खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"यूँ ही के यूँ ही" शब्द से संबंधित परिणाम

यूँ ही के यूँ ही

यूँ ही सी

यूँ ही सा

ज़रा सा, थोड़ा सा, हल्का, नाममात्र, बराए नाम

यूँ ही से

थोड़े से, मामूली से, हल्क से

यूँ ही नहीं

ऐसे ही नहीं, बे कार नहीं, बे मक़सद नहीं

यूँ ही का यूँ ही रह जाना

इसी तरह रह जाना, जैसा है इसी हालत में पड़ा रह जाना, कुछ काम न आना (धन साधन आदि)

यूँ ही सही

इस तरह भी मंज़ूर है, ये भी स्वीकार है, ये भी क़ुबूल है, इस में भी इनकार नहीं, हम यूँ भी ख़ुश हैं, इसी तरह ठीक है, इसी तरह दरुस्त है

कुछ यूँ ही सा

चल यूँ ही सही

यूँ ही टर्ख़ा दिया

ख़हाली खोला टाल दिया, नाकामयाब रुख़स्त क्या, कुछ ना दिया, नाकाम रखा, मतलब पूरा ना किया

तक़दीर यूँ ही थी

क़िस्मत में यूं ही लिखा था, ऐसा ही होना था, (नुक़्सान के मौक़ा पर तसल्ली के लिए कहते हैं

यूँही का यूँ ही रह जाए

(अविर) को सुना: तुम्हारी सब दौलत ज़ाए होजाए, कुछ तेरे काम ना आए

यूँ ही हो

है यूँ ही

इसी तरह है, है यही, यही बात है, सही बात ही ये है

यूँ ही है

इसी तरह है, ऐसा ही है

जले हुए तो यूँ ही कहा करते हैं

जिन को तकलीफ़ पहूँची हो वह तकलीफ़ देने वाले को बद-दुआएँ अर्थात श्राप देते हैं

तक़दीर का बदा यूँ ही था

इसी तरह क़िस्मत में लिखा था, नविश्ता अज़ली यूं ही था, करम रेख यही था, ये काम यूं ही होना था

तक़दीर का लिक्खा यूँ ही था

भाग्य का लिखा यही था, यही होना था, इसी तरह होना था, भाग्य में इसी तरह होना था

सुब्ह होती है शाम होती है, उम्र यूँ ही तमाम होती है

जीवन क्षणभंगुर है यूँ ही बीत जाता है, सुब्ह-शाम ही में जीवन समाप्त हो जाता है

के साथ ही

यूँ ही रह जाना

ऐसे ही रह जाना, बिना कारण फंस जाना

कहते के साथ ही

मुफ़्लिस की जवानी , जाड़े की चाँदनी यूँ ही जाती है

चीज़ का बे कार और बेफ़ाइदा ज़ाए होना

पापी के मन में पाप ही बसे

उद्दंड व्यक्ति हर समय उद्दंडता ही की बातें सोचता रहता है

अच्छों के अच्छे ही होते हैं

अच्छे आदमी की संतान और बाल-बच्चे भी अच्छे ही होते है, अच्छे कुल में अच्छे ही पैदा होते हैं

क़सम खाने ही के लिए है

दग़ाबाज़ लोग क़सम खाने की कुछ पर्वा नहीं करते, झूटों का मक़ूला है कि क़सम खाने कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता झूटी हो या सच्ची

सास के पूत सब ही बराबर

दोनों एक जैसे, दोनों में कोई अंतर नहीं

सब ऐक ही नाव के सवार हैं

सब की हालत एक ही जैसी हो तो कहते हैं

दुल्हा ही के सर सेहरा है

जो सरदार होता है सब कुछ उसी के हाथ में होता है, नाम सरदार ही का होता है

यूँ हीं है

रोटी ही के कार ने दर दर माँगें भीक , रोटी ही के वास्ते करें कार सब ठीक

रोटी की ख़ातिर भीक मांगते फिरते हैं और रोटी ही के लिए नौकरी करते हैं

अँगूठे के बा'द छँगुलिया ही आती है

आमतौर पर छोटे ही बड़ों की अनुसरण करते हैं (जिस तरह नापने में जहाँ पहला अँगूठा रखते हैं बाद में वहीं छँगुलिया रखते हैं)

हाथी के दाँत फ़क़त देखने ही के हैं

रुक : हाथी के दाँत खाने के और अलख

हमेशा रो के ही जनम गुज़रा

सदा रंज-ओ-ग़म में मुबतला रहते हैं, सदा मुसीबत ही में मुबतला रहे, हमेशा ही तंगदसत रहे

गाओ, बजाओ, बन्ने के लोलो ही नहीं

कुछ भी कहो वो इस के योग्य ही नहीं, लाख कहो सुनो उस पर असर ही नहीं होता

आज के थपे आज ही नहीं जलते

आज के थापे उपले आज ही नहीं जलते अर्थात उन्हें सूखने में समय लगता है

कश्ती लालच ही के सबब डूबती है

लालच से काम बिगड़ता है

मुर्ग़ों के ख़्वाब में दाना ही दाना

जो आदमी के दिल में होता है वही ख़्वाब में दिखाई देता है, इंसान हर वक़्त अपने मतलब ही की बातें सोचता है, बिल्ली के ख़्वाब में छीचड़े

सब ऐक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं

जहाँ सबके स्वार्थ एक जैसे हों अथवा सब एक जैसी ही बात कहते हों वहाँ कहा जाता है

अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम, दास मलूका यूँ कहे सब के दाता राम

ईश्वर सब को भोजन देता है, साँप नौकरी नहीं करता और पंछी काम नहीं करते मगर सब को ईश्वर भोजन देता है

पूत के पाँव पालने में ही पहचाने जाते हैं

(किसी किये) बुराई भलाई शुरू ही में आसार से दरयाफ़त करली जाती है, नेक बुख़ती बदबख़ती का हाल बचपन या आग़ाज़ ही में हरकात-ओ-सकनात से खुल जाता है

चोर के पेट में गाय, आप ही आप रंभाए

थोड़े से दबाव पर चोर अपना भेद खोल देता है, चोर अपनी घबराहट से अपनी पहचान करा देता है, आदमी का अपराध उसकी बातों से ही प्रकट हो जाता है

मलूले दिल के दिल ही में रहना

अरमान ना निकलना, ख़ाहिश ना पूरी होना

सार सरावत न करें ब्याह काज के बीच इसमें धन को यूँ समझ जैसा कंकर-कीच

ब्राह्मणों का कहना है कि विवाह के अवसर पर मितव्ययिता नहीं करनी चाहिए, धन-संपत्ति को महत्व नहीं देना चाहिए

अपना है ही ना दूसरे के दानी

झूठ-मूठ की डींगें मारने वाला, दूसरे के माल पर दानी बनना

सूरज को क्या आर्सी ही ले के देखते हैं

जो बात ज़ाहिर हो उस की तशरीअ की ज़रूरत नहीं होती

सावन के अंधे को हरा ही हरा सूझता है

सावन के अंधे को हर तरफ़ हरा-भरा नज़र आता है

तेली के बैल को घर ही कोस पचास

ग़रीब आदमी को घर ही के काम धंदे की मेहनत सख़्त है

कोल्हू के बैल को घर ही कोस पचास

ग़रीब मज़दूर को घर में मुसीबत रहती और नसीब की गर्दिश से ग़रीब हीराब-ओ-सरगरदां रहता है, मुसीबत के मारे को घर में भी आराम नहीं मिलता

किरिया और तरकारी खाने ही के लिए है

झूठी सौगंध खाए तो उसकी औचित्यता में कहते हैं

नौ को लिया छ को बेचा, तीन के तले यूँ आए

सरासर नुक़्सान का काम करना

नानी तो कवारी ही मर गई नवासी के सौ सौ बान

मुर्ग़ी के ख़्वाब में दाना ही दाना

मनुष्य हर समय अपने ही मतलब की बात सोचता है

तुलसी ऐसे मित्र के कोट फाँद के जाए, आवत ही तो हंस मिले और चलत रहे मुरझाए

पहले मित्र को बड़ी रूचि से मिलना चाहिए जो हंसता हुआ मिले और जाता हुआ दुखी हो

कोल्हू के बैल को घर ही में है

ग़रीब मज़दूर को घर में मुसीबत रहती और नसीब की गर्दिश से ग़रीब हीराब-ओ-सरगरदां रहता है, मुसीबत के मारे को घर में भी आराम नहीं मिलता

तेली के बैल की तरह एक ही चक्कर में फिरना

बहुत मेहनत करना मगर बेफ़ाइदा

तुम ही बड़े बाप के बेटे सही

तुम ही बड़े दर्जे के सही

ग़ैर के लिए कुँवाँ खोदेगा, सो आप ही डूबे गा

जो दूसरे को नुक़्सान पहुंचाने की कोशिश करता है ख़ुद ही नुक़्सान उठाता है

तलवार की आँच के सामने कोई बिरला ही ठेहरता है

तलवार के सामने कोई असाधारण व्यक्ति अर्थात बहादुर ही ठहरता है

नानी तो कुवारी ही मर गई, नवासी के सौ सौ बान

(बाण शादी से पहले नहाने को कहते हैं) नव दौलत आदमी के मुताल्लिक़ कहा जाता है जो एक दम शेखी आ जाए

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में यूँ ही के यूँ ही के अर्थदेखिए

यूँ ही के यूँ ही

yuu.n hii ke yuu.n hiiیُوں ہی کے یُوں ہی

یُوں ہی کے یُوں ہی کے اردو معانی

  • اِسی طرح ، اُسی طرح ، جوں کے توں ، جیسا تھا ویسا ہی

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (यूँ ही के यूँ ही)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

यूँ ही के यूँ ही

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words