खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आम" शब्द से संबंधित परिणाम

ख़ूब

सब प्रकार से अच्छा और उत्तम

ख़ूबी

अच्छाई, गुण, सुन्दरता, विशेषता, अच्छापन, भलाई, उत्तमता, सुन्दरता, सौंदर्य, सज्जनता

ख़ूबाँ

‘खूब' का बहु, सुन्दर स्त्रियाँ, माशूक़ लोग, प्रियतमाएँ

ख़ूबाई

ख़ूब ही

बहुत, अधिक, बेहद

ख़ूबानी

एक प्रकार का बढ़िया फल, एक प्रकार का प्रसिद्ध फल; ज़रदालू

ख़ूबक

अच्छा

ख़ूब-सा

बहुत अधिक, अच्छी तरह

ख़ूबसूरत

जिसकी सूरत अच्छी हो, जिसकी सूरत अर्थात् आकृति अच्छी हो, सुंदर, रूपवान, रूप-विशिष्ट

ख़ूब-रू

रूपवान, रूप-विशिष्ट, ख़ूबसूरत, सुन्दर, प्रियतमा

ख़ूब-तर

बहुत ज़्यादा अच्छा, बेहतर, बहुत अच्छा, अत्युत्तम

ख़ूब कुछ

बहुत कुछ

ख़ूब-तरह

ख़ूब-चीज़

अच्छी चीज़, (व्यंगात्मक) निराला एवं अनोखा व्यक्ति

ख़ूब-कला

फारस देश की एक प्रकार की घास जिसके बीज दवा के काम आते हैं

ख़ूबसूरती

सुंदरता, सौंदर्य, हुस्न, रूप, लावण्य, खूबसूरत होने की अवस्था या भाव

ख़ूब करना

अच्छा करना, भलाई करना

ख़ूब लगना

ख़ुशनुमा या हुसैन मालूम होना, जचना

ख़ूब-ठोका

बहुत मारा

ख़ूब-सूझी

यथासमय प्रभावी रणनीति या बात दिमाग़ में आई, अच्छी तदबीर की, अच्छी रणनीति समझ में आई

ख़ूब-सीरत

ख़ूब घुटना

बहुत रब्त ज़बत होना, आपस में बहुत दोस्ती या मुवाफ़िक़त होना

ख़ूब छनना

बहुत रब्त ज़बत होना, आपस में बहुत दोस्ती या मुवाफ़िक़त होना

ख़ूब गत की

बहुत मारा, ख़ूब सज़ा दी

ख़ूब गुज़रना

आराम से गुज़र बसर होना, अच्छी तरह ज़िंदगी बसर होना, वक़्त अच्छा गुज़रना

ख़ूब-लताड़ा

बहुत लज्जित किया, अच्छ सा आरोप मढ़ा

ख़ूब से ख़ूब तर

उत्तम से उत्तम, अच्छे से अच्छा, बेहतर से बेहतर, बहुत ही अच्छा

ख़ूब ख़बर ली

अच्छी तरह से मारा-पीटा, क्रोध किया

ख़ूब नाम कमाया

ख्याति प्राप्त की, शोहरत हासिल की

ख़ूब गहरी छनी

ख़ूब दुर्गत की

बहुत अधिक मारा, दंड दी

ख़ूब ख़ाक छानी

बहुत मेहनत की, कठिनाई उठाई

ख़ूब मज़ा चखाया

बहुत तकलीफ़ दी, बहुत दुख पाया

ख़ूब ठोक बजालो

इतमीनान करलो, सोच समझ लो, देख भाल लो, अच्छी तरह से जांच लो

ख़ूबी देना

भलाई करना, लाभ पहुँचाना

ख़ूब आओ भगात की

ख़ूब दूर दबक की

ख़ूब घुरका, बहुत धमकाया

ख़ूब सलवातें सुनाईं

बहुत गालियाँ दीं, बहुत बुरा भला कहा

ख़ूब ख़म्याज़ा खेंचा

अधिक लज्जित और शर्मिंदा हुआ

ख़ूबी करना

किसी के साथ नेक बरताओ करना, हुस्न-ए-सुलूक से पेश आना

ख़ूब शुद बेल न शुद

ख़ूब हुआ कि फ़ुलां चीज़ ना थी वर्ना नतीजा बुरा होता (कहते हैं एक दहक़ाँ शाहजहां बादशाह के पास बैल का फल ले जाना चाहता था जो बहुत सख़्त होता है मगर फिर इस ने आम भेजे और वो भी चूस करता कि खट्टे आम अलग हो जाएं. बादशाह को इस बात पर ताऊ आ गया, हुक्म हुआ कि आम लाने वालों को उन्हें आमों से मारा जाये, दरबार वालों ने आम लाने वालों पर आमों की बारिश कर दी, चुनाचे दहक़ाँ ने ये फ़िक़रा कहा यानी अगर आमों के बजाय बैल लाते तो उस वक़्त कई के सर फूट जाते)

ख़ूब शुद बेल न बूद

ख़ूब हुआ कि फ़ुलां चीज़ ना थी वर्ना नतीजा बुरा होता (कहते हैं एक दहक़ाँ शाहजहां बादशाह के पास बैल का फल ले जाना चाहता था जो बहुत सख़्त होता है मगर फिर इस ने आम भेजे और वो भी चूस करता कि खट्टे आम अलग हो जाएं. बादशाह को इस बात पर ताऊ आ गया, हुक्म हुआ कि आम लाने वालों को उन्हें आमों से मारा जाये, दरबार वालों ने आम लाने वालों पर आमों की बारिश कर दी, चुनाचे दहक़ाँ ने ये फ़िक़रा कहा यानी अगर आमों के बजाय बैल लाते तो उस वक़्त कई के सर फूट जाते)

ख़ूबी-आगीं

गुणों से भरा हुआ, सुंदर, उत्कृष्टता

ख़ूबी-ए-नज़र

उत्कृष्ट अवलोकन, बसीरत

ख़ूबी खुलना

वस्फ़ ज़ाहिर होना

ख़ूबी-ए-बख़्त

सौभाग्य, ख़ुशक़िस्मती; (व्यंग्यात्मक) दुर्भाग्य, बदनसीबी

ख़ूब उल्टे पापड़ बेल्ते हो

हानिकारक युक्तियाँ सुझाते हो, विद्रोह और फ़साद का मार्ग प्रशस्त करते हो

ख़ूबियाँ होना

अच्छे गुणों का होना

ख़ूबी-ए-क़िस्मत

ख़ूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो

दो हमख़याल और हममशरब आदमी मिल जाएं तो वक़्त बहुत अच्छा गुज़रता है

ख़ूब दुनिया को आज़्मा देखा , जिस को देखा सो बेवफ़ा देखा

दुनिया में हर शख़्स बेवफा है

ख़ूबी-ए-तक़दीर

ख़ूबसूरत-आवाज़

अच्छी आवाज़, मधुर आवाज़, सुरीली आवाज़

ख़ूबी ख़ल्ते की

अशिष्ट, असभ्य और धृष्ट व्यक्ति से अप्रसन्नता व्यक्त करने के लिए और मित्र एवं दोस्त के प्रति स्नेह, घनिष्टता और गर्मजोशी प्रकट करने के लिए कहते हैं

ख़ूबी शु'ऊर की

बेतुकी बात कोई कहे तो कहते हैं अर्थात बहुत मूर्ख हो

ख़ूबियाँ बयान करना

किसी के बारे में अच्छी बातें बताना, आमतौर पर मृत व्यक्तियों के बारे में

क्या ख़ूब

बेशतर शेअर की तारीफ़ में मुस्तामल

ना-ख़ूब

जो अच्छा न हो, निकृष्ट, बुरा

बहुत ख़ूब

धमकाने के अवसर पर, भला क्या हर्ज है, देखा जाएगा

हमा-ख़ूब

बहुत ख़ूब, बहुत सी ख़ूबियों वाला /वाली, सभी विशेषण

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आम के अर्थदेखिए

आम

aamآم

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 21

टैग्ज़: फल पेड़

आम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यह वृक्ष उत्तर पश्चिम प्रांत को छोड़ और सारे भारत वर्ष में होता है, अंबा, अम्ब, रसाल, चूत, अतिसौरभ, सहकार, माकंद
  • उस फल का पेड़
  • खाए हुए अन्न का कच्चा, न पचा हुआ मल जो सफेद और लसीला होता है

विशेषण

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

'आम

सब में पाया जाने वाला, सबको पहुँचने वाला, जो किसी जगह या घेरे के लिए विशिष्ट न हो, सब में जाना-पहचाना

सचित्र संदर्भ

अधिक चित्र अपलोड कीजिए

शे'र

English meaning of aam

Noun, Masculine

  • the mango, the fruit of the Mangifera indica
  • undigested ingredients of eaten food
  • also the tree of mango

Adjective

آم کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • برِ صغیر پاک و ہند کا ایک بیضاوی شکل کا یا گول (بیشتر شیریں) پھل (ایک طرف سے کسی قدر موٹا دل جس کے بیچ میں ایک مہر نما چینپی، چھلکا سخت، کچے کا گودا اندر سے سفید اور سخت، پکے کا زرد یا سرخی مائل اور نرم، گودے کے اندر بیضاوی گھٹلی، چینپی کو توڑ کرچوستے یا تراش کر کھاتے ہیں) منطقہ حارہ کا ایک مشہور اور لذیذ پھل انبہ، کیری، جس کی بہت ساری اقسام موجود ہیں
  • اس پھل کا درخت
  • کھائی ہوئی غذا کا کچا اور غیر ہضم شدہ جز جو سفید اور لس دار ہوتا ہے

صفت

  • کچا، خام

आम के पर्यायवाची शब्द

आम के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आम)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आम

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone