खोजे गए परिणाम
"अर्सा" शब्द से संबंधित परिणाम
अर्सा-ए-हयात तंग करना
to persecute, make life difficult
'अर्सा-ए-जंग
रणक्षेत्र, लड़ाई का मैदान
'अर्सा-ए-जंग
रेणभूमि, युद्धक्षेत्र, समरांगण, मैदाने जंग
'अर्सा-ए-हश्र
क़यामत का मैदान, मैदान-ए-हश्र
'अर्सा खिंचना
अरसा खींचना का अकर्मक, ताख़ीर होना, देर होना
'अर्सा-ए-'अरज़
वह वस्तु जो अपने आप स्थापित न हो बल्कि दूसरी चीज़ के कारण से स्थापित हो जैसे कपड़े पर रंग या काग़ज़ पर अक्षर, रंग या हुरूफ़ कपड़े या काग़ज़ के कारण से स्थापित हैं इस लिए अर्ज़ हैं और कपड़ा और काग़ज़ जौहर (जौहर का उलटा)
'अर्सा-ए-जंगाह
रेणभूमि, युद्धक्षेत्र, समरांगण, मैदाने जंग
'अर्सा-गाह
रणक्षेत्र, मैदाने जंग, युद्ध भूमि
'अर्सा-ए-हयात
जीवन की अवधि, जीवन काल, जीवन का समय
'अर्सा-ए-क़यामत
वह स्थान जहाँ पुनरुत्थान के दिन पूरी मानव जाति इकट्ठा होगी, क़ियामत का मैदान जहाँ मुसलमानों के मतानुसार सबका हिसाब-किताब होगा
'अर्सा-ए-तहरीक
(electricity) excitation time
'अर्सा खिचना
अरसा खींचना का अकर्मक, ताख़ीर होना, देर होना
'अर्सा-गह-ए-हयात
अर्थात्: ब्रह्मांड, दुनिया, संसार
'अर्सा तंग होना
परेशानी में गिरफ़्तार होना, बुरी तरह परेशान होना, मुसीबत में फंसना
'अर्सा तंग कराना
परेशानी में गिरफ़्तार करवाना, बुरी तरह परेशान कराना, मुसीबत में फंसवाना
'अर्सा-ए-ज़िंदगी तंग होना
ज़िंदगी थोड़ी रह जाना, अधिक मुसीबत होना कि आदमी जान से तंग आ जाए
'अर्सा लगना
अरसा लगाना का अकर्मक, देर होना
'अर्सा तंग करना
विवश कर देना, बहुत सताना, कठिनाई में ग्रसित कर देना
'अर्सा लगाना
समय या देर लगाना, विलंब करना
'अर्सा-ए-ज़ीस्त तंग होना
ज़िंदगी का वक़्त बहुत थोड़ा होना, बहुत कम और छोटा जीवनकाल होना
'अर्सा-ए-हयात तंग करना
जीवन दूभर कर देना, जीना मुश्किल कर देना, गुज़र बसर में रोड़े अटकाना, लाचार कर देना
'अर्सा-ए-हयात तंग होना
अरसा-ए-हयात तंग कर देना (रुक) का लाज़िम, जान ज़ैक़ में डालना
'अर्सा-ए-ज़ीस्त तंग कर देना
जीवन में रुकावट डालना, आजीविका में बाधा डालना, गुज़र बसर में रोड़े अटकाना
'अर्सा-ए-हयात तंग कर देना
जीवन दूभर कर देना, जीना मुश्किल कर देना, गुज़र बसर में रोड़े अटकाना, लाचार कर देना
'अर्सा तंग कर देना
विवश कर देना, बहुत सताना, कठिन प्रस्थिति में ग्रसित कर देना
'अर्सा से तेल जल चुका है
लंबे समय से ताक़त खत्म हो चुकी है
दाैरी-'अर्सा
(سائنس) وہ وقت جس میں کوئی حسم اپنا ایک ارتعاش پورا کرتا ہے، انگ: Time Period.
कुछ 'अर्सा पहले
थोड़े दिन पहले; कुछ दिन पहले या कुछ साल पहले