खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चंदा" शब्द से संबंधित परिणाम

चंदा

योगदान राशि, वह धन जो बहुत-से लोगों से लेकर किसी कार्य-विशेष में व्यय किया जाता है

चंदा

किसी की सहायतार्थ या किसी अच्छे काम के लिए इकट्ठी की गई रकम या कोई वस्तु; दान; भेंट

चंदाँ

इतना, इस क़दर, कितना, किस क़दर, ज़रा भी, कुछ भी।

चंदा-ख़ोर

चंदा खाने वाला, पैसा हज़म करने वाला

चंदा-बाज़

चंदा-मामूँ

बच्चे प्यार में चाँद को इस नाम से पुकारते हैं

चंदा-मुख

चाँद के समान चमकीला या सुंदर चेहरा, सुंदर, सुरूप

चंदा-ख़ानी

कबूतर की एक प्रकार यह कबूतर उड़ने के मुआमले में भरोसेमंद माना जाता है

चंदा-मामा

लोककथाओं तथा बालगीतों में चाँद के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक संबोधन, परिवार में या बाल कहानियों में बच्चों को बहलाने-रिझाने के लिए चाँद को मामा के रूप में चित्रित किया जाता है

चंदा-ढेरी

बच्चों का एक खेल जिसमें बच्चे रेत के अंदर अपना पाँव रखते हैं

चंदा-चौंदवाँ

चौदहवीं का चाँद

चंदा माँगना

चंदा मामूँ ता

बच्चों का चाँद को सलाम; वैश्याओं का अपने परिचितों को सलाम

चंदाँ कि

जितना, जितने, यदि, फिर भी

चंदाँ ज़रूरी नहीं

चंदा तेरी चाँदनी और तारों भरी रात, चाहे कितनी चटको चाँदनी क्या दिन बराबर रात

तुम कितनी ही तदबीर करो, हमारी बराबर ना होगी

चंदाना

भिन्न-भिन्न, मुतफ़र्रिक़, मुख़्तलिफ़, विभिन्न

चंदाँ मुज़ायक़ा नहीं

कोई हर्ज नहीं, कोई पर्वा नहीं, मामूली बा है

चंदाँ मुज़ाइक़ा नहीं

कोई घाटा नहीम, कोई परवाह नहीं, साधारण बात है

चंदाउल

सेना का वह दल जो सेना के पीछे उसकी रक्षा के लिए चलता है या उसका सरदार

चंदाल

अधम, नीच, चांडाल, चौकीदार, रखवाला

चंदा देना

चंदा लेना

चंदा करना

चंदा खोलना

चंदा वसूल करने की मुहिम का आग़ाज़ करना

चंदा उगाहना

चंदा जमा करना

चंदा बटोरना

चंदा जमा करना, रक़म समेटना , मकर-ओ-फ़रेब से रक़म लेना या जमा करना

जल में बसे कोधनी और चंदा बसे आकास, जो जन जा के मन बसे सो जन ता के पास

कमल का फूल पानी में रहता है और चाँद आसमान पर, जो किसी के दिल में रहता है वो मानो उन के पास है

दो-चंदाँ

बहुत अधिक, अधिक, दुगुना, बहुत

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चंदा के अर्थदेखिए

चंदा

chandaچَنْدَہ

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 22

देखिए: चंदा

चंदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योगदान राशि, वह धन जो बहुत-से लोगों से लेकर किसी कार्य-विशेष में व्यय किया जाता है

शे'र

English meaning of chanda

Noun, Masculine

چَنْدَہ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • رک: چندا (۲)

चंदा से संबंधित रोचक जानकारी

चंदा जमा करने और किसी की ख़ूबसूरती को चंदे आफ़ताब चंदे माहताब कहने में क्या रिश्ता है? ये रिश्ता शब्द "चंद" का है। फ़ारसी शब्द चंद का अर्थ होता है थोड़ा सा, कुछ। गुज़ारी थीं ख़ुशी की चंद घड़ियां उन्हीं की याद में मेरी ज़िन्दगी है उर्दू में इसी से शब्द चंदा बन गया। जब किसी काम के लिए चंदा जमा किया जाता है तो बहुत से लोग कुछ, थोड़ी थोड़ी सी रक़म देते हैं और किसी के हुस्न की तारीफ़ में चंदे आफ़ताब और चंदे माहताब का अर्थ है कि वो कुछ कुछ सूरज सी और कुछ कुछ चांद सी लगती है या लगता है। चंद से ही शब्द "चंदां" का रिश्ता भी है जो प्रायः इस तरह बोला जाता है: "आप को इस मुआमले में फ़िक्र करने की चंदां ज़रूरत नहीं, मैं हूं ना।" अर्थात शब्द चंदां ज़रा सा, थोड़ा सा या बिल्कुल के मायने में इस्तेमाल होता है।

लेखक: अज़रा नक़वी

और देखिए

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चंदा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चंदा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone