अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

ला'नत

धिक्कार, फटकार, भर्त्सना, अभिशाप, शाप

क़हर ढाना

किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी पर कोई आफ़त लाना, ज़ुल्म करना, क़हर तोड़ना

चले न जाए आँगन टेढ़ा

काम में कुशल न होने पर दूसरे पर आरोप मढ़ना

आगे नाथ न पीछे पगा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

साहिर

जादूगर, वह व्यक्ति जो जादू दिखाता हो

कुड़माई

शादी के पूर्व रिश्ता पक्का करने के लिए की जाने वाली रस्म, सगाई, शादी तै करना, रिश्ता करना

नज़र-भर देखना

पूरी तरह से देखना, ध्यान से देखना

ख़्वाजा-ताश

एक स्वामी के दास, जो आपस में ख्वाजःताश कहलाते हैं

"जानवर" टैग से संबंधित शब्द

"जानवर" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

अख़्यल

(प्राणीविज्ञान) एक काला रंग का परिंदा जिसके परों पर हरा, लाल, सफेद और काले रंग के तिल होते हैं, सर्द, लटूरा

'अंज़

बकरी, हरिणी

अजगर

एक बहुत बड़ा एवं मोटा साँप जो प्राणियों को निगल जाता है

अज़्दर

बहुत बड़ा साँप, अजगर, अज़्दहा

अज्साम

दो से अधिक (पशु, वनस्पति, कोशिकीय या आकाशीय) शरीर

अड़ाना

टिकाना, ठहराना, रोकना, अटकाना, अड़वाड़ की तरह लगाना, उलझाना, फंँसाना

अड़ियल-टट्टू

वह घोड़ा या टट्टू जो हर जगह अड़े और उद्दंडता करे

'अदीम-उद-दिमाग़

(हैवानात) बगै़र दिमाग़ का, जिस के सर में भेजा ना हो

'अदीमत-उल-अज्निहा

(हैव इनयात) जानवरों की वो क़िस्म जिन के बाज़ू नहीं होते (इन में पुसू वग़ैरा शामिल हैं)

'अदीमत-उल-असनान

(जीव-विज्ञान) वो जानवर जिनके दाँत नहीं होते, पोपले जानवर जो अपनी लंबी नोकदार और लेसदार ज़बान को मुँह से बाहर निकाल कर कीड़े मकोड़ों का शिकार करके खाते हैं

अफ़'ई

साँप, काला साँप, विषैला साँप

अबू-यहया

एक साँप जिसकी उम्र बहुत लंबी बताई जाती है

अबू-हय्यान

एक साँप जिसकी उम्र बहुत लंबी बताई जाती है

अय्यल

हिरन की एक जाति, बारहसिंगा

अर्क़म

एक प्रकार का विषैला काला साँप जिसकी पीठ पर सफ़ेद चित्तियाँ होती है, चितकबरा साँप, कौड़ियाला साँप, चित्रांग या चित्तीदार साँप

अर्डाना

(जानवर का) चीख़ कर रोना, डकराना, चिल्लाना

अर्राना

(जानवर का) पीड़ा की अवस्था में दर्द भरी ऊँची आवाज़ निकालना, डकराना

'अर्शी-दिमाग़

(हैव इनयात) पेश दिमाग़ का एक हिस्सा जो नियम करों के पीछे होता है, (अंग :phalcon thalamenef)

'अर्सा-ए-शितविय्यत

(हैव इनयात) जाड़े का वो ज़माना जिस में जानवर है हिस पड़े या सोते रहते हैं और ख़ुराक वग़ैरा के लिए भी बाहर नहीं निकलते

अलवाई

भैंस या गाय जिसके प्रजनन का समय निकट हो और जिस के स्तनों में दूध उतरने लगा हो, वह गाय या भैंस जिसे बच्चा जने हुए एक आध महीना बीता हो

'आतिफ़-जिस्मे

(प्राणीविज्ञान) झुका हुआ शरीर

आहू-ए-ज़र-निगार

(शाब्दिक) सुनहरा हिरन, (अर्थात) वह सुंदर हिरन जिस पर मुग्ध हो कर सीताजी ने रामचंद्रजी से उसके शिकार की इच्छा प्रकट की थी, हर प्यारी चीज़

इस्रेली

(हैवानात) गिरगिट की वज़ा का एक कीड़ा जो ज़मीन से चिमटा रहता और हुआ खा कर साँप की तरह दम मिराता है, (सर उठा ने पेट झुकाए आहिस्ता आहिस्ता हुआ चलने लगता है. ग़िज़ा और पानी ना मिले तो सिर्फ़ हुआ से जीता है

उठना

(मकान या ज़मीन वग़ैरा का) कराए बटाई या लगान पर दिया जाना

ऊँटनी

ऊंट की माद्दा

ऊद-बिलाव

नेवले की तरह का परंतु उससे कुछ बड़ा एक जंतु जो स्थल के सिवा प्रायः जल में भी रहता है, जल में रहने वाला बिल्ली के आकार का एक प्राणी जो मछलियांँ मेंढ़क इत्यादि खाता है, यह नदी, झील और समुद्र के किनारे पर छोटी-सी माँद बनाकर रहता है, जलमार्जार

ओझ

आँत

कंगारू

आस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय जो स्तनधारी, शाकाहारी, धानीप्राणी और अपने ढंग के निराले प्राणी हैं

कटिया

मछली फंसाने की नुकीली अंकुसी

कुंद-घेरा

(हैव इनयात) हडीयों के घेरे जो धड़ के किनारों पर बतनी जानिब के मोटे अज़लात के पास होते हैं और मा फ़िक़्रों के (जो कि हर दो के बालाई किनारों के दरमयान होते हैं) जिस्म को घेर लेते हैं उन्हें कोला घेरा भी कहते हैं

कुनाम करना

(जानवरों का) आराम करना

कर्गदन

एक प्रसिद्ध जंगली जानवर जो हाथी से छोटा होता है, तुंगमुख, वज्रचर्म, गैडा

क़र्न

एक के बाद दूसरा गिरोह नीज़ नसल

क़रनी

सख़्त, ठोस (सींग की तरह)

क़रनी-दाँत

(हैव इनयात) कड़े और नुकीले दाँत, टेढ़ा नोकीला दाँत

क़ुर्बानी करना

(क़दीम) जान नज़र करना, क़ुर्बान होना

कल्ब

कुकुर, श्वान, कुत्ता, दीवाना, पागल (कुत्ता)

कलवीट

नर काला हिरन

कान न बिलाना

۳. बिलकुल चुप और ख़ामोश रहना, मुख़ालिफ़त में एक हर्फ़ ना कहना

क़ा'र

कुंएं की थाह, कुनें या दरिया आदि की गहराई, थाह, गहराई, बड़ा गड्ढा, गहराई, गंभीरता, आंत की नाली और शारीरिक दीवार की मद्ध्यम जगह, पेट या शरीर के और किसी अंदरूनी अंग का निचला भाग

काला-नाग

काले रंग का नाग या साँप, जो बहुत विषैला होता है, काले रंग का बड़ा साँप

क़ालिब

आकार, रूप, किसी वस्तु का ढांचा, सांचा, टीन या लकड़ी का वह गोल ढांचा जिस पर चढ़ाकर टोपियाँ दुरुस्त की जाती हैं

कावा-गर्द

गोल दायरे की शक्ल में घूमने वाला (जानवर या आदमी), चक्कर लगाने वाला

क़ित'अ-बंदी

अलग-अलग टुकड़ों में विभाजित करना, विभिन्न भागोंं में विभाजित करना

क़िर्बा

पानी या दूध भरने की मश्क, भस्त्री

क़ीफ़

बोतल आदि में तेल आदि उँडेलने का यंत्र, कीप।

ख़ज़ाना

निधि, आकर

ख़नाज़ीर

बहुत से सुअर

ख़रगोश

शशक, खरहा, सुस्सा, चूहे की तरह का पर उससे कुछ बड़ा एक प्रसिद्ध जंतु, जिसके कान लंबे, मुंह गोल तथा त्वचा नरम और रोएँदार होती है, एक तेज़ रफ़्तार जानवर जो बिल्ली के बराबर होता है और जिस के कान गधे के कान के अनुरूप होते हैं इसका आहार घास पात है

ख़रगोशों

ख़रगोश

ख़र-दश्ती

जंगली गधा, गोरख़र

ख़रूफ़

घोड़े, भेड़-बकरी अथवा ख़रगोश का बच्चा

ख़ाकी-हिलाल

(हैवानात) हैवानीया के बैज़ा में दाख़िल होने की वजह से बैज़ा के ख़लीया माया में कुछ तबदीलीयां रौनुमा होती हैं हवानेह के दाख़िल होने की जगह की मुख़ालिफ़ सिम्त में कुछ सतही लोन बैज़ा की अंदरूनी जानिब चला आता है जिस की वजह से सतह पर ख़ाकी रंग का एक हिलाली हिस्सा नुमायां होजाता है जिसे ख़ाकी हिलाल कहते हैं

ख़ाया-कशीदा

मर्दाना सिफ़ात से महरूम, आख़ता हुआ, खस्सी (जानवर), नामर्द, ख़ोजा, हिजड़ा

ग़ूक

मेंढक, मंडूक, दुर्दर, दादुर

गुज़ारा-राशन

(जीव विज्ञान) खाने की उस मात्रा का नाम जो किसी जानवर को उस समय तक खिलाया जाता है जब वह कोई काम न करता हो और न ही उस से कोई पैदावार प्राप्त हो रही हो

गरदिंदा

(जन्तुविज्ञान और वनस्पति विज्ञान ) जो किसी सहारे पर आज़ादी से इधर उधर या ऊपर नीचे हरकत कर सके

गर्मी पर आना

(जानवर का) मस्ती में आना, शहवत का ग़लबा होना

गाभ

किसी चीज का मध्य भाग।

ग़ारत-गर

(पषु) वो जानवर जिनकी जिविका शिकार पर हो, शिकारी जानवर

गाव-ए-ख़रास

('ख़र' अर्थात भारीभरकम या बड़ा और 'आस' अर्थात चक्की) चक्की या कोल्हू आदि का बैल, वह चक्की या कोल्हू जो बैल आदि से चले

गिर्द-ए-लहम

(हैव इनयात) सींगी या कातीनी ख़ौल या पोशिश जिस से आबी हैवानों के नरम हिस्से अक्सर ढके रहते हैं

ग़िलाफ़

ख़ौल, उपर की खाल

गोशक

(प्राणिविज्ञान) बाह्य कान का चौड़ा ऊपरी भाग

घरेलू

घर में रहने वाली, घरबार वाली, पारिवारिक जीवन जीने वाली महिला, गृहिणी (लाक्षणिक) सीधी-सादी

चपड़-चपड़

कुत्ते, बिल्ली तथा शेर आदि द्वारा खाना खाने एवं पानी या तरल पदार्थ पीते समय उतपन्न होने वाली आवाज़

चरिंदा

दे. 'चरदः', दो. शु. है।

चीखूरी

गिलहरी

चीता

असील मुर्ग़ का एक रंग

चीतों

चीते

छूटना

पेट चलना, दस्त आना

छूनी

मस करने का उज़ू या आला , (हैव इनयात) कीड़ों का वो उज़ू जिस से वो चीज़ों को मस करते हैं कीड़ों की मांड या मूंछ

जड़ काटना

रुक : जड़ काट कर फेंक देना

जड़-जीव

वहशी, सिंगल, बेहिस (इंसान या वहशी जानवर)

ज़नब-उल-हय्या

(हैव इनयात) जिन्स हैव इनयात शोकी अलजलद (ख़ारदार जानवर) की एक सिनफ़

ज़नबिय्या

(हैव इनयात) दमदार जानवर

ज़ू-नाब

फाड़ खाने वाले दरिंदे, श्वापद, व्याघ, हिंसक प्राणी

जुफ़ता

बाल जो अक्सर जवाहरात में होता है

ज़मीन चढ़ना

घोड़े (अर्थात यात्रा के किसी जानवर) का इस तरह दूरी चलना कि पहले दिन दो मील दूसरे दिन तीन मील और इसी तरह क्रमश: उसकी तेज़ गति के अभ्यास के साथ बढ़ती जाये और वह लंबी दूरी चलने में कौशल्य हो जाये

ज़ेर‌‌‌‌-ए-दहन

जीव-जंतु: मूंह के अनदरूनी ढाँचे का भाग या नीचे का हिस्सा

ज़ू-हवाफ़िर

(प्राणीशास्त्र) ऐसे जानवर जिनके खुर होते हैं

जाग़नोल

कुदाल, कुदाली, लोहे का एक यंत्र

जानवर

जिसमे आत्मा हो, वह जिसमें जान या प्राण हो (मानव या प्रणी)

ज़ारिया

ख़ुँखार, चीर-फाड़ करने वाला, शिकारी (जानवर)

जाल-दार

(वस्त्र) जिस पर धागों अथवा जरदोजी आदि के तारों का जाल बुना हुआ हो, वस्त्र जिस पर धागों अथवा ज़रदोज़ी आदि के तारों का जाल बुना हुआ हो، जैसे-जालदार साड़ी

जासिमा

(हैव इनयात) अड्डे पर बैठने वाले बरनद, उन्हें अक्सर उस्फ़ूर ये भी कहते हैं कीवनका ये उस्फ़ूर या गोरिया से ज़्यादा मुशाबेह होते हैं, ये नाम उन परिन्दों के लिए इस्तिमाल होता है जिन के पैर ना तो सुबह हा की मानिंद झिल्लीदार और ना शिकारी चिड़ियों की तरह मज़बूत होते हैं, उन के पैरों में चार चार अंगूठे होते हैं, तीन सामने और एक पीछे, उन की मदद से ये दरख़्तों पर बैठ सकते हैं

ज़िराफ़ा

घास के मैदानों का एक वन्य पशु जो अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है उसकी गर्दन और आगली टाँगेंं ऊँट के गर्दन और टाँगों के समान लंबी होती हैं, इसके पैरों में खुर और सर पर दो छोटे सींग होते हैं, त्वचा चीते के समान चितकबरी, सामने से ऊँचा और पिछे से काफ़ी ठिगना होता है, जिराफ़

जिस्मी-रंग

किसी जिस्म (हैवानी या अश्या) का अपना फ़ित्री रंग

ज़ी ज़िल्फ़

खुर वाला (जानवर)

ज़ी-ज़ुफ़्र

पंजे या खुर वाला (जानवर)

ज़ी-नाब

नुकीले दाँतों वाला (जानवर)

ज़ी-मफ़ासिल

(पशु) जीवधारी जिसके शरीर के विभिन्न भागों के मध्य जोड़ हों, जोड़दार

ज़ी-मिख़लब

पंजे वाला (पशु)

ज़ी-हलक़ात

(प्राणी विज्ञान) घेरेदार शरीर वाला जानवर

जोड़-पा

(हैव इनयात) रुक: जोड़ पाया

जोड़-पाई

(हैव इनयात) जोड़पा (रुक) से मंसूब या मुताल्लिक़

ज़ौरक़ी

(हैव इनयात) कशती नुमा (कोई उज़ू या पौदे का हिस्सा), कशती नुमा हड्डी जो हाथ या पैर में होती है

झालर-दार-सिरा

(हैव इनयात , नबातीयात) वो ज़ाइद या सिरा जो बालदार या रेशादार हो जिस के इर्दगिर्द या हाशीए पर बाल या रेशा हो (अंग: Fimbriated end)

झोल निकालना

सिकुड़न निकालना, सिलवट साफ़ करना, ढील मिटा कर चुस्त या बराबर करना

डकराना

= डकरना

डेलटाई

(हैव इनयात) मेंडक की बाज़ू हड्डी जिस के दोनों सिरे फूओले होते हैं और अंदरूनी जानिब एक उभार होता है जो कुहनी उभार कहलाता है इन तीनों की मदद से वो हाथ को उठाता है

डाडू

मेंढक

डाल देना

फेंक देना, गिरा देना, रख देना, शामिल करना, वृद्धि करना, छोड़ देना

डालना

उलझाना

ढब्बस

कुरूप, बदसूरत, बदशक्ल (जानवर), मोटी और भद्दी

तुख़्म-दान

(हैव इनयात) जिस्म के अंदाज़ वो थैली जिस में अंडे या तौलीदी जर सौम़्य होते हैं, बैज़ा दान कैसा-ए-करम मनी, सा-ए-तुख़्म

तूना

स्तुति करना

तुफ़ैली-तताबुक़

(हैव इनयात) वो अमल जिस के ज़रीये कोई हैवान ख़ुद को दूसरों के माहौल के मुताबिक़ बना लेता है

तबली

ढोल-जैसा, ढोलनुमा, जलंधर की एक किस्म जिसमें पेट ढोल की तरह बजता है।

तय्यार

तेज़ ख़ातिर (साधारणतया घोड़ा)

तरकीब-ए-आ'ज़ा

(हैवानात) हैवानात का मुख़्तलिफ़ आज़ा से मुरक्कब होना, आज़ा की साख़त

तैराकिया

छूते बीज या बज़र्रा(नबाती) या छोटा अज़वीए (हैवानी) जो समुंद्र हैं तैरता रहता है और मौज़ूं हालात में नशो विनिमा पाता है

त्रिबेनी

त्रिवेणी

तल्बीब

चिकित्सा: फलों के गूदे को निचोड़ कर छानने की क्रिया, गूदे की लिपटी बनाना

तूली-मीज़ाब

(जानवरों से संबंधित) घूंगियों आदि की लंबी नाली या नलकी जिनसे वो खाना प्राप्त करते हैं

तूली-वरीद

(हैव इनयात) वो वरीद जो हशरात के परों की लंबाई में दौड़ती है

ता'ज़ील

(हैव इनयात) अलग होना, अलैहदगी, जुदाई, तन्हाई, तन्हा रखना. अंग: Segregation का तर्जुमा

तौलीद-ए-मिस्ल

(हैव इनयात) किसी जिन्स से इसी जैसी जिन्स की पैदाइश, अपनी ही जैसी जिन्स को पैदा करना

दंदानिय्यत

(हैव इनयात) हैवानों के दाँतों की मख़सूस तर्तीब

दूध

' दूध ' का वह संक्षिप्त रूप जो उसे यौ० पदों के आरंभ में लगने पर प्राप्त होता है। जैसे-दुध-मुंहाँ, दुध-हेंडी। १२. दूध। (पश्चिम)

दराज़-गोश

लंबे कानों वाला, बड़े कानों वाला, बढ़कना

दरिंदा

फाड़ खानेवाला जंगली जानवर, दो दाँतों और पंजों से चीर फाड़ कर गोश्त खाने वाला जानवर, शिकारी जानवर, श्वापद

दवाँ-'असब

(हैव इनयात) दिमाग़ की एक छोटी और पतली रग जो दिमाग़ के ज़ुहरी जानिब, बस्री फ़स्स और दमेग़ के दरमयान से निकलती है, उसे ट्राकलेर (चर्ख़ी नुमा) भी कहते हैं

दहलीज़

चौखट की दहल के नीचे पत्थर या लक्ड़ी की पट्टी, डेयुढ़ी

दाना घास करना

(जानवरों के लिए) चारे की व्यवस्था करना, चारा देना

दाब्बत

रेंगने वाला जानवर, हैवान, सवारी का घोड़ा

धागा

सूत आदि का पतला बटा हुआ डोरा, तागा

नक़्क़ाली

किसी दूसरे की नक़्ल करना, नक़्ल का काम, भाँड़ों का काम, बहुरूपिये का काम, भाँडपन, अनुकरण

नुक़रा-ख़िंग

वह घोड़ा जिसका रंग चाँदी जैसी सफ़ेदी लिए हुए हो, बिलकुल सफ़ेद घोड़ा

नख़ुज़-पा

(हैव इनयात) झींगा मछली में दम पारा का एक बहुत छोटा बारीक हिस्सा जो आगे को निकला होता है पांव का जोड़, हुर क़ुफ़्फ़ा

नख़ुज़-हैवान

(हैव इनयात) रुक : नख़ज़ हवीना, इबतिदाई यक ख़लवी जानदार, हैवानात इबतिदाई (जो एक ख़लीए के हूँ) (अंग : Protozoa)

नंगा-टुंगा

बिलकुल नग्न, निर्वस्त्र, शरीर पर कोई वस्त्र न हो अथवा खुला (जानवर) हो

नब्ज़

नाड़ी, शिरा, रोग निदान के लिए देखी जानेवाली नाड़ी, चिकित्कसा: लाई की वो रग जो हरकत करती रहती है, नाड़ी, नाड़ी की हरकत या गति, दिल की धड़कन या ख़ून की हरकत,

नबात-ख़ोर

घास पात खाने वाला, (वो हैवान) जो रोईदगी और सब्ज़ी पर बसर-ए-औक़ात करता है, चरिंदा (लात : Phytophagous)

नबाताती-क़ुत्ब

(हैव इनयात) बैज़े का निचला ज़रदी माइल सफ़ैद हिस्सा जिस में ज़रदी जमा होती है (अंग : Vegetative Pole)

नबाती-जूँ

(हैव इनयात) रुक : नबाताती जूं, रूख जूं (अंग : Aphid) । मसलन जिन्स सर फुस्स की अन्वा के सर्वे नबाती जूं को अपनी ग़िज़ा बना लेते हैं

नम्दा

जीव: नमदे से मुशाबेह चीज़, रेशों आदि की बुनाई

नरमेश

मेंढा, नर भेड़, नरमेध

नस्ल

(वनस्पतिविज्ञान) पशुगण, वनस्पति इत्यादि का वंश या जाति

नहारू

शेर

नातिक़

बोलने वाला, बुद्धिमान, अटल, अंतिम

निकालना

(जानवर का) बच्चे सेना

निहाका

मगरमच्छ, घड़ियाल, नाका

नीम-शजरी

(हैव इनयात) क़दरे दरख़्तों पर रहने वाला, रूख बासी (जानवर) (अंग : Semi arboreal)

नील-गाय

हलका नीलापन लिए भूरे रंग की गाय, गाय जैसी शक्ल का एक जंगली पशु जो बहुत तेज़ दौड़ता है, गवय, रोझ

नील-बंदर

(हैव इनयात) एक नौ का बंदर जो निहायत वहशी और जंगली होता है और पाला नहीं जा सकता

पछाड़ना

इंसान या हैवान को गिराना

पुट्ठा

कमर के पास चूतड़ का ऊपरी मांसल भाग (चौपायों विशेषतः घोड़ों का चूतड़) चौपायों के पूँछ का स्थान, जानवर का चूतड़, घोड़े का चूतड़

पुठ

किसी दवा को आग में सुर्ख़ कर के शेरे या अर्क़ वग़ैरा में बुझाने का अमल

पैराहन-दार

(हैव इनयात-ओ-नबातीयात) मुख़लिफ़, ग़लाफ़ पोश, जिस पर छिलकों की ता हो, अंग : Tunicated

परिंद

तलवार, तलवार की धार, प्रवीण, सात सहेलीयों का झुमका, एक किस्म की घास, जंगली खीरा, बकरे का चमड़ा, शाही तमग़ा या निशान, संदेशवाहक, मोती, ज़ीन का कपड़ा या वो कपड़ा जो बतौर काठी इस्तिमाल हो

पेवसी

गाय, भैंस आदि के प्रसव के बाद पहला दूध, हाल की ब्याई गाय या भैंस का दूध, पेवस

पेश-आँत

(हैव इनयात) अगली आन जो इन चार हिस्सों पर मुश्तमिल है : (१) मन (२) कोताह हलक़ (३) फूला हुआ पोटा (४) पेश तजवीफ़ या सन् दाना

पेश-रुख़ी

सामने के रुख़ की , (हैव इनयात) इंसान के दिमाग़ में सामने की तरफ़ पेशानी के उभार

पागा करना

(जानवर को) बाँधना

पाल्वा

पाला-पोषा हुआ (जानवर या पक्षी)

पीला

(लाक्षाणिक) मुर्झाया हुआ, उदास

पोआ

कोई छोटा कीड़ा

फ़राख़

बड़ा, उच्च, ऊँचा

फ़हद

एक शिकारी जानवर जो तीव्र-गति के लिए विख्यात है, शिकार करके खाने वाला जानवर, चीता, तेंदुआ

ब'ईर

उष्ट्र, ऊँट

बक्यनी

गाय वग़ैरा जिस का दूध गाभिन होजाने की वजह से घट जाये

बकरा

एक प्रसिद्ध छोटा नर चौपाया जिसके सींग तिकोने होते हैं और पूँछ छोटी होती है, छाग

बेंग

मेंढक

बूच

लंबी नाक वाला घड़ियाल, मगरमच्छ

बुज़

बकरी, भेढ़, अज, बकरा, छगरा, मेमना, दब्बू

बुज़ग़ाला

पहाड़ी बकरी

बज़्र

(नबातीयात) जिन पौदों में फूल नहीं लगते इन में पैदा होने वाले तुख़्म नुमा दाने जिन के ज़रीये तौलीद होती है

बड़वाल

हिमालय की तराई में पाई जाने वाली भेड़ों की एक क़िस्म

बन-चोर

छोटी गाय के बराबर दूध पिलाने वाला एक अहली जानवर जो चीनी तातार के आसपास में पाया जाता है और जिसका शरीर घने बालों से ढका होता है (सवारी और काशतकारी के काम आता है), याक

बन-बासी

जंगली, बन का बाशिंदा, बन में जाकर बसा हुआ, (मजाज़न) जोगी, सन्यासी

बरध

बैल

बर्रा

भेड़ बकरी का छोटा बच्चा

बैल

एक पालतू पशु जिसे खेतों, गाड़ियों में जोतते हैं

बैसक

बूढ़ा और नाकारा मवेशी

बसला

(नबातीयात) प्याज़ वग़ैरा और इस से मुशाबहत रखने वाले पौदों का ज़ेर ज़मीनी बल्ब नुमा तना जिसे पहीले जड़ से ताबीर किया जाता था लेकिन अब माहिर इन नबातीयात इसे ज़ेर ज़मीनी कली या एक छोटा तना शुमार करने हैं

बाघिन

शेरनी, मादा शेर

बाछा

गाय का बच्चा, बछड़ा

बाज़-पैदाइश

(प्राणि विज्ञान) नष्ट या गुमशुदा भाग के स्थान पर नये भाग उत्पन्न करने की प्रक्रिया

बाँडी

बांड (रुक) की तानीस

बानर

बंदर

बार-गीर

साईस, अश्वपाल

बार-दार

फला हुआ, फलित, गर्भवती (इंसान या जानवर), हामिला, फल देने वाला, सरसब्ज़, नतीजाख़ेज़, कामयाब, बोझ से लदा हुआ

बारा-सिंगा

हिरन की जाति का एक पशु जो तीन चार फुट उँचा और सात आठ फुट लंबा होता है

बारा-सिंघा

हिरन की जाति का एक पशु जो तीन चार फुट उँचा और सात आठ फुट लंबा होता है

बाल-दार

जिस के जिस्म पर बहुत से बाल हूँ, रोईं वाला.(बेशतर जानवर

बिज्जू

बिल्ली की तरह का एक जंगली जानवर

बिजार

मोटा-ताजा स्वस्थ बैल जिसे प्रजनन के लिए आज़ाद छोड़ दिया जाता है, साँड

बिल्लड़

रुक : बुला (१), बिलावड़

बीसा

वह पशु ख़ास तौर पर कुत्ता जिस के पूरे बीस नाख़ून हों, एक प्रकार की कोड़ी

भेड़नी

भेड़िया की मादा

भायँ भायँ करना

सुनसान या उजाड़ होना, भयानक होना

मुकम्मल-तक़ल्लुब

(हैव इनयात) इस किस्म का तक़ल्लुब जिस में पियो पाई हालत जाये मुकम्मल तक़ल्लुब कहलाता है

मृग-नाभी

(शाब्दिक) हिरन की नाभी, मृगघर्मज

मूज़ी

जान लेने या फाड़ खाने वाला (जानवर, पक्षी)

मुतरद्दीह

गिरने वाला; ऊपर से गिर कर मरने वाला (जानवर)

मुतवत्तिन

किसी विशेष क्षेत्र में रहने या पाया जाने वाला (जानवर या पौदा)

मे'दी-चक्की

(हैव इनयात) झींगा मछली का मादा जो दो हिस्सों, एक बड़ा उगला हिस्सा (चुकी ख़ाना) और दूसरा छोटा पिछला हिस्सा (तक़तीरी ख़ाना) पर मुश्तमिल होता है

मे'दी-रस

(हैव इनयात) ग़िज़ा को मादे में हज़म करने और उफ़ूनत को ज़ाइल करनेवाली रतूबत या अर्क़

मन्दा

۔सिफ़त। मुज़क्कर। मुअन्नस के लिए मंदी (हिंदू अम) सस्ता। २।बेरौनक। ३सुस्त

मनविय्या-दान

(हैव इनयात) वो ख़ाना या ख़लीया जिस में मनी जमा होती है, मनवी मादर ख़लीया

मनवी-थैली

(प्राणीविज्ञान) नर का वह जननांग जिसमें वीर्य पैदा होता है, अंडकोश

मनवी-सुर्रा

(हैव इनयात) मनवी थैली, कैसा-ए- करम मनी (Spermatheca)

मुरक्कब-बाफ़्त

(प्राणी-विज्ञान) दो या दो से ज़्यादा बुनाई का संग्रह

मरखना

जल्दी क्रोध में आकर सींग मारने के स्वभाव वाला सींग मारने वाला, (बैल, साँड़ आदि पशु), क़ाबू में ना आने वाला, शरीर (उमूमन किसी जानवर का बच्चा), प्रतीकात्मक: गुस्से में आकर मारने-पीटने वाला, चिड़चिड़ा, झगड़ालू,

मुर्दारी

(औरत) छिपकली, चिलपासा

मराफ़िक़ी

(प्राणीविज्ञान और वनस्पतिविज्ञान) जोड़दार, गाँठदर, गिरहदार

मलस्का

(हैव इनयात) लुआब नुमा जानवर , हैवानात मफ़सलीह , नरम ख़ौल वाले जानवर, क़शरीह का एक ज़ेली तबक़ा (Malarolragain)

मूश

मूषक, चूहा, उंदुर, आखु

मूशक

चुहिया, छोटा चूहा, छछूदर

मशाशी

(हैव इनयात) रेशों और तहों से बना हुआ, जालीदार, असफ़नजी या मुसामदार साख़त का, मुशब्बक

मुषक

चूहा, मूशक

मुस्क-चूहा

(हैव इनयात) शुमाली अमरीका का बड़ा आबी पोस्तीनदार कतरने वाला जानवर जिस की दम लंबी क़शरी और कम बालों वाली होती है, पिछले पांव जुज़वी तौर पर झिल्ली वाले होते हैं इस से मशक की सी ुबो आती है, गरमोश, आबी छछूंदर, मशक मूश

मुस्तक़ीमी

(हैव इनयात) बड़ी आंत वाला या आंत के आख़िरी सिरे वाला, पिछला

मस्तूरी

छिपाव, दुराव, पोशीदगी, प्रतीकात्मक: पार्साई, औरत, ख़ातून

मस्तान

۔(फ) मस्त पर अलिफ़। नून ज़्यादा कर दिया है) मुज़क्कर। मस्त। मजज़ूब। सीढ़ी। दीवाना ।मजनूं

मुसिन्ना

(फ़िक़्ह) दो बरस का (क़ुर्बानी का जानवर)

महलूब

दूध वाला (पशु), (चिकित्सा) दूध से मिश्रित, दूध की शक्ल या भाव वाला

मुँहार

(काटने के लिए) मूँह मारने वाला (जानवर), खटकना, फाड़ खाने वाला

महिस्सा

(प्राणि-विज्ञान) वह संवेदनशील अंग जिसके जोड़ कीड़ों और फिशरियों के सिरों पर पाए जाते हैं और जिनसे वह टटोलते हैं, विशेषताएँ

माज़िग़

चबाने वाला, (प्राणि विज्ञान) एक मांसपेशी

मादा-पन

माद्दा होना, (हैवानात का) नीज़ निस्वानियत

मिंक़ारी-शिरयान

(हैव इनयात) एक शरयान का नाम जो ज़ुहरी शाख़ से निकलती है और मिनक़ार की तरफ़ जाती है (Rostralartery)

मिनशारी

(हैव इनयात / नबातीयात) आरे की शक्ल का, दंदानादार, सख़्त और चौड़ा (Serrate)

मियान-सदरी क़ित'अ

शरीर के मध्य भाग का एक घटक या टुकड़ा या उनमें से एक संयोजन

मीज़ाब-दार

(हैव इनयात) जोफ़दार, ख़ला वाला, थैलीयों या ख़ानों पर मुश्तमिल (अंग : Grooved)

मोरी

(ज़रूफ़ साज़ी) छोटे मुँह और बड़े पेट के औसत दर्जे के टोकरे (जिस में फल या तरकारी हिफ़ाज़त के लिए रखते हैं) का मुँह या दहाना

मोरी का रोज़न

(प्राणीशास्त्र) पक्षियों के मल-मूत्र का स्थान या छेद

यक-मे'दा

एक मेदे वाला (आमतौर पर जानवर)

यक-समामी

(प्राणीविज्ञान) जिसका एक ही (झिल्ली) या आवरण हो, एकल झिल्ली, एक वाल्व का, विशेषतः कोई रेंगने वाला

रंकू

हिरनों की एक जाति

रंगीत

(प्राणीशास्त्र) गिद्ध की एक क़िस्म जिसका शरीर सफ़ेद और गर्दन पीली होती है

रत्बा

(जानवरों के खाने का) चारा, हरी और मुलायम घास

रद्द

वापिस करने, फेरने या मोड़ देने का अमल

रूबाह

(सांकेतिक) चालाक, धुर्त, मक्कार

रोदक

(जीव-विज्ञान) जेली फ़िश आदि खारे जल के विशेष पाचन प्रणाली रहित जीवों का आमाशय, विकसित जीवों में आमाशय की नाली

लुंडा

रुक : लुनडा ख़त

लपेट

(क्षति) ख़ुद हरीफ़ के ऊपर होने की हालत में इस के दाहिनी तरफ़ बैठ कर अपने दाहिने हाथ से इस का बाज़ू लपेट कर अपना बायां पैर उस की पुश्त की तरफ़ लंबा कर के एक दम ज़ोर से खींचते हुए पीछे मुड़ कर उसे चित्त करना और दाहिना पांव इस के सीने पर रख देना

लफ़

लपेटा हुआ, तह किया हुआ, संलग्न

लम-डोर

लंबी दुम वाला परिंद

लहम-माया

(हैव इनयात) बैन रख़नकी मादा जो रीशकों के दुर्मा यन होता है (अंग : Sarcoplasm)

लहम-रेशक

(प्राणीविज्ञान) गोश्त के छोटे छोटे रेशे

लात

पैर के नीचे का भाग। पांव।

लात जाना

दूहे जाने के समय (जानवर की) लात चलना, गाय भैंस का दूध से हट जाना

लादू

लद्दू, कोतल जिस पर लादा जाये, बोझ उठा कर ले जाने का काम करने वाला (उमूमन कोई जानवर)

लादना

(क्षति) हरीफ़ को कूओलहे या कंधे पर उठा लेना

लासक

मयूर, मोर

लोमड़

फ़ाड़ खाने वाला एक जँगली जानवर जो बिल्ली से बड़ा होता है, इसकी दम घप्पे दार होती है, लोमड़ी

वुस'अ

(प्राणीविज्ञान) शरीर के किसी अंग का सामान्य से अधिक लंबा होना

वुस्लत

पैवंद, जोड़ लगा हुआ, पैवस्तगी, मिला हुआ

वहशी

जंगली, असभ्य, क्रूर, बर्बर

वासिल-बाफ़्त

(नबातीयात) वो बाफ़्त जोख़शबा और लहा-ए-के दरमयान होती है

वासिल-बाफ़ी

(हैव इनयात) वासिल बाफ़्त (रुक) से मुताल्लिक़ या मंसूब, वासिल बाफ़्त का, दूसरी बाफ़ों को जोड़ने या सहारा देने वाला

शुतर

उष्ट्र, ऊँट

शब-पर

चमगादड़, गादुर

शब-पसंद

शब परस्त (हैव इनयात) ऐसा जानवर या कीड़ा जो रात को ग़िज़ा की तलाश में बाहर निकलता है

शबाना

जीवजन्तु: रात को खाने की तलाश में बाहर निकलने वाला

शेर

बिल्ली की जाति का सबसे भयंकर प्रसिद्ध हिंसक पशु, बाघ, व्याघ्र, नाहर, सिंह, पंचानन, केसरी, बाघ

शेर-कीड़ा

(हैव इनयात) एक वज़ा का भौंरा जिस के परों पर चती्यां या धारियां होती हैं और कीड़ों का शिकार करता है

शुशी

(हैव इनयात) पीफड़े का, शश (रुक) से मंसूब या मुताल्लिक़

शस-पाया

छः पाँव का, छः पैर वाला (जानवर), कीड़े-मकोड़े

शीर-आवरी

(जानवरों के शरीर में) दूध का पैदा होना

सूइया

(हैव इनयात) एक जिन्सी उज़ू जो किसी जोश या जज़्बा से हरकत में आता है

सक़्बिया

सक़िब से संबंधित (पशु) जंगली जानवरों की दोसरी नस्ल सांप आदि सूराखों या बिलों में रहते हैं

सदई

स्तनधारी (जानवर)

सुंदर-चूहिय्या

(हैवानात) दूओध पिलाने वाले जानवरों की एक क़िस्म जो मग़रिबी पाकिस्तान में मिलती है, माद्दा अपनी ज़िंदगी में सिर्फ़ दो दफ़ा बच्चे देती है एक झूल में सिर्फ़ एक बच्चा होता है. (लात : Sicistacon Color)

सदाना

(जानवरों के लिए) सिखाना, शिक्षित करना, मानूस करना

सधाना

(जानवर को) कोई काम या करतब सिखाना, आदी करना, हिलाना, काम के योग्य बनाना

सधाया

तर्बीयत दिया हुआ, सिखाया हुआ , (जानवर) हिला हुआ, मानूस, सुधाना (रुक) से माख़ूज़ (तराकीब में मुस्तामल)

सधाया जाना

प्रशिक्षण देना, सिखाना; (जानवर) हिलाना, योग्य बनाना, कोई काम या करतब सिखाना

सुर्ख़-बकरा

(प्राणि विज्ञान) सिंधि बकरा, रेगिस्तानी भेड़

सूरयात

भाषाविज्ञान: शब्दों के रूपों और संरचना का अध्ययन

सल्ख़ा

(हैव इनयात) बिरछी, भाला , (कनाएन) डण् (कपड़े वग़ैरा का) , बशरे की नोक जो त्रिची कटी होती है

सल्ख़ा-नुमा

(प्राणीविज्ञान) सलाई की तरह, डंक जैसा, नुकीला

सलीबा

(हैव इनयात) आसाब मजोफ़ा, आंख के दो जोफ़दार पट्ठों का बाहम सलीब की शक्ल पर मिलना, तकातिय सलीबी

सूसमार

एक जंगली जानवर जिसके चार पैर, लम्बी पोंछ और छोटे दाँत होते हैं, कीड़े-मकोड़ों को खाता है, बिलों में रहता है और जाड़े के मौसम में निकलता है, उसके कई प्रकार हैं जैसे छिपकली और गिरगिट आदि, गोह, गोधा, एक प्रसिद्ध जंतु

सिरहान

वृक, भेड़िया

सिह-गोश्या

तीन दिशा के, तीन कोनों वाला

सींग-दार-ग़ोक

(प्राणीविज्ञान) एक प्रकार का मेंडक जिसके शरीर में काँटे जैसा उभार पाए जाते हैं

सीप

घोंघे, शंख आदि के वर्ग का और कठोर आवरण के भीतर रहनेवाला एक जल जन्तु जो छोटे तालाबों और झीलों से लेकर बड़े-बड़े समुद्रों तक में पाया जाता है, शुक्ति, मुक्ता माता

सीवन

१. सीने का काम

सोहानिया

(हैव इनयात) हैवानों की ज़बान के पिछले हिस्से में छोटे छोटे दाँतों वाला ख़मीदा शक्ल का एक उज़ू जो जबड़ों की मदद से ग़िज़ा को पीसने में मदद देता है

हुँकारना

जोर से आवाज देकर किसी दूर के मनुष्य को पुकारना या बुलाना। हाँक देना या लगाना। सि० = हँकराना। अ० हुंकार करना।

हत्ताम

बब्बर शेर

हथनी

(लाक्षणिक) बेडौल, भोंडी

हथेली

कलाई के आगे का चिकना और चौड़ा भाग, करतल, हाथ पर कलाई के आगे का वह ऊपरी चौड़ा हिस्सा, जिसके आगे उँगलियाँ होती हैं

हनक

तालु

हफ़्त-ख़लीफ़ा

रुक : हफ़्त ख़ज़ीना , (कनाएता) (१) रूह (हैवानी) (२) अक़ल (३) नज़र (४) समा (५) ज़ायक़ा (६) शामा (७) लामसा नीज़ वो सात आज़ा जिन पर सजदा किया जाता है (पेशानी, हथेलियां, पांव के अंगूठों के सिरे, घुटने) , दल के सात हिस्से , सात मुसीबतें

हरकी-रक़्बा

(हैव इनयात) दिमाग़ के सामने के फ़स्स का वो हिस्सा जिस का ताल्लुक़ अज़लाती हरकत की इबतिदा से है, अंग : Motor Area का उर्दू तर्जुमा

हरकी-रेशा

(हैव इनयात) वो रेशा जो नख़ाई डोर से जिस्म के मुख़्तलिफ़ हिस्सों तक तहरीक ले जाता है, बतनी रेशा

हलाल

जो इस्लामी धर्म-शास्त्र के अनुसार उचित हो अथवा उसके द्वारा अनुमोदित हो, शरीअत के अनुकूल जिसका ग्रहण या भोग उचित हो, जो शरअ या मुसलमानी धर्मपुस्तक के अनुकूल हो, जो हराम न हो, जिस पर प्रतिबंध न हो, विधिविहित, जाएज़, वैध

हवाई-कर्तब

(हैव इनयात) वो हरकात जिन से नर माद्दा को जुफ़्ती के लिए अपनी तरफ़ माइल करता है

हवाई-ख़ाना

(नबातीयात) ख़लीए में बालाई बुरा दमा के नीचे पाया जाने वाला जोफ़ (अंग : Air Chamber)

हवाई-तनफ़्फ़ुस

(हैव इनयात) अमल-ए-तनफ़्फ़ुस जो हवा में आज़ाद ऑक्सीजन की मौजूदगी में अंजाम पाता है (आबी तनफ़्फ़ुस के मुक़ाबिल जिस में पानी में मौजूद ऑक्सीजन मछलियां या दीगर आबी जानवर गलफड़ों की मदद से जज़ब करते हैं)

हवाई-थैली

(हैव इनयात) जिस्म के वो हिस्से जिन में हुआ भरी होती है, हुआ थैली या कैसा हुआ जो बाअज़ परिन्दों या हश्रों के फेफड़ों की तौसीअ है (अंग : Air sac)

हवाई-नालियाँ

(जीव विज्ञान) रेंगने वाले किटाणुओं श्वास क्रिया के लिए सांस की नालियां जो बाहर की तरफ ख़ास जगहों पर श्वास क्रिया के द्वारा खुलती हैं

हैवान-ज़ीचे

(हैव इनयात) रुक : हैवान पोशिश

हैवानात-ए-फ़िक़री

(हैव इनयात) वो तमाम हैवानात जिन के बदन में हड्डियां या ढांचा होता है और ख़ून लाल होता है (अंग : वरटिब्रेटस - Vertebrates

हैवानात-ए-रख़वा

(हैव इनयात) बे रीढ़ के जानवर, (अंग : एन - )

हैवानात-ए-सदई

(पशु) स्तनधारी या थन वाले जानवर

हवा-रुख़ी

(हैव इनयात) हुआ के मुताबिक़ रदि्इ अमल ज़ाहिर करने की हालत

हश्त-पाया

(हैव इनयात) जिन्स ओकटोपस में पाया जाने वाला जानवर इस के गोल जिस्म के एक तरफ़ बड़ा सासर और दूसरी तरफ़ आठ बाज़ू होते हैं ये बाज़ू जुज़वी तौर पर सर की तरफ़ से आपस में बत्तख़ के पंजों की तरह जुड़े होते हैं

हसन-ज़ाई

(जूलॉजी) महान मानव जाति के निर्माण का ज्ञान, वंश को अच्छा करने और उसमें सुधार लाने का ज्ञान

हाँक देना

۱۔ पुकारना, बुलाना, आवाज़ देना, चलाना

हाँक लगाना

नारा मारना, ललकारना

हाँकना

खदेड़ना, भगाना, हकाना, हाँकना, हाक देना या हाँक लगाना, जोर से चिल्लाकर बुलाना, पशुओं को डंडे से आगे बढ़ाना, दौड़ाना, तेज़ रफ़्तार करना, डींग मारना

हाजिब

द्वारपाल, प्रहरी, दरबान, चोब- दार, दंडधारी, भ्रू, भौं।

हाथ

(फ़ीलबारी) हाथी की सूंड

हाथियों

हाथी

हाथी

गजराज, एक बहुत बड़ा प्रसिद्ध स्तनपायी च पाया, जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है, गज

हीड़ा

जिस्म, बदन, डील डोल

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone