अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
कोशिश
कोई काम करने के लिए विशेष रूप से किया जानेवाला प्रयत्न, मेहनत, दौड़ धूप, प्रयत्न, प्रयास, चेष्टा, उद्योग, श्रम, उद्यम, उपाय, परिश्रम
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
"लठबाज़ी" टैग से संबंधित शब्द
"लठबाज़ी" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
कंठ-माला
गले में होनेवाला एक प्रकार का रोग, जिससे जगह-जगह गिल्टियाँ निकल आती हैं, गिल़्टियों का हार सा बन जाता है
गुलू-गीर
गले या गर्दन में फंसा हुआ, गले में अटक जाने वाला, लालची, इल्ज़ाम लगाने वाला, गले से लिपटा या लटका हुआ, गला पकड़ने या घोटने वाला, एक दांव जो गर्दन के सामने किया जाता है, हलक़ूम
गाँजा
भांग की जाति का एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी मादक सूखी कलियाँ या फूल चिलम में रखकर तमाकू की तरह पीये जाते हैं
घात
५. वह स्थान या स्थिति जिसमें कोई व्यक्ति, किसी पर शारी रिक आघात या प्रहार करने के लिए छिपकर और ताक लगाये बैठा रहता है
चीर
आज कल थान, धोती आदि में लंबाई के बल का वह अंतिम छोर या सिरा जिसमें बनावट कुछ भिन्न प्रकार की अथवा हलकी होती है।
चोट
अस्त्र शस्त्र आदि के द्वारा किसो जोव पर किया जानेवाला लक्ष्य-भेदन या वार का आघात, महा-चोट खाली जाना, आघात या वार का चूक जाना, वार खालो जाना (किसी को) चोट बचाना, किसी के आघात या प्रहार को युक्ति से विफल करना, (आपस में) चोटें चलना, दोनों पक्षों का एक दूसरे पर मौखिक रूप से आघात या वार करना
छीन-बाँध
(बन्नोट) हरीफ़ को दांव से गांठने और हथियार छीनने का अमल यानी दांव कर के पकड़ लेने और इस के हथियार पर क़बज़ा कर लेने का तरीक़ा
तवातुर
(लफ़ज़न) किसी बात या वाक़िया को बहुत से लोगों का नक़ल करना या कसरत और तसलसुल से नक़ल किया जाना कि बाइस यक़ीन हो
दाहिनी-कमर
(बिनोट) हरीफ़ की बाएं कोख की चोट, जो अपनी दाहिनी तरफ़ से बराबर कमर के हाथ खींच कर दाहिने पैर पर मारी जाती है
बादशाह-पसंद
जो बादशाह को पसंद हो, जो राजाओं और अधिकारियों आदि की पसंद के योग्य हो, जो अपने वर्ग में सर्वोच्च पद का हो
रुस्तम-कीली
(बनोट) क्षति का एक दांव जिस की सूरत ये होती है कि जब हरीफ़ सामने खड़े हो कर पहलवान की दोनों कलाईआं पकड़ ले तो पहलवान को चाहिए कि अपने बाएं हाथ से हरीफ़ का बायां हाथ जिस से कि इस ने कलाई पकड़ रखी है इस तरह पकड़े कि हरीफ़ का अंगूठा अपने अंगूठे से दबाये और फिर हरीफ़ की उंगलियां अपनी उंगलीयों से मज़बूत पकड़ कर अपने दाएं हाथ को हरीफ़ की बाएं कलाई के बाहर से ऊओपर ला कर नीचे को दबाता हुआ मुड़े, हरीफ़ की पुश्त यकदम पहलवान की तरफ़ हो जाएगी
रुस्तम-घात
(बनोट) क्षति का एक दांव जिस की सूरत ये है कि जब हरीफ़ सामने खड़ा हो तो पहलवान को चाहिए कि हरीफ़ की बाएं कलाई अपने दाहिने हाथ से पकड़ ले और '' देव पछाड़ '' की तरह बैठ कर अपना बायां हाथ हरीफ़ की दाहिनी रान में पुश्त की तरफ़ से अंदर को डाल कर हरीफ़ का बायां हाथ (जिस को दाहिने हाथ से पकड़ा है) पकड़ ले और दाहिने हाथ से छोड़कर हरीफ़ की गर्दन ऊओपर से दबा कर बाएं हाथ से हरीफ़ के बाएं हाथ को खेंछे और चित्त कर दे
सफ़-शिकन
युद्ध में पंक्तिबद्ध सेना को चीर डालनेवाली, युद्ध महारथी, चक्रव्यूह तोड़ने वाला, सूरमा, वीर, बहादुर
सर का हाथ
तलवार या लकड़ी का वह वार जो सिपाही के नियम के अनुसार केवल सिर को चोट पहुँचाने या काटने के लिए चलाया जाता है
सर को बताना
(बांक बनोट) सिर की ओर इशारा करना, तलवार आदि इस तरह उठाना जिससे देखने वालों को ऐसा लगे कि सिर पर पड़ेगी
सुराही-कश
(बांक बनोट) एक दांव जिस की सूरत ये है कि अपने दोनों पांव मिला के जस्त कर के हरीफ़ की दाहिनी तरफ़ जा लेटे और अपने दोनों पांव उड़ा कर दाहिने पांव का पंजा हरीफ़ के गले पर रखे और बाएं पांव की पुश्त उस की गर्दन पर रख के दिखा दे के हाथ की गर्दिश दे कर छुरी मारे
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा