
(आतिशबाज़ी) बारूद भरे बाँस के टुकड़ों का गोल चक्कर या पहिया जिसे बाँस इत्यादि पर गाड़ करके आग-बगूला दिखा कर छोड़ते हैं और ऐसा मालूम होता है जैसे आग का पहिया घूम रहा है उसे पहले ज़माने में लड़ाइयों में भी प्रयोग करते थे
जिंसियत-सफ़ीर
साथ बोलने वाला (उमूमन परिंदा), एक तरह की बोली बोलने वाला, साथ मिल कर गाने वाला , (मजाज़न) साथी, हमराही, रफ़ीक़, हमदम , हमख़याल, हमज़बाँ, हमसुख़न
टिटिहरी
पानी के किनारे रहने वाली एक चिड़िया जिसका सिर लाल, गरदन सफेद, पर चितकबरे, पीठ खैरै रंग की, दुम मिलेजुले रंगो की और चोंच काली होती है, इसकी बोली कडुई होती है और सुनने में 'टीं टीं' की ध्वनि के समान जान पड़ती है, कुररी
तुर्ग़ा
एक ख़ुशइलहान पर निदा जो यूरोप में पाया जाता है, ये बाग़ों और झाड़ीयों में रीता है और सोए अगस्त के बाक़ी हर महीने में ख़ुशइलहानी से चहचहाता है, इस की कमर का रंग बादामी और सैन्य चित्तीदार होता है, अंग : thrus
तीतर
कबूतर के आकार का एक रंगीन, धारीदार तेज़ दौड़ने वाला पक्षी जिसे लड़ाने के लिए पाला जाता है, मुरगी की जाति का एक पक्षी जिसका मांस खाया जाता है
तोता
एक विशिष्ट प्रकार के पक्षियों की प्रसिद्ध जाति या वर्ग जिसमें से कुछ उप-जातियाँ ऐसी होती हैं जिनके तोते मनुष्य की बोली की ठीक-ठीक नकल उतारते हुए बोलना सीख लेते और प्रायः इसी लिए घरों में पाले जाते हैं, हरे रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी जिसकी चोंच लाल रंग की होती है, कीर, सुआ, सुग्गा
तोता
एक विशिष्ट प्रकार के पक्षियों की प्रसिद्ध जाति या वर्ग जिसमें से कुछ उप-जातियाँ ऐसी होती हैं जिनके तोते मनुष्य की बोली की ठीक-ठीक नकल उतारते हुए बोलना सीख लेते और प्रायः इसी लिए घरों में पाले जाते हैं, हरे रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी जिसकी चोंच लाल रंग की होती है, कीर, सुआ, सुग्गा
दस्त-आमोज़
(हाथ पर बिठा कर) शिक्षित किया हुआ, सधाया हुआ जानवर, पाला हुआ, पालतू (विशेषतः शिकारी पक्षी)
पढ़ना
किसी लिपि या वर्णमाला के अक्षरों या वर्गों के उच्चारण, रूप आदि का ज्ञान या परिचय प्राप्त करना, उक्त के आधार पर किसी भाषा के शब्दों, पदों आदि के अर्थ का ज्ञान या परिचय प्राप्त करना, जैसे-अँगरेजी या हिन्दी पढ़ना
पिरिस्तुक
अबाबील (परदेसी या ख़ानगी), छोटे प्रविंदों की जिन्स से एक चिड़िया जो तेज़ उड़ती है लंबे नोकीले बाज़ू कांटेदार दम, पुरानी इमारतों और खंडरों में घोंसला बनाती है, अदवियात में भी काम आती है
फड़कना
शरीर के किसी हिस्से का रुक-रुक कर या अचानक चलायमान होना, सिकुड़ना या फैलना, अंग का वायु-विकार आदि के कारण रह-रहकर थोड़ा उभरना और दबना, शरीर के किसी अंग में स्फुरण होना
बगुला
रहस्य संप्रदाय में, मन। पुं० [हिं० बगल] थाली की बाढ़। अँवठ। पुं० [देश॰] एक प्रकार का झाड़ीदार पौधा।
बटेर
तीतर की तरह की एक छोटी चिड़िया, जो अकसर लड़ाने के शौक के लिए पाली जाती है, तीतर की तरह की एक छोटी चिड़िया जो अधिक उड़ नहीं सकती
मुट्ठी छूट करना
(कबूतरबाज़ी) कबूतर (या किसी और परिंद) को मुट्ठी में लेकर अव़्वल रोज़ मकान पर से दूसरे दिन ज़रा दूर से और चार दिन के बाद पाँच छः क़दम के फ़ासले से छोड़ना
मन्न-ओ-सल्वा
(लाक्षणिक) स्वादिष्ट या लज़ीज़ भोजन की विशाल थाली (जो ईश्वर की ओर से मूसा के अनुयायियों के लिए स्वर्ग से भेजा गया था)
मुर्ग़ा
एक प्रसिद्ध नर पक्षी जिसके सिर पर कलंगी होती है और जो प्रायः प्रभात के समय कुकड़-फूं बोलता है
मुर्ग़ाबी
मुरग़े की जाति का एक पक्षी जो जल में तैरता और मछलियाँ पकड़ कर खाता है, क़ाज़, जल कक्कड़, मुर्ग़ाबी
मिंक़ार
चोंच, चंचु, किसी जानवर या पौधा का चोंच की तरह का मुँह या आगे को निकला हुआ नोकीला हिस्सा, थूथनी
राज-हंस
वर्षाऋतु में हिमालय पर स्थित मानसरोवर झील की ओर प्रवास करने वाली हंस की एक प्रजाति, जिसे सोना पक्षी भी कहते हैं
शकर-ख़ोरा
एक परिंद, कहते हैं कि जो शीरीनी निहायत शौक़ से खाता है जिस का रंग कबूतर की गर्दन के रंग की तरह चमकदार और नीलगूं होता है
शुतुरमुर्ग़
एक बहुत बड़ा पक्षी जो अरब और अफ्रीका में होता है, इस की गर्दन बहुत लंबी होती है, ये बहुत तेज़ दौड़ता है, कंकर पत्थर भी खा कर हज़म कर लेने में मशहूर है, उष्ट्र पक्षी
शिकरा
एक प्रकार का बाज जो दूसरे पक्षियों का शिकार करने के लिए सधाया या सिखाया जाता, एक प्रकार का शिकारी पक्षी, बाज़
हुमा
एक प्रकार का कल्पित पक्षी, जिसके संबंध में कहा जाता है कि केवल हड्डी ही खाता है और जिसके ऊपर उसकी छाया पड़ जाय, वह बादशाह हो जाता है
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा