खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"उठा-बैठा" शब्द से संबंधित परिणाम

उठा-बैठा

कसी के साथ रहने की क्रिया, मित्रगण के साथ रहना

जी अंदर से बैठा जाना

तबीयत का गिरा जाना, दिल घबराना, घबराहट होना

हाथ चले न पैयाँ , बैठा दे गुसियाँ

ख़ुदा ताला अपाहजों को घर बैठे रोज़ी पहुंचाता है, काम काज हो या ना हो मगर रज़्ज़ाक़ भूका नहीं रखता और घर बैठे देता है

चेले लावें माँग कर बैठा खाए महंत, राम भजन का नाम है पंथ

भजन नाम को है ये सब पेट भरने के तरीक़े हैं, चेले मांग कर लाते हैं, गुरु बैठे खाते हैं

बंदर को मिली हल्दी की गिरह पंसारी बन बैठा

छिछोरा आदमी ज़रा सी चीज़ पर बहुत इतराता और फ़ख़र करता है

हल्दी की गाँठ हाथ लगी तो चूहा पंसारी बन बैठा

रुक : हल्दी की गिरह लेकर पंसारी बिन बैठना , कमीने को थोड़ी सी चीज़ मिल जाये तो वो इस पर बहुत नाज़ करता है

बैठा बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में भरे

बेकार आदमी फ़ुज़ूल बेनतीजा काम किया करते हैं

बैठा बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में करे

बेकार आदमी फ़ुज़ूल बेनतीजा काम किया करते हैं

बैठा बनिया क्या करे इस कोठी के धान उस कोठी में धरे

बेकार आदमी फ़ुज़ूल बेनतीजा काम किया करते हैं

चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए

काहिल आदमी जल्दी मरता है, चलने फिरने वाला जल्द नहीं मरता, बहुत एहतियात करने वाला कभी कभी मर जाता है और एहतियात न करने वाला ज़िंदा रहता है

सर झुकाए बैठा रहना

कान में तेल डालने बैठा रहना

बिलकुल ग़ाफ़िल रहना, ख़ामोशी इख़तियार कर लेना

काल सब को खाए बैठा है

मौत सब को आ कर रहती है, सब मौत के मुँह में जा चुके हैं

हाथ का चूहा बिल में बैठा

जो पास था वो भी जाता रहा

चूहे के हाथ हल्दी की गिरह लगी वो पंसारी बन बैठा

थोड़ी सी पूंजी हाथ लगने पर इतराना

क़िस्मत पर बैठा रहना

तक़दीर के सहारे बैठा रहना

मुँह पर बैठा होना

क़ाश-ए-ज़ीन से उठा लेना

सारा जहाँ सर पर उठा लेना

बहुत शोर शराबा करना, अधिक ग़स्सा होना, बहुत ख़फ़ा होना

गू में कौड़ी गिरी तो दाँतों से उठा लूँगा

अपना हक़ ना छोड़ोंगा, कोड़ी कोड़ी वसूल करूंगा

हाथों-हाथ उठा कर ले जाना

क़ब्र में से उठा लेना

दुश्मनी निकालने या बदला लेने के वास्ते इस क़दर आमादा होना कि मरने के बाद भी सज़ा दिए बग़ैर ना छोड़ना

ज़मीन से उठा कर आसमाँ पर बिठाना

पतन से ऊंचाई और बुलंदी पर पहुंचा देना, उच्चता देना, बहुत ज़्यादा तारीफ़ और प्रशंसा करना

किस शख़्स का मुँह देख के उठा हूँ

जब किसी दिन तकलीफों पर तकलीफें पेश आएं तो कहते हैं यानी सुबह पहले पहल किस मनहूस का मुँह देखा था

किस शख़्स का मुँह देख कर उठा हूँ

जब किसी दिन तकलीफों पर तकलीफें पेश आएं तो कहते हैं यानी सुबह पहले पहल किस मनहूस का मुँह देखा था

गूह में कौड़ी गिरे तो दाँतों से उठा लें

ख़सीस और बख़ील आदमी के बारे में बोलते हैं

गू में कौड़ी गिरे तो दाँतों से उठा ले

आँख उठा कर नहीं देखता

शर्मीला है, हयादार है

हाथ उठा-उठा कर कोसना

दिल्ली दुख के साथ बुरा-भला कहना, बुरी तरह कोसना, शिद्दत के साथ बददुआ करना, आसमान की तरफ़ हाथ ऊंचा कर के बददुआ देना

ताक़ पर बैठा उल्लू भर भर माँगे चुल्लू

इस कमीने के मुताल्लिक़ कहते हैं जो अपने से बेहतर आदमीयों पर हुक्म चलाए, कमीने को अगर कोई ओहदा या रुतबा मिल जाये तो वो हुकूमत जताता है और अपनी औक़ात भूल जाता है

