अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"सेना" टैग से संबंधित शब्द
"सेना" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
'अलम-बरदार
किसी आंदोलन या उद्देश्य या परियोजना का प्रस्तावक, किसी आंदोलन या विचारधारा का कट्टर समर्थक, प्रचारक, मार्गदर्शक
आब-आवर्द-ए-सिपाह
समुद्री सेना की वह सैन्यदल जो जल-मार्ग की यात्रा करे, सिपाहीयों का वह जत्था जो समुद्री सेना से संबंधित हो
'आरिज़-ए-ममालिक
सेना कार्यालय का उच्चाधिकारी जिसका कर्तव्य फ़ौज की भर्ती, प्रबंधन, व्यवस्था और वेतन का विभाजन होता था
'आलाकमांड
किसी संस्था या संगठन का सर्वेसर्वा, अंगेज़ी में कमांड अर्थात 'आदेश' से यौगिक है, शुद्ध आला-कमांड' है
आसमानी-लाईन
(फ़ौज) पहाड़ी वग़ैरा का ख़ाका जो आसमान को पस-ए-मंज़र बनाकर देखा जाये, ख़त फ़लकी, अंग्रेज़ी: Sky lin
कमान निकलना
इन्द्र-धनुष का दिखाइ देना (जो मुँह खुलने का लक्षण है), वर्षा के पश्चात धनुक का आकाश पर निकलना
जमूरा
जानवरों के शरीर से निकलने वाला एक तरल पदार्थ जो विष आदि का प्रभाव समाप्त करने की क्षमता रखता है
दिफ़ा'ई-ख़त
किसी देश की वह सीमा जहाँ दुश्मन से बचाव के लिए फौज को पंक्तिबद्ध किया जाए, विरोधियों से बचाव की युक्ति
दिफ़ा'ई-मीनार
(अस्करी) हिफ़ाज़त के ऐसे बुलंद सतून जिन की बुर्जियों में से देखने से दुश्मन की हरकात का पता चलता रहता है
नुक़्ता-ए-दीद
वह स्थान जहाँ से कोई विशेष अनुभव किया जाए, (सैन्य) दुश्मन की पनाहगाहों, क़िलों और गतिविधियों पर दृष्टि रखने की जगह या स्थान
नेज़ा-बाज़
भाले के करतब जानने वाला, बरछी और भाला चलाना वाला, भाला धारण करने वाला, भाले से लड़ने वाला, बल्लम धारक, भालाधारी
पड़ताल-चौकी
(सेना) वह स्थान जहाँ छावनी में प्रवेश करने वाले व्यक्ति या संपत्ति की जाँच की और पूछताछ की जाती है
परचम-बरदार
किसी आंदोलन या उद्देश्य या परियोजना का प्रस्तावक, किसी आंदोलन या विचारधारा का कट्टर समर्थक, प्रचारक, मार्गदर्शक
भिड़ना
परस्पर विरुद्ध दिशा में चलनेवाली चीजों का एक दूसरे से टकराना। जैसे-गाड़ियों, मोटरों या साइकिलों का भिड़ना।
मु'अम्मा
पहेली, बुझौअल, रहस्य, भेद या रहस्य की बात, घुमाव फिराव की बात, ऐसी बात जो जल्दी समझ में न आवे
वकील-सरकार
सरकारी वकील, वो वकील जो सरकार की तरफ़ से मुक़द्दमों की (फ़ौजदारी) पैरवी करे, सरकारी मुकद्दमों में पैरवी करनेवाला वकील
सैनिक
जो सेना के लिए उपयुक्त हो, उसके ढंग पर चलता हो या उसके प्रति अनुरक्त हो। (मार्शल) ' पुं० १. सेना या फौज में रहकर युद्ध करनेवाला सिपाही। फौजी आदमी। २. वह जो किसी प्राणी का वध करने के लिए नियुक्त किया गया हो
हरकिय्यत
(फ़ौज) नक़ल-ओ-हरकत का गुण अर्थात् प्रतिभा, हर स्थिति में तेज़ गति बनाए रखने की प्रक्रिया अथवा स्थिति
हरकी-सिपाह
(फ़ौज) नक़ल-ओ-हरकत के लिए ती्यार फ़ौज, ऐसी फ़ौज जो आसानी और तेज़ी से एक जगह से दूसरी जगह मुंतक़िल हो सके, अंग : Mobile Troops का उर्दू तर्जुमा
हरावल
आगे की फ़ौज का सरदार, फ़ौज का सरदार, सिपहसालार, पैदल फ़ौज, सिपाहियों का वह दल जो फौज में सबसे आगे रहता है, सेना की सर्व प्रथम टुकड़ी, सेना का नेतृत्व करने वाला घुड़सवार दस्ता
हवाई-ताक़त
परवाज़ की ताक़त, फ़िज़ाई क़ुव्वत, वो क़ुव्वत जो इंसान की इस सलाहीयत से पैदा होती है कि वो किसी जहाज़ में परवाज़ कर सकता है या उसे फ़िज़ा या ख़ला में चला सकता है , (अस्करी) किसी क़ौम में फ़ौजी, तिजारती और निजी शोबों की मजमूई फ़िज़ाई क़ुव्वत (अंग : Air Power)
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा