खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सज्जादा-नशीं" शब्द से संबंधित परिणाम

नशीं

बैठनेवाला जैसे ताख़्त-नशीं, पालकी-नशीं

सहरा-नशीं

जंगल में रहने वाला, जंगल का निवासी, जो जंगलों में रहे, दुनिया की मोहमाया का त्याग करने वाला, योगी, त्यागी, संन्यासी, आत्मत्यागी, साधू

कुर्सी-नशीं

कुर्सी पर बैठने वाला

मसनद-नशीं

सिंहासन पर बैठने वाला, मस्नद पर बैठने वाला, गद्दीनशीन, तख़्तनशीन

सद्र-नशीं

सभापति, मीरे मज्लिस, प्रतिष्ठित, अग्रगण्य, सरामद

ख़ुश-नशीं

वह व्यक्ति जिसे अगर कोई स्थान पसंद आ जाय तो वहीं का हो रहे

तख़्त-नशीं

तख्त पर बैठने वाला, बादशाह, राजा, शासक

ख़ाना-नशीं

सांसारिक विषय-वास- नाओं से निवृत्त होकर एकान्त में रहनेवाला।

ज़ेहन-नशीं

जो बात समझ में आ गयी हो, चित्त पर चढ़ी हुई बात, हृदयंगम, बोधगम्य

बियाबाँ-नशीं

जंगल में रहनेवाला, वनवासी

सर-नशीं

मज्लिस-नशीं

सभा में बैठने वाले, इकट्ठे बैठने वाले, साथी

जिंसियत-नशीं

मस्जिद-नशीं

रसद-नशीं

ज्योतिषी

जन्नत-नशीं

जो स्वर्ग में रह रहा हो, अर्थात् जो मर गया हो, स्वर्गवासी।।

'उज़्लत-नशीं

एकांतवासी, संसार के झगड़ों से विरक्त, गोशानशीन

ख़ाक-नशीं

धरती पर बैठने वाले

'अर्श-नशीं

आसमान पर बैठने वाला

ख़ातिर-नशीं

जो बात दिल में बैठ जाए, हृदय में जमनेवाली बात, बोधगम्य, हृदयंगम, दिल पर जम जाने वाली बात

सज्जादा-नशीं

मुसल्ले या जानमाज़ पर बैठा रहने वाला, किसी धार्मिक व्यक्तित्व, पीर या फकीर की गद्दी पर बैठने वाला, किसी संत या सूफ़ी का उत्तराधिकारी

विसादा-नशीं

बाम-नशीं

कोठे पर बैठने वाली, वेश्या

रह-नशीं

‘राहनशीं’ का लघु, पथस्थ, मार्गस्थ, रास्ते में बैठा हुआ, मार्ग की देख-रेख करने वाला

राह-नशीं

रास्ते में बैठा हुआ, पथस्थ, मार्गस्थ

बज़्म-नशीं

सभापति, सद्रे मज्लिस

फ़लक-नशीं

बुलंदी पर रहने वाला

बाज़ार-नशीं

कोठे वग़ैरा पर बैठ कर पेशा कमाने वाली औरत

ख़ल्वत-नशीं

लोगों से अलग-थलग रहने वाला, एकांत में बैठने वाला, छुपा हुआ

फ़र्श-नशीं

ख़ुल्द-नशीं

दे. ‘खुल्द आश्याँ’।

फ़ील-नशीं

जिसके दरवाज़े पर हाथी बँधा हो, जो हाथी पर चढ़ता हो, पहले समय में यह बड़ी इज़्ज़त की चीज़ थी, हाथी पर बैठने वाला, (लाक्षणिक) साहब-ए-हैसियत, अमीर शख़्स

