खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"थप्पड़ के थप्पड़ मैल जमा है" शब्द से संबंधित परिणाम

थप्पड़ के थप्पड़ मैल जमा है

जिस्म पर मेल की तहें जमी हैं, बड़ा कशेफ़् आदमी है

आँख में मैल है और उस में मैल नहीं

आँख से भी अधिक पारदर्शी, बहुत ही स्वच्छ

लट्टू सलारू जमा' हो रहे हैं

सभी संगत वाले अपमानित, अविश्वसनीय हैं

पैसा हाथ का मैल है

रुपया पैसा महत्वहीन चीज़ है, पैसे की कोई हक़ीक़त नहीं, पैसे की बहुत वास्तविकता नहीं है

मैल-मैल

हाथीवान हाथी को तेज़ चलाने के लिए ये शब्द कहते हैं, हाथी को बिठाने की आवाज़

डाक के टिकट जमा' करना

पैसा रूपया हाथ का मैल है

रूपया पैसा हाथ का मैल है

रुपया पैसा ही काबिल-ए-क़दर चीज़ नहीं, दौलत आनी जानी चीज़ है

रूपया पैसा हतेली का मैल है

रुपया पैसा ही काबिल-ए-क़दर चीज़ नहीं, दौलत आनी जानी चीज़ है

रूपया पैसा हाथ का मैल है

रुपया पैसा ही काबिल-ए-क़दर चीज़ नहीं, दौलत आनी जानी चीज़ है

पैसा हाथ हाथ का मैल है

जमा' में

गांठ में, पूंजी में (कुल आदि के साथ)

जमा'-अंदाज़

बहुत अच्छा निशाना लगानेवाला, लक्ष्यभेदी, निशानची

जमा'-ख़र्ज

आय-व्यय, आय एवं व्यय का लेखा-जोखा

आता है हाथी के मुँह, जाता है च्यूँटी के मुँह

रोग अर्थात बीमारी के आने में देर नहीं लगती परंतु जाती धीरे धीरे है

जमा'-सरकारी

सरकारी लगान, सरकारी राजस्व

रसदी-जमा'

तशख़ीस-ए-जमा'

लगान या मालगुज़ारी आदि का प्रस्ताव और निर्धारण

रजिस्टर जमा'-बंदी

(कृषी) पटवारी का रजिस्टर जिसमें भूमि की पैदावार, कृषक का नाम क्षेत्रफल आदि के साथ और लगान की विस्तृत प्रविष्टि होती है इसमें प्रविष्टियाँ नम्बरदार (ज़मींदार) से शुरू हो कर कृषक तक श्रृंखलाबद्ध होती हैं

हासिल-ए-जमा'

जोड़, योगफल, कुल योग

मैल-ए-'अज़ीम

बड़ी ख़राबी; (लाक्षणिक) बड़ा गुनाह

देने के नाम बदन का मैल भी नहीं देते

बड़े बख़ील हैं

जमा'-तहक़ीक़ी

मैल-ए-तब'ई

प्राकृतिक झुकाव, प्राकृतिक प्रवृत्ति, सहज प्रवृत्ति

बाक़ी-जमा'

(क़ानून) सरकारी लगान आदि की राशि जिसका भुगतान पिछले वर्षों में नहीं किया गया हो

मैल-सानी

कुँवें के पास प्यासा आता है

किसी शैय का हाजतमंद या तालिब ख़ुद इस के पास पहुंचता है

मैल-ख़ोरा

मुँह देख के थप्पड़ लगाया जाता है

हर व्यक्ति की हैसियत देख कर उस से वैसा ही व्यवहार किया जाता है

ये दिन सब के लिये है

मरना सब को है, ये दिन लाज़िमी है , रुक : ये दिन सब को धरा है

जाम'-उल-जमा'

बहुवचन का बहुवचन जैसे वुजूहात, लवाज़मात अर्थात वजह का बहुवचन वुजूह और वुजूह का बहुवचन वुजूहात, लाज़िमा की जमा लवाज़िम, लवाज़िम की जमा लवाज़िमात

मैल-ख़ुर्दा

क्य उन्हीं के सर सहरा है

ये काम उन्हीं पर मौक़ूफ़ नहीं है, कुछ उन्हीं पर इस काम या बात का दारू मदार नहीं है

कूएँ के पास प्यासा आता है

किसी शैय का तालिब ख़ुद इस के पास पहुंचता है

जमा' में डालना

जमा करना, उधार करना, दुकानदार से सामान क्रय करते समय उससे बही में लिखने के लिए कहना

मैल-तबी'अत

तबीयत का झुकाव, मन की अभिलाषा या ध्यान, अभिरूचि

थप्पड़

(क्षति) खुले हाथ की ज़रब

आँख में मैल नहीं

गवारा है, नागवार नहीं

अल्लाह के यहाँ देर है अंधेर नहीं है

देर सवेर आमाल का फल ज़ररो मिलता है

मैल छाँटना

मैल दूर करना, मैल काटना

मैल बाँधना

ध्यान करना, तवज्जो देना तथा आशा और इच्छा रखना

क्या उन्हीं के सर टेका है

ये काम उन्हीं पर मौक़ूफ़ नहीं है, कुछ उन्हीं पर इस काम या बात का दारू मदार नहीं है

चाँद में मैल नहीं

कोई कमी नहीं

सर के साथ है

दम से वाबस्ता है, तादम-ए-ज़ीस्त साथ लगा हुआ है

जमा'-जकड़ा

संजित की हुई नगदी, रुपया इत्यादि

जमा'-जखड़ी

जमा'-जकड़ी

जमा जकड़ा का स्त्रीलिंग, जमा की हुई नक़दी, रुपया एवं धन आदि

मीर ख़ाँ के ऊँटों में रोक है

इस ख़ानदान के सब अफ़राद ख़राब हैं

शादी-ग़मी सब के साथ है

घूँसा जमा देना

रुक : घूँसा जुड़ना

तेली-तंबोली जमा' होना

नीच और निम्न जाति के लोगों का इकट्ठा होना, किसी व्यक्ति के पास निम्न जाति के लोगों का आना-जाना

बंजर-ख़ारिज-उल-जमा'

वह बंजर ज़मीन जो लगान से बरी हो

मैल-ख़ातिर

अभिरुचि, चित्त का झुकाव, दिली इच्छा

मैल-ख़ोरा

धूल, गर्दा आदि पड़ने पर भी (क) जो मैला न दिखाई पड़ता हो अथवा (ख) जिसकी रंगत खराब न होती हो जैसे-(क) मैल-खोरा कपड़ा

मैल-ख़ोरी

सूँठ है नीबू के रस की

सौंठ बताशे हा गोलगप्पे की तारीफ़ में जल ज़ीरा बेचने वाले की सदा

मैल-मरकज़ी

मैल-ख़फ़ीफ़

हिसाब में जमा' करना

बही में लिखना, खाते में चढ़ाना, आय में डालना, जिसने भुगतान किए हैं उसके नाम लिखना

चार सूरतें जमा' होना

कुछ लोगों का इकट्ठा होना या एकत्र होना, कुछ लोगों या कुछ मित्रों दोस्तों का मिल-बैठना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में थप्पड़ के थप्पड़ मैल जमा है के अर्थदेखिए

थप्पड़ के थप्पड़ मैल जमा है

thappa.D ke thappa.D mail jamaa haiتَھپَّڑ کے تَھپَّڑ مَیل جَما ہے

कहावत

थप्पड़ के थप्पड़ मैल जमा है के हिंदी अर्थ

  • जिस्म पर मेल की तहें जमी हैं, बड़ा कशेफ़् आदमी है
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

تَھپَّڑ کے تَھپَّڑ مَیل جَما ہے کے اردو معانی

  • جسم پر میل کی تہیں جمی ہیں ، بڑا کشیف آدمی ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (थप्पड़ के थप्पड़ मैल जमा है)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

थप्पड़ के थप्पड़ मैल जमा है

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words