खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए" शब्द से संबंधित परिणाम

चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए

काहिल आदमी जल्दी मरता है, चलने फिरने वाला जल्द नहीं मरता, बहुत एहतियात करने वाला कभी कभी मर जाता है और एहतियात न करने वाला ज़िंदा रहता है

माया मरी न मन मरे मर मर गए सरीर, आसा तिरिश्ना न मरे कह गए दास कबीर

ना तो क़ुदरत मरती है ना दिल ना ख़ाहिश ना उम््ीद, बदन मर जाता है उम्मीदवार प्यासा रह जाता है

चलता-फिरता

जिससे कोई संबंध न हो, ऐरा-ग़ैरा, अलिफ़ता

चलता फिरता नज़र आना

मतलब हल करके चला जाना

गंजे को ख़ुदा नाख़ुन न दे जो खुजाते खुजाते मर जाए

ख़ुदा ज़ुलम को साहब-ए-इख़तियार और कमीने को साहब-ए-स्रोत ना करे (वर्ना वो ग़रीबों को बहुत सताएगा

साचे गुरू का बालिका मरे न मारा जाए

जिस का हादी रहनुमा सच्चा हो उस को गज़ंद नहीं पहुंचती

हाथ चले न पैयाँ , बैठा दे गुसियाँ

ख़ुदा ताला अपाहजों को घर बैठे रोज़ी पहुंचाता है, काम काज हो या ना हो मगर रज़्ज़ाक़ भूका नहीं रखता और घर बैठे देता है

मरे जाएँ मलहारें गाएँ

पेट से फ़ाक़ा मगर कोई पर्वा नहीं

मरते मर गए, चोंचलों से न गए

बेइज़्ज़त होकर भी ग़रूर ना गया

न साँप मरे न लाठी टूटे

इस तरह काम निकले कि किसी को हानि न पहुँचे, हानि हुए बिना काम बन जाए

मरे जाएँ मलहार गाएँ

पेट से फ़ाक़ा मगर कोई पर्वा नहीं

राँड मरे , न खंडर ढए

रांड और खन्डर की उम्र बहुत तवील होती है

सर जाए बात न जाए

चाहे आदमी की जान चली जाये मगर जो कह चुका है इस का पाबंद रहना चाहिए

साँप मरे न लाठी टूटे

बुराई भी ख़त्म हो जाए नुक़्सान भी न हो, काम भी हो जाए और नुक़्सान भी न हो

लाख जाए पर साख न जाए

दमड़ी चली जाये पर चमड़ी ना जाये, पैसा चला जाये मगर इज़्ज़त बरक़रार रहे, जान जाये आन ना जाये

झूटे मर गए तुम्हें तप भी न आई

झूटे को तंज़न कहते हैं

मरे न माँझा ले

रुक : मरे ना पीछा छोड़े

बुड्ढे की न मरे जोरू, बाले की न मरे माँ

बुड्ढे की बीवी और बच्चे की माँ मर जाए तो दोनों का सहारा ख़त्म हो जाता है

होते ही क्यों न मरे

पैदा होते ही मरजाते तो अच्छा था, ये बदनामी तो ना होती, नालायक़ को कहते हैं

न निगली जाए, न उगली जाए

रुक : ना निगले बनती है ना अगले

'इल्लत जाए 'आदत न जाए

बीमारी जाती रहती है मगर आदत नहीं बदलती

चोर चोरी से जाए एरा फेरी से न जाए

किसी आदत के छूटने पर भी इस का कुछ ना कुछ असर बाक़ी रहता है , बरी आदत नहीं जाती

सौकन भुगती जाए और सौतेला न भुगता जाए

सोकन के मुक़ाबले में इस की औलाद से ज़्यादा दुख पहुंचता है

मरे न माँझा दे

रुक : मरे ना पीछा छोड़े

ज़ख़्मी दुश्मनों में दम ले तो मरे न ले तो मरे

हर हालत में बर्बादी है, बचने का रासता नहीं, किसी काम के करने या न करने में दोनों तरह से हानि होना, शत्रुओं में घिर कर हानि ही होता है

हाँसी में खाँसी न हो जाए

ख़ुशी में रंज ना हो जाये

कहीं ऐसा न हो जाए

ख़िलाफ़-ए-तवक़्क़ो बात ना हो जाये उमूमन अंदेशे के मौक़ा पर बोलते हैं

साँप भी मरे , लाठी भी न टूटे

होते ही क्यों न मर गया

बुरे आदमी के मुताल्लिक़ कहते हैं कि पैदा होते ही मिर्जाता तो अच्छा था

चोर चोरी से जाए हेरा फेरी से न जाए

जी जाए घी न जाए

जान जाये मगर आर्थिक हानि न हो

साँप भी मरे और लाठी न टूटे

काम होजाए और इल्ज़ाम भी ना आए या नुक़्सान भी ना हो

मर जाएँ तो मक्खी और निकल जाएँ तो शेर

अगर कोई क़ैदी जेल में मर जाये तो एक मक्खी के मर जाने से ज़्यादा एहमीयत नहीं दी जाएगी लेकिन अगर कोई क़ैदी भाग निकलने में कामयाब हुआ तो उसे एक शेर के कटहरे से निकल जाने के बराबर अहम वाक़िया समझा जाएगा

धरा जाए न उठाया जाए

बहुत जटिल है, बहुत पेचदार है

बद बदी से न जाए तो नेक नेकी से भी न जाए

चाहे बुरा आदमी अपनी बुराई से बाज़ ना आए मगर नेक को अपनी नेकी नहीं छोड़ना चाहिए

ढंडलाता फिरता

मारे मारे फिरना, आवारागर्दी करना, डौंडवा तय फिरना

जान जाए पर आन न जाए

ख़ानदानी वक़ार ज़िंदगी से ज़्यादा अज़ीज़ होता है, यास वज़ा के लिए हयात जैसी मता अज़ीज़ क़ुर्बान की जा सकती है

आन से मारूँ , तान से मारूँ , फिर न मरे तो रान से मारूँ

बाज़ारी औरतें किसी ना किसी प्रकार मर्दों को जाल में फंसा कर के लूट ही लेती हैं, किसी ना किसी ढब से अपना काम निकालने और स्वार्थ पूरा करने के अवसर पर प्रयुक्त

कहीं नज़र न लग जाए

(तंज़न) ऐसे शख़्स मी मज़म्मत या हजव जिस का फे़अल, मुतकल्लिम की तबीयत या तवक़्क़ो के ख़िलाफ़ हो

तुम्हारी बात उठाई जाए न धरी जाए

रुक : तुम्हारी बात थल की ना बेड़े की

न पाए माँदन , न जाए रफ़्तन

रुक : ना पाए रफ़तन ना जाये माँदन

न जाए माँदन, न पाए रफ़्तन

(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) रुक : ना पाए रफ़तन ना जाये माँदन

न पाए रफ़्तन , न जाए माँदन

(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) सख़्त मजबूरी, ना जा सकते हैं ना ठहर सकते हैं, जब कोई ऐसा मौक़ा आ पड़े कि कुछ करते धरते नहीं बना

न जाए रफ़्तन , न पाए माँदन

(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) रुक : ना पाए रफ़तन ना जाये माँदन

सर जाए बात में फ़र्क़ न आए

ताल सूख पटपर भयो हंसा कहीं न जाय मरे पुरानी पीत को चुन-चुन कंकर खाय

मातृभूमि बहुत प्रिय होती है, चाहे आदमी को खाने को न मिले उसे छोड़कर जाना नहीं चाहता

जाए रफ़्तन न पाए माँदन

जहाँ सूई न जाए वहाँ मोसल घुसेड़ना

रुक : जहां सोई ना जाये वहां लट्ठा करना

जहाँ तीली न जाए वहाँ मूसल घुसेड़ना

अज़ हद झूट बोलना

न गंदी गली जाए न कुत्ता काटे

न बुरों के पास जाए न बदनामी उठाए बुरों से ताल्लुक़ रखने का परिणाम अपमान है

चलता-समाँ

जीवन का अंतिम भाग या समय

मरे न जिए बकर बकर करे

रुक : मरे ना पीछा छोड़े, जो आदमी हरवक़त तंग करे उसे भी कहते हैं, जब तक ज़िंदा है तंग करेगा

मरे न जिए हकर हकर करे

रुक : मरे ना पीछा छोड़े, जो आदमी हरवक़त तंग करे इस के मुताल्लिक़ कहते हैं, जब तक ज़िंदा है तंग करेगा

फिरता-भाड़ा

जहाँ सूई न जाए वहाँ लट्ठा करना

ऐसा काम करना जो मुम्किन ना हो , सरासर लगू बात करना

साँझ जाए और भोर आए , वो कैसे न छिनाल कहलाए

जो औरत शाम को जाये और सुबह को आए वो बदचलन समझी जाती है जो सरीहन बद हो उसे बद ही कहा जाएगा

घास में क्या साँप नहीं फिरता

अर्थात क्या अच्छे स्थान पर कोई बुराई नहीं हो सकती, यह असंभव बात नहीं है

आस बिरानी वो तके जो जीवित ही मर जाए

पराया भरोसा करने में पूर्णतया हानि है या जीवित मृत्यु के निकट होना है

आस पराई जो तके वो जीता ही मर जाए

रुक : आस लगानी अलख

आस बिरानी जो तके वो जीवित ही मर जाए

पराया भरोसा करने में पूर्णतया हानि है या जीवित मृत्यु के निकट होना है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए के अर्थदेखिए

चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए

chaltaa-phirtaa na mare baiThaa mar jaa.eچَلْتا پِھرْتا نَہ مَرے بَیٹھا مَر جائے

कहावत

चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए के हिंदी अर्थ

  • काहिल आदमी जल्दी मरता है, चलने फिरने वाला जल्द नहीं मरता, बहुत एहतियात करने वाला कभी कभी मर जाता है और एहतियात न करने वाला ज़िंदा रहता है
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

چَلْتا پِھرْتا نَہ مَرے بَیٹھا مَر جائے کے اردو معانی

  • کاہل آدمی جلدی مرتا ہے، چلنے پھرنے والا جلد نہیں مرتا، بہت احتیاط کرنے والا بعض دفعہ مرجاتا ہے اور بے احتیاط زندہ رہتا ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words