सस्ती भेड़ की टाँग उठा उठा कर देखते हैं

इंसानी फ़ित्रत है कि महंगा माल एक दम ख़रीद लेता है और सस्ती चीज़ में बहुत छानबीन करता है

फूँक मशाल उठा चौपाला

तैय्यार हो, जल्दी कर (डोली उठाने वालों से येह मिसल ली गई है

थाली पर से भूका नहीं उठा जाता

(हिंदू) खाना सामने हो तो आदमी बगै़र भर पेट खाए नहीं उठता

चौड़े में बैठा रह जाना

तन्हा रह जाना, अकेला रह जाना

कुंठा उठा लेना

गूह में कौड़ी गिरे तो दाँतों से उठा ले

ख़सीस और बख़ील आदमी के बारे में बोलते हैं

ए'तिराज़ उठा लेना

आलोचना करने से रुक जाना, एतराज़ वापस ले लेना

ज़िंदा उठा लेना

ख़ुदा का किसी बंदे को जीते जी आसमान पर ले जाना (जिस तरह मुस्लमानों के एतिक़ाद के मुताबिक ईसा ऐला अस्सलाम को उठा लिया गया)

फूँके के न फाँके के , टाँग उठा के तापे के

काम नहीं करता मगर आराम चाहता है, ख़ुदग़रज़ सुस्त शख़्स के मुताल्लिक़ कहते हैं

पाँव सर पर उठा कर भागना

नोक दम भागना, बेतहाशा भाग पड़ना

नाम की नन्ही , उठा ले जाए धन्नी

देखने को छोटी सी है मगर बहुत शरीर है

चोंचला उठा रखना

नख़रे छोड़ देना, ग़मज़ा-ओ-अदा भुला देना , शान-ओ-शौकत या रोब-ओ-दबदबा एक तरफ़ करदेना

आज किस का मुँह देख के उठा हूँ

रुक: आज सुबह अलख

सारा घर सर पर उठा लेना

बहुत हंगामा करना, बहुत ज़्यादा शोर-ओ-ग़ुल मचाना, चीख़ चीख़ कर बातें करना

किसी को आँख उठा कर न देखना

बेरुख़ी और बे-एधतिनाई से काम लेना, ख़ातिर में ना लाना, किसी पर तवज्जा ना देना, निहायत बेपर्वाई और इस्ति़ग़ना ज़ाहिर करना, ज़रा आँख भर के ना देखना

'ऐश उठा लेना

ऐश मिटाना, मादूम करना, आराम-ओ-आसाइश ख़त्म करना, राहत-ओ-ख़ुशी दूर हो जाना

सारे घर को सर पर उठा लेना

शोर करना, ग़ल मचाना, हंगामा करना

हाथों हाथ उठा लेना

दस्त-ब-दस्त ले जाना, फ़ौरन ले जाना, झटपट ले जाना नीज़ एहतिराम के साथ ले जाना

हाथ उठा कर दु'आ माँगना

आत्मनिग्रह या अत्यधिक विनम्रता के साथ दुआ माँगना, आसमान की तरफ़ हाथ बुलंद कर के दुआ करना

उठा-पटख़

नीचे-ऊपर करना, निचे ऊपर होना, गत्थम-गुत्थी होना, लड़ना-झगड़ना

पाँव सर पर उठा कर फ़रार होना

नोक दम भागना, बेतहाशा भाग पड़ना

जो सर उठा कर चलेगा ठोकर खाएगा

मग़रूर को हमेशा ज़िल्लत नसीब होती है

हाथों हाथ उठा ले जाना

दस्त-ब-दस्त ले जाना, फ़ौरन ले जाना, झटपट ले जाना नीज़ एहतिराम के साथ ले जाना

सस्ती भीड़ को टाँग उठा कर देखते हैं

दो पोरे सलाम के लिए उठा लेना

सलाम करना, सलाम के लिए हाथ उठाना

घुटने से लगा बैठा रहना

कुर्ती उठा उठा के कोसना

श्रम वह्या को बालाए ताक़ रखकर कोसना

तुम्हारी बराबरी वो करे जो टाँग उठा कर मूते

बड़े बेग़ैरत हो

जिस ने बेटी दी उस ने क्या उठा रखा

हाथ उठा-उठा के दु'आ देना

निहायत ख़ुलूस और जज़बे के साथ आसमान की तरफ़ हाथ ऊंचा कर के दुआ देना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में उठा-बैठा के अर्थदेखिए

उठा-बैठा

uThaa-baiThaaاٹھا بیٹھا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 1222

उठा-बैठा के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कसी के साथ रहने की क्रिया, मित्रगण के साथ रहना

शे'र

rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

English meaning of uThaa-baiThaa

Adverb

  • (person) having been in refined company

اٹھا بیٹھا کے اردو معانی

فعل متعلق

  • کسی کے ساتھ رہنے کی کیفیت، دوستوں عزیزوں میں بیٹھک کرنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (उठा-बैठा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

उठा-बैठा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words