अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"फल" टैग से संबंधित शब्द
"फल" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
तेँदू
मझोले आकार का एक वृक्ष जो भारतवर्ष, लंका, बरमा और पूर्वी बंगाल के पहाड़ी जंगलों में पाया जाता है, इस पेड़ का फल जो नींबू की तरह का हरे रंग का होता है और पकने पर पाला हो जाता और खाया जाता है, इसकी छाल काली होती है जो जलाने से चिड़चिड़ाती है, आबनूस
अमृतबान
लाख का रोग़न किया हुआ चीनी-मिट्टी का एक प्रकार का ढक्कनदार बरतन जिसमें अचार, घी आदि रखते हैं, मर्तबान
अमरूद
इसका फल कच्चा रहने पर कसैला और पकने पर मीठा होता है और उसके भीतर छोटे छोटे बीज होते हैं, यह फल रेचक होता है, अमृत फल, अमरूत
इमली
एक बहुत छोटी छोटी और खट्पटी त्तियों का घना पेड़ और इसकी फली जिसे छील कर खटाई की जगह इस्तिमाल किया जाता है, कटारा
केला
उक्त पेड़ का फल जो लंबा, गूदेदार तथा मीठा होता है, गरम प्रदेशों में होनेवाला एक प्रसिद्ध पौधा जिसके पत्ते बहुत लंबे और बड़े होते हैं
काशी-फल
एक प्रकार का फल जिसकी तरकारी बनाई जाती है, कुम्हड़ा, गोल कद्दू, मीठा कद्दू, सीताफल, कुष्मांड
गन्ना
सरकंडे की जाति का एक प्रसिद्ध गाँठदार लंबा पौधा जिसके मीठे रस से गुड़, चीनी आदि बनाई जाती है, ईख, ऊख
ज़ैतून
एक प्रसिद्ध बीज जिसका तेल निकलता है, और दवा में काम आता है, उन बीजों का तेल, ज़ैतून का फल, ज़ैतून का तेल
डुगडुगी
चमड़ा मढ़ा हुआ चौड़े मुँह का छोटा बाजा, डुग्गी, डौंडी, मुनादी करने का छोटा नगाड़ा, वह वाद्य जिसे बजाकर किसी बात की सूचना दी जाती है
तरबूज़
एक प्रसिद्ध गोल बड़ा फल जिसका ऊपरी छिलका कड़ा होता है और जिसमें गुलाबी या लाल रंग का गूदा होता है, कलींदा, मतीरा
नारंगी
उक्त पेड़ का खट्टा-मीठा एवं रसीला फल, उक्त पेड़ का फल उसके छिलके की तरह के पीले रंग का, गेरुवा रंग, भगवा रंग, लाली लिए हल्का पीला रंग
पपीता
उक्त पौधे का फल जो मीठा तथा रेचक होता है, एक प्रसिद्ध पौधा जिसमें बड़े मीठे लंबोतरे फल लगते हैं, जिसका छिलका नरम और गूदा पीला या लाल होता है, अंदर बहुत से काले या भूरे काली मिर्च के दाने के बराबर बीज होते हैं
माल्टा
मुसम्मी की जाति का एक प्रकार का बढ़िया फल और उसका पेड़, जो संतरे की तरह होता है और जिसमें एक ख़ास तरह की ख़ुशबू होती है
रस-भरी
एक प्रकार का खट्टा मीठा गोल फल, उक्त फल का पौधा, एक पौदे का फल है कि इस के पत्ते और शाख़ें मकोय के पौदे की तरह होते हैं मगर इस से कुछ बड़े, फल ज़र्द रंग खट्टा मीठा और लज़ीज़ होता है, उसे राजपूताने में ''चर बूटी'' कहते हैं
लीची
इस पेड़ का फल जो खाने में बहुत मीठा होता है, फल के छिलके के ऊपर कटावदार-दाने और अन्दर गूदे के सिवा मोटी गुटली होती है, एक सदा बहार बड़ा पेड़, उष्ण कटिबंध में पाया जाने वाला एक पेड़ और उसका काँटेदार छिलकों वाला रसीला फल
शरीफ़ा
गूदेदार एक मीठा फल जिसका छिलका कठोर होने पर भी हरा रहता है छिलके पर उभरे हुए बड़े बड़े से दाने होते हैं गूदे के अंदर हर परत में काले बीज होते हैं प्रायः अमरूद से बड़ा या उसके बराबर होता है, सीताफल
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा