अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"राजनीतिक विज्ञान" टैग से संबंधित शब्द
"राजनीतिक विज्ञान" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
'अज़ाइम-परस्त
(राजनीति) सत्ता पर क़बज़ा करने की योजना बनाने वाला, योजनाकर्ता, इरादों और योजनाओं का पुजारी
'अलम-बरदार
किसी आंदोलन या उद्देश्य या परियोजना का प्रस्तावक, किसी आंदोलन या विचारधारा का कट्टर समर्थक, प्रचारक, मार्गदर्शक
'अवामी-तहरीक
जन आंदोलन, जनता का संयुक्त एवं सर्वसम्मत प्रयास, आम लोगों का संगठित संघर्ष, जनता की मेहनत और दौड़ धूप
'अवामी-हुकूमत
वह हुकूमत जिसमें लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं, लोगों द्वारा बनाई गई सरकार, लोगों द्वारा शासित राज्य, अवाम की बनाई हुई हुकूमत, लोकतंत्र, गणतंत्र
'आलाकमांड
किसी संस्था या संगठन का सर्वेसर्वा, अंगेज़ी में कमांड अर्थात 'आदेश' से यौगिक है, शुद्ध आला-कमांड' है
इक़्तिदार-ए-आ'ला
राज्य के सर्वोच्च पदाधिकारियों की मंडली, हाई कमांड, जिस से इख़्तयारात हासिल किए जाएँ
इंक़िलाब
किसी स्थित की विपरीत में होने की अवस्था, समय का उलट-फेर, उलट-पलट, परिवर्तन, तबदीली, काया पलट
इंक़िलाब-पसंद
क्रान्तिवादी, (राजनीति) एक अलोकप्रिय शासक या राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन चाहने वाले एक समूह का सदस्य, एक पार्टी से संबंधित जो मौलिक पुनर्निर्माण चाहता है
इंतिख़ाब-ए-जुदागाना
चुनाव में वो आरक्षित क्षेत्र जिनके चुनाव साम्प्रदायिक आधार पर हो, अर्थात जिसमें मुसलमान मुसलमानों को, हिन्दू हिन्दुओं को, ईसाई ईसाइयों को वोट दे, पृथक निर्वाचन
इंतिशार-पसंद
मतभेदकारी, लोगों को विभाजित करने वाला, (राजनीति) वैचारिक रूप से प्रशासन को विफल बनाने के लिए हंगामे करने वाला गिरोह या समूह, विनाश की प्रवृत्ति वाला दल
इंतिहा-पसंद
हर काम को उसकी अन्तिम सीमा में पसंद करनेवाला, क्रान्ति और हिंसा द्वारा देश में इन्किलाब लाने का सिद्धान्त मानने वाला
इलहाक़
(राजनिति) (एक चीज़ का दोसरी चीज़ में) मिलाना, जोड़ना, (विशेषतः एक क्षेत्र का दूसरे क्षेत्र से राजनितिक रूप पर विलय), किसी प्रदेश को राज्य में मिला लेना
इस्लाह
बिगड़ी हुई अवस्था का सुधार, त्रुटियाँ दूर करना, शुद्धि, संशोधन, तर्मीम, काव्य या लेख की त्रुटियों की शुद्धि।
'एतिमाद का वोट
विश्वास का वोट या विश्वास मत एक औपचारिक प्रक्रिया है जिसमें (विधानसभा या लोकसभा के सदस्य) यह साबित करने के लिए मतदान करते हैं कि वह अपने नेता का समर्थन करते हैं या नहीं (प्रायः यह प्रस्ताव सरकार अपने शक्ति-परीक्षण और एकजुटता के तौर पर लाती है)
ऐवान
(राजनीति) विधान समिति, विधानसभा या लोकसभा, सदन, संसद, निर्वाचित या मनोनीत प्रतिनिधियों का गिरोह
क़ैद-ए-रंग
(सियास्यात) इख़तिलाफ़-ए-रंग, काली और गौरी क़ौमों में क़ानूनी या मुआशरती इख़तिलाफ़ (अंग : Colour Bar)
काग़ज़ात-ए-नामज़दगी
किसी संगठन की सदस्यता के लिए उम्मीदवार (प्रत्याशी द्वारा निर्धारित समय के भीतर संबंधित शासक या अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रपत्र और दस्तावेज आदि, नामपनदेशन-पत्र
जज़ाइर-ए-ममालिक-ए-बहर-उल-काहिल
1960 ई. के दशक में प्रशांत महासागर के किनारे स्थित एशियाई देशों के साथ उन द्वीपों को सम्मिलित कर लिया गया जो प्रशांत महासागर के अंदर स्थित हैं, बाद में इस परिभाषा का प्रयोग मध्य एवं दक्षिणी अमेरीकी देशों पर भी किया जाने लगा, प्रशांत घाटी
ज़र्द-ख़तरा
(राजनीति) एशियाई लोगों विशेषतः चीन एवं जापान की शक्ति से उत्पन्न होने वाला पश्चिमी सभ्यता के लिए संकट
ज़िम्नी-इंतिख़ाबात
वह चुनाव जो संसद या विधानसभा आदि के रिक्त स्थानों को भरने के लिए संबंधित क्षेत्रों में कराया जाए, उपचुनाव
तदबीर-ए-मंज़िल
घर-गृहस्थी का प्रबंध, घर-गृहस्थी की आमदनी और ख़रच का हिसाब, घरेलू प्रबंधन या अर्थव्यवस्था
तहरीक-ए-तर्क-ए-मवालात
(सयासी) हुकूमत से बदज़न हो कर अवाम की अहकाम सरकारी से रुगिरदानी, हुकूमत के साथ अदम तआवुन-ओ-इत्तिहाद
ताज-पोशी
नए राजा का पहले-पहल राज-सिंहासन पर बैठने के समय ताज पहनने या राजमुकुट धारण करने का कृत्य या रीति, उक्त अवसर पर होने वाला उत्सव या समारोह, राज्याभिषेक, अभिषेक
दल-बदलू
एक दल छोड़ कर (अपना पूर्व दल) दूसरे दल में जाने वाला व्यक्ति; बार-बार दल-बदल करने वाला व्यक्ति, परपक्षग्राही
दार-उल-उम्रा
(सियास्यात) पार्लीमैंट का इवान-ए-बाला जिस के अरकान अवाम के नुमाइंदों के बजाय वहां के उमरा होते हैं (इंग्लिस्तान में उमरा को लार्डज़ कहते हैं और ऐवान-ए-बाला को हाऊस आप लार्डज़) किसी मुलक की पार्लीमैंट का दो ऐवानी होना लाज़िमी नहीं, ये हर जगह के दस्तूर पर मुंहसर है
नीम-विफ़ाक़िया
(राजनितिक विज्ञान) राज्यों या रियासतों का परस्पर मेल जो अपनी निजी बातों में स्वतंत्र हों और संयुक्त लक्ष्यों के लिए आपसी समझौते के द्वारा लगभग स्थाई रूप से एक हों, अर्ध संघ, अर्ध-संघीय व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय एकता
परचम-बरदार
किसी आंदोलन या उद्देश्य या परियोजना का प्रस्तावक, किसी आंदोलन या विचारधारा का कट्टर समर्थक, प्रचारक, मार्गदर्शक
पर्चा-ए-नामज़दगी
किसी संगठन की सदस्यता के लिए उम्मीदवार (प्रत्याशी द्वारा निर्धारित समय के भीतर संबंधित शासक या अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रपत्र और दस्तावेज आदि, नामपनदेशन-पत्र
बद-'उनवान
बुरे चलन वाला, (विशेषतः) नियम विरुद्ध किसी का समर्थन या विरोध करने वाला, भाई-भतिजावाद करने वाला (शासक), भ्रष्ट, रिश्वतख़ोर
बल्दियाती
नगर से संबंधित, वह विभाग जो नगर की सफ़ाई, प्रकाश और नगर वासियों की सुविधाओं के प्रबंध का उत्तराधिकारी होता है, नगर पालिका, निगम
बहर-उल-काहिल के मुल्क
1960 ई. के दशक में प्रशांत महासागर के किनारे स्थित एशियाई देशों में व्यापारिक और आर्थिक के संबंध से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके महत्त्व के संदर्भ में उन्हें बहरुल-काहिल के मुल्क कहा जाने लगा, प्रशांत घेरा, प्रशांत
बहर-उल-काहिल जज़ीरों के ममालिक
1960 ई. के दशक में प्रशांत महासागर के किनारे स्थित एशियाई देशों के साथ उन द्वीपों को सम्मिलित कर लिया गया जो प्रशांत महासागर के अंदर स्थित हैं, बाद में इस परिभाषा का प्रयोग मध्य एवं दक्षिणी अमेरीकी देशों पर भी किया जाने लगा, प्रशांत घाटी
मंत्री-मंडल
किसी राज्य के मंत्रियों का मंडल, वर्ग या समूह (मिनिस्टरी), मंत्रियों का समूह या वर्ग, (कैबिनेट)
ममालिक-ए-महरूसा
वह देश जो किसी अन्य देशीय शासक के अधीन हों, वह देश जिनकी रक्षा और विदेश संबंधी मामले बड़ी शक्ति के अंतर्गत या उसके उत्तरदायित्व में हो
मश्रिक़-ए-वुस्ता
मध्य-पूर्व एशिया, पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ़्रीक़ा के देश (जो ईरान से मिस्र तक फैले हुए हैं उनमें सीरिया, उर्दन, इस्राईल, लिबनान, सऊदी अरब, ईरान और ईराक़ शामिल हैं)
मीर-ए-तशरीफ़ात
(सियास्यात) सरकारी आदाब-ओ-रसूमात की बजा आवरी पर मामूर-ओ-मुतय्यन अफ़िसरों का अफ़्सर (अंग : Chief of Protocol
मीर-ए-मजलिस
मजलिस या सभा का प्रधान, सभापति, प्रिंसिपल, मुशाएरा का संचालक, देश का शासक या प्रधान सेवक
मीसाक़-ए-लखनऊ
(सियास्यात) वो मुआहिदा जो दिसंबर १९१६-ए-में हिंदूस्तान के शहर लखनऊ में सयासी मुफ़ाहमत के लिए मुस्लिम लीग और कांग्रेस के दरमयान हुआ और जिस में मुस्लमानों के हक़ नियाबत, नुमाइंदगी के तनासुब और किसी फ़िरक़े पर असरअंदाज़ होने वाले किसी क़ानून या क़रारदाद पर अमल दरआमद की बाबत उसोल तै पाया था इस के रूह-ए-रवां क़ाइद-ए-आज़म मुहम्मद अली जिनाह थे
रज़ाकार
बिना वेतन के किसी कार्य-विशेष में सेवाभाव से भाग लेनेवाला, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, स्वेच्छासेवक
रसाइली-तहरीक
(सियास्यात) क़दीम कैथोलिक मज़हब की ताईद में अकलियत और रसमीत के ख़िलाफ़ हाई चर्च (पादरीयों की एक जमात) वालों की तहरीर जिस के उसूल नो्वे रिसालों में तहरीर किए गए थे उसे ऑक्सफ़ोर्ड मूवमैंट भी कहते हैं
राजनीत
वह नीति जिसका अवलंबन कर राजा अपने राज्य की रक्षा और शासन दृढ़ करता है, राजनीति के चार और अंग कहे गए हैं— साम, दान, दंड और भेद, तदबीर, शासक के नियम कानून की किताब, राजदरबार की कार्यवाही
लफ़्ज़ी हेर-फेर
शब्दों का खेल; (राजनीति) चालाकी भरी बातें, जटिल बातें, टालमटोल वाली बातें, हेरफेर की बात, टालने वाली बात
ला-दीनियत
(सियास्यात) ये अक़ीदा कि रियास्ती निज़ाम को मज़हबी अक़ाइद पर मबनी ना होना चाहिए (अंग : Secularism)
वतन-दार
(सियास्यात) वो लोग जिन्हें सरकारी ख़िदमात के इव्ज़ तनख़्वाह के बजाय ज़मीन या नक़दी अता हुई हो नीज़ माली, कोतवाली या पटवारी वग़ैरा
वली-'अहद
जिसे बादशाह अपने बाद तख़्त पर बैठाना चाहे, किसी व्यक्ति के गुण एवं कार्यक्षमता रखने वाला वह व्यक्ति जो उसका कार्य आगे चलाए, उत्तराधिकारी, युवराज, वारिस, राजकुमार
वस्ती-गिरोह
(राजनीति) उदारवादी पार्टी जो न दक्षिणपंथी विचारों की समर्थक हो और न वामपंथी विचारों की, उदारवादी पार्टी
वस्ती-जमा'अत
(राजनीति) उदारवादी पार्टी जो न दक्षिणपंथी विचारों की समर्थक हो और न वामपंथी विचारों की, उदारवादी पार्टी
वसीक़ा
समझौता, अनुबंध, सहमति-पत्र, एग्रीमेंट, प्रामिसरी नोट, प्रोनोट, लेखपत्र, व्यवस्था-पत्र, दस्तावेज़, प्रतिज्ञापत्र, अहदनामा, एक सरकार से दूसरी सरकार को भेजा जाने वाला रस्मी मुरासला या याददाश्त, वो रक़म या जायदाद जो किसी फ़रमान के ज़रीये से मुक़र्रर की गई हो, वज़ीफ़ा, मुशाहिरा
विफ़ाक़ी-निज़ाम
(सियास्यात) मर्कज़ीयत का उसोल जिस के तहत एक सयासी निज़ाम में बाअज़ इख़तियार मर्कज़ को दिए जाएं, मर्कज़ीयत, वफ़ाक़ीयत
सलामती-कौंसिल
संयुक्त राष्ट्र के छः प्रमुख अंगों में से एक अंग है, जिसका उत्तरदायित्व अन्तरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, सुरक्षा परिषद
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा