खोजे गए परिणाम
"کھان" शब्द से संबंधित परिणाम
खान
ज़मीन के अंदर खोदा गया गहरा गड्ढ़ा जहाँ से धातु, कोयला आदि निकाले जाते हैं; खदान; (माइन)
खाना
पेट भरने के लिए मुंह में कोई खाद्य वस्तु रखकर उसे चबाना और निगल जाना। भोजन करना। जैसे-रोटी खाना। पद-खाना-कमाना = काम-धंधा करके जीवनयापन या निर्वाह करना। महा०-खा-पका जाना या खा डालना = धन या पंजी खर्च कर डालना। (किसी को) खाना न पचना = आराम या चैन न पड़ना। जैसे-बिना मन की बात कहे इस लड़के का खाना नहीं पचता।
खान-हारा
बहुत खाने वाला, खाऊ, पेटू
खान पान होना
खान पान करना (रुक) का लाज़िम है
खाना-दाना
شادی بیاہ کی دعوت جو برادری کے لوگوں کو دی جاتی ہے ، ولیمہ ، ضیافتِ شادی.
खाना न कपड़ा सेंत का करना
खाना न कपड़ा सेंत का भतेरा
खान-पान करना
खिलाना पिलाना, आमंत्रित करना, आवभगत करना
खाने को मव्वा , पहनने को अमव्वा
मुफ़लसी में ज़ाहिरी नमूद रखना, खाना नसीब नहीं है मगर उम्दा लिबास है
खाने को जच्चा, कमाने को नन्ना बच्चा
काम में सुसती खाने में चुसती, काम चोर
खाना पहनना
जीवन व्यतीत करना, ज़िंदगी गुज़ारना, जीवन की आवश्यकताओं के साथ जीवन व्यतीत करना, जीवन कि आवश्यक्ताएँ, दैनिक प्रयोग की सामग्री
खाने को ज़च्चा, कमाने को नन्ना बच्चा
काम में सुसती खाने में चुसती, काम चोर
खाने को ज़च्चा, कमाने को नन्नहा बच्चा
काम में सुसती खाने में चुसती, काम चोर
खान-पानी करना
खाना खिलाना, दावत करना, तवाज़ह करना
खाना न कपड़ा सेंत का भड़ा
खाना हराम होना
खाने की तरफ़ से तबीयत में कराहत पैदा हो जाना
खाना ज़हर करना
खाना बे-लुत्फ़ कर देना, खाना हराम कर देना
खाना हज़म न होना
चीन ना पड़ना, सब्र ना आना, इतमिनान ना होना, जब तक कुछ पढ़ ना लूं खाना पज़म नहीं होना
खाना-पीना होना
खाना खाने का दौर चलना, दावत होना
खाना हराम हो जाना
खाने की तरफ़ से तबीयत में कराहत पैदा हो जाना
खाना छाती पर रहना
खाना न पचना, खाना हज़्म न होना
खाना पीना लहू करना
۔ (ओ) ऐसा रंज या ग़ुस्सा दिलाना जिस से सब खाया पिया ख़ाक में मिल जाये।
खाना ज़हर मार करना
ज़बरदस्ती खाना खाना, ग़ुस्से में खाना, मजबूरी से खाना
खाने को पहले नहाने को पीछे
मेहनत से पहले मजदूरी माँगना
खाने को न मिले, ख़ैर, पर नशे को मिले
मादक द्रव्यों का व्यसनी व्यक्ति भोजन की अधिक परवाह नहीं करता परंतु मादक द्रव्यों के बिना नहीं रह सकता
खाना पराया है पेट तो पराया नहीं
खाना पेट से अधिक नहीं खाना चाहिए यद्यपि कैसा ही अच्छा और बढ़िया हो इस लिए कि अपच की आशंका होती है
खाना पराया है, पेट तो पराया नहीं
खाना पेट से अधिक नहीं खाना चाहिए यद्यपि कैसा ही अच्छा और बढ़िया हो इस लिए कि अपच की आशंका होती है
