अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
कोशिश
कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
"सिपाहीगीरी" टैग से संबंधित शब्द
"सिपाहीगीरी" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
एहतियात
सूझ-बूझ से समझ-सोच कर क़दम उठाना या फ़ैसला करना, क़दम उठाने से पहले पूरा-पूरा ध्यान, सोच-विचार, समझदारी, सूझ-बूझ
तय्यारा-बरदार
वह बड़ा युद्ध-पोत जो वायुयान साथ लेकर चले और जिसमें उनके उड़ने-उतरने के लिए समतल जगह हो, वह हवाई जहाज़ जो और जहाज़ों को अपने अंदर रख कर लाता है, विमान वाहक पोत
दो-ज़र्ब-तमाँचा
(सिपहगरी) हरीफ़ के बाएं जानिब चेहरा की चोट को तमांचा और इस के बरख़िलाफ़ दाहिनी की चोट को बाह्रा कहते हैं
दो-धारा
वह स्थान जहाँ दो नदियाँ मिलती हैं या किसी नदी की शाखाएँ दो हो जाती हैं, दोनों ओर से धार वाला, दोधारी (ख़ंजर, तलवार या कोई अन्य गुणक)
दो-पेच-पेचा
(सेना) प्रतिद्वंदी पर आघात करने के एक दाँव का नाम जिसमें प्रतिद्वंदी के पीछे आकर टाँग का अड़ंगा लगा देते हैं और घुटने के जोड़ पर घुटना मार कर गिरा देते हैं और गर्दन पर छुरी का वार करते हैं
नख़
रेशम के सूत का तार, कच्चा रेशम, रेशम का माहीन धागा जो मोतीयों की लड़ी बनाने और ज़रदोज़ी के काम के लिए तैय्यार किया जाता है, डोर, डोरा, पतंग की डोर
पटका
(तामीरात) एण्ट गारे की चुनाई के चंद रद्दों के दरमयान रेखते का रिदा जो चिनाई की मज़बूती के लिए चंद रदों के बाद लगाया जाता है
पट्ठा
गोखरू वग़ैरा की तोई जो अत्लस या सासन लेट वग़ैरा की चौड़ी गोट पर बनी हुई हो जिसे दोपट्टे या करती पर टाँकते हैं
पैत्रा
(सिपाह गिरी) क्षति या पट्टे का दांव करते वक़्त का ठाठ या ढंग यानी हरीफ़ पर वार करने या इस के वार को रोकने के लिए ख़ास चाल से जिस्म को चुराते और पचाते हुए आगे बढ़ना या पीछे हटना
प्याला
कटोरा, प्याला, भीक का कटोरा, भिक्षापात्र, कंस, शराब पीने का प्याला, साग़र, चषक, खुले मुंह का गोल और गहरा खाने पीने की गाढ़ी या तरल पदार्थ के इस्तेमाल का बर्तन, चीनी मिट्टी, धातु आदि का बना हुआ कटोरी के आकार का एक प्रसिद्धि बरतन जिसका ऊपरी भाग या मुंह नीचेवाले भाग या पेंदे की अपेक्षा कुछ अधिक चौड़ा होता है और जिसका व्यवहार साधारणतः चाय, शराब आदि पीने में होता है, तोप या बंदूक़ में रंजक रखने की जगह
पिट्ठू
(खेल) एक फ़र्ज़ी खिलाड़ी जो बच्चे खेल में अपने पेट में फ़र्ज़ कर लेते हैं जब किसी खेल में एक तरफ़ खिलाड़ी ज़्यादा हूँ और दूसरी तरफ़ एक कम तो कम तादाद वाली पार्टी के किसी लड़के के पेट में तादाद पूरी करने के लिए कम खिलाड़ी की जगह एक खिलाड़ी फ़र्ज़ कर लिया जाता है और ये लड़का अपनी बारी खेल कर पिट्ठू के इव्ज़ भी खेलता है
बाढ़ बताना
तलवार आदि के धार की ओर इशारा करना, धार दिखाना, हथियार को इस तरह से हिलाना कि प्रतिद्वंद्वी यह समझे कि धार चलाने का इरादा है
माप का पूरा
वह घोड़ा या सैनिक जो लंबाई और ऊँचाई में युद्ध के नियमों के अनुसार पूरा हो (सैनिक के क़दम कम से कम पाँच फ़ीट छे इंच और घोड़े का छे इंच होना चाहिए जब वह पूरा माना जाएगा
शस-बर
(शस्त्र विद्या) गुलाब के फूल के आकार की गदा जिसके मुख पर पत्तियों की तरह के छह कांटे या फल होते हैं
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा