खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाता है" शब्द से संबंधित परिणाम

गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाता है

गेहूँ के साथ घुन पिस गया

ज़बरदस्त के साथ कमज़ोर भी मारा गया

गेहूँ के साथ घुन भी पिसना

बुरे के साथ अच्छ्াा भी नुक़्सान उठाता है, ज़बरदस्त के साथ कमज़ोर भी मारा जाता है

आटे के साथ घुन भी पिसता है

घुन की तरह गेहूँ के साथ पिसना

किसी की वजह से सज़ा पाना

चने के साथ घुन पिस जाना

क़सूरवारों के साथ बेक़सूर की भी शामत आना

दाने के साथ घुन पिस गया

असल के साथ औरों को भी नुक़्सान पहुंच गया

साथ कौन किसी के जाता है

मरने के वक़्त कोई साथ नहीं देता

आटे के साथ घुन पिसना

गुनहगार के साथ बेगुनाह का सज़ा पाना, पापी के साथ निर्दोष को भी सज़ा मिलना

चने के साथ घुन पिसना

क़सूरवारों के साथ बेक़सूर की भी शामत आना

साथ के लिए भात छोड़ा जाता है

अच्छे रफ़ीक़ के लिए अपने नफ़ा की परवाह नहीं की जाती

साथ के लिए भात छोड़ा जाता है

मरते के साथ मरा नहीं जाता

मौत में कोई किसी का साथ नहीं देता, किसी प्रियजन की मृत्यु के कारण दुनिया के धंदे नहीं छूटते, मुसीबत के वक़्त कोई किसी का साथ नहीं देता

नमक के साथ नमक नहीं खाया जाता

ऐसा नहीं होता, मुहाल है, नामुमकिन है की जगह मुस्तामल

फ़ाक़ों में हराम भी हलाल हो जाता है

मजबूरी में सब जायज़ हो जाता है

आता है हाथी के मुँह, जाता है च्यूँटी के मुँह

रोग अर्थात बीमारी के आने में देर नहीं लगती परंतु जाती धीरे धीरे है

आई है जान के साथ जाएगी जनाज़े के साथ

आश्य 'आदत है जो ज़िंदगी भर छूटती नहीं, पक्की 'आदत में परिवर्तन नहीं आता

तंगी के साथ फ़राख़ी और फ़राख़ी के साथ तंगी लगी हुई है

कोई हमेशा अमीर या ग़रीब नहीं रहता, हालत बदलती रहती है

जुवे में बैल भी थक जाता है

मेहनत के काम मेकं मज़बूत भी रह जाता है

शादी-ग़मी सब के साथ है

प्यासा कुँवें के पास जाता है, कुँवाँ प्यासे के पास नहीं आता

मतलूब तलबगार के पास नहीं आता बल्कि तालिब मतलूब के पास जाता है, ज़रूरतमंद अपनी हाजत पूरी करने के लिए हाजतरवा के पास जाता है, हाजतरवा को ज़रूरतमंद के पास आने की क्या ज़रूरत

कूए के पास प्यासा आता है कुवा नहीं जाता

ग़रज़मंद को चाहिए कि जहां ग़रज़ निकले वहां जाये, बेग़र्ज़ को क्या पेड़ पड़ी है

हँसी के मारे पेट फटा जाता है

शराब के साथ ख़ुमार है

आराम के साथ तकलीफ़ भी है, लाज़िम-ओ-मल्ज़ूम चीज़ के मुताल्लिक़ कहते हैं

भैंस का गोबर भैंस के चूतड़ों को लग जाता है

गो बड़े आदमीयों की आमदनी बहुत होती है सब ख़र्च हो जाती है

क़िस्मत सब की सब के साथ होती है

हर एक की तक़दीर अलग होती है, हर शख़्स का मुक़द्दर अलग अलग होता है

सर के साथ है

दम से वाबस्ता है, तादम-ए-ज़ीस्त साथ लगा हुआ है

पिस पिस के सुर्मा हो जाना

किसी चीज़ का इस तरह कुचला जाना कि सुरमे की तरह बारीक हो जाये, कुचल के या दब के पची हो जाना

गेहूँ भी गीले , जाँगर भी ढीले

काम भी मुश्किल और कोशिश भी पूरी तरह नहीं तो फिर मक़सद कैसे हासिल हो

पिस पिस के रह जाना

कौन किसी के साथ मरता है

कोई किसी का साथ नहीं देता, मरने वाले से लाख मुहब्बत हो कोई उस के साथ नहीं जा सकता, कोई किसी के साथ नहीं मरता, सब मजबूर हैं

भली बुरी सब के साथ है

हर शख़्स की क़िस्मत में अच्छी बरी बातें होती हैं

राँड के चर्ख़े की तरह चला जाता है

बड़ा बिकी है किसी वक़्त चुप ही नहीं होता, ख़राब-ओ-परेशान फिरता है

कोई भी माँ के पेट से तो ले कर नहीं निकलता है

हर व्यक्ति को सीखना पड़ता है, जन्मजात विद्वान कोई नहीं होता, काम करने से ही आता है, कोई माँ के पेट से सीख कर नहीं आता

दूल्हा के दुम के साथ सारी बरात है

इंसान का वजूद, ज़िंदगी

वहाँ फ़रिश्तों के भी पर जलते हैं

इस जगह कोई नहीं जा सकता, उन का इतना रोब है कि वहां जाने की कोई जुर्रत नहीं करसकता

गेहूँ के खेत में करंजुवा उगा

अच्छ्াे की औलाद बुरी होती है, भलाई जय बजाय बुराई पल्ले पड़ी

पेट तो सब के साथ लगा हुआ है

हर एक को खाने की ज़रूरत पड़ती है

दीवारों के भी कान होते हैं

भूक प्यास अल्लाह ने सब के साथ लगा दी है

एहतियाज हर शख़्स के लिए है , हर शख़्स को खाने पीने की ज़रूरत होती है

आप में भी कूट कूट के ख़ूबियाँ भरी हैं

बड़े दुष्ट हो, बड़े कमीने हो

हुक्म के साथ सब कुछ मौजूद है

हाकिम के लिए सब चीज़ तैय्यार है, हुक्म ही हर चीज़ आजाती है

दाने के साथ घुन पिल गया

असल के साथ औरों को भी नुक़्सान पहुंच गया

हँसी-ख़ुशी के साथ

बहुत आसानी से, स्वेच्छा से, हँसते-मुस्कराते

देवता भी बासना के भूके हैं

हर जगह देने लेते से काम निकलता है

ज़मीन के नीचे भी उसी क़द्र है जितना ज़मीन से ऊँचा है

रुक : जितना ज़मीन के ऊओपर उतना ज़मीन के नीचे (जो ज़्यादा मस्तकमल है)

क़दमों के साथ

शर्ह-ए-सद्र के साथ

खुले दिमाग़ के साथ

नेक तमन्नाओं के साथ

आशीर्वाद के साथ, शुभ कामनाओं से (अधिकतर ख़त के आख़िर में लिखा जाता है)

कहाँ जाता है

ज़रूर सज़ा पाएगा कहाँ बच के जाएगा

भीत के भी कान होते हैं

अपना भेद किसी से नहीं कहना चाहिए वर्ना पूरी दुनिया में मशहूर हो जाएगा

कुँवाँ प्यासे के पास नहीं जाता

क्यों मरा जाता है

क्यों जल्दी करते हो

जो मुँह में आता है बक जाता है

ऊँट जब पहाड़ के नीचे आता है तो बलबलाना भूल जाता है

अपने से ज़्यादा ज़बरदस्त का मुक़ाबला होने पर अपनी हक़ीक़त खुलती है, मुतकब्बिर आदमी अपने से ज़्यादा ज़बरदस्त के आगे ठीक होजाता है

फुय्यों फुय्यों तालाब भर जाता है

थोड़ा थोड़ा करके बहुत हो जाता है, पैसा पैसा जमा करके आदमी मालदार बिन जाता है

ग़ुस्से में इंसान बावला हो जाता है

फ़साहत के साथ

यहाँ हज़रत जिब्राईल के भी पर जलते हैं

यहां तक ही रसाई थी (मेराज के वाक़िया की तरफ़ इशारा है, हज़रत जबराईलऑ पैग़ंबर सिल्ली अल्लाह अलैहि वालही वसल्लम के हमराह थे एक मौक़ा पर जा के उन्हों ने कहा कि वो इस से आगे नहीं जा सकते पैग़ंबर सिल्ली अल्लाह अलैहि वालही वसल्लम आगे तन्हा रवाना हुए

कबूतर-ख़ाने का सा हाल है, एक आता है, एक जाता है

वहाँ कहते हैं जहाँ बहुत से नौकर हों

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाता है के अर्थदेखिए

गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाता है

gehuu.n ke saath ghun bhii pis jaataa haiگیہُوں کے ساتھ گُھن بھی پِس جاتا ہے

English meaning of gehuu.n ke saath ghun bhii pis jaataa hai

  • the innocent suffer along with the wicked

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाता है)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाता है

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words