खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मस्जिद-ए-ज़िरार" शब्द से संबंधित परिणाम

मस्जिद-ए-ज़िरार

पैग़म्बर मोहम्मद ने ऐसी एक मस्जिद का विध्वंश करवा दिया था जो पाखंडी लोगों ने मदीने के बाहर मस्जिद-ए-क़बा के बराबर में निर्माण की थी, इस नई मस्जिद का मक़सद मुस्लमानों में फूट डालना था, पाखंडियों ने इस मस्जिद में पैग़म्बर मोहम्मद को भी इस मस्जिद में आने का न्योता दिया था मगर अल्लाह ने इससे पहले ही पैग़म्बर मोहम्मद को उनकी शाजिस से आगाह कर दिया और पैग़म्बर मोहम्मद ने कुछ सहाबा को आज्ञा दी कि इस मस्जिद को गिरा दिया जाये

मस्जिद-ए-'आइशा

हरम की सीमा से बाहर मदीना रोड पर ठहरने की जगह पर एक मस्जिद जहाँ उमरे के लिए एहराम बाँधते हैं

मस्जिद-ए-'आलमगीर

(इतिहास) लाहौर के उत्तर में शाही क़िले के पास एक शानदार ऐतिहासिक मस्जिद जो लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है इसे बादशाह औरंगज़ेब ने बनवाया था, बादशाही मस्जिद लाहौर

मस्जिद-ए-जामा'

मस्जिद-ए-बै'अत

मस्जिद-ए-जुम'अ

मस्जिद-ए-जामे'

शहर या बस्ती की बड़ी मस्जिद जहाँ बहुत से लोग नमाज़ के लिए इकट्ठा हों, जामा मस्जिद, वह मस्जिद जहाँ जुमा की नमाज़ पढ़ी जाती हो

मस्जिद-ए-का'बा

कार-ए-सग नीस्त ब मस्जिद ज़नहर

(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) कुत्ते को मस्जिद से हरगिज़ कोई काम नहीं होता, मस्जिद में कुत्ते का क्या काम

मस्जिद-ए-अमीर-हम्ज़ा

मस्जिद-ए-मश'अर-उल-हराम

मस्जिद-ए-क़ुबा

मस्जिद-ए-फ़त्ह

मस्जिद-ए-अहज़ाब

मदीने की वह मस्जिद जो ख़न्दक़ या खाई या एहज़ाब के ग़ज़वे की यादगार के तौर पर एक ख़न्दक़ के किनारे निर्मित की गई थी

मस्जिद-ए-ख़ैफ़

मस्जिद-ए-क़िब्लतैन

मस्जिद-ए-ग़मामा

मस्जिद-ए-क़ुर्तुबा

मस्जिद-ए-अक़्सा

यरूशलेम की एक प्रसिद्ध मस्जिद का नाम जहां से पैगंबर मोहम्मद ने अपनी रात की यात्रा शुरू की थी, यरूशलेम में एक प्रसिद्ध अक़्सा मस्जिद का नाम, यरूशलेम की एक प्रसिद्ध मस्जिद, जो हज़रत सुलेमान ने बनवाई थी

मस्जिद-ए-मकतब

मस्जिद-ए-रसूल

मस्जिद-ए-हराम

मस्जिद-ए-अबाबील

मस्जिद-ए-जिन

मस्जिद-ए-तक़्वा

मस्जिद-ए-नमरा

अरफ़ात के मैदान में स्थित मस्जिद जहां अरफ़े के दिन ज़ुह्र और अस्र की नमाज़ें पैग़म्बरे इस्लाम ने मिलाकर पढ़ी थीं

मुल्ला-ए-मस्जिद

मस्जिद-ए-नबवी

वह मस्जिद जो मदीना में पैग़ंबर मुहम्मद साहब की दरगाह से सटी हुई है, वह मस्जिद जो मदीना में पैग़ंबर मुहम्मद की समाधि के आसपास है

मस्जिद-ए-अबू-क़बैस

मस्जिद-ए-बनू-मु'आविया

नमाज़-ए-तहिय्यत-उल-मस्जिद

मस्जिद-नशीं

मुंडी-मस्जिद

मस्जिद में ईंट उलट कर रखना

(अविर) बेक़सूर साबित करने के लिए क़सम खाना जिसका तरीक़ा ये है कि क़सम खाने वाला मस्जिद में ईंट उलट कर रख देता है, अगर वो शख़्स झूटा है तो तबाह-ओ-बर्बाद हो जाता है

मोरी की ईंट मस्जिद में लगी

ज़लील को उरूज हासिल हुआ

मिम्बर बनाए , मस्जिद ढाए

छोटी छोटी बातों में दीनदारी और ज़रूरी उमूर में इस के ख़िलाफ़ तर्ज़ अमल

पहले घर में फिर मस्जिद में

उन लोगों की मदद पहले करना चाहिए जो क़रीब हों उस के बाद दूसरों की, अपने से बचे तो ग़ैर को दे

मूँ पौ मस्जिद दिल में बुत-ख़ाना

ज़ाहिर कुछ बातिन कुछ, बज़ाहिर मुस्लमान दिल में काफ़िर

मस्जिद की ईंट पैख़ाने में लगाई

नाज़ेबा और काबुल मलामत फे़अल का मुर्तक़िब होने के मौक़ा पर कहते हैं

एक ईंट की ख़ातिर मस्जिद ढाना

मार खाना मस्जिद में सो रहना

लूओट् मार में ज़िंदगी बसर करना

मस्जिद ठंडी करना

मस्जिद गिराना या मुनहदिम करना

मस्जिद का मेंढा

मुफ़्त के टुकड़ों पर गुज़ारा करता है, मेहनत मज़दूरी नहीं करता , मस्जिद की रोटियां खाने वाला

जुम'आ-मस्जिद

जामे'-मस्जिद

नगर की सब से बड़ी और मुख्य मसजिद जिसमें सब मुसलमान पहुँचकर नमाज पढ़ते हों, वह बड़ी मस्जिद जहाँ जुमा (शुक्रवार) की नमाज़ होती है, किसी नगर की सबसे बड़ी और प्रमुख मस्ज़िद

जुमा'-मस्जिद

पहले घर में तो पीछे मस्जिद में

रुक : अव्वल ख़वेश बादा दरवेश

मस्जिद ठंडी होना

मस्जिद का गिरना या ढहना होना

मस्जिद में चराग़ जलाना

(अविर) मिन्नत पूरी होने पर मस्जिद में चराग़-ए-रौशन करना

मस्जिद में चूना लगाना

ख़ुद को बेक़सूर साबित करने के लिए क़सम खाना, जिसका तरीक़ा ये है कि क़सम खाना ने वाला मस्जिद में चूना लगा देता है, आम अक़ीदे के मुताबिक़ अगर वो शख़्स झूटा होता है तो अंधा हो जाता है

कुत्ते को मौत आए तो मस्जिद में मूत जाए

जब बुरे आदमी की मृत्यु आती है तो वो बुरा काम करता है, मुसीबत आने को हो तो ख़तरे की तरफ़ भागता है

कैसी मस्जिद कैसा मंदिर जो देखो वो दिल के अंदर

ये वहदत वजूद वालों का क़ौल है यानी दिल में सब कुछ मौजूद है

घर में दिया तो मस्जिद में दिया

पहले परिवार के सदस्यों से व्यवहार होना चाहिए फिर बाहर वालों से, पहले अपना घर संभालना चाहिए फिर बाहर

क़नाती-मस्जिद

वह जगह जहाँ कपड़े की दीवार खड़ी करके नमाज़ पढ़ते हैं

मु'अल्लक़ा-मस्जिद

मस्जिद में घी के चराग़ जलाना

मुराद पूरी होने पर मस्जिद में रोशनी करना, चिराग़ां करना

अंधा मुल्ला फूटी मस्जिद

मस्जिद में तेल डलवाना

मस्जिद के चिराग़ में तेल भिजवाना, मस्जिद में रोशनी के लिए ख़र्च करना

मस्जिद-उल-अक़्सा

मस्जिद में गुलगुले चढ़ाना

मुराद पूरी होने पर मस्जिद में मिठाई रखना या गुलगुले रखना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मस्जिद-ए-ज़िरार के अर्थदेखिए

मस्जिद-ए-ज़िरार

masjid-e-zirraarمَسْجِدِ ضِرار

स्रोत: अरबी

वज़्न : 212221

मस्जिद-ए-ज़िरार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैग़म्बर मोहम्मद ने ऐसी एक मस्जिद का विध्वंश करवा दिया था जो पाखंडी लोगों ने मदीने के बाहर मस्जिद-ए-क़बा के बराबर में निर्माण की थी, इस नई मस्जिद का मक़सद मुस्लमानों में फूट डालना था, पाखंडियों ने इस मस्जिद में पैग़म्बर मोहम्मद को भी इस मस्जिद में आने का न्योता दिया था मगर अल्लाह ने इससे पहले ही पैग़म्बर मोहम्मद को उनकी शाजिस से आगाह कर दिया और पैग़म्बर मोहम्मद ने कुछ सहाबा को आज्ञा दी कि इस मस्जिद को गिरा दिया जाये
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

English meaning of masjid-e-zirraar

Noun, Feminine

  • allusion to Masjid al-Dirar - a mosque built by hypocrites in Medina which was later destroyed by the order of Prophet Muhammad. This mosque was built by hypocrites in order to cause disunity among the believers

مَسْجِدِ ضِرار کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • رسول اﷲ صلی اﷲ علیہ وسلم نے ایسی ایک مسجد کو مسمار کروا دیا تھا جو منافقین نے مدینے کے باہر مسجد قبا کے مقابلے میں تعمیر کی تھی، اس نئی مسجد کا مقصد مسلمانوں میں پھوٹ ڈالنا تھا، منافقین نے رسول اﷲ صلی اﷲ علیہ وسلم کو بھی اس مسجد میں تشریف لے چلنے کی دعوت دی تھی مگر اﷲ نے اس سے پہلے ہی رسول اﷲ صلی اﷲ علیہ وسلم کو ان کی نیتوں سے آگاہ کر دیا اور آپ صلی اﷲ علیہ وسلم نے چند صحابہ کو مقرر فرمایا کہ اس مسجد کو گرا دیا جائے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मस्जिद-ए-ज़िरार)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मस्जिद-ए-ज़िरार

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words