खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"भाड़" शब्द से संबंधित परिणाम

भाड़

वह चूल्हा या अलाव जिसमें चने व मूंगफली इत्यादि भूनते हैं, भड़भूजों की भट्टी, अनाज भूनने की भट्टी

भाड़े

भाड़ा, किराया

भाड़ा

(मकान, गाड़ी वग़ैरा का) किराया, उजरत, मज़दूरी, किसी की चीज़ का कुछ समय तक उपयोग करने के बदले दिया जाने वाला निश्चित धन

भाड़ू

pimp, supporter or promoter

भाड़ोती

one who plies for hire

भाड़ खाना

नाजायज़ कमाई पर जीवन-यापन करना, ख़र्ची कमाना, वैश्या या किसी महिला के रिशतेदार या प्रियजन का उसके व्यभिचार की कमाई खाना

भाड़ जलना

रुक : भाड़ तपना

भाड़े का

وہ شے جس کے استعمال کا کرایہ دیا جائے ؛ وہ حیوان جس سے کام لینے کا معاوضہ ادا کیا جائے ؛ اجرت پر کام کرنے والا ، اجیر ، مزدور .

भाड़ में जाए

रुक : भाड़ में पढ़ो/ पड़े

भाड़ दहकना

رک : بھاڑ جلنا .

भाड़ झोकना

(कूड़ा करट घास फूँस लकड़ी इंधन डाल कर) भाड़ को गर्म करना

भाड़ भुनना

(किसी चीज़ का) शदीद तौर से गर्म होना, तपना

भाड़ में झोंकना

व्यर्थ करना, बर्बाद करना, (नाकारा समझ कर) फेंकना

भाड़ में गया

(किसी से नज़र बचाने के लिए) एक तरफ़ रहा, अलग रहा, ज़िक्र ही किया, चर्चा ही किया

भाड़ में पड़ो

एक कोसना, ग़ारत जाये, फ़ना हो, बर्बाद हो

भाड़ में पड़े

एक कोसना, ग़ारत जाये, फ़ना हो, बर्बाद हो

भाड़े देना

दान या ख़ैरात आदि देना, क्षमा करना

भाड़े लेना

किराया या उजरत पर लेना

भाड़ सा भुनना

(किसी चीज़ का) शदीद तौर से गर्म होना, तपना

भाड़ में डालना

व्यर्थ करना, नष्ट करना (नाकारा समझ कर) फेंकना

भाड़ में भुलसना

जलना, झुलसना, (प्रतीकात्मक) सख़्त और कठोर पीड़ा प्राप्त होना

भाड़ में भुनना

भाड़ की गर्म बालू में अनाज के दानों की खीलें बन जाना

भाड़ चूल्हे में जाना

व्यर्थ होना, बेकार जाना, बर्बाद होना

भाड़ सा मुँह खोलना

बे सोचे समझे बात कह गुज़रना, बिना सोचे समझे बात करना, बेतुकी बात करना, ग़लत बात कहना

भाड़ लीपा हाथ काले

मेहनत करने से कोई फ़ायदा नहीं हुआ, मेहनत और परिश्रम ख़ाली रही, उसका कोई लाभ न मिला, कोशिश निरर्थक रही

भाड़ के भीतर झोंकना

व्यर्थ करना, बर्बाद करना, (नाकारा समझ कर) फेंकना

भाड़े करना

किराया या उधार पर लेना

भाड़ लीप कर हाथ काला करना

बेफ़ाइदा मेहनत करना, व्यर्थ में काम करना, मेहनत और परिश्रम का ख़ाली जाना, उसका कोई लाभ न मिलना

भाड़ में पड़े वो सोना जिस से टूटें कान

वह लाभ किस काम का जिसमें कष्ट सम्मिलित न हो, जो लाभ यातना पहुँचाए उसका न होना अच्छा है

भाड़े का टट्टू

hireling

भाड़ू का भाड़ू

भाड़ू का बेटा जो ख़ुद भी भाड़ खाता हो (गाली के तौर पर प्रयुक्त)

भीड़-भाड़

धूम-धाम, महिमा

उल्टा भाड़

वापसी का किराया

भाड़ तपना

भाड़ के अंदर की बालू का बहुत गर्म होना, किसी चीज़ का बहुत ज़्यादा गर्म होना

क्या भाड़ में झोंकें

बेकार, फ़ुज़ूल

पड़े भाड़ चूलहे में

ख़त्म होजाए, दूर हा जाये, मिट जाये, बर्बाद हो जाये (ग़ुस्सा में कहते हैं)

चुल्हे भाड़ में जाए

(घृणा के अवसर पर) नष्ट हो जाए, उजड़ जाए, बर्बाद हो जाए, (तुलना) चूल्हे में पड़े

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता

अकेला कोशिश करने वाला किसी मुश्किल काम को जो कई आदमियों के करने का हो नहीं कर सकता, बहुत से लोगों के करने का काम एक आदमी नहीं कर सकता

सारी 'उम्र भाड़ ही छोंका

सारा जीवन व्यर्थ कार्यों में खो दिया/बर्बाद कर दिया

सारी 'उम्र भाड़ ही झोका

सारा जीवन फ़ालतू के कामों में गँवा दी, सारी उम्र फ़ुज़ूल कामों में बर्बाद कर दी

अकेला चना क्या भाड़ फोड़ेगा

अकेला कोशिश करने वाला किसी मुश्किल काम को जो कई आदमियों के करने का हो नहीं कर सकता, बहुत से लोगों के करने का काम एक आदमी नहीं कर सकता

आप सूबेदार , बीवी झोंके भाड़

ऐसा व्यक्ति जो सामर्थ्य के बावजूद पत्नी के शांति और संतोष का ध्यान ना रखे, (स्त्रियों की भाषा में निखट्टू)

सूरमा चना अकेला भाड़ नहीं फोड़ सकता

मूकू न तूकू भाड़ में झोंकू

ना मेरे काम का ना तुम्हारे काम का, ऐसी चीज़ का क्या करना है दूर करो

चुल्हे से निकल कर भाड़ में गिरना

एक कठिनाई से बच कर दूसरी कठिनाई में गिरफ़्तार हो जाना

चुल्हे से निकल कर भाड़ में पड़ना

एक कठिनाई से बच कर दूसरी कठिनाई में गिरफ़्तार हो जाना

सूरत न शक्ल भाड़ में से निकल

हर तरह बुरा, अतियंत कुरूप अथवा बे-हुनर

अकेला सूरमा चना भाड़ नहीं फोड़ सकका

रुक : अकेला चना भाड़ नहीं भोड़ सकता

भार डाल सब भाड़ में सतमन उतरे पार

दायित्व छोड़कर कठिनाई से निकल गए

बाहर मियाँ सूबेदार घर में बीबी झोंके भाड़

मियाँ ठाठ से नवाब बने फिरते हैं बीवी भूखी रहती है या नसीबों को रोती है

आप मियाँ सूबेदार घर में बीवी झोंके भाड़

निर्धलता की स्थिति में अमीराना ठाठ बनाने या डींग हाँकने वाले व्यक्ति के लिए प्रयुक्त

दाल-रोटी खाए टूटा पड़े तो भाड़ में जाए

सावधानियों के बावजूद भी नुक़्सान पहुंचे तो बेबसी और लाचारी है

बारह बरस दिल्ली में रहे और भाड़ ही झोंका

उस अवसर पर प्रयुक्त है जब कोई निरंतर अवसर मिलने पर भी विकास न करे या न सीखे

मो को न तो को, ले भाड़ में झोको

ना ख़ुद अपने काम में য৒ब लाएंगेगे ना तुम्हें काम में लाने देंगे चाहे ज़ाए हो जाये तो हो जाये

तन्नूर से बचने के लिये भाड़ में गिर पड़े

थोड़ी मुसीबत से बचने के लिए बड़ी मुसीबत में पड़ना

सास उधलिया बहू छिनलिया सुसरा भाड़ झोकावे, फिर भी दूल्हा सास बहू को सीता सती बतावे

अपने घर की महिलाओं को कोई बदचलन नहीं कहता चाहे कैसी ही क्यूँ न हों

भाड़ से संबंधित कहावतें

भाड़

स्रोत: संस्कृत

'भाड़' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone