अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"यंत्र" टैग से संबंधित शब्द
"यंत्र" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
आईना-ए-आतिशी
वह उपकरण जिसमें सामग्री को बड़ा करके दिखाने का शिशा लगा हो, छोटी से छोटी चीज़ दिख लेने वाला, सुक्षमदर्शी शीशा
कुदाल
जमीन या मिट्टी खोदने का एक प्रसिद्ध उपकरण जिसमें लकड़ी का बेंट लगा होता है, ज़मीन खोदने वाला औज़ार, लकड़ी के बेंत लगा हुआ एक फावड़ेनुमा उपकरण (लखनऊ में पुल्लिंग दिल्ली में स्त्रीलिंग)
कंपा
वह फंदा जो शिकारियों द्वारा चिड़िया इत्यादि पकड़ने के लिए बाँस की तीलियों में गोंद या लेई लगाकर बनाया जाता है
कसाफ़त-पैमा
वो आला जिस से मादा की इस मिक़दार का पता चलाया जा सके जो जिस्म के हुजम की इकाई में मौजूद हो, ग़लाज़त की मिक़दार का पता लगाने वाला आला
गंडासा
कटी काटने का आला जानवरों का चारा गँडेरियों की शक्ल में काटने का औज़ार नीज़ तीर जिस की मूठ बड़ी होती है
नकेल
ऊँट, भालू, बैल आदि को नियंत्रण में रखने के लिए नाक में आर-पार पहनाई जाने वाली लकड़ी या लोगे की कील, और ये उनको नियंत्रित करने के लिए किया जाता है, मुहार
नसीनी
बाँस की बनी हुई सीढ़ी, सीढ़ी, चढ़ने उतरने और घरेलु आवश्यकतानुसार लकड़ी या बाँस का बना हुआ उठाव, ज़ीना
नाक़ूस
(हिंदू) यह एक प्रकार का जलजंतु, जिसे शंख कहते हैं, अपने रहने के लिये तैयार करता है, लोग इस जंतु को मारकर उसका यह कलेवर बजाने के उपयोग में लाते हैं, यह बहुत पवित्र समझा जाता है और देवता आदि के सामने तथा लड़ाई के समय मुँह से फूँककर बजाया जाता है, बड़ी कोड़ी, घोंगा, घंटा
पथरौटा
पत्थर का बना हुआ कटोरे की तरह का एक प्रकार का बड़ा पात्र जिसमें मसाला एवं जड़ी बुटी इत्यादि कूटी जाती है
पवन-चक्की
पवन के वेग से चलने वाली चक्की, वह चक्की जो हवा से चलती है और जिससे आटा पीसने या कोई पंप मशीन आदि चलाने का काम लिया जाता है
मक्खी-मार
एक प्रकार की छड़ी जिसके सिरे पर चमड़ा लगा होता है जिसकी सहायता से लोग प्रायः मक्खियाँ उड़ाते हैं, मक्खियाँ उड़ाने की चुनरी आदि
मुस्का
रस्सी की बनी हुई एक प्रकार की छोटी जाली जो पशुओं, विशेषतः बैलों के मुँह पर इसलिये बाँध दी जाती है, जिसमें वे खलिहानों या खेतों में काम करते समय कुछ खा न सकैं, जाला, मुँह छींका, छींका
मार्तौल
एक प्रकार का हथौड़ा, एक विशेष प्रकार की छोटी हथौड़ी जो लकड़ी आदि में कील ठोंकने के काम आती है, उसके एक तरफ़ चिम्टा होता है जिससे कील आदि निकाली जाती है, मोगरा
मिक़्यास-उल-मा
वो आला जिस से पानी के उतार चढ़ाओ का अंदाज़ा किया जाये, पानी की गहराई मापने का आला, पनसाल, पानी नाप, हाईड्रो मीटर
मिक़्यास-उल-हवा
वायु दबाव, उसकी आर्द्रता या तूफ़ान के संकेत आदि को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक उपकरण, हवा नाप, बादपैमा (वायुयंत्र)
मिंजनीक़
(आधुनिक उपकरणों के अविष्कार से पहले युद्ध आदि में प्रयुक्त) बड़े-बड़े पत्थर दूर तक फेंकने या मार कर क़िलों की दीवार तोड़ने की एक उपकरण, बाण के समान होता था जिससे बड़े-बड़े पत्थर फेंक कर क़िले आदि की दीवार पर मारते और उसे तोड़ते थे, युद्ध में पत्थरों की मार करने का एक मंत्र
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा