खोजे गए परिणाम
"برات" शब्द से संबंधित परिणाम
बरात
शादी का जलूस (दूल्हा के साथ), दूल्हा की शादी का जुलूस, विवाह के समय वर के साथ वधू पक्ष के यहाँ जाने वाले लोगों का समूह, शोभा यात्रा
बरात
बराअत, निजात, छुटकारा (सांसारिक या परलोकिक कठिनाइयों से)
बरात-नामा
वेतन या वज़ीफ़े आदि का आदेशपत्र
बरात आना
शादी के जलूस का दुल्हन के घर पहुंचना
बरात-ए-'आशिक़ाँ बर शाख़-ए-आहू
झूटा वादा, वो बात जो विश्वास के योग्य न हों
बरात जाना
शादी के जलूस का दूल्हा के घर से दुल्हन के घर की तरफ़ रवाना होना
बरात करना
बरात में शामिल होने के लिए जाना, बरात में भाग लेना
बरात उठना
शादी के जलूस का अपने स्थान से प्रस्थान होना
बराती
विवाह में वर पक्ष की ओर से शामिल होने वाले लोग
बरात उतरना
बरात का ठहरना, बरात का किसी जगह ठहरना
बरात पीछे ढोलना, 'ईद पीछे टर
वह काम जो समय निकल जाने के बाद हो, असमय काम, अनुचित अवसर पर काम
बरात निकलना
बारात का अपने स्थान से प्रस्थान करना
बरात उठाना
(लाक्षणिक) शादी करना, ब्याह रचाना
बरात चढ़ना
बरात के जलूस का धूम धाम से दुल्हन के घर रवाना होना
बरात फिराना
शादी की बारात को सड़कों से होकर ले जाना
बरात ले जाना
बरातियों को दूल्हन के घर ले जाना
बरात पीछे धौंसा 'ईद के पीछे टर
वह काम जो समय निकल जाने के बाद हो, असमय काम, अनुचित अवसर पर काम
बरात में जाना
बरात के समारोह में शामिल होना
बरात का छैला सावन का खैला
बरात की ख़ुशी उतनी ही सामान्य है जतबी सावन की घास
बरात की शोभा बाजा अरथी की शोभा रोना
विवाह में गाने-बजाने से शोभा होती है और मृत्यु में रोने से, गाना-बजाना ख़ुशी के अवसर पर शोभा देता है और विलाप दुख के अवसर पर
बराती तो खा पी कर अलग हो जाते हैं , काम दूल्हा दुल्हन से पड़ता है
مصیبت کے وقت کا کوئی ساتھی نہیں ہوتا .
बरातियों को खाने की चाह, दूल्हा को दुल्हन की चाह
हर एक की अपनी अपनी पसंद एवं इच्छा होती है
बरातियों
invitees and relatives in marriage procession
बराअत
बराअत, निजात, छुटकारा (सांसारिक या परलोकिक कठिनाइयों से)
बराअत-नामा
وہ تحریر یا دستاویز وغیرہ جس کی بنا پر کسی کا کسی الزام یا ذمے داری وغیرہ سے بری ہونا ثابت ہو .
कौव्वों की बरात
(बच्चे) कौव्वों की भीड़, बच्चे कौव्वों की भीड़ को कहते हैं
ब्याह पीछे बरात
अवसर निकल जाने के बाद युक्ति सूझना
शब-बरात का घड़ा
मुस्लमानों में यह प्रथा प्रचलित है कि शब्ब-बरात के दिन मृतकों का फ़ातिहा पढ़ कर भिक्षुकों को खाना खिलाते हैं
शब-बरात का चाँद
अरबी कैलेंडर का आठवां महीना (भारतीय उपमहाद्वीप की महीलाओं में प्रचलित
बाप की बरात बेटा जाए
स्वभाव के विपरीत बात करने पर कहते हैं
शब-बरात
(लोकमान्यता) उक्त रात को देवदूत लोगों को जीविका देते हैं, इसी ख़ुशी में लोगों द्वारा विशेष रूप से मुसलमानों द्वारा नमाज़, मज़ार का दर्शन, मिठाई बाँटना और आतिशबाज़ी आदि करते हैं तथा इसी रात में लोग मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं, हिज्री पंचांग के शाबान महीने की पंद्रहवीं रात
रात-बिरात
समय की परवाह किए बगैर, किसी भी समय
झाईं माईं कौव्वे की बरात
बच्चों का एक खेल जिसमें चकफेरी फिरते जाते हैं और झाईं-माईं (माई) कौव्वों की बरात आई, कहते जाते हैं
दिन 'ईद और शब शब-ए-बरात
हर समय ख़ुशी और विलासिता के लिए प्रयोग किया जाता है, रात-दिन कि विलासिता
जहाँ दूल्हा तहाँ बरात
लोग अपने सरदार के साथ रहते हैं, जब तक शख़्स की ज़ात है बड़ा कारख़ाना मुताल्लिक़ है
जहाँ दूल्हा वहाँ बरात
आदमी अपने सरदार के साथ रहता है
महल्ले में आई बरात, पड़ोसन को लगी घबराहट
व्यर्थ परेशान होना जब कि कोई मतलब नहीं
शब-ए-बरात
(लोकमान्यता) उक्त रात को देवदूत लोगों को जीविका देते हैं, इसी ख़ुशी में लोगों द्वारा विशेष रूप से मुसलमानों द्वारा नमाज़, मज़ार का दर्शन, मिठाई बाँटना और आतिशबाज़ी आदि करते हैं तथा इसी रात में लोग मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं, हिज्री पंचांग के शाबान महीने की पंद्रहवीं रात
काग़ज़-ए-बरात
रिहाई का आज्ञापत्र, आज़ादी का परवाना
तज्वीज़-ए-बरात
बरी करने का प्रस्ताव, अपराध-मुक्त करने का प्रस्ताव
लैल-ए-बरात
शब-ए-बरात अधिक प्रचलन में है
जस दूल्हा तस बनी बरात
जैसा दूलहा वैसी बरात, रुक : जस्सी रूह वैसे फ़रिश्ते
भुस पर बरात
(लाक्षणिक) मुफ़्त में कोई काम निकालना, ऐसा काम जिसमें कोई उद्देश्य पूरा न हो
दुल्हा-दुलहन मिल गए, झूटी पड़ी बरात
दोस्त दोस्त एक हो गए, लगाई बुझाई करने वाले और हस्तक्षेप करने वाले फोकट में बुरे बने
गोंडे आई बरात बहू को लगी हगास
पंचों मिल मर गए गोया गई बरात
सब के साथ में मुसीबत भी राहत है, आम प्रकार की मुसीबत भी एक प्रकार का उतसव है
रात शब-ए-बरात
رات کا خوشگوار ہونا ، رات کا باعث مسرت ہونا .
दूल्हा के पीछे सारी बरात है
घर की रौनक आक़ा से या साहब-ए-ख़ाना से होती है, मातहत सरदार के असर और हुकूमत ही की वजह से काम करते हैं
ब्याहने आई बरात दुलहन को लगी हगास
ज़रूरी काम के समय पर बहाने
दिन 'ईद रात शब-ए-बरात
हर समय ख़ुशी और विलासिता के लिए प्रयोग किया जाता है, रात-दिन कि विलासिता
गौने आई बरात बहू को लगी हगास
अगर ठीक समय तैयारी न हो तो कहते हैं अर्थात शिकार के समय कुतिया हगासी
'ईद पीछे टर, बरात पीछे धौंसा
तेहवार गुज़र जाने के पश्चात उतसव और शादि के बाद संगीत का आनंद लेना
गोंडे आई बरात, बहु को लगी हगास
ज़रूरी काम के समय पर बहाने
'ईद पीछे टर, बरात पीछे धौंसा
वह काम जो समय निकल जाने के बाद हो, असमय काम, अनुचित अवसर पर काम
नाई की बरात में सब ही ठकुर
वहां मुस्तामल है जहां हर शख़्स काम करने को अपनी इमतियाज़ी हैसियत से पस्त समझता हो, अपने घर या क़ौम में सब इज़्ज़तदार होते हैं