खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दम-ए-तेग़ पे राह होना" शब्द से संबंधित परिणाम

दम-ए-तेग़ पे राह होना

हलाकत का ख़तरा होना

दम-ए-तेग़ पर राह होना

हलाकत का ख़तरा होना

होंटों पे दम होना

नज़ा का आलम होना, आख़िरी वक़्त होना , हालत निहायत ख़राब होना

दम होंटों पे होना

जांबलब होना, नज़ा की हालत में होना, दम लबों पर होना, जां कन्नी होना

रंज-ए-राह से आसूदा होना

रस्ते की तकलीफ़ के बाद आराम करना

दम-ए-आख़िर होना

मर जाना

दम होंटों पे आ जाना

नज़ा का आलम होना, दम लबों पर आना

चश्म दर-राह-ए-इंतिज़ार होना

चशमबराह होना, मुंतज़िर होना, बेचैनी से इंतिज़ार करना

दम-ए-तेग़

तलवार की धार

मंज़िल पे जा के दम लेना

बग़ैर रुके मंज़िल-ए-मक़सूद पर पहुंचना , मक़सद में कामयाब होना

गोरी मत कर गोरे रंग पे गुमान, ये है कोई दम का मेहमान

सुंदरता पर घमंड न कर यह कुछ समय के लिए अर्थात क्षणभंगुर है

तेग़-ए-दो-दम

वह तलवार जिस के दोनों तरफ़ धार हो , दोधारी तलवार

जिंसियत-राह होना

पाँव आँखों पे होना

कम अक़्ल होना, आँखों पे पर्दा पड़ा होना

होंटों पे हँसी होना

राह से बे-राह होना

हद से बढ़ जाना

जा-ए-दम-ज़दन न होना

दम मारने का मौक़ा न होना, शिकवा शिकायत करने का मौक़ा न होना

दम पे चढ़ाना

धोका देना, फ़रेब में मुबतला करना

राह में काँटे होना

रुक : राह में कांटे बिछाना

पा-पोश पे होना

(किसी शैय का किसी की नज़र में) निहायत हक़ीर और कम हैसियत होना

दम में दम होना

दम आँखों में होना

आँखों में दम होना

कुल शरीर से आत्मा का आँखों में सिमटना और देखने की इच्छा में रुक जाना

राह में होना

रास्ता में होना, सफ़र में होना, असनाए राह में होना

में राह होना

किसी की मुहब्बत होना

राह बंद होना

मौक़ूफ़ होना, ख़त्म हो जाना

दम नथनों में होना

परेशान होना, तंग होना

नथनों में दम होना

۔देखो दम नाक में है।निहायत ईज़ा पहुंचना। ख़ूब दिक़ होना।

सूली पे बसर होना

निहायत इज़तिराब और बेचैनी में गुज़रना

सीने पे सिल होना

होंटों पे जान होना

रुक : होंटों पर जान आना

दम में पानी दम में आग होना

अभी कुछ अभी कुछ होना, ग़ैर मुस्तक़िल मिज़ाज होना, मुतलव्विन मिज़ाज होना

सीने में दम होना

ज़िंदा होना, हौसला पस्त ना होना

तबी'अत जोश पे होना

तबीयत में जोलानी होना, मिज़ाज में शोख़ी या वलवला होना, तबीयत में तरंग होना, लहर या उमनग होना

दम में दम बाक़ी होना

ज़िंदगी बाक़ी होना, ज़िंदगी की रमक़ होना

रस्म-ओ-राह होना

मेल जोल होना , रिवाज या दस्तूर होना

दम बंद होना

ख़ामोश होना, ख़ौफ़ या दहश्त के मारे बात ना कर सकना

संग-ए-राह

रास्ते का पत्थर, वह पत्थर जो रास्ते में पड़ा हो और राहगीरों को रास्ता न चलने दे, वह व्यक्ति जो किसी काम में रुकावट डाले

राह दर-पेश होना

सफ़र सामने होना, सफ़र पेश आना

राह-ए-मुस्तक़ीम

राह में फेर होना

रास्ता टेढ़ा होना, रस्ते में चक्कर होना , किसी मुआमले में धोका होना

दम-ए-ख़ंजर

ख़ंजर की धार

दम-ए-चंद

थोड़ी देर, क्षण भर

रंज-ए-राह

कठिनाइयों के पथ का दुख

राह-ए-'इश्क़

चाहत का मार्ग, प्रेम-प्रसंग का जीवन, प्रेम-प्रसंग की बातें

राह-ए-शर'अ

धर्म का रास्ता, दीनी रास्ता

शम'-ए-राह

रास्ते की शम्मा

राह-ए-शरी'अत

दम-ए-नज़ा'

मृत्यु का समय, ज़िन्दगी का अंत, आत्मा का शरीर को छोड़ने का समय

सर पे क़यामत होना

हंगामा होना , निहायत ज़ुलम होना , हश्र बरपा होना

मश'अल-ए-राह

वो मशाल जिससे रास्ता देखते हैं, रास्ते की रोशनी, मार्ग में जलता हुआ दीप

राह-ए-ईमाँ

राह क़त' होना

दूरी तै होना, राह कटना

दम-ए-रुख़्सत

मृत्यु की घड़ी

राह-ए-सुख़न

बात-चीत करने का अवसर, बात-चीत की नीति

राह-ए-सख़्त

कठिन और दुष्कर मार्ग, वह रास्ता जिस पर चलना कठिन हो, धर्म का मार्ग

हुजूम-ए-राह-ए-रवाँ

दम पे चढ़ जाना

धोका देने पर आना, फ़रेब पर आमादा होना

रस्म-ओ-राह से आगाह होना

विधियाँ जाना, तरीक़े जानना, रीत मालूम होना, दस्तूर मालूम होना

सफ़क-ए-दम

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दम-ए-तेग़ पे राह होना के अर्थदेखिए

दम-ए-तेग़ पे राह होना

dam-e-teG pe raah honaaدَمِ تیغ پَہ راہ ہونا

दम-ए-तेग़ पे राह होना के हिंदी अर्थ

  • हलाकत का ख़तरा होना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

دَمِ تیغ پَہ راہ ہونا کے اردو معانی

  • ہلاکت کا خطرہ ہونا.

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दम-ए-तेग़ पे राह होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दम-ए-तेग़ पे राह होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words