खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"'आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी" शब्द से संबंधित परिणाम

'आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी

नाम के धनवान और स्थिति नष्ट, बहुत निर्धन है परंतु दावा एकाधिपत्य का है

न चूलहे में आग, न घड़े में पानी

बिलकुल मुफ़लिस और क़ल्लाश के मुताल्लिक़ कहते हैं

सुहाग भाग अर्ज़ानी, चूल्हे आग न घड़े पानी

आवभगत बहुत अधिक लेना-देना कुछ नहीं

चुल्हे आग न घड़े पानी

बहुत ग़रीबी या कंगाली की स्थिति, बहुत दरिद्रता की दशा

तेली का काम तंबोली करे चूल्हे में आग लगे

जब कोई व्यक्ति ऐसा काम करे जिस से उस का कोई लेना देना न हो या दूसरे के काम में टांग अड़ाए तो उस का काम ख़राब होता है, अपना काम छोड़ कर दूसरे का काम करने वाले का हानि होता है

तू देवरानी मैं जिठानी , तेरे आग न मेरे पानी

(ओ) दोनों मुफ़लिस और कंगाल हैं

आग पानी का संजोग

सूरत न शक्ल चूल्हे में से निकल

शक्ल तो बुरी थी ही करतूत ने इस पर और स्याही फेर दी, यानी हर तरह बुरा, निहायत बदसूरत या बेहुनर

चूल्हे पानी पड़ना

रुक: चूल्हा ठंडा करना

गाल में आग एक में पानी

रुक: एक गाल हंसना एक गाल रोना

पानी में आग लगाना

पानी में आग लगाना

ऐसा काम (जो हर एक सेना होसके) करना

आग पानी में लगाना

कमाल चालाकी या हुनर दिखाना

आग में पानी डालना

झगड़ा मिटाना, लड़ाई को दबाना, ग़ुस्से को धीमा करना

जलती आग में पानी डालना

झगड़ा मिटाना

जलती आग में पानी डालना

रुक : जलती बुझा ना

जो अपने काम न आए वो चूल्हे में जाए

बेफ़ैज़ आदमी किसी काम का नहिं

तो को न मो को ले चूल्हे में झोंको

जब कोई चीज़ अपने या किसी और के काम की न रहे तो बोलते हैं, चीज़ को ऐसा बर्बाद करना जो किसी काम की न रहे

लोहार की कोंची, कभी आग में कभी पानी में

सब से एक जैसा बरताओ , कभी तकलीफ़ होती है कभी राहत

दम में पानी दम में आग होना

अभी कुछ अभी कुछ होना, ग़ैर मुस्तक़िल मिज़ाज होना, मुतलव्विन मिज़ाज होना

हुस्न-ए-'आलमगीर

पूरे संसार को थाम लेने वाला सौंदर्य

आग लगे पर पानी कहाँ

ग़ुस्से के समय दया और प्रेम एवं ग़रज़ या इच्छा के वक़्त शर्म और ग़ैरत नहीं रहती

मस्जिद-ए-'आलमगीर

(इतिहास) लाहौर के उत्तर में शाही क़िले के पास एक शानदार ऐतिहासिक मस्जिद जो लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है इसे बादशाह औरंगज़ेब ने बनवाया था, बादशाही मस्जिद लाहौर

हर्फ़-ए-'आलमगीर

आग पानी का साथ

अब्र-ए-'आलमगीर

वह बादल जो पूरे आकाश में बिखरा हुआ हो, वह घटा जिसमें जहाँ तक नज़र पड़े बादल ही बादल दिखाई दे

दाम-ए-'आलमगीर

आग से पानी होना

ग़ुस्सा उतरना, ग़ुस्सा ठंडा पड़ जाना, नरम जान

झूटी बात बनावे पानी में आग लगावे

निहायत चालाक और अय्यार की निसबत बोलते हैं कि झूटी बात बना कर धोका देता है

कर पानी न मुँह पानी

यह कहावत गंदे व्यक्ति के संबंधित कहते हैं, जो हाथ मुंह भी न धोए, ऐसा गंदा लड़का जो कभी न हाथ धोता है, न मुँह

आग भी न लगाऊँ

रुख़ करना या हाथ लगाना भी जुर्म है, किसी सूरत भी काबिल-ए-क़बूल नहीं. (किसी चीज़ से इंतिहाई नफ़रत ज़ाहिर करने के मौक़ा पर मुस्तामल)

शिकम में पानी न पचना

पेट में पानी ना पचना, पेट का हल्का होना

वहाँ मारिए जहाँ पानी न मिले

रुक : वहां गर्दन मारीए अलख

वहाँ मारिए जहाँ पानी न हो

रुक : वहां गर्दन मारीए अलख

आग से पानी हो जाना

पानी न माँगना

۔ झटपट मर जाना कि पानी मांगने का भी मौक़ा ना मिले। दफ़्फ़ातन मर जाना।

आग पानी एक जगह होना

दो विरोधाभासी वस्तुओं का मेल मिलाप या एक जगह जमा होना

पेट में पानी न पचना

पेट का हल्का होना। राज़ छिपाना सकना।

वहाँ गर्दन मारिये जहाँ पानी न मिले

इस को निहायत सख़्त और संगीन सज़ा देनी चाहिए

वहाँ गर्दन मारिए जगाँ पानी न हो

इस को निहायत सख़्त और संगीन सज़ा देनी चाहिए

जिस का काटा पानी न माँगे

दूसरे को अपना सानी न जानना

किसी को अपने बराबर का न समझना

पानी का घूँट गले से न उतरना

नज़ा की हालत में होना या किसी मर्ज़ की वजह से पानी का हलक़ से नीचे ना जाना , ग़म-ओ-ग़ुस्से के मारे पानी ना पिया जाना

चूल्हे में घुसना

रुक: चूल्हा फोन

चूल्हे में जाए

रुक: चूल्हे में पड़े

वहाँ लटका के मारे जहाँ पानी न मिले

रुक : वहां गर्दन मारीए अलख

जा ज़रूर में पानी न रखवाना

हक़ीर समझने के मौक़ा पर बोलते हैं, बहुत ना पसंद होना, निहायत बदशकल होने की वजह से नफ़रत होना, कोई काम ना कराना, नफ़रत ज़ाहिर करने को कहते हैं

गर्दन वहाँ मारे जहाँ पानी न मिले

थोड़ा भी दया के क़ाबिल, योग्य नहीं है, अत्याचारी दुष्ट और भ्रष्ट आदमी के संबंध में कहते हैं

ठंडे चूल्हे बैठे हैं

निराशा और हताशा की स्थिति में हैं

हिल के पानी न माँगना

फ़ौरन मर जाना, बिल्कुल हिलने-डुलने में सक्षम न हो सकना, पानी माँगने तक को न हिल सकना, बिलकुल न तड़पना

उठ कर पानी न माँगना

बहुत दुर्बल होना, कमज़ोरी के बाइस न उठ सकना

पड़ो चूल्हे में

ग़ुस्से के आलम में या चिड़ कर बेपर्वाई ज़ाहिर करने के मौक़ा पर औरतें बोलती हैं जिस का मतलब ये होता है कि हमें कोई मतलब या वास्ता नहीं या इस में हमारा कोई नुक़्सान या फ़ायदा नहीं

चूल्हे में घालना

चूल्हे में डालना, चूल्हे में झोंकना

चूल्हे में झोकना

सख़्त परेशानी में मुबतला कर देना, जान ज़ैक़ में करदेना, तबाह करना

चूल्हे में डालना

तबाह-ओ-बर्बाद करना, ऐसी तैसी करना, रुक: चूल्हे में झून

आग लगा पानी को दौड़ना

उत्पीड़न के बाद सहानुभूति व्यक्त करना, बुराई करने के बाद इस को दूर करने में रुचि दिखाना

हंडिया चूल्हे से उतरना

चूल्हे में पड़े

आग लगे, ख़ाक में मिले, उजड़ जाये, हमारी बला से, चूल्हे भाड़ में जाए

'अश्रा-ए-सानी

'अर्श-ए-सानी

(अर्थात) कुर्सी

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में 'आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी के अर्थदेखिए

'आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी

'aalamgiir saanii, chuulhe aag na gha.De paaniiعالمگیر ثانی، چولھے آگ نہ گھڑے پانی

कहावत

'आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी के हिंदी अर्थ

  • नाम के धनवान और स्थिति नष्ट, बहुत निर्धन है परंतु दावा एकाधिपत्य का है
  • यह कहावत ऐसे व्यक्ति के लिए कहते हैं जिस का नाम तो बहुत बड़ा हो परंतु अन्दर से खोखला हो

    विशेष - मुग़ल बादशाह आलमगीर द्वितीय (ई. 1754-59) का शासन प्रबंध अच्छा नहीं बताया जाता, उसके समय में प्रजा को बड़ा कष्ट था, उसी से मतलब है।

rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

عالمگیر ثانی، چولھے آگ نہ گھڑے پانی کے اردو معانی

  • نام کے امیر اور حال تباہ، نہایت مفلس ہے مگر دعویٰ امارت کا ہے
  • یہ کہاوت ایسے شخص کے بارے میں کہتے ہیں جس کا نام تو بہت بڑا ہو مگر اندر سے کھوکھلا ہو

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए ('आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

'आलमगीर सानी, चूल्हे आग न घड़े पानी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words