खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तेरे नाम का कुत्ता भी नहीं पालना" शब्द से संबंधित परिणाम

तेरे नाम का कुत्ता भी नहीं पालना

इंतिहाई तहक़ीर-ओ-तनफ़्फ़ुर का इज़हार है

किसी के नाम का कुत्ता भी न पालना

(ओ) किसी की सूरत से बेज़ार और मुतनफ़्फ़िर होना, किसी की शक्ल देखने का रवादार ना होना

तेरे जीए कुत्ता भी न जीए

(ओ) तेरी ज़िंदगी से कुत्ते की ज़िंदगी भी बेहतर है

नाम हीरा मल-दमक कंकर सी भी नहीं

नाम अच्छा है मगर गुण अच्छे नहीं हैं, नाम बड़ा और दर्शन छोटे

देने के नाम कुंडी भी नहीं देते

बहुत कंजूस हैं

खिलाए का नाम नहीं, रुलाए का नाम हैं

हसन-ए-सुलूक और हसन-ए-ख़िदमत की कोई दाद नहीं देता मगर बुरी बात की फ़ौरन गिरिफ़त हो जाती है

कुत्ते तेरा मुँह नहीं, तेरे साईं का मुँह है

किसी घटिया व्यक्ति की बात या करतूत को किसी भले आदमी के हेतु क्षमा करना पड़े तो यह कहते हैं, मालिक के हेतु, उसके बुरे दास को भी झेलना पड़ता है

ये कसी का भी सगा नहीं

ये बड़ा बेवफ़ा है

आब-ए-दस्त का भी सलीक़ा नहीं

निहायत बद सलीक़ा और नादान है

खिलाए का नाम नहीं , रोलाए का नाम है

मजनूँ को लैला का कुत्ता भी प्यारा

जिस से मुहब्बत होती है, इस की हर चीज़ अच्छी मालूम होती है

नाम भी नहीं

कुछ नहीं की जगह, ज़रा नहीं

सुब्ह का नाम नहीं लेते

ख़ाली हड्डी को कुत्ता भी नहीं चचोड़ता

जिसके पास माल न हो उसको कोई नहीं पूछता

तेरे फ़रिशतों को मा'लूम नहीं

तुझे कुछ ख़बर नहीं

हुनर सलीक़ा तेरे नहीं, लेना देना मेरे नहीं

बदसलीक़ा और फूहड़ के मुताल्लिक़ कहते हैं

मूए का कोई नाम नहीं जीते का सब कोई

वहम का 'इलाज हकीम लुक़्मान के पास भी नहीं

वहम का कोई ईलाज नहीं, वहम ला इलाज बीमारी है

चलती का नाम गाड़ी नहीं ईंधन

कोई चीज़ जब तक काम दे तब तक अच्छी है नहीं तो कुछ भी नहीं

माया के भी पाँव होते हैं, आज मेरे कल तेरे

धन किसी के पास सदैव नहीं रहता, आज एक के पास है तो कल दूसरे के पास

देने के नाम बदन का मैल भी नहीं देते

बड़े बख़ील हैं

तेरे तोड़े तो मैं बेर भी न खाऊँ

(ओ) मुझे तुझ से नफ़रत है यानी तो अगर बेरों को छोले तो में खाऊं

कुत्ता भी अपने घर में शेर होता है

अहने इलाक़े में हर शख़्स की जुर्रत बढ़ जाती है , हिमायतों को देख कर सब के हौसले बढ़ जाते हैं, अपने ठिकाने पर मौजूद हो तो इंसान का हौसला बढ़ा हुआ होता है

कुत्ता भी अपनी गली में शेर होता है

अहने इलाक़े में हर शख़्स की जुर्रत बढ़ जाती है , हिमायतों को देख कर सब के हौसले बढ़ जाते हैं, अपने ठिकाने पर मौजूद हो तो इंसान का हौसला बढ़ा हुआ होता है

अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है

अपने क्षेत्र में हर व्यक्ति की बहादुरी और साहस बढ़ जाता है, समर्थन मिलने पर कायर भी बहादुर हो जाता है (ऐसे व्यक्ति के लिए बोलते हैं जो दूसरे की हिमायत के बल पर धमकाए या ऐंठे

ये कुत्ता नहीं मानता

पेट बुरी बला है , पेट की ख़ातिर सब कुछ करना पड़ता है

ग़रीब तेरे तीन नाम , झूटा , पाजी , बे-ईमान

ग़रीब को लोग हक़ारत से याद करते हैं , ग़रीब की हमेशा हर तरह की बे इज़्ज़ती होती है

शिकारी कुत्ता शेर से मुँह नहीं फेरता

तजरबाकार आदमी मुश्किल कामों से नहीं डरता

बुरे तुझ से नहीं डरते तेरे फ़े'लों से डरते हैं

बुरे आदमी से ख़ौफ़ नहीं डर ये है कि वो बुरा सुलूक करेगा

तेरे पिदर को ख़बर नहीं

तुझे कुछ पत्ते नहीं

मेरा मुर्दा अब भी तेरे ज़िंदे पर भारी है

मैं मजबूरी में भी तुझ पर भारी हूँ, मैं इस गई गुज़री हालत में भी तुझ पर भारी हूँ, तुझ से बेहतर हूँ

अल-बहर का तोता पालना

बखेड़े में पड़ना

अल-बहर का तोता पालना

बखेड़े में पड़ना

सोते का मुंह कुत्ता चाटे

सोते आदमी को किसी बात की ख़बर नहीं होती

फ़रिश्तों ने भी नहीं सुना

बिलकुल बेख़बर होना, कानों कान ख़बर न होना, अनजान होना

सराए का कुत्ता हर मुसाफ़िर का यार

ग़रज़मंद और मत्लबपरस्त हर एक से गठ जाते हैं, बेबुनियाद लोग हमेशा नए तरीक़े बदलते रहते हैं यानी अपने को बड़ा अनित्य हैं

कहें तो माँ मारी जाए , नहीं तो बाप कुत्ता खाए

रुक : कहूं तो माँ मारी जाये अलख

एक भी नहीं

क़साई का कुत्ता

(लाक्षणिक) हष्ट पुष्ट व्यक्ति, खाया पिया इंसान, मोटा ताज़ा आदमी

कोई नहीं पूछ्ता कि तेरे मुँह में कै दाँत हैं

बहुत शांति का ज़माना है, किसी तरह की पूछताछ नहीं

ढूंडे से भी नहीं मिलती

बहुत खोजबीन के बाद भी नहीं मिलती, पूरी तलाश के बावजूद नहीं मिलती, नापैद है, ग़ायब है

सोते का मुँह कुत्ता चाटे

ग़ाफ़िल, बेख़बर, सोए हुए आदमी को किसी बात की ख़बर नहीं होती, ग़ाफ़िल को नुकसान ही होता है

तुम्हारे फ़रिश्तों को भी ख़बर नहीं

तुम्हें कुछ पता नहीं है, तुम्हें मालूम ही नहीं हुआ है

फ़रिश्ते की भी नहीं सुनता

किसी की बात नहीं सुनता

कहूँ तो माँ मारी जाए और नहीं तो बाप कुत्ता खाए

सीधे का मुँह कुत्ता चाटे

ग़रीब पर सब का ज़ोर चलता है , कमज़ोर को हर कोई सुनाता है

सवार की भी नहीं सुनता

किसी का भी कहना नहीं मानता अगर बड़ा हो

अल-बहर का तोता न पालना

मर्ज़ का बाक़ायदा तदारुक कर लेना

मुँह माँगी मौत भी नहीं मिलती

हमाहमी फ़रिश्तों को भी ख़बर नहीं

हमें ज़रा भी मालूम नहीं, हम को मुतलक़ मालूम नहीं, हम बिलकुल बेख़बर हैं

हमारे फ़रिश्तों को भी ख़बर नहीं

खील भी मुँह में नहीं गई

मर्ज़ का तोता पालना

सरा का कुत्ता

तकिए का कुत्ता

ससुराल का कुत्ता

वो दामाद जो ससुर की रोटियों पर पड़ा रहे, घर दामाद

नक्सीर भी नहीं फूटी

ज़रा भी नुक़्सान ना हुआ, ज़रा भी सदमा नहीं पहुंचा, ज़रा सी तकलीफ़ भी नहीं हुई, बाल तक बीका ना हुआ

मरने की भी फ़ुर्सत नहीं

काम बहुत है जिस से मौत की फ़ुर्सत भी नहीं होती

आप भी अरस्तू से कम नहीं

(व्यंग्यात्मक) आप भी बड़े भारी अक़लमंद हैं (यानी बड़े बेवक़ूफ़ और मूर्ख हैं)

सदा नाम साईं का

रुक : सदा रहे नाम अल्लाह का

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तेरे नाम का कुत्ता भी नहीं पालना के अर्थदेखिए

तेरे नाम का कुत्ता भी नहीं पालना

tere naam kaa kuttaa bhii nahii.n paalnaaتیرے نام کا کُت٘ا بھی نَہیں پال٘نا

वाक्य

तेरे नाम का कुत्ता भी नहीं पालना के हिंदी अर्थ

  • इंतिहाई तहक़ीर-ओ-तनफ़्फ़ुर का इज़हार है
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

تیرے نام کا کُت٘ا بھی نَہیں پال٘نا کے اردو معانی

  • انتہائی تحقیر و تنفر کا اظہار ہے.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तेरे नाम का कुत्ता भी नहीं पालना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तेरे नाम का कुत्ता भी नहीं पालना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words