खोजे गए परिणाम
"دانت" शब्द से संबंधित परिणाम
दाँत
अधिकतर रीढ़वाले प्राणियों के मुंह में नीचे और ऊपर की अर्ध-चंद्राकार पंक्तियों में के वे छोटे-छोटे अंश जो हड्डियों की तरह के और अंकुर के रूप में उठे हुए होते हैं और जिनसे वे काटने, खाने, चबाने जमीन खोदने, आदि का काम लेते हैं। विशेष-कुछ रीढ़वाले प्राणी ऐसे भी होते हैं जिनके गले, तालू या पेट में उक्त प्रकार के कुछ अंग या रचनाएँ होती हैं।
दाँत रहना
इरादा रखना, दृढ़ निश्चय रखना, घात में रहना
दाँत हिलना
दांत की जड़ कमज़ोर होना, दांत टूटने या गिरने के क़रीब होना
दाँत खट्टे होना
दांत खट्टे करना (रुक) का लाज़िम दांत कुंद होना , आजिज़-ओ-लाजवाब होना
दाँत कुट्ठल हो जाना
खट्टी चीज़ खाने या और किसी वजह से दाँतों का काम न कर पाना
दाँत कुंद होना
दाँतों का किसी चीज़ के निगलने, काटने या चबाने के लायक़ न रहना (आम तौर पर खट्टी, मीठी चीज़ें बहुत ज़्यादा खाने से दांत इस लायक़ नहीं रहते कि कोई दूसरी चीज़ खाई जा सके)
दाँत किरकिरे होना
आजिज़ होना, हार मानना, ज़क उठाना
दाँत-किल्ली
दांत का दर्द, किसी स्नायु संबंधी दिमाग़ी बीमारी के कारण ऊपर नीचे के दाँतों का आपस में ऐसी सख़्ती से जुड़ जाना कि मुँह न खुल सके
दाँत पिच्ची होना
(अचेतन की स्थिती में) दाँतों का आपस में लग जाना, जकड़ जाना, भिच जाना
दाँत न दिया जाना
चबाना या काटना दूभर होना, चबाने से दाँत में चमक या दर्द, कर-कर या किसी ख़राबी की वजह दाँत चलाना या चबाना कठिन होना
दाँत होना
अधिकृत करने की इच्छा होना, निश्चय एवं संकल्प होना, घात लगाना
दाँत-बिच्ची
दाँतों की एक बीमारी जिस में जबड़ा जकड़ जाता है, दाँत पिच्ची होना
दाँत थे तो चने न थे, चने हुए तो दाँत नहीं
जब जवानी थी तो कुछ सामर्थ्य न था और जब सामर्थ्य हुआ तो जवानी न रही, बेवक़्त इच्छा प्राप्त होने पर बोलते हैं
दाँत पर मैल न होना
अत्यधिक लाचार होना, बहुत असहाय एवं कंगाल होना, भूखों मरना
दाँत पर न रखा जाना
अत्यधिक खारा एवं नमकीन होना, खट्टापन की अधिकता के कारण दाँतों को अच्छा न लगना
दाँत तले होंट दबाना
ग़ुस्से में होना, ग़ुस्सा करना
दाँत पर छीलन न रहना
निपट निर्धन एवं असहाय हो जाना
दाँत हैं रोटी नदारद
ज़रूरत की चीज़ वक़्त पर उपलब्ध न होने के मौक़े पर बोलते हैं
दाँत कुरेदने को तिनका न बचना
ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी न बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना
दाँत कुरेदने का तिनका न बचना
ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी ना बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना
दाँत कुरेदने को तिनका न रहना
सब कुछ लूट लिया जाना, पूरी तरह लुट जाना
दाँत पीस पीस कर रह जाना
क्रोध को पी जाना बदला लेने पर तैयार होना किन्तु कुछ न करना (पीस की तकरार से स्थिति की महत्ता बढ़ी है)
दाँत उड़ना
दाँत उखड़ जाना, दाँत गिर जाना
दाँत चूहे की नज़र कर देना
दाँत गिरना
(बुढ़ापे, किसी बीमारी या किसी दुर्घटना के कारण) दाँत झड़ जाना, उखड़ना, टूट जाना या अलग हो जाना, जगह छोड़ देना, बच्चों के दूध के दांत गिरना
दाँत बजना
कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकत का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना
दाँत मलना
मंजन लगा कर दाँत साफ़ करना
दाँत चूहे की नज़्र कर देना
दाँत मारना
दाँतों से घायल करना, काटना, मुँह मारना, भँभोड़ना
दाँत काटना
दांतों से किसी चीज़ को कुतर लेना, दाँत से घाव पहुँचाना, भुनभुनाना, दांतों से काटना
दाँत तोड़ना
दाँत निकालना, दाँत उखाड़ना, दाँतों पर आक्रमण करना, परेशान कर देना
दाँत पीसना
ऊपर और नीचे के दाँतों को आपस में रगड़ना
दाँत ऊड़ना
दाँत उखड़ जाना, दाँत गिर जाना
दाँत देखना
पशुओं की आयु का अलमान लगाना (सामने के दाँत देख कर अनुमान लगाया जाता है कि पशु की आसु क्या है)
दाँत रखना
इरादा रखना, दृढ़ निश्चय रखना, घात में रहना
दाँत खुलना
इस तरह हंसना कि दांत दिखाई दें, हंसी आना
दाँत फूलना
बच्चों के दाँत निकलतने के समय मसूड़ो का फूलना, दाँत निकलने आरंभ होना
दाँत लगाना
दाँत से घायल करना, मुँह मारना, प्रताड़ित करना
दाँत उतारना
दाँतों से घायल करना, काटना, मुँह मारना, भँभोड़ना
दाँत झड़ना
दाँत झाड़ना का अकर्मक, दाँत गिरना, दाँत टूटना
दाँत चलाना
किसी चीज़ को खाना या चखना, दाँतों से चबाना
दाँत बजाना
दाँतों से आवाज़ निकालना (स्त्रियाँ इस बात को अशुभ या लड़ाई होने एवं आजीविका समाप्त होने का संकेत समझती हैं)
दाँत झाड़ना
दाँत तोड़ना, दाँतों की सज़ा देना, मंत्र पढ़ कर दाँत निकालना,दुआ आदि पढ़ कर दाँत का दर्द दूर करना या ठीक करना
दाँत घिसना
किसी कलिमे (उमूमन) दुआ या मंत्र को दुहराते रहना , दुआएं मांगते मांगते आजिज़ हो जाना , सुई बलीग़ करना. ए हुज़ूर, दांत घुस गए दुआएं मांगते मांगते
दाँत-घिसाई
کسی کلمے (عموماً دُعا یا منتر) کو دہراتے رہنے کا عمل ؛ دان٘ت گِھسانے کا معاوضہ ، دان٘ت صاف کرنے کی اجرت.
दाँत खट्टे करना
(तुर्शी के बाइस) दाँतों को कुंद कर देना, बेकार कर देना