मंज़िल-नशीं

मंज़िल पर पहुंचा हुआ, मुक़ाम पाया हुआ

दिल-नशीं

जो दिल में बैठ गया हो, हृदयस्थ

पर्दा-नशीं

(औरत जो पर्दे में बैठे) पर्दे में रहने वाली स्त्री, अनिष्कासिनी

वीराना-नशीं

वीराने में रहनेवाला, जंगल में रहनेवाला।

हदफ़-नशीं

ग़ुर्फ़ा-नशीं

झरोखे में बैठनेवाला (वाली)।

तह-ए-नशीं

नीचे बैठी हुई चीज़, तलछट

जा-नशीं

राजकुमार, वलीअहद, वारिस, नायब, उत्तराधिकार में पानेवाला, अंशभागी

हम-नशीं

साथ बैठनेवाला, मित्र, सभासद, मुसाहिब

शब-नशीं

रात-रात भर सभाओं और जलसों में बैठनेवाला, रात-रात भर,जल्सों में बैठना।

हिजाब-नशीं

पर्दानशीं, लज्जावान, शर्मीला

बाला-नशीं

मान्य, पूज्य, प्रतिष्ठित

राहत-नशीं

आराम से बैठने वाला, विश्राम का इच्छुक

पेश-नशीं

जो सभा आदि में सबसे आगे बिठाया जाय, अग्रासन ।।

मातम-नशीं

जो किसी के शोक में बैठा हो, और कहीं आता-जाता न हो, मातम करने वाला, सोगवार

बोरिया-नशीं

चटाई पर बैठने वाला, फकीर, सूफ़ी, संत, योगी, गरीब, निर्धन, दरिद्र,

महमिल-नशीं

महल में बैठने वाला, महल में रहने वाला, विलासिता का जीवन व्यतीत करने वाला, प्रतीकात्मक: मजनूँ की प्रेमिका लैला

मेहराब-नशीं

नशेब-नशीं

रेग-नशीं

रेत पर बैठने वाला, (संकेतात्मक) विनीत , तुच्छ, विनम्र रहने वाला, मिलनसार

पहलू-नशीं

पास बैठने वाला, पाश्र्ववर्ती, सभासद, मुसाहिब

शहर-नशीं

शहर में रहने वाला, शहरी

कूचा-नशीं

गोशा-नशीं

कोने में बैठने वाला, सबसे अलग-थलग अकेला रहने वाला, तन्हाई में रहने वाला, सबसे अलग रहने वाला, एकान्तवासी

हाशिया-नशीं

पास बैठने वाले लोग, साथी

शाह-नशीं

दालान के अंदर का वो ऊचा स्थान जिसमें छोटी-छोटी कोठारी होती है, बैठने की कोई ऊंची जगह या चबूतरा

शह-नशीं

अमीर या बादशाह के बैठने की ऊंची जगह जो सदर दालान या दरबार में पीछे की दीवार की तरफ़ बनी होती हैं, बैठने की ऊँची इमारत, ऊंचे कमरे के गर्द के कमरों के ऊपर बने हुए छोटे कमरे, दालान के अंदर ऊंचा दालान जिस के दर छोटे होते हैं, बरामदा जो आगे को निकला हुआ हो जिस पर बैठ कर बादशाह लोगों को दर्शन दिया करते थे, झरोका

बेशा-नशीं

जंगल में रहनेवाला, तपस्या के लिए जंगल में रहनेवाला।

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में सज्जादा-नशीं के अर्थदेखिए

सज्जादा-नशीं

sajjaada-nashii.nسَجّادَہ نَشِیں

वज़्न : 22212

सज्जादा-नशीं के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी - विशेषण, एकवचन

  • मुसल्ले या जानमाज़ पर बैठा रहने वाला, किसी धार्मिक व्यक्तित्व, पीर या फकीर की गद्दी पर बैठने वाला, किसी संत या सूफ़ी का उत्तराधिकारी

शे'र

English meaning of sajjaada-nashii.n

Persian, Arabic - Adjective, Singular

  • the one who sitting on the Musalla, the carpet of offering Namaz, the one who is the successor of a saint or sufi, the one who is sitting on the post of a religious personality after his death

سَجّادَہ نَشِیں کے اردو معانی

فارسی، عربی - صفت، واحد

  • ۱. کسی دِینی بُزرگ ، پیر یا درویش کی گدّی پر بیٹھنے والا ، کسی بزرگ کا خلیفہ یا جانشین .
  • ۲. مُصَلّے یا جانماز پر بیٹھا رہنے والا .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (सज्जादा-नशीं)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

सज्जादा-नशीं

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone