खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"हँसना" शब्द से संबंधित परिणाम

हँसना

आनंद, तप्ति आदि प्रकट करने की एक क्रिया, जिसमें चेहरा खिल उठता है, आँखें कुछ फैल जाती हैं, मुंह खुल जाता है और गले में से ध्वनियाँ निकलने लगती हैं। मुहा०-हंसते-हंसते (क) प्रसन्नता से। (ख) सहज में। हंसना खेलना या हंसना बोलना प्रसन्नता और आमोद-प्रमोद की बातचीत करना। हंस कर बात उड़ाना तुच्छ या साधारण समझकर हँसते हुए कोई बात टाल देना।

हँसना-हँसाना

तफ़रीह करना, हंसी मज़ाक़ करना, आपस में दिल लगी करना

हँसना बोलना

दिल लगी करना, मज़ाक़ करना, हंसी मज़ाक़ से दिल बहलाना, ख़ुश होना, हास्य से दिल बहलाना

हँसी हँसना

۱۔ रुक : हँसना , ख़ंदा होना

चराग़ हँसना

तेल या घी के चिराग़ की बत्ती से जले हुए गुल और तेल का टपकना, दिए की बत्ती से गुल या फूल झड़ना

मुस्कुटी हँसना

रुक : मुस्कुराना

खिस्यानी हँसी हँसना

ज़बरदस्ती हँसाना, दिखावे के लिए हँसना, ख़िफ़्फ़त मिटाने के लिए हंसी का मुँह बनाना, बला सोचे समझने हँसना

रोनी हँसी हँसना

रंजीदा होने के बावजूद हंसना, बबातन रोना और बज़ाहिर हंसना

मन में हँसना

दिल में हँसना, दिल ही दिल में ख़ुश होना

दिल में हँसना

किसी पर पोशीदा तौर पर हंसना, ख़्याल में ख़ुश हाना, जे़रे लब मुस्कराना

खिल-खिल हँसना

ज़ोर से हँसना, ठट्ठे या क़हक़हे की आवाज़ से हँसना

मुँह पर हँसना

किसी की मौजूदगी में इस की हंसी उड़ाना

मुँह फेरे हँसना

मुँह छिपाकर हँसना, पर्दे पर्दे में हँसना

खुले दाँत हँसना

बहुत हँसना, मज़ाक़ उड़ाना

चराग़ का हँसना

ज़ख़्म का हँसना

ज़ख़म का मुस्कराना, घाव के टांके टूट जाने से घाव का बढ़ जाना

ज़मीन का हँसना

किसी ज़मीन का बहुत उज्ज्वल होना

फख़-फख़ दने हँसना

ज़ोर से हँसना

हाल पड़ हँसना

ख़सताहाली का मज़ाक़ उड़ाना, तंज़ करना, दिल आज़ारी करना

पेट पकड़ हँसना

हंसते हंसते आंतों में बिल पड़ जाना बेतहाशा हंसना

दहन-ए-ज़ख़्म का हँसना

घाव के सूराख़ का बढ़ जाना, ज़ख़्म का मुंह खुल जाना

मुँह फेर के हँसना

मुँह फेर कर हँसना

मुँह छिपाकर हँसना, पर्दे पर्दे में हँसना

दाँत निकाल कर हँसना

मुँह खोल कर हँसना

क़ाह क़ाह हँसना

ज़ोर से हँसना कि हलक़ से क़ाह क़ाह की आवाज़ निकले, क़हक़हा मार के हँसना, ठट्ठा लगाना

दो दो मुँह हँसना

रंज को बहलाना, कुदूरत दूर करना

सर पर अजल हँसना

मौत के आसार नुमायां होना

पेट पकड़ कर हँसना

गुल हँसना

एक गाल हँसना एक गाल रोना

अभी नाराज़ होना अभी ख़ुश हो जाना

सर पर अजल का हँसना

मौत का क़रीब होना

फूल हँसना

रुक : फूल का हंसना, फूल खुलना

तवा हँसना

कोई काला आदमी पान खा कर हँसता है तो उस पर भी तवे के हँसने की फबती कसते हैं

फूल का हँसना

۔(फ़ारसी ख़ंदा-ए-गुल का तर्जुमा) फूलने से मुराद होती है।

आग का हँसना

आग का शरर अफ़्शां होना, पत्न झड़ना, भड़कना

गुल का हँसना

मौत का हँसना

चाक का हँसना

शिगाफ़ का खुलना, दरार का खुलना

खुल कर हँसना

खिलखिला के हंसना, क़हक़हा मार कर हंसना, ज़ोर की आवाज़ से हंसना

तवे का हँसना

खिलखिला के हँसना

क़हक़हा मारना, ज़ोर से हँसना , बहुत हँसना , खिलखिलाना

दो गाल हँसना बोलना

दोस्तों में थोड़ा सा हंसी मज़ाक़ करना, थोड़ी सी ख़ुश गपीयाँ करना, थोड़ा वक़्त बेफ़िकरी से गुज़ारना

खिल खिल कर हँसना

रुक : खिल खिल हँसना

ठट्टा मार कर हँसना

क़हक़हा लगाना, बहुत ज़ोर से हँसना

किलकारी मार के हँसना

शेर ख़ार बच्चों का ज़ोर से हँसना

खिल खिला कर हँसना

आवाज़ के साथ ज़ोर से हँसना, ठट्टा मार कर हँसना, क़हक़हा लगाना, क़हक़हा मारना, बहुत हँसना

खिल खिल के हँसना

रुक : खिल खिल हँसना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में हँसना के अर्थदेखिए

हँसना

ha.nsnaaہَنْسْنا

अथवा - हसना

वज़्न : 22

हँसना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी - सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • आनंद, तप्ति आदि प्रकट करने की एक क्रिया, जिसमें चेहरा खिल उठता है, आँखें कुछ फैल जाती हैं, मुंह खुल जाता है और गले में से ध्वनियाँ निकलने लगती हैं। मुहा०-हंसते-हंसते (क) प्रसन्नता से। (ख) सहज में। हंसना खेलना या हंसना बोलना प्रसन्नता और आमोद-प्रमोद की बातचीत करना। हंस कर बात उड़ाना तुच्छ या साधारण समझकर हँसते हुए कोई बात टाल देना।
  • ईर्ष्या, द्वेष आदि के कारण बिगड़ते और डाँट सुनाते रहना। कोसना, काटना।
  • दिल्लगी या परिहास करना।
  • रह रहकर कुढ़ते और चिढ़ते हुए किसी को बुरा-भला कहना। उदा०-कैसी गधी हो, बच्चों का खाना हो हूँसती। रातिब तो तीन टटू का जाती हो थूर आप।-जान साहब।
  • प्रसन्नता और आनंद प्रकट करने की एक क्रिया जिसमें चेहरा खिल जाता है और मुँह खुल जाता है
  • परिहास या दिल्लगी करना।

शे'र

English meaning of ha.nsnaa

Sanskrit, Hindi - Transitive verb, Intransitive verb

  • be merry, bloom, blossom
  • laugh
  • ridicule, deride

ہَنْسْنا کے اردو معانی

سنسکرت، ہندی - فعل متعدی، فعل لازم

  • انبساط یا مسرت یا تضحیک کے جذبے کے اظہار کے لیے چہرے کے عضلات کو اس طرح حرکت دینا کہ ہونٹوں کے گوشے پھیل جائیں اور دانت نظر آنے لگیں (اس میں اکثر منھ سے آواز بھی نکلتی ہے)، کھلکھلانا، قہقہہ لگانا، خندہ کرنا
  • خوش ہونا، بشاش ہونا، خر سند ہونا
  • ہنسی اُڑانا، تمسخر اُڑانا، تضحیک کرنا
  • ہنسی مذاق کرنا، دل لگی کرنا، چھیڑ خانی کرنا، ٹھٹھول کرنا نیز خوش اختلاطی کرنا
  • رک : ہنسنا ۔
  • زخم کا منھ کھل جانا، زخم پھٹ جانا

हँसना के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (हँसना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

हँसना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words