खाने को सब से पहले मौजूद काम के नाम मूत
काम चोर, खाने को ती्यार काम से बेज़ार
खाना पराया है, तो पेट तो पराया नहीं है
खाना पेट से अधिक नहीं खाना चाहिए यद्यपि कैसा ही अच्छा और बढ़िया हो इस लिए कि अपच की आशंका होती है
खाना पराया है पेट तो पराया नहीं
खाना पेट से अधिक नहीं खाना चाहिए यद्यपि कैसा ही अच्छा और बढ़िया हो इस लिए कि अपच की आशंका होती है
खाना होना
खाना करना (रुक) का लाज़िम, खाना खिलाया जाना, ज़याफ़त होना नीम तले शादी का खाना हुआ था
खाना शराकत, रहना फ़राग़त
खाना दोस्त के साथ मिलकर खाए मगर रहे अकेला
खाना न कपड़ा सेंत का भतरा
खाने के गाल, नहाने के बाल छुपे नहीं रहते
ऐश-ओ-आराम की हालत छिपी नहीं रहती
खाने को न मिले खली, नाम को बख़्त बली
नाम बड़ा दर्शन छोटे, नाम हालात के बिल्कुल उल्टा
खाना मारे मुँह लाल रखते हैं
अपनी पीड़ा और विनाश को छिपाते हैं
खाना वहाँ खाओ तो हाथ यहाँ धोओ
रुक : खाना वहां खाओ तो पानी यहां पियो
खाँचू
(अपराध पेशा) गठकतरा, जेबकतरा
खाना वहाँ खाओ तो पानी यहाँ पियो
जल्द वापस आने के लिए बल देते समय बोलते हैं
खाना वहाँ खाओ तो पानी यहाँ पियो
जल्द वापस आने के लिए बल देते समय बोलते हैं
खाना वहाँ खाओ तो पानी यहाँ पीना
जल्द वापस आने के लिए बल देते समय बोलते हैं
खाना वहाँ खाना तो पानी यहाँ पीना
जल्द वापिस आने की ताकीद के मौक़ा पर बोलते हैं, फ़ौरन चले आओ, बहुत जल्द पहुंचो, तुरत आ जाओ, ज़रा भी देर ना करो, जिस हालत में हो उसी हालत में चल दो
खाना वहाँ खाओ तो पानी यहाँ पियो
जल्द वापस आने के लिए बल देते समय बोलते हैं
खाना पीना गाँठ का निरी सलाम 'अलैक
सब से मिलना मगर किसी किस्म की ग़रज़ ना रखना
खाने के दाँत और हैं दिखाने के और
दिखावटी चीज़ें काम नहीं देतीं
खाँसना
गले में रुका हुआ कफ या और कोई अटकी हुई चीज निकालने या केवल शब्द करने के लिए झटके से वायु कंठ के बाहर निकालना, खनकारना
खांडना
ٹکڑے ٹکڑے کرنا، کُچلنا، رون٘دنا، پائمال کرنا
खाँदना
एक जगह से खोद कर दूसरी जगह पेड़ लगाना, पेड़ लगाने के लिए ज़मीन में गढ़ा करना
खाँचना
अंकित करना। चिह्न बनाना। खींचना।
खाँदखो
घोड़े की गर्दन की एक भौंरी का नाम जिसे शुभ विचारा जाता है
खाने फ़िर'औनी और तरीक़ा मसनूनी
प्रकट और अंतर्मन में अंतर है, सामान्य प्रक्रिया के विपरीत कार्य होते हैं
खाँगड़ा
(घोड़ पानी) खटके या आवाज़ का डर निकालने के लिए नए घोड़े के सामने बजाने का एक प्रकार का झाँज जो खोखले बाँस इत्यादि का बना लिया जाता है और सिधाते समय घोड़े के पास अचानक बजा दिया जाता है
खाना करना
दावत देना, खाना देना (रुक)