अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"धार्मिक" टैग से संबंधित शब्द
"धार्मिक" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
अबीर
अभ्रक का चूर्ण जिसे होली में लोग अपने इष्ट मित्रों के मुख पर मलते हैं, कहीं कहीं इसे भी अबीर कहते हैं, अभ्रक का बुरादा, बुक्का
अल-'अज़मतु-लिल्लाह
(लफ़ज़न) बड़ाई अल्लाह तआला के लिए है, (मुरादन) किसी हालत या कैफ़ीयत की शिद्दत ज़ाहिर करने के मौक़ा पर बतौर ताकीद मुस्तामल, मुतरादिफ़ : अफ़्वाह ! क्या ठिकाना है, कुछ ना पूछो, कितना शदीद है, बेहद-ओ-बेइंतिहा है , ख़ुदा महफ़ूज़ रखे
अहदी
सम्राट अकबर के दरबार की एक विशेष पदवी, जो किसी फ़ौज का अफ़सर या सिपाही तो नहीं होता था, मगर उसे सम्राट उसकी हिम्मत और योग्यता के आधार पर अच्छी तरह जाँचने-परखने के बाद विशेष शाही कार्यों के लिए स्वयं चयनित करता और दूसरों की अधीनस्थता से मुक्त कर देता, घर बैठे तनख़्वाह पाता, सामान्यतः उद्दंड ज़मींदारों से रुपया वसूल करने का काम इससे लिया जाता था
आख़िरी-तलाक़
(धर्म शास्त्र) वह तलाक़ जिसमें विच्छिन्ना स्त्री जब तक दूसरे आदमी से विवाह न कर ले और उसके साथ सहवास न हो जाय, तब तक पहला आदमी उससे विवाह नहीं कर सकता
आज़र
ईरान के शमसी साल का नवां महीना जिस की नौवीं तारीख़ को ईरानी जश्न मनाते हैं और जिस में आफ़ताब बुरज-ए-क़ौस में होता है
इल्ला-माशा-अल्लाह
(मुरादन) सोए ख़ास ख़ास सूरतों के, किसी शख़्स, सूरत या चीज़, के इलावा, शाज़-ओ-नादिर, (बयान किए हुए कुल्लिया उसूल से बाअज़ सूरतों के मस्तिशना करने के मौक़ा पर मुस्तामल)
इस्तिख़ारा
किसी कार्य में आस्मानी सहायता चाहना, परोक्ष ज्ञान की इच्छा करना, किसी धार्मिक कृति द्वारा यह जानना कि अमुक काम शुभ है या अशुभ
ख़त्ना
मुस्लमानों में पैग़म्बर इब्राहीम द्वारा प्रचलित प्रथा जिसमें पुरुष के लिंग का अतिरिक्त चमड़ा काट दिया जाता है
ख़ुदाई-रात
कोई कठिनाई आ जाए तो औरतें मन्नत मानती हैं और जब ये मुश्किल टल जाती है तो रात-भर जागती और नज़र-ओ-नयाज़ (पूजा-अर्चना) के लिए पकवान से मस्जिद का ताक़ भरती हैं, रत-जगा, रतजगा जागरण
ख़बर-ए-ख़िज़री
(ख़िज़र अलैहि अस्सलाम पैग़ंबर थे जिन के नाम से ये मंसूब है), जब कुछ अलामात या अंदाज़े ऐसे हूँ जिन से अवाम को हुकूमत के इरादों का इलम हो या क़ियाफ़ा किया जा सके कि कुछ होने वाला है तो इस को ख़बर ख़ुज़री कहते हैं
गुनाह-ए-कबीरा
बड़ा पाप, बहुत बड़ा पाप, धर्मशास्त्र की दृष्टि से ऐसा कार्य जिसके करने पर एक सीमा निश्चित हो या इसके बारे में दंड की धमकी हो या स्पष्ट प्रमाण के साथ इसके करने से मना किया गया हो या ऐसा कार्य जो धर्म की मानहानि का कारण हो
ग्यान-ध्यान
उल-हयात के बारे में ग़ौर-ओ-फ़िक्र, मार्फत-ए-अलहि की महवियत, मुराक़बा, उलहोबीत के मसाइल में इन्हिमाक
दाब्बत-उल-अर्ज़
वो अजीब अल जानवर जो क़ुरब-ए-क़ियामत कोह-ए-सफ़ा से पैदा होगा और लोगों से कलाम करेगा इस के पास हज़रत-ए-सुलेमान अलैहि अस्सलाम की मुहर और हज़रत मूसा अलैहि अस्सलाम का असा होगा (हज़रत-ए-सुलेमान अलैहि अस्सलाम की मुहर और हज़रत-ए-मूसा अलैहि अस्सलाम के उसे से निशान लगा कर मुसलमान और काफ़िर की निशानदही करेगा
नाक़ूस
(हिंदू) यह एक प्रकार का जलजंतु, जिसे शंख कहते हैं, अपने रहने के लिये तैयार करता है, लोग इस जंतु को मारकर उसका यह कलेवर बजाने के उपयोग में लाते हैं, यह बहुत पवित्र समझा जाता है और देवता आदि के सामने तथा लड़ाई के समय मुँह से फूँककर बजाया जाता है, बड़ी कोड़ी, घोंगा, घंटा
पादड़ी
(लातीनी भाषा का शब्द है पुर्तगाल से हिंदूस्तानी भाषा में आया) चर्च में धार्मिक कर्मकांड करने वाला व्यक्ति, ईसाइयों का धार्मिक गुरु, मसीही धर्मावलंबियों का धर्मगुरु या पुरोहित
पाधरी
(लातीनी भाषा का शब्द है पुर्तगाल से हिंदूस्तानी भाषा में आया) चर्च में धार्मिक कर्मकांड करने वाला व्यक्ति, ईसाइयों का धार्मिक गुरु, मसीही धर्मावलंबियों का धर्मगुरु या पुरोहित
बैकुंठ
जन्नत, बहिश्त, स्वर्ग, वो राहत-ओ-आराम का मुक़ाम जिस के लिए कहा जाता है कि मरने के बाद नेक आमाल की जज़ा में मिलेगा
बा'स-ओ-नश्र
(संकेतात्मक) क़यामत (परलय) का दिन (जिसमें मृतकों में दोबारा जान डाल कर जीवित किया जाएगा और जो मैदान-ए-हश्र में फैल जाएंगे) क़यामत
मुक़द्दस
पुनीत और पावन प्रकृति वाला व्यक्ति, स्वर्गदूतों जैसा शुद्ध और पवित्र स्वभाव का व्यक्ति, देवात्मा (मनुष्य), सिद्ध पुरुष, महात्मा, संत
मुनाफ़िक़
(लाक्षणिक) जिसकी देखने में मुसलमान लगे लेकिन वास्तव में मुसलमान न हो, जो धोका देने के लिए मुसलमान बनने का ढोंग करे (लाक्षणिक) इस्लाम का दुशमन
रहम
कच्चे चावलों को दूध में गूँध कर खांड और मेवा डाल कर बनाया हुआ मुरक्कब, जो औरतें ख़ुशी की तक़रीब में बनाती और इस के लड्डू या पेड़े बना कर अल्लाह रहमान-ओ-रहीम की नज़र दिलाती या इस के नाम पर मस्जिद का ताक़ भर्ती हैं
वक़फ़ी
वक़्फ़ (रुक) से मंसूब-ओ-मुताल्लिक़ , ख़ुदा की राह में दिया हुआ , रफ़ाह-ए-आम के लिए मख़सूस क्या हुआ , नज़र या सदक़े का
हफ़्त-सीन
(पार्सियों में) वो मेज़ जिसपर नए साल के आगमन की ख़ुशी में फ़ारसी अक्षर 'सीन' से शुरू होने वाली सब्ज़ियाँ सात रंगीन प्यालों में सजाई जाती हैं, 'सीन' से शुरू होने वाली चीज़ें जो नौ-रोज़ के दिन मेज़ पर रखी जाती हैं (सब्ज़ा (जौ या गेहूँ की हरी बाली), समनू (मीठा हलवा), सनजद (ज़ैतून), सिर्का, सेब, सीर (लहसुन), सुमाक (एक परकार का पौदा जिसकी पत्तियाँ रंग बनाने में काम आती हैं)
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा