खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"भरे-भरे" शब्द से संबंधित परिणाम

भरे-भरे

तैयार, मोटे, मोटे ताज़े, तर-ओ-ताज़ा, भरा भरा

भरे

हरे-भरे

हराभरा का बहु., तथा, लघु., बहुत घना, पत्तों से ढका हुआ

भरे बैठे हैं

नाराज़ हैं, ख़फ़ा हैं, ग़ुस्सा में हैं

भरे समंदर प्यासे

बहुत होने के अतिरिक्त भी लालच कम नहीं होती

आँसू भरे होना

भरे में भरना

धन में धन का मिलना या मिलाना

कांटे भरे होना

किसी चीज़ का पीड़ादायक होना, तकलीफ़देह या परेशानी का कारण होना

मिज़्गाँ भरे होना

पलकें भीग जाना, आँखों में आँसू होना

मद भरे नैनाँ

भरे समंदर घोंघा हाथ

बड़े लोगों की सेवा करने से कुछ प्राप्त नहीं होता

मुँह में आलू भरे होना

मुँह में घुनगुनियाँ भरी होना

रस के भरे नैन

मदभरी आँखें, नशीली आँखें

पेट भरे के गुण

चिंता मुक्ति की बातें, संपन्नता एवं छुटकारे की बात, गर्व एवं घमंड की बातें

पेट भरे की बातें

अमीर व्यक्ति का दृष्टिकोण, अमीरी की बातें, गर्व की बातें, ग़ुरूर की बातें

आँखों में तूफ़ान भरे होना

अत्यधिक आँसू आना

गालों में चावल भरे हैं

चावल गालों में भरे हैं

यदि कोई व्यक्ति तिरस्कार या कटाक्ष के साथ भाषण देता है या ढींग की लेता है तो कहा जाता है

घुँगनियाँ मुँह में भरे होना

चुप साधना, ख़ामोशी इख़तियार करना

घुनघुनियाँ मुँह में भरे बैठना

चुप सादा लेना, ख़ामोश रहना

मुँह में घुनगुनियाँ भरे होना

रुक : मुँह में घनघनयां भर के बैठना

ग़ुस्सा में भरे बैठे हैं

गालों में चावल भरे होना

۱. तान-ओ-तंज़ से बातें करना, डींग मारना, बोलने से गुरेज़ करना, मिठार मिठार के बातें करना

घुंगुनियाँ मुँह में भरे बैठना

चुप सादा लेना, ख़ामोश बैठा, किसी बात का जवाब ना देना

नानी ख़सम करे, नवासा चटी भरे

नमक से भरे होना

नमकीन होना, चटख़ारेदार या चटपटा होना

पेट में गुन भरे होना

۔(ओ) बातिन में शरारत होना। (फ़िक़रा) बज़ाहिर तुम में कसर नहीं अच्छ्াी और बहुत अच्छी हो अगर पेट में कुछ और गुण ना भरे हूँ

दिल में गुन भरे होना

बहुत जौहर होना , शरारत करने में ताक़ होना

मुँह में घुनघुनियाँ भरे बैठे रहना

रुक : मुँह में घनघनयां भर के बैठना

मुँह में घुनगुनियाँ भरे बैठे रहना

रुक : मुँह में घनघनयां भर के बैठना

मोती कूट-कूट कर भरे हैं

अत्यधिक सुंदर और चमकदार आँखें हैं

नानी ख़सम करे, नवासा डंड भरे

कोई करे, कोई भरे, क़सूर किसी का ज़िम्मे किसी के

नानी ख़सम करे, नवासा डंड भरे

कोई करे कोई भरे, दोष किसी का भार किसी के ऊपर

ओझ भरे न रोग झड़े

न अधिक खाओ न बीमार हो

मैं भरूँ सरकार के, मेरे भरे सक़्क़ा

जो शख़्स ख़ुद तो किसी की ख़िदमत करे मगर अपना काम दूसरों से किराए इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

गाल गाल में चावल भरे होना

बड़ा बोल बोलना, कोई शख़्स डींग की ले या तान-ओ-तंज़ की गुफ़्तगु करे तो कहते हैं कि गाल में चावल भरे हैं

तेरा पानी मैं भरूँ मेरा भरे कहार

संसार में एक से बढ़ कर एक हैं, हर बड़ा छोटे से काम लेता है

तबी'अत में जवानी के जोश भरे होना

तबीयत में जवानी की उमंगें ज़्यादती के साथ होना

हौज़ भरे फ़व्वारा छूटे

आमदनी हो तो ख़र्च भी हो

ख़ुदा भरे को भरता है

जिसके पास हो ईश्वर उसे और देता है

नानी ने ख़सम किया नवासा चिट्टी भरे

करे कोई भरे कोई की जगह प्रयुक्त, क़ुसूर किसी का ज़िम्मा किसी के

भरे रहना

जमा रहना

निय्यत भरे , न पेट भरे

ऐसा काम जिस से मक़सद हासिल ना हो इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

भरे होना

भरा होना, पुर होना

उगत उगे माह भरे बिसवत उगे जाए

जो एक महीने के बाद उगने की चीज़ है अगर वो अगाई अर्थात पहले उगे तो ख़राब हो जाती है

भरे बैठना

नाराज़ होना, क्रोधित होना, ग़ुस्से में होना

ख़ुदा भी भरे को भरता है

जिसके पास धन होता है ईश्वर उसे और धन देता है, ईश्वर धनी को देता है

सीख देत औरों को पाँडा आप भरे पापों का भाँड

पण्डित औरों को तो नसीहत करे और ख़ुद गुनाह करे, उस शख़्स की निसबत बोलते हैं जो ख़ुद गुनाह का मुर्तक़िब होता है लेकिन दूसरों को मुत्तक़ी बनने की तलक़ीन करता है

लेना न देना, गाड़ी भरे चना

मुफ़्त में कोई चीज़ ले तो कहते हैं

मैं हूँ ऐसी चातुर ज्ञानी चातुर भरे मेरे आगे पानी

में इतनी चालाक हूँ कि दूसरे चालाक मेरी ख़िदमत करते हैं, अपनी होशयारी और चालाकी ज़ाहिर करने के मौके़ पर कहते हैं

सेर दूध अधोंख को पानी घर घर भरे मथानी

मामूली बात को बड़ा कर के दिखा ने पर कहते हैं

भूके शरीफ़ और पेट भरे रज़ील से डरना चाहिये

दोनों लड़ने मरने को तैयार रहते हैं

मध भरे नैन

बोझिल या नशीली आँख

सब से भले मूसल चंद , करें न खेती भरे न डंड

चोर और क़ज़्ज़ाक़ सब से अच्छे, ना कोई काम करते हैं ना महसूल देते हैं , तंज़न मुस्तामल

भूका भले मानस और पेट भरे गँवार से न बोले

ये दोनों उन हालतों में बेबाक और मग़लूब-उल-ग़ज़ब होते हैं

गालों में चावल भरे हैं , चबा चबा के बातें करता है

साहब-ए-मक़दूर है इस लिए ऐसी बातें करता है

सब से भला गोपी चंद न करे खेती न भरे डंड

आज़ाद आदमी अच्छा न कोई काम करे न नुक़्सान उठाए

तू भी रानी मैं भी रानी , कौन भरे पन-घट पानी

मलूले भरे आना

बहुत सी इच्छाएँ, बहुत से अरमान होना

खींचा तानी वो भरे जो पराए बीच में पड़े

जो दूसरों की बातों में दख़ल दे उसे मारा मारा फिरना पड़ता है, दूसरों की बातों में दख़ल देने वाले को परेशानी उठानी पड़ती है, जो दूसरों के मुआमलात में दख़ल देता है उसे खींचातानी में मुबतला होना पड़ता है यानी कभी एक फ़रीक़ उसे निशाना-ए-तन्क़ीद बनाता है कभी दूसरा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में भरे-भरे के अर्थदेखिए

भरे-भरे

bhare-bhareبَھرے بَھرے

देखिए: भरा-भरा

भरे-भरे के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • तैयार, मोटे, मोटे ताज़े, तर-ओ-ताज़ा, भरा भरा

بَھرے بَھرے کے اردو معانی

صفت

  • تیار، موٹے، موٹے تازے، تروتازہ، بھرا بھرا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (भरे-भरे)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

भरे-भरे

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone