खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कभी ज़मीन पर, कभी आसमान पर" शब्द से संबंधित परिणाम

कभी ज़मीन पर, कभी आसमान पर

बहुत ज़्यादा ग़ुस्से में क़ाबू से बाहर होने की जगह कहते हैं

जिस को ख़ुदा बचाए उस पर कभी न आफ़त आए

रुक : जिस को ख़ुदा रखे उस को कौन चखे

कभी रंज, कभी गंज

कभी कष्ट है कभी सुख और चैन है, परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं, जब जैसा समय आ जाए, भोगना ही पड़ता है

कभी-कभी

रह-रह कर, किसी समय, किसी अवसर पर, कुछ समयांतराल पर, कभी कभार, वक़तन फ़वक़तन, बहुत कम, कभी कभी ख़त भेज दिया करो, वो यहां कभी कभी आजाते हैं

कभी-कभीं

कभी-नहीं

हरगिज़ नहीं, पूर्ण इनकार के अवसर पर बोलते हैं, कभी-कभी नहीं

मिज़ाज कभी तोला कभी माशा

कभी कूँडी के उस पार कभी इस पार

सख़्त सस्ती और काहिली ज़ाहिर करने को कहते हैं कि एक ही दायरा में रहता है, कम हिम्मत की सनबत बोलते हैं

कभी कूँडे के उस पार कभी इस पार

सख़्त सस्ती और काहिली ज़ाहिर करने को कहते हैं कि एक ही दायरा में रहता है, कम हिम्मत की सनबत बोलते हैं

कभी तोला कभी माशा

एक हालत पर टिका न रहने वाला, कभी कुछ कभी कुछ, एक हालत पर क़रार नहीं है

लोहार की कोंची, कभी आग में कभी पानी में

सब से एक जैसा बरताओ , कभी तकलीफ़ होती है कभी राहत

मिज़ाज कभी तोला कभी माशा होना

तबीयत हरवक़त बदलती रहना , मुतलव्विन मिज़ाज होना, घड़ी में ख़ुश घड़ी में नाराज़ होना

नौकरी पेशा का घर क्या , कभी यहाँ कभी वहाँ

नौकरी पेशा का तबादला अक्सर एक जगह से दूसरी जगह होता रहता है इस लिए वो कहीं घर नहीं बना सकता, इस का घर आरिज़ी होता है

कमीन कभी कोंडे के इधर कभी उधर

कम हिम्मत कमीना खाने के गर्द रहता है

तुम्हारे नोते कभी अघाते हैं

तुम्हारा वाअदा कभी पूरा नहीं होता

तुम्हारे नोते कभी नहीं खाते

तुम्हारा वाअदा कभी पूरा नहीं होता

आसमान पर खींचना

आत्ममुग्ध होना, घमंड करना, गर्व करना

आँखें आसमान पर लगना

आकाश को ध्यानपूर्वक देखना, आसमान की ओर देखे जाना

आँखें आसमान पर रहना

काम पर ध्यान देने के बजाय इधर उधर देखते रहना, जैसे: लिहाफ़ सिल चुका तेरा तो दीदा हवाई है आंखें हरवक़त आसमान पर रहती हैं

मुसीबत कभी तनहा नहीं आती

कहते हैं कि इंसान पर जब कोई बुरा वक़्त आए तो परेशानियाँ और बढ़ जाती हैं

कभी के दिन बड़े कभी की रातें

संसार एक हाल पर स्थिर नहीं, कभी उन्नति है कभी अवनति, समय के उलट-फेर को प्रकट करने के लिए कहते हैं, जमाना और हालात बदलते रहते हैं

अब या कभी नहीं

लिखा कभी नहीं मिटता

तक़दीर का लिखा पूरा होकर रहता है

आसमान पर सर पहुँचना

बाज़ी मारना, ऊंचाई और सफलता प्राप्त होना

आसमान पर पहुँचना

उन्नति प्राप्त होना, सर ऊँचा होना, बुलंद होना

आसमान पर पहुँचाना

रुक : आसमान पर बिठाना

कभी न सोई सांतरा सुपने आई खाट

हमेशा के कंगाल दिल में ख़्याल तवंगरी का

कभी-कभार

किसी औसर पर, यदा-कदा, कभी-कभी, एकाध-बार, भूले-भटके, किसी रोज़

कभी-कधार

आसमान पर टोपी फेंकना

बहुत ख़ुश होना, घमंड करना

कुत्ते की पूँछ कभी सीधी नहीं होती

तैनत को सोहबत का कुछ असर नहीं होता, तबीयत की कजी या शरारत कभी नहीं जाती , लाख कोशिश के बावजूद जब कोई तबदीली ना हो तो कहते हैं

लंगड़ी बटेर आसमान पर घोंसला

रुक : लंगड़ी कट्टू आसमान पर घोंसला

बिगड़ा बेटा , खोटा पैसा कभी न कभी काम आ ही जाता है

अपनी चीज़ कैसी ही ख़राब हूक़सी ना किसी वक़्त ज़रूरत में का दे जाती है

दिमाग़ आसमान पर खेंचना

मग़रूर हो जाना, ख़ुद पसंद हो जाना, ख़ुद को बहुत बड़ा समझना

मिज़ाज सातवें आसमान पर होना

सातवें आसमान पर मिज़ाज होना

बहुत मग़ोर होना, बहुत इतराना

मिज़ाज सातवें आसमान पर होना

बहुत मग़रूर होना, बड़ा घमंड करना

लंगड़ी कट्टो आसमान पर घोंसला

अपनी साहीत और इस्तिताअत से बढ़ कर हौसला करने वाले की निसबत बोलते हैं, उतनी लियाक़त नहीं जितनी ख़ाहिश है, चूँकि लंगड़ी गिलहरी का निहायत बुलंदी पर घर बनाना अपनी ताक़त से बाहर काम है, इसी सबब से अपनी लियाक़त से बढ़ कर हौसला करनेवाली की निसबत बोलते हैं

सख़ी का ख़ज़ाना कभी ख़ाली नहीं होता

उदार व्यक्ति के पास हमेशा रुपया रहता है

आसमान से ज़मीन पर

तुम्हारे लड़के भी कभी पाँव चलेंगे

(ओ) तुम भी कभी सच्च बोलोगे और राह पर आवगे , तुम्हारा मिज़ाज भी कभी रास्ती पर आएगा

क्यों आसमान पर ढेले फेंकता है

क्यों बे कार बातों में वक़्त गँवाता है , ऐसी ख़ाहिश करना जो पूरी ना हो

कभी न गाँडो रन चढ़े, कभी न बाजे हम

रुक : कभी ना कॉइर रन चढ़े अलख

सातवें आसमान पर दिमाग़ होना

दिमाग़ सातवें आसमान पर होना

बहुत मग़रूर होना

आसमान पर दिमाग़ पहुँचाना

इतराना, ग़ौर करना, फ़ख़र करना

आसमान पर दिमाग़ पहुँचना

इतराना, घमंड करना, फ़ख़्र करना

आँख सी भी कभी देखी है

ख़ैर! तुम इस चीज़ का महत्व क्या जानो! तुम्हें कभी उप्लब्ध भी हुई है?

साँप का सर भी कभी काम आता है

कोई चीज़ ज़ाए नहीं करनी चाहिए . कभी ना कभी काम आजाती है, दाश्ता आबिद बिकार, गरचा बूद सर मार

आप को आसमान पर खींचना

अपने आप को दूसरों से बेहतर समझना, अपने को दूसरों से बरतर समझना, मग़रूर होना, घगंडी होना

ज़ुल्म की टहनी कभी फलती नहीं

अत्याचार का परिणाम अच्छा नहीं होता

दिमाग़ आसमान पर पहुँचना

मग़रूर हो जाना, ख़ुद पसंद हो जाना, बिगड़ जाना

जो कभी न सुना था सुना

बदज़ुबानी सुनी, गालियां सुनी, बदज़बानी की बर्दाश्त की

दर्ज़ी की सूई कभी टाट में खबी ताश में

इंसान की हालत बकसां नहीं रहती लिहाज़ा अदना दर्जे का काम करने में श्रम नहीं करनी जाहीए

आसमान सर पर तोड़ना

सख़्त सदमा और कठोर पीड़ा पहुंचाना, बड़ी आफ़त या मुसीबत डालना

बेटियों वाला घर और चिलमों वाला चूल्हा कभी पनपता नहीं

जिस घर में बहुत सी बेटियां हूँ इस के मसारिफ़ बहुत ज़्यादा होते हैं जो उमूमन ख़ुशहाल नहीं होने देते जिस तरह वो चूल्हा जिस से बार बार हक़ीक़ी चिलिमें भरी जाएं पूरी आन नहीं देने पाता

हफ़्तुम आसमान पर

बहुत ऊँचाई पर

सय्यद का जना, कभी बिगड़ा कभी बना

सय्यद को मतोन उल-मिज़ाज तसो्वर कर के कहते हैं तंग मिज़ाज

हफ़्त आसमान पर पहुँच जाना

इंतिहाई बुलंदीयों पर पहुंच जाना, उरूज पर होना

सर पर आसमान गिरना

नागहां शदीद मुसीबत नाज़िल होना, अचानक किसी बड़ी तकलीफ़ या आफ़त में मुबतला हो जाना या घर जाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कभी ज़मीन पर, कभी आसमान पर के अर्थदेखिए

कभी ज़मीन पर, कभी आसमान पर

kabhii zamiin par, kabhii aasmaan parکَبھی زَمین پَر، کَبھی آسْمان پَر

कहावत

कभी ज़मीन पर, कभी आसमान पर के हिंदी अर्थ

  • बहुत ज़्यादा ग़ुस्से में क़ाबू से बाहर होने की जगह कहते हैं
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

English meaning of kabhii zamiin par, kabhii aasmaan par

  • furious, infuriated, extremely angry

کَبھی زَمین پَر، کَبھی آسْمان پَر کے اردو معانی

  • بہت زیادہ غصے میں قابو سے باہر ہونے کی جگہ کہتے ہیں .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कभी ज़मीन पर, कभी आसमान पर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कभी ज़मीन पर, कभी आसमान पर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words