खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कठ" शब्द से संबंधित परिणाम

कठ

एक प्रसिद्ध वैदिक ऋषि जो वैशंपायन के शिष्य थे। कृष्ण यजुर्वेद की एक का शाखा जिसका प्रवर्तन उक्त ऋषि ने किया था। ३. एक प्रसिद्ध उप निषद् जो कुछ लोगों के मत से अथर्ववेद से और कुछ लोगों के मत से कृष्ण यजुर्वेद से संबद्ध है। ४. काठ का एक प्रकार का पुराना बाजा। वि० [हिं० काठ का संक्षिप्त रूप] एक विशेषण जो कुछ समस्त पदों में पूर्व पद के रूप में लगकर ये अर्थ देता है-१. काठ का बना हुआ। जैसे-कठ-घरा, कठ-पुतली।

कठ-मस्त

वह व्यक्ति जो आस-पास की बातों के प्रति उदासीन रहता है

कठ-गड़

लकड़ी का संदूक़ जिस में जानवर को चारा वग़ैरा डालते हैं, नाँद

कठ-बेल

एक प्रकार का वृक्ष जिसके फल बेल के आकार के परन्तु उससे कुछ छोटे तथा बहुत कड़े होते हैं

कठ-बैद

अज्ञानी चिकित्सक, अर्ध चिकित्सक, नीम हकीम

कठ-मेंडक

कठ-गढ़

लकड़ी का बना हुआ घेरा या परिधि, लकड़ी का अहाता या चहारदीवारी

कठ-केला

कच्चा केला जिसे सालन में पक्का कर खाते हैं, एक प्रकार का केला जिसे कच्चा खाते हैं, कठकेला

कठ-बंधन

हाथी के पैरों में बाँधी जानेवाली बेड़ी जो काठ की बनी होती है

कठंदर

कठ-बैगन

कठ-कटी

गाँठ काटना, जेबकतरा

कठ-बाप

काठ की तरह कठोर हृदयवाला अर्थात सौतेला बाप, जिसे अपनी पत्नी के उन बच्चों से कोई प्रेम नहीं होता जो उस स्त्री के पहले पति से उत्पन्न हुए हों

कठ-हँसी

कठ-जीव

जो कठिनाई मे जीवन व्यतीत करे, पत्थर-दिल, संग-दिल; निष्ठुर, निर्दय, वो जानवर जो कठिनाई से मरे

कठ-गोंदा

कठ-रूख

सूखा वृक्ष या पेड़, ठूँठ

कठ-बेला

बड़ी और दोहरी चंबेली

कठ-माला

कठ-बिल्ली

(रूपकात्मक) गिलहरी

कठ-जामन

जामुन के पेड़ की एक क़िस्म, जमुवा, बहुत छोटी जामुन, झड़ बेरी के बराबर जामुन

कठ-गूलर

जंगली अंजीर का काँटेदार पेड़

कठ-गुलाब

एक प्रकार का जंगली गुलाब जिसके फूल छोटे-छोटे होते हैं और जिसमें सुगंध नहीं होती है

कठिन्ता

कठिनाई, दिक़्क़त, मुश्किल, दुशवारी

कठ-हुज्जत

कठ-फोड़ा

एक प्रकार का छोटा पक्षी जिसकी चोंच नुकीली तथा लंबी होती है, वह अक्सर अपनी चोंच से पेड़ों को छेद कर घर बनाता है, हुदहुद, कठफोड़वा

कठ-बिगड़ा

काम से अपरिचित, अनाड़ी

कठ-फाँवरी

(कृषि) खेत की जड़ें खोदने और घास साफ़ करने का हल जिसकी फार दाँतेदार होती है, दँतीला, कठ-फाँवड़ी

कठ-छप्पर

कठ-हुज्जती

ख़्वाह मख़्वाह हुज्जत करना, ग़लत बात पर अड़ना, नामाक़ूल गुफ़्तगु, बेहूदा तकरार, तर्कहीन बात करना, व्यर्थ की पुनरावृत्ति

कठड़ा

काठ का चौड़े मुँह तथा ऊँची दीवार वाला बड़ा बरतन, कठौता

कठिन

(कार्य) जो सरलता या सुगमता से न किया जा सके, जिसे पूरा करने में अधिक परिश्रम, शक्ति तथा समय अपेक्षित हो, मुश्किल

कठ-मुल्लाइयत

कठ-पुत्ली रियासत

ऐसा इलाक़ा या रियासत जो किसी दूसरे मुल्क के अधीन हो, देखने में आज़ाद मगर दूसरे का ग़ुलाम बेबस

कठ-हुज्जती करना

कठा

कठिन-पन

कठल-ए-सफ़री

कठर

काट खाने वाला, ख़तरनाक, प्रतीकात्मक: दुष्ट

कठल

एक फल का नाम, इस के पेड़ को भी कटहल कहते हैं, ये पेड़ चालीस बचास फ़ुट ऊंचा होता है, फल बड़ा कुछ लंबा और गूदेदार होता है, ये फल पेड़ के तने और शाख़ों में से निकलता है, सांप के काटे को कटहल जहॉ तक मुम्किन हो खिलाया जाये तो ज़हर उतर जाता है, खेत के खेत ख़रीद कर के दुल्हन के घर भेजे, ख़रबूज़ा, तरबूज़, फ़ालसे, अमरूद, आम, जामुन,आड़ू, इंजीर कटहल आदि

कठ पुतली का तमाशा

कठोर

(कार्य) जिसे पूरा करने में विशेष आयास, मनोयोग आदि की आवश्यकता हो। जो सहज में निबाहा न जा सके, कठिन, कड़ा, जैसे-कठोर परिश्रम

कठरी

छोटे आकार का कठरा।

कठरा

भैंस का नर बच्चा, कटड़ा

कठिन-दौना

मौला मुश्किल कुशा हज़रत अली की नियाज़ की मिठाई

कठला

गले के एक गहने का नाम जो बच्चे पहनते हैं, हँसली, कंठला

कठवी

लकड़ी की चौकी जिस पर शबबरात में आतिशबाज़ी जमाते हैं

कठवा

लकड़ी, काष्ठ

कठली

लकड़ी का ट्रे, कठरी

कठौत

गुड़ को उछाल कर ठंडा करने का लकड़ी का करछूल

कठिया

लाल रंग का गेहूँ।

कठौता सी

कठारी

पौदों को पानी देने का लकड़ी का फव्वारा जिस में टोंटी लगी होती है, झरना,फव़्वारा

कठार

चौड़ा ख़ंजर, कटार

कठौला

लकड़ी का ढाँचा

कठौती

लकड़ी का एक पात्र, कठैती, छोटा कठौता

कठौता

मल्लाही: कश्ती से पानी निकालने का लकड़ी का बरतन, लकड़ी का कटोरे जैसा कम गहरा एवं चौड़ा बरतन जिसमें खाने की चीज़ें रखी जाती हैं, कठैला, कठौत, काष्ठपात्र, कूँड़ा

कठोरता

कठोर होने की अवस्था गुण या भाव, कड़ापन, कार्य, व्यवहार आदि में होनेवाली कड़ाई, कठोरपन

कठयाना

कठारी क़दम में

(कहार) जो लक्कड़ी सामने राह में पड़ी हो

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कठ के अर्थदेखिए

कठ

kaThکَٹھ

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 2

कठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध वैदिक ऋषि जो वैशंपायन के शिष्य थे। कृष्ण यजुर्वेद की एक का शाखा जिसका प्रवर्तन उक्त ऋषि ने किया था। ३. एक प्रसिद्ध उप निषद् जो कुछ लोगों के मत से अथर्ववेद से और कुछ लोगों के मत से कृष्ण यजुर्वेद से संबद्ध है। ४. काठ का एक प्रकार का पुराना बाजा। वि० [हिं० काठ का संक्षिप्त रूप] एक विशेषण जो कुछ समस्त पदों में पूर्व पद के रूप में लगकर ये अर्थ देता है-१. काठ का बना हुआ। जैसे-कठ-घरा, कठ-पुतली।
  • काठ से संबंध रखनेवाला। जैसे कठ-रेती।
  • एक ऋषि
  • एक यजुर्वेदीय उपनिषद जिसमें यम और नचिकेता के संवाद हैं
  • कृष्ण यजुर्वेद की एक शाखा
  • कठ का अनुगामी और शिष्य वर्ग
  • काठ; लकड़ी
  • एक पुराना बाजा जो काठ का बना होता है।

विशेषण

  • ६. काठ की तरह जड़ या निर्बुद्धि
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

English meaning of kaTh

Noun, Masculine

  • labour, hard work, pain, suffering, inconvenience
  • wood

Adjective

  • fool

کَٹھ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • کَشٹ، محنت، مشقّت، ریاضت، ایک قسم کا سیاہ رنگ، جو لوہے اور تُرش چیز کو سَڑا کر تیّار کیا جاتا ہے
  • کاٹھ کا مخفّف، ترا کیب میں مستعمل

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कठ)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कठ